Thursday, January 2, 2020

बॉर्डर गॉर्ड्स ने कहा- एनआरसी के बाद बीते दो महीने में 445 नागरिक स्वदेश लौटे, 2019 में 1000 घुसपैठिए गिरफ्तार January 02, 2020 at 09:09PM

ढाका. बांग्लादेश के अर्द्धसैनिक बल ने गुरुवार को बताया कि बीते दो महीने में 445 बांग्लादेशी नागरिक भारत से स्वदेश लौटे हैं। बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के महानिदेशक मेजर जनरल मोहम्मद शफीनुल इस्लाम ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान बताया कि सभी नागरिक भारत सरकार द्वारा नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन्स (एनआरसी) के प्रकाशन के परिणामस्वरूप लौटे हैं। जनरल इस्लाम पिछले महीने ही भारत आए थे और एनआरसी को भारत का आंतरिक मामला बताया था।

जनरल इस्लाम ने कहा, “2019 में करीब 1000 लोगों को अवैध तरीके से भारत से बांग्लादेश में घुसने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इनमें से 445 नवंबर और दिसंबर में अपने घर लौट आए। स्थानीय प्रतिनिधियों द्वारा घुसपैठियों की पहचान कराने पर सभी के बांग्लादेशी होने की पुष्टि हुई।” उन्होंने कहा कि घुसपैठियों के खिलाफ253 मामले दर्ज किए गए हैं।जांच में पाया गया है कि उनमें से तीन मानव तस्कर हैं। उन्होंने कहा कि नागरिकों के अवैध रुप से सीमा पार करने से भारत और बांग्लादेश के सीमा सुरक्षा बलों के बीच कोई तनाव पैदा नहीं होता।

बीएसएफ अधिकतम संयम और न्यूनतम बल प्रयोग की नीति अपना रहा

उन्होंने बताया, “2019 में सीमा पर मारे गए लोगों की संख्या पिछले चार साल में सबसे ज्यादा है। एक आंकड़े के मुताबिक, पिछले साल 35 लोगों की मौत हुई। हालांकि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का अनुमान हमारे आंकड़े से बहुत कम है।” उन्होंने कहा कि बीएसएफ सीमा पर घुसपैठियों द्वारा हमला किए जाने के बाद भी अधिकतम संयम और न्यूनतम सुरक्षा बल के प्रयोग की नीति को अपना रहा है।

एनआरसी पूरी तरह भारत का आंतरिक मसला: बांग्लादेश

पिछले हफ्ते, जनरल इस्लाम ने भारत का दौरा किया था और उन्होंने एनआरसी को पूरी तरह भारत का आंतरिक मामला बताया था। उन्होंने बीजीबी और बॉर्डर सिक्युरिटी फोर्स (बीएसएफ) के बीच 26-29 दिसंबर के बीच हुई डीजी लेवल की बातचीत के बाद कहा था कि दोनों देशों के सुरक्षाबलों के बीच बेहतर सहयोग कायम है। बीजीबी सीमा पर अवैध तरीके से घुसपैठ करने वालों पर रोक लगाने की दिशा में काम करेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बांग्लादेश बॉर्डर ने बताया- घुसपैठियों के खिलाफ 253 मामले दर्ज किए गए हैं।

Iraqis 'dancing in the street' after Soleimani death: Mike Pompeo January 02, 2020 at 08:39PM

"Iraqis - Iraqis - dancing in the street for freedom; thankful that General Soleimani is no more," Pompeo wrote, alongside footage of scores of people running along a road and waving what appeared to be Iraqi flags and other banners.

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री से पीड़ितों ने हाथ नहीं मिलाया, कहा- तुम मूर्ख हो; मॉरिसन भारत दौरा रद्द कर सकते हैं January 02, 2020 at 08:26PM

मेलबर्न. दक्षिण पूर्व ऑस्ट्रेलिया के जंगल में 30 दिसंबर से लगी आग में अब तक 17 लोगों की मौत हो गई। बेहतर कार्रवाई न करने को लेकर ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन की काफी आलोचना हो रही है। घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे मॉरिसन से गुस्साए पीड़ितों ने हाथ नहीं मिलाया। एक व्यक्ति ने कहा, ‘‘तुम्हें यहां से एक भी वोट नहीं मिलेगा, तुम मूर्ख हो।’’ मॉरिसन का 13 से 16 जनवरी तक भारत दौरा है। वे इसे रद्द कर सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के करीब 1.2 एकड़ जंगल में फैली आग में अब तक 1400 से ज्यादा घर खत्म हो गए। 500 से ज्यादा लोगों को समुद्री जहाज द्वारा रेस्क्यू किया गया। अभी भी करीब 3 हजार पर्यटकों और 1 हजार स्थानीय लोगों के फंसे होने की आशंका है।

मॉरिसन पीड़ितों से जबरन हाथ मिलाए
मॉरिसन के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसमें मॉरिसन पीड़ितों से जबरन हाथ मिलाते दिखे। एक युवती ने कहा- यहां लोग काफी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। हमें और ज्यादा सहायता की जरूरत है। वहीं, प्रधानमंत्री ने कहा कि लोगों ने अपना घर खो दिया, वे काफी दुखी हैं। यह उसी का रिएक्शन है।

मॉरिसन परिवार के साथ छुट्टी मनाने गए थे
हाल ही में आगजनी के दौरान ही मॉरिसन अपने परिवार के साथ छुट्टी मनाने के लिए हवाई चले गए थे। सामाजिक कार्यकर्ताओं और फायर फाइटर्स के बढ़ते दबाव के बाद वे वापस आ गए थे। इसलिए लोग ज्यादा आक्रोशित हैं। सिडनी में आग के कारण तापमान 45° तक बढ़ गया था। न्यू साउथ वेल्स के अधिकारियों ने शहर में आपातकाल घोषित कर दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पीड़ित युवती ने प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन (दाएं) से कहा- हमें और सहायता की जरूरत है।

Iran supreme leader vows 'severe revenge' for Soleimani killing January 02, 2020 at 08:17PM

Iran's supreme leader Ayatollah Ali Khamenei vowed "severe revenge" after the United States killed the commander of the Islamic republic's Quds Force, General Qasem Soleimani, in Baghdad on Friday. "Martyrdom was the reward for his ceaseless efforts in all these years," Khamenei said on his Farsi-language Twitter account in reference to Soleimani, also declaring three days of mourning.

Australian Prime Minister Scott Morrison jeered by angry bushfire victims January 02, 2020 at 07:41PM

A firefighter refused to shake Morrison's hand when he visited the town of Cobargo in New South Wales state on Thursday. Video footage showed Morrison tried to grab the man's hand, who then got up and walked away, sparking an apology from the prime minister. A local fire official explained that the man had lost his house while defending others' homes.

'Millions of sparks': Weather raises Australia's fire danger January 02, 2020 at 06:51PM

Navy ships plucked hundreds of people from beaches and tens of thousands were urged to flee Friday before hot weather and strong winds in the forecast worsen Australia's already-devastating wildfires. More than 200 fires were burning, and warnings of extreme danger to come Saturday set in motion one of the largest evacuations in Australian history.

Pentagon confirms Donald Trump ordered killing of Iran Guards commander January 02, 2020 at 05:47PM

US President Donald Trump ordered the killing of IRGC commander Qasem Soleimani, the Pentagon said. Following Soleimani's death, Trump tweeted an image of the US flag without any further explanation. The strike, which occurred at Baghdad's international airport on Friday in Iraq, also killed the deputy chief of Iraq's powerful Hashed al-Shaabi paramilitary force.

Iran's Gen. Soleimani killed in airstrike at Baghdad airport January 02, 2020 at 03:52PM

An airstrike killed Gen. Qassem Soleimani, head of Iran's elite Quds Force and architect of its regional security apparatus, at Baghdad's international airport Friday. The attack is expected to draw severe Iranian retaliation against Israel and American interests in the region. The strike also killed Abu Mahdi al-Muhandis, deputy commander of Iran-backed militias in Iraq.

बगदाद एयरपोर्ट पर रॉकेट हमले में 8 की मौत, ईरान की विशेष कुद्स सेना के प्रमुख जनरल कासिम मारे गए January 02, 2020 at 04:40PM

बगदाद. इराक के बगदाद एयरपोर्ट पर गुरुवार देर रात हुए रॉकेट हमले में 8लोगों की मौत हो गई। इसमें ईरान की इलीट कुद्स सेना के प्रमुख जनरल कसीम सुलेमानी और इराक के ईरान समर्थितसंगठन- पॉपुलर मोबिलाइजेशन फोर्स (पीएमएफ) के कमांडर अबु महदी अल-मुहंदिस मारे गए। पीएमएफ के प्रवक्ता के मुताबिक, हमलों में उसके 5 सिपाहियों की मौत हुई है। अभी तक यह साफ नहीं है कि यह हमला किसने किया। हालांकि, दो अमेरिकी अफसरों ने नाम न उजागर करने की शर्त पर रॉयटर्स न्यूज एजेंसी को बताया कि हमला अमेरिका की तरफ से हुआ है।

इराक के सुरक्षाबलों का हिस्सा है पीएमएफ
ईरान समर्थित पीएमएफ शिया लड़ाकों का एक गुट है। यह आधिकारिक तौर पर इराकी सुरक्षाबलों में शामिल हैं। रॉकेट हमले में मारे गए महुंदिस इस संगठन के उप प्रमुख थे। इराक में अमेरिकी सेना के खिलाफ जाने के लिए ट्रम्प प्रशासन ने उन्हें ब्लैकलिस्ट किया था।

अमेरिकी दूतावास पर हमले दो दिन बाद कार्रवाई

पीएमएफ ने भी हमले के पीछे अमेरिका या इजराइल के हाथ होने का दावा किया। ईरान और इराक की सेना से जुड़े लोगों पर यह हमला अमेरिकी दूतावास पर ईरान समर्थित भीड़ के हमले के दो दिन बाद हुआ है। 31 दिसंबर को ईरान समर्थित कुछ प्रदर्शनकारियों ने दूतावास के गेट तोड़ दिए थे और बाहर आग लगा दी थी। इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा था कि ईरान को अमेरिकियों के जान-माल के नुकसान के लिए बड़ी कीमत चुकानी होगी

इराक में ईरान समर्थित संगठन को निशाना बना रहा अमेरिका
अमेरिका इन दिनों इराक में ईरान समर्थित कतैब हिज्बुल्ला विद्रोहियों को निशाना बना रहा है। रविवार को अमेरिकी एयरस्ट्राइक में इस संगठन के 25 लड़ाके मारे गए। अमेरिका का कहना था कि उसने यह हमला इराक में अमेरिकी सिविलियन कॉन्ट्रैक्टर की मौत का बदला लेने के लिए किया। हालांकि, इराकी प्रधानमंत्री अदेल अब्दुल महदी ने कहा था कि अमेरिकी एयरस्ट्राइक देश की स्वायत्ता का उल्लंघन है। कतैब हिज्बुल्ला के लीडर ने हमले के लिए अमेरिका को अंजाम भुगतने की चेतावनी दी थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कुद्स सेना के प्रमुख जनरल कासिम सुलेमानी पिछले काफी समय से अमेरिका की हिट लिस्ट में थे। (फाइल)

अमेरिका की अपनी विमान कंपनियों को हिदायत- पाकिस्तानी एयरस्पेस इस्तेमान न करें, आतंकी हमले का खतरा January 02, 2020 at 04:33PM

वॉशिंगटन. अमेरिका के फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) ने अपनी विमान कंपनियों और पायलट को पाकिस्तानी एयरस्पेस इस्तेमाल नहीं करने की हिदायत दी है। इसके लिए एफएए ने गुरुवार को एक नोटिस (नोटाम) भी जारी किया था। इसके मुताबिक, पाकिस्तानी एयरस्पेस में अमेरिकी फ्लाइट्स पर कट्टरपंथी या आतंकी संगठन हमला कर सकते हैं। नोटाम सिर्फ अमेरिकी एयरलाइन्स और उनके पायलट के लिए लागू होता है।

अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि अमेरिका के सिविल एविएशन सेक्टर, एयरपोर्ट्स और विमानों पर आतंकी हमले का खतरा बना हुआ है। नोटाम के मुताबिक, खासकर कम ऊंचाई पर उड़ रहे विमानों के अलावा उड़ान के लिए तैयार या लैंडिंग कर रही फ्लाइट्स को सबसे ज्यादा खतरा है।खुफिया जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान में कुछ आतंकी संगठनों की पहुंच मैन पोर्टेबल एयर डिफेंस सिस्टम तक हो गई है। संभव है कि पाकिस्तान में सिविल एविएशन पर भी इसके जरिए हमला हो सकता है।

पाकिस्तान ने भारत के लिए बंद किया था एयरस्पेस

पाकिस्तान ने 26 फरवरी 2019 को बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद भारत के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया था। इसके पांच महीने बाद उसने 16 जुलाई को इसे खोल दिया था। पाकिस्तान ने भारत को अक्टूबर 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अपना एयरस्पेस इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं दी थी। मोदी को कश्मीर मुद्दे पर चर्चा के लिए सउदी अरब जाना था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमेरिका के सिविल एविएशन सेक्टर, एयरपोर्ट्स और विमानों पर आतंकी हमले का खतरा बना हुआ है। -प्रतिकात्मक फोटो

'US strike' killed top Iran, Iraq commanders at Baghdad airport January 02, 2020 at 03:52PM

A US strike killed top Iranian commander Qasem Soleimani and the deputy head of Iraq's Hashed al-Shaabi military force at Baghdad's airport early Friday, the Hashed announced. ​

आग बुझाने में फायर फाइटर की जान गई, अंतिम संस्कार के दौरान 19 महीने के बेटे को दिया बहादुरी का सर्वोच्च सम्मान January 02, 2020 at 03:40PM

कैनबरा/सिडनी. ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग को बुझाते हुए पिछले हफ्तेदमकलकर्मी ज्योफ्री कीटन की मौत हो गई थी। इस बहादुरी के लिए गुरुवार को दमकलकर्मी के अंतिम संस्कार के बाद उनके 19 महीने के बेटे हार्वीकीटन को सर्वोच्च सेवा मेडल से सम्मानित किया गया। इस दौरान हार्वी रूरल फायर सर्विस (आरएफएस) की ड्रेस में था।

न्यू साउथ वेल्स रॉयल फायर सर्विस कमिश्नर क्रेग फिजसिमॉन्स ने हार्वे की शर्ट पर मेडल लगाया। इसदौरान अंतिमफायर में मौजूद फायरफाइटर्स ने ज्योफ्री को सलामी दी और उनके पार्थिव शरीर को सिडनी के कब्रिस्तान में दफन किया।

ऑस्ट्रेलिया में जंगल की आग बुझाने में 3 दमकलकर्मियों की मौत

हार्वीके पिता जेफ्री कीटन(32) उन तीन फायर फाइटर में शामिल थे, जिनकी हाल में मौत हुई है। कीटनऔर उनके सहयोगी की पिछले महीने तब मौत हो गई थी जब उनकी गाड़ी पर जलता हुआ पेड़ गिर गया था। वहीं, तीसरे फायर फाइटर की मौत इस हफ्ते आग की चपेट में आने के कारण हुई।

आलोचना के बाद ज्योफ्री के अंतिम संस्कार में पहुंचे प्रधानमंत्री

ज्योफ्री के अंतिम संस्कार में ऑस्ट्रेलिया केप्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन भी शामिल हुए। ऑस्ट्रेलिया में लगी आग पर बेहतर कार्रवाई न करने को लेकर मॉरिसन की काफी आलोचना हुई थी। वे अपने परिवार के साथ छुट्टी मनाने हवाई चले गए थे। सामाजिक कार्यकर्ताओं औरफायर फाइटर्स केबढ़ते दबाव के बाद वे वापस आ गए थे। सिडनी में आग के कारण तापमान 45° तक बढ़ गया था।

अब तक 18 से ज्यादा लोगों की मौत हुई

देश में पिछले 24 घंटों में आग से सात लोगों की मौत हो गई है। पिछले 4 महीने से लगी आग की घटनाओं में अब तक 18 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। कई लापता हैं। न्यू साउथ वेल्स में आग लगने के बाद से अब तक 1000 से अधिक घर जलकर खाक हो चुके हैं। दक्षिण-पूर्वी ऑस्ट्रेलिया के तीन लाख हेक्टेयर क्षेत्रों में आग फैलीहुईहै। न्यू साउथ वेल्स के अधिकारियों ने शहर में आपातकाल घोषित कर दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
न्यू साउथ वेल्स रॉयल फायर सर्विस के कमिश्नर ने फायर फाइटर के बेटे हार्वे की शर्ट पर मेडल लगाया।
जीयोफ्री कियाटोन की गाड़ी पर जलता पेड़ गिर गया था, जिससे उनकी मौत हुई थी।
आग के कारण न्यू साउथ वेल्स में अधिकारियों ने आपातकाल घोषित किया।
Australia Wildfires Bushfires Latest Updates; Late RFS volunteer Keaton Son Harvey Keaton Receives Posthumous Bravery Medal in Buxton

Floods in Indonesia capital recede as death toll reaches 30 January 02, 2020 at 04:06AM

Residents of Indonesia's capital who had been forced into shelters by widespread flooding began returning to their homes Thursday as the waters started to recede, though the death toll from the disaster jumped to 30.

प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने भ्रष्टाचार के आरोपों पर राहत मांगी, कहा- संसदीय व्यवस्था के लिहाज से मैं इसका हकदार January 02, 2020 at 02:34AM

येरुशलम. इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भ्रष्टाचार के मुकदमों से बचने के लिए ‘संसदीय प्रतिरक्षा’ (संसद से राहत) का अनुरोध करने का फैसला किया है। उनपर भ्रष्टाचार के तीन आपराधिक मामले चल रहे हैं। उन्होंने बुधवार को कहा कि वे इजरायल के भविष्य के लिए संसद ‘नेसेट’ के स्पीकर यूली एडेलस्टीन से राहत देने की मांग करेंगे।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को तय समयसीमा से चार घंटे पहले नेतन्याहू ने अपना अनुरोध पत्र दिया। उनके अनुरोध से भ्रष्टाचार के मुकदमे में देरी हो सकती है। इससे वे मार्च में होने वाले चुनाव तक बचे रह सकते हैं।नेतन्याहू ने कहा, ‘‘मैं कई साल तक इजराइल का नेतृत्व करना चाहता हूं। कानून के मुताबिक, संसदीय राहत का प्रावधान हमेशा अस्थायी होता है।’’

‘कभी नहीं सोचा कि प्रधानमंत्री न्याय से बचने के लिएयह सब करेंगे’

इस पर नेतन्याहू के प्रतिद्वंद्वी ब्लू एंड व्हाइट पार्टी के अध्यक्ष बेनी गैंट्ज ने कहा, ‘‘उनकी पार्टी संसदीय राहत को रोकने के लिए जो कुछ भी संभव होगा वो करेगी। मैंने कभी नहीं सोचा था कि हम यह दिन देखेंगे कि इजरायल के प्रधानमंत्री कानून और न्याय प्रणाली के सामने खड़े होने से बचने के लिए यह सब करेंगे।”

नेतन्याहू ने आरोपों से इनकार किया

नवंबर में अटॉर्नी जनरल ने नेतन्याहू पर तीन अलग-अलग मामलों में रिश्वत, धोखाधड़ी और विश्वास के उल्लंघन का आरोप लगाया गया था। हालांकि, नेतन्याहू ने सभी आरोपों से इनकार किया था और कहा था कि उन्हें पद से हटाने के लिए राजनीतिक साजिश की गई है।

मार्च में तीसरी बार आम चुनाव

इजरायल में एक साल के अंदर तीसरी बार मार्च में आम चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले, इस साल 9 अप्रैल को हुए आम चुनाव में नेतन्याहू ने रिकॉर्ड 5वीं बार जीत दर्ज की थी। हालांकि उन्हें बहुमत नहीं मिला और ब्लू एंड व्हाइट पार्टी के बराबर ही 35 सीटें मिलीं।सितंबर में दूसरी बार हुए चुनाव में नेतन्याहू की लिकुड पार्टी को 32 सीटें मिली, जबकि ब्लू एंड व्हाइट पार्टी को 33 सीटें मिली।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने संसद से राहत के लिए बुधवार को अनुरोध पत्र दिया।

Hong Kong legal groups condemn protester insults to judge January 02, 2020 at 02:07AM

Hong Kong's Law Society and Bar Association on Thursday condemned abusive graffiti sprayed by protesters on a court building that insulted a judge by name. The groups called that ``an affront to the rule of law and judicial integrity`` in the former British colony, which has retained its unique judicial system free from the corruption and political interference so common on mainland China.

Explainer: How impeachment works and why Donald Trump is unlikely to be removed January 02, 2020 at 01:51AM

The Senate now has 53 Republicans, 45 Democrats and two independents who usually vote with Democrats. Conviction and removal of a president would require a two-thirds majority. That is highly unlikely as no Senate Republican indicated to vote against and if all 100 vote, at least 20 Republicans and all Democrats and independents would have to vote against him.

Sri Lanka extends free tourist visa facility until April 30: Minister January 01, 2020 at 11:53PM

Sri Lanka on Thursday extended the free visa-on-arrival scheme till April 30 for the citizens of 48 countries, including India, the country's tourism minister said. In April, Sri Lanka suspended its plans to grant visa-on-arrival to citizens of 39 countries after the devastating bombings that killed 258 people.

टिकटॉक स्टार हरीम शाह की जान को खतरा, देश छोड़ा- इमरान के मंत्रियों के अश्लील वीडियो जारी किए थे January 02, 2020 at 12:10AM

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के कई मंत्रियों के वीडियो जारी करने वाली टिकटॉक स्टार हरीम शाह और उनकी दोस्त संदल खटक ने मुल्क छोड़ दिया। इन दोनों का आरोप है कि सत्तारूढ़ पार्टी के कुछ लोग उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे थे। हरीम और संदल ने एक चैनल से बातचीत में बताया कि वो अब पाकिस्तान नहीं लौटेंगी। दोनों फिलहाल, अजरबैजान के बाकू शहर में हैं। उन्होंने कनाडा की नागरिकता मांगी है। इमरान के संकट मोचक कहे जाने वाले शेख रशीद का वीडियो इन दोनों ने हाल ही में जारी किया था। इसमें कुछ बातें बेहद अश्लील थीं।

पाकिस्तान लौटने का इरादा नहीं
पाकिस्तान की सियासत में हरीम और संदल के वीडियोज ने गहमागहमी पैदा कर दी है। रेल मंत्री शेख रशीद, विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी मंत्री फवाद चौधरी और रक्षा मंत्री परवेज खटक के साथ इनके वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। खुद इमरान के साथ भी हरीम और संदल के फोटो हैं। एक अन्य फोटो भी काफी वायरल हो रहा है जिसमें हरीम एक शख्स के साथ आपत्तिजनक अवस्था में नजर आ रही हैं। इस शख्स का चेहरा छुपाया गया है। इसको लेकर कई तरह के कयास हैं। दोनों मंगलवार को ही देश छोड़ चुकी हैं लेकिन इसकी पुष्टि उन्होंने बुधवार रात की।

कनाडा की नागरिकता मांगी
‘पाकिस्तान टुडे’ से बातचीत में हरीम ने कहा, “मैं फिलहाल अजरबैजान की राजधानी बाकू में हूं। हमने कनाडा की नागरिकता के लिए आवेदन किया है। मैं बाकू से सीधे कनाडा जाउंगी। पाकिस्तान लौटने का अब कोई इरादा नहीं है।” खास बात ये है कि सोशल मीडिया पर हरीम और संदल के पासपोर्ट और उनकी पर्सनल डीटेल्स भी वायरल हो गई हैं। शाह ने दावा किया कि रेल मंत्री ने उनकी दोस्त से शादी की है। हालांकि, उसका नाम नहीं बताया। बता दें कि शेख रशीद खुद के अविवाहित होने का दावा करते हैं।

अभी और खुलासे होंगे
हरीम और संदल ने खुद को मिल रही धमकियों पर कहा, “हम किसी से नहीं डरते। कुछ वक्त और इंतजार कीजिए। हम कुछ और खुलासे करेंगे। शेख रशीद अब ज्यादा दिन झूठ नहीं बोल सकेंगे।” शाह को खुद इमरान और उनके कई मंत्रियों का करीबी माना जाता है। उन्होंने कुछ महीने पर बेहद संवेदनशील माने जाने वाले विदेश मंत्रालय में वीडियो बनाया था। इसमें हरीम उस कुर्सी पर बैठी नजर आईं थीं जिस पर प्रधानमंत्री बैठते हैं। खुद को छात्र बताने वाली हरीम और संदल ने अपनी आय का जरिया बताने से साफ इनकार कर दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एक पाकिस्तानी टीवी चैनल को इंटरव्यू देतीं संदल खटक (बाएं) और हरीम शाह। (फाइल)

इमरान खान को देव आनंद ने दिया था एक्टिंग का ऑफर, वायरल हो रही पुरानी वीडियो क्लिप January 01, 2020 at 09:37PM

इस्लामाबाद. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे बता रहे हैं कि बॉलीवुड स्टार देव आनंद ने एकबार उन्हें फिल्मों में काम करने का ऑफर दिया था। ये वीडियो कई साल पहले एक भारतीय चैनल पर प्रसारित हुए उनके इंटरव्यू का है। जिसमें वे दर्शकों के बीच बैठकर सवालों का जवाब दे रहे थे। इसी दौरान उनसे पूछा गया था कि आप फिल्मों में काम क्यों नहीं करते और क्या आपको कभी फिल्मों में काम करने का ऑफर मिला है? इसी के जवाब में उन्होंने बताया था कि उन्हें दो बार फिल्मों में रोल का ऑफर मिला था।

जवाब देते हुए इमरान ने कहा था, 'आपको भरोसा नहीं होगा, लेकिन एक बार एक महान भारतीय अभिनेता ने मुझसे फिल्म में काम करने के बारे में पूछा था। यहां तक कि इसका अनुरोध लेकर वे इंग्लैंड भी चले आए थे। लेकिन उनकी बात से मैं हैरान था।' इसके बाद शो के होस्ट और वहां मौजूद दर्शकों ने उनसे उस अभिनेता का नाम बताने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया।

इमरान ने पहले इनकार किया, फिर बता दिया नाम

इमरान ने ये कहते हुए नाम बताने से इनकार किया कि ये काफी शर्मिंदगी भरा होगा। उन्होंने कहा, 'मैं उनका नाम नहीं लूंगा, क्योंकि ये अच्छा नहीं लगेगा।' हालांकि शो के होस्ट के अनुरोध पर वे मान गए। इसके बाद उन्होंने कहा, 'ओके, वे देव आनंद थे, जो कि मेरे दौर में काफी प्रसिद्ध थे।'

इमरान ने कहा था मुझे एक्टिंग नहीं आती

आगे उन्होंने कहा, 'मेरे लिए ये बेहद अजीब था कि सिर्फ इसलिए क्योंकि मैं एक क्रिकेटर हूं इसका ये मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि मैं एक अभिनेता भी हो सकता हूं। मुझे ये बिल्कुल भी काम का नहीं लगा।' इसके बाद उन्होंने बताया, 'एकबार भारतीय फिल्म प्रोड्यूसर इस्माइल मर्चेंट ने भी मुझसे फिल्म में अभिनय करने के बारे में पूछा था, लेकिन उस वक्त भी मुझे आश्चर्य हुआ, क्योंकि मुझे अभिनय नहीं आता। मैं एक फिल्म तो क्या स्कूल प्ले में भी एक्टिंग नहीं कर सकता।' बाद में इस तथ्य का जिक्र देव आनंद की आत्मकथा 'रोमांसिंग विद लाइफ' में भी किया गया। हालांकि इमरान ने दोनों में किसी भी प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इमरान ने करीब 14 साल पहले एक भारतीय चैनल को दिए इंटरव्यू में एक्टिंग ऑफर के बारे में बताया था।

आम चुनाव से पहले हेलिकॉप्टर क्रैश में चीन के धुर विरोध उप-रक्षा मंत्री मिंग लापता January 01, 2020 at 10:52PM

बीजिंग. ताइवान में गुरुवार को हेलिकॉप्टर क्रैश में उप-रक्षा मंत्री और चीफ ऑफ जनरल स्टाफ शेन यी-मिंग लापता हो गए। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, जनरल मिंग के साथ 13 अन्य लोग हेलिकॉप्टर में सवार थे। सुबह करीब 8 बजे हेलिकॉप्टर का बेस से संपर्क टूट गया और वह ताइवान की पहाड़ियों में क्रैश हो गया। रेस्क्यू टीम ने अब तक 13 में से 10 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है। लेकिन,इसमें सेना प्रमुख जनरल मिंग शामिल नहीं हैं।

ताइवान खुद को अलग आजाद देश मानता है
ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग-वेन ने बुधवार को चीन की तरफ से पेश किया गया ‘एक देश, दो सिस्टम’ का फॉर्मूला नकार दिया। वेन ने कहा कि ऐसा सिस्टम हॉन्गकॉन्ग में पहले ही फेल हो चुका है। इसलिए इसे ताइवान में लागू करने का कोई फायदा नहीं। दरअसल, चीन ताइवान को अपना हिस्सा बताता है। शी जिनपिंग कई बार ताइवान को ताकत के बलबूते पर अपने कब्जे में लेने की बात कह चुके हैं। हालांकि, ताइवान खुद को अलग आजाद देश ‘रिपब्लिक ऑफ चाइना’ मानता है।

ताइवान की स्वायत्ता बचाए रखने का वादा कर चुकी हैं साई
ताइवान में इस बार 11 जनवरी को आम चुनाव होने हैं। इससे पहले ही राष्ट्रपति साई ने नए साल के संबोधन में वादा किया कि वे ताइवान की स्वायत्ता को बचाए रखेंगे। उन्होंने दावा किया था कि वे सरकार में ऐसा तंत्र खड़ा करेंगी, जिससे ताइवान का लोकतंत्र और स्वतंत्रता दोनों सुरक्षित रहें। उनके अभियान को हॉन्गकॉन्ग के लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों का समर्थन मिल रहा है।

अमेरिका से मदद मांग चुके हैं जनरल मिंग
जनरल मिंग चीन के बड़े विरोधी माने जाते हैं। उन्होंने इसी साल मई में चीन की धमकियों से खुद को बचाने के लिए अमेरिका से नए फाइटर जेट्स की मांग की थी। जनरल मिंग सेना प्रमुख होने के साथ एयर फोर्स के जनरल भी रहे हैं। बीते कुछ समय में ताइवान पर दबाव बनाने के लिए चीन ने अपने बॉम्बर और सर्विलांस एयरक्राफ्ट्स को ताइवान के ऊपर भेजना शुरू किया है। इसी के चलते मिंग ने अमेरिका से मदद मांगी थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिंग का हेलिकॉप्टर स्थानीय समयानुसार सुबह 8 बजे क्रैश हुआ।

Pak govt to present amendment bill for Bajwa's extension as army chief January 01, 2020 at 09:37PM

The country's Supreme Court in December had asserted that the country's Army Act lacks clauses to justify Bajwa's extension and ordered the government to legislate on the Pakistan Army chief's extension/reappointment. Prime Minister Imran Khan on Wednesday headed a cabinet meeting to approve proposed amendments to the Constitution and the Army Act, Dawn reported.