Sunday, July 12, 2020

Covid-19: Mexico tops 35,000 deaths, 4th highest toll July 12, 2020 at 07:41PM

Mexican officials say the number of confirmed COVID-19 deaths has passed 35,000, making it the country with the fourth highest total.

पाकिस्तान सरकार ने कहा- हमारी फॉरेन पॉलिसी कामयाब, भारत हमें अलग-थलग नहीं कर पाया; अमेरिका और यूएई से रिश्ते सुधरे July 12, 2020 at 07:38PM

दुनिया में अलग-थलग पड़ चुका पाकिस्तान इस सच्चाई को मानने भी तैयार नहीं है। प्रधानमंत्री इमरान खान के ऑफिस ने जानकारी दी है कि दो साल में मुल्क की फॉरेन पॉलिसी काफी कामयाब रही है। पीएमओ ने कहा है कि भारत ने हमेशा पाकिस्तान को आइसोलेट करने की कोशिश की, लेकिन वो इसमें कामयाब नहीं रहा। पीएमओ ने कहा है कि प्रधानमंत्री इमरान ने अमेरिका और यूएई से रिश्ते मजबूत किए हैं।

इमरान पॉपुलर नेता
पीएमओ के मुताबकि, इमरान खान ने विदेश नीति पर काफी अच्छा काम किया और इसी वजह से वे इस वक्त दुनिया में पॉपुलर नेता हैं। एक बयान में पीएमओ ने कहा- भारत ने कई मोर्चों पर पाकिस्तान को दुनिया में अलग-थलग करने की कोशिश की। लेकिन, मोदी सरकार इसमें कामयाब नहीं हो सकी। इमरान ने दुनिया के कई नेताओं से बहुत अच्छे रिश्ते कायम किए। यही वजह है कि मुल्क आज मजबूत स्थिती में है।

अमेरिका और यूएई से रिश्ते
बयान के मुताबिक, इमरान सरकार के दौर में अमेरिका और यूएई से पाकिस्तान के रिश्ते मजबूत हुए और यह अब आदर्श हैं। मजे की बात यह है कि यूएई ने पिछले दिनों 700 से ज्यादा पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेज दिया। इसके साथ ही वहां के प्रशासन ने साफ कर दिया था कि अगर पाकिस्तानी नागरिक फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल करेंगे तो उन्हें यूएई में सजा भी दी जा सकती है। वहीं, आतंकवाद के मुद्दे पर अमेरिका पाकिस्तान को लगातार फटकार लगाता रहा है।

अब सिर्फ तुर्की साथ
इमरान ने कुछ महीने पहले यूएन में कश्मीर का मुद्दा उठाने के कोशिश की थी। इस दौरान सिर्फ मलेशिया के तब के प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद और तुर्की रिसेप तैयप एर्डोगन ने उनका साथ दिया था। देश लौटने के कुछ दिन बाद महातिर की कुर्सी ही चली गई। अब नए प्रधानमंत्री मोइनुद्दीन ने भारत से रिश्ते सुधारने पर फोकस किया है। मलेशिया सरकार साफ कर चुकी है कि वो पिछली सरकार के नक्शेकदम पर नहीं चल सकती।

इमरान खान से जुड़ी ये खबरें भी आप पढ़ सकते हैं...

1. अलार्म बजता रहा और इमरान 50 मिनट तक बोलते रहे, 4 गलतियां कीं; मोदी सिर्फ 15 मिनट बोले

2. इमरान ने एक साल में 8 बार खुद और देश का मजाक उड़वाया, यूएन में मोदी को बताया था राष्ट्रपति



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह फोटो पिछले साल सितंबर का है। तब इमरान यूएन जनरल असेंबली में भाषण देने पहुंचे थे। 12 मिनट तय थे। वे 50 मिनट बोलते रहे और अलार्म बजता रहा। बाद में इमरान का काफी मजाक उड़ा था।

रिपोर्ट में दावा- गरीब देशों के भ्रष्ट नेताओं को इस्तेमाल करके पकड़ बनाता है चीन, नेपाल में जिनपिंग सरकार यही कर रही है July 12, 2020 at 07:34PM

चीन गरीब देशों के भ्रष्ट नेताओं का इस्तेमाल करके उस देश में पकड़ बनाता है। नेपाल इसका उदाहरण है। ग्लोबल वॉच एनालिसिस की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। इसके मुताबिक- चीन ने नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली को रिश्वत देकर वहांपैठ बनाई। ओली की संपत्ति कुछ सालों में तेजी से बढ़ी। ओली ने दूसरे देशों में प्रॉपर्टीज बनाई हैं। उन पर चीन की मदद से कई बिजनेस डील में भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, ओली का स्विट्जरलैंडके जेनेवा स्थित मिराबॉड बैंक में अकाउंटहै। इसमें 5.5 मिलियन डॉलर(करीब 41.34 करोड़ रु.) डिपॉजिटहैं। उन्होंने यह रकम लॉन्ग टर्म डिपॉजिट और शेयर्स के तौर पर इन्वेस्ट की है। ओली और पत्नी राधिका शाक्य को सालाना करीब 1.87 करोड़ रु. का फायदा हो रहा है।

कैसे काम करता है चीन
चीन गरीब देशों के भ्रष्ट नेताओं की मदद से चीनी कंपनियों को इन देशों में भेजता है। इसके बाद धीरे-धीरे उस देश की राजनीति में दखल देना शुरू करता है। इसके पीछे चीन का मकसद उस गरीब देश में अपना दबदबा लंबे समय तक कायम करना होता है।

ओली ने चीन की मदद से कब-कब किया भ्रष्टाचार:

  • ओली ने 2015-16 में अपने पहले कार्यकाल के दौरान कंबोडिया के टेलीकॉम्युनिकेशन सेक्टर में निवेश किया। इसमें उस समय नेपाल में चीन के राजदूत रहे वी चुन्टई ने उनकी मदद की। सौदा ओली के करीबी और नेपाली बिजनेसमैन अंग शेरिंग शेरपा ने तय किया था। इसमें कंबोडिया के प्रधानमंत्री हूं सेन और चीनी डिप्लोमैट फेनम पेन्ह और बो जियांगेओ ने भी मदद की थी।
  • ओली पर उनके दूसरे कार्यकाल के दौरान भी भ्रष्टाचार के आरोप लगे। नियमों को ताक पर रखते हुए उन्होंने दिसंबर 2018 में डिजिटल एक्शन रूम बनाने का करार चीनी टेलिकॉम कंपनी हुवेई को दिया। हालांकि नेपाल कीसरकारी टेलिकॉम कंपनी यह आसानी से कर सकती थी। बाद में साफ हो गया कि ओली को चीन से पैसा मिला था।
  • मई 2019 में नेपाल टेलिकम्युनिकेशन ने हॉन्कॉन्ग कीएक चीनी कंपनी के साथ रेडियो एक्सेस नेटवर्क तैयार करने का करार किया। इसी साल चीन की कंपनी जेटीई के साथ कोर 4 जी नेटवर्क लगाने का सौदा भी हुआ। यह दोनों प्रोजेक्ट 130 मिलियन यूरो(करीब 1106 करोड़ रुपए) की लागत से पूरा किया जाना था। इन प्रोजेक्टस को फाइनल करने में भी ओली की हेराफेरी की बात सामने आई थी।
  • इस साल जून में नेपाल ने 73 मिलियन यूरो(करीब 621) करोड़ रुपए की लागत से कोरोना के लिए प्रोटेक्टिव गीयर्स और टेस्टिंग इक्विपमेंट खरीदे थे। इनमें से ज्यादातर खराब थे और इनकी कीमत भी ज्यादा थी। इसको लेकर नेपाल के छात्रों ने प्रदर्शन किया था। सरकार से इनकी खरीदारी के बारे में स्पष्ट जानकारी देने की मांग की थी। इस मामले में नेपाल के स्वास्थ्य मंत्री और ओली के करीबी रहे कुछ वरिष्ठ सलाहकारों के खिलाफ जांच चल रही है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो अक्टूबर 2019 की है। तब चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग नेपाल आए थे। इस मुलाकात में दोनों नेताओं के बीच कई परियोजनाओं पर साथ काम करने की सहमति बनी थी।

21 injured in fire aboard ship at Naval Base San Diego July 12, 2020 at 05:09PM

US records another 60,000 new coronavirus cases in 24 hours July 12, 2020 at 04:52PM

The United States, the country hardest hit by the coronavirus pandemic, on Sunday recorded 59,747 new cases over the last 24-hour period, according to a tally from Johns Hopkins University.

अमेरिका में कोविड पार्टी में शामिल हुए व्यक्ति की मौत, मैडगास्कर में दो सांसदों की जान गई और 25 की रिपोर्ट पॉजिटिव; दुनिया में 1.30 करोड़ केस July 12, 2020 at 04:29PM

दुनिया में कोरोनावायरस से अब तक 1 करोड़ 30लाख 35हजार 942लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 75 लाख 82हजार 35लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, 5 लाख 71हजार 571की मौत हो चुकी है।अमेरिका के न्यूयॉर्क में ‘कोविड पार्टी’ में शामिल 30 साल के व्यक्ति की मौत हो गई। यह पार्टी एक संक्रमित व्यक्ति की ओर से दी गई थी। सैन अंटोनियो के मेथडिस्ट अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर के मुताबिक इस व्यक्ति ने समझा कि कोरोना अफवाह है। यह गलत है कि कोई संक्रमित पाया जाए और उसके बाद वह पार्टी में दोस्तों को यह देखने के लिए बुलाए कि वह कोरोना को हरा सकते हैं या नहीं।

मैडगास्कर में संक्रमण की वजह से दो सांसदों की मौत हो गई है और 14 सांसद संक्रमित मिले हैं। राष्ट्रपति एंड्री रैजोइलिना ने बताया कि इसके अलावा 25 दूसरे सांसदों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। यहां की राजधानी एंटानानैरिवो में दो महीने लॉकडाउन हटाया गया था। हालांकि, मामले बढ़ने के बाद 5 जुलाई को इसे दोबारा लॉकडाउन कर दिया गया है।

दक्षिण अफ्रीका: शराब की बिक्री पर रोक

दक्षिण अफ्रीका में रविवार से रात के समय कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। इसके साथ ही शराब की बिक्री भी रोक दी गई है। राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने इसके बाद कहा कि हम लोग संक्रमण के पीक पर है। ऐसे में जरूरी है कि हम अपने अस्पतालों और क्लीनिक्स पर शराब पीने के बाद घायल होने वाले मरीजों का बोझ न बढाएं।

दुनिया में 2 लाख 30 हजार से ज्यादा मामले: डब्ल्यूएचओ

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) ने रविवार को रिकॉर्ड 2 लाख 30 हजार 370 नए मामले दर्जकिए। सबसे ज्यादा मामले अमेरिका, ब्राजील, भारत और साउथ अफ्रीका में सामने आए। इस दौरान 5000 से ज्यादा लोगों की जान भी गई। इससे पहले 10 जुलाई को रिकॉर्ड 2 लाख 28 हजार 102 मामले सामने आए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमेरिका के फ्लोरिडा में रविवार को एक टेस्टिंग सेंटर पर लोगों की जांच में जुटी स्वास्थ्यकर्मी। यहां नए मामले बढ़ने के बाद टेस्टिंग तेज कर दी गई है।

अमेरिकी नौसेना की एयरविंग में पहली बार अश्वेत महिला लड़ाकू पायलट, मेडलिन ने रचा इतिहास July 12, 2020 at 02:36PM

अमेरिका में पिछले कुछ दिनों से श्वेत और अश्वेत को लेकर हो रही बहस के बीच अमेरिकी नौसेना में अफ्रीकी मूल की लेफ्टिनेंट मेडलिन स्वीगल ने पहली अश्वेत महिला पायलट बनकर इतिहास रच दिया है।
अमेरिकी नौसेना की तरफ से नेवल एयर ट्रेनिंग कमांड द्वारा किए गए एक ट्वीट में मेडलिन की इस उपलब्धि के बारे में जानकारी दी गई है।

इसमें लिखा गया है कि ट्रेनिंग पूरी करने के बाद टेक्टिकल एयरक्राफ्ट (टेकएयर) उड़ाने वाली पहली अश्वेत महिला पायलट बन गई हैं। इससे पहले गुरुवार को अमेरिकी नेवी ने भी इसको लेकर एक ट्वीट किया था। नेवल एयर ट्रेनिंग कमांड ने अपने ट्वीट में कहा है कि फ्लाइंग ऑफिसर मेडलिन ने विंग्स ऑफ गोल्ड हासिल किया है। अमेरिकी नौसेना की एयरविंग में यह सम्मान पाने वाली वे पहली अश्वेत महिला हैं। उन्हें 31 जुलाई को एक समारोह में यह बैज दिया जाएगा।

2017 में यूएस नेवल अकादमी से डिग्री हासिल की
वर्जीनिया के बुर्के की रहने वाली मेडलिन ने वर्ष 2017 में यूएस नेवल अकादमी से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी। अधिकारियों के मुताबिक, उन्हें किंग्सविले में रेडहॉक्स ट्रेनिंग स्क्वाड्रन 21 की जिम्मेदारी दी गई है। पिछले महीने अमेरिकी नौसेना ने इस बात के संकेत दिए थे कि वह रंगभेद और नस्लवाद के मुद्दों को हल करना चाहती है। ताकि इन समुदायों से जुड़े लोगों के काम करने में मुश्किलें खत्म हों, नौसेना में इन्हें बराबरी से मौके मिलें।

नौसेना में सिर्फ 765 महिला पायलट, सभी रैंक में 7% कम
1974 में रोजमेरी मेरिनर एक टैक्टिकल फाइजर जेट उड़ाने वाली पहली महिला बनी थीं। अब 46 साल बाद स्वीगल ने नया इतिहास लिखा है। मिलिट्री डॉट कॉम के मुताबिक, फाइटर यूनिट में अश्वेत पायलट दुर्लभ हैं। पेंसकोला न्यूज जर्नल के अनुसार, 2018 तक नौसेना में 765 महिला पायलट थीं, जो रैंक के सभी पायलटों की तुलना में 7% कम थीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमेरिकी नौसेना में अफ्रीकी मूल की लेफ्टिनेंट मेडलिन स्वीगल ने पहली अश्वेत महिला पायलट बनकर इतिहास रच दिया है।

भूस्खलन से 10 लोगों की मौत, अब तक कुल 54 की जान गई, 39 लोग अब भी लापता July 12, 2020 at 07:16AM

नेपाल में भारी बारिश की वजह हुए भूस्खलन से रविवार को 10 लोगों की मौत हो गई। यहां मरने वालों की संख्या अब 54 हो गई है। पिछले तीन दिनों से हो रही लगातार भारी बारिश की वजह से भूस्खलन और बाढ़ ने नेपाल के 19 जिलों को प्रभावित किया है।

गृह मंत्रालय के मुताबिक, रविवार को म्याग्दी में 7, जाजरकोट में 2 और सिंधुपालचोक में 1 की मौत हुई है। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 72 घंटे में हुए भूस्खलन की वजह से अब कुल 54 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 39 लोग अब भी लापता हैं। वहीं, 40 लाग घायल हुए हैं। सेना और पुलिस राहत व बचाव कार्य में जुट गईहै।

पिछले साल जुलाई में भूस्खलन से 78 लोगों की मौत हुई थी
नेपाल में पिछले साल जुलाई में बाढ़ और भूस्खलन से 78 लोगों की जानें गईं थीं। वहीं, 40 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नेपाल में भारी बारिश की वजह से हुए भूस्खलन से म्याग्दी में 7, जाजरकोट में 2 और सिंधुपालचोक में 1 की मौत हो गई।

सेचनोव यूनिवसिर्टी का दावा- वाॅलंटियर्स के दो बैच पर टीके का ट्रायल पूरा, यह बाजार में मौजूद दूसरे वैक्सीन की तरह सुरक्षित July 12, 2020 at 05:43AM

रूस ने कोरोना वैक्सीन तैयार करने का दावा किया है। रूस के सेचनोव यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर वैडिक टारासोव ने रविवार को कहा कि वाॅलंटियर्स के दो बैच पर वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल पूरा हो गया है। इनमें से पहले बैच को 15 जुलाई को और दूसरे बैच को 20 जुलाई को डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। इस ट्रायल के दौरान यह देखा गया कि वैक्सीन से इंसानों के शरीर की इम्युनिटी सिस्टम मजबूत होती है या नहीं।

यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यृट ऑफ मेडिकल पैरासाइटोलॉजी, ट्रॉपकिल एंड वेक्टर बॉर्न डीसीज के डायरेक्टर एलेक्जेंडर लुकाशेव के मुताबिक ट्रायल में वैक्सीन के सुरक्षित होने का पता चला है। यह बाजार में मौजूद दूसरे वैक्सिन्स की तरह सुरक्षित है। नए वैक्सीन को बाजार में लाने की योजना बनाई जा रही है। महामारी की स्थिति को देखते हुए इस पर जल्द फैसला किया जाएगा।

18 जून को शुरू हुआ था वैक्सीन का ट्रायल

यूनिवर्सिटी ने वैक्सीन का ट्रायल 18 जून को शुरू किया था। इसे रूस के रक्षा मंत्रालय और गामलेई नेशनल रिसर्च सेंटर फॉर इपिडेमियोलॉजी ने साथ मिलकर तैयार किया है। रूस के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक,ट्रायल में शामिल होने वाले सभी वॉलंटियर्स अच्छा महसूस कर रहे हैं। उन्हें किसी तरह के साइड इफेक्ट का अनुभव नहीं हो रहा है। येबुरडेंको मिलिट्री अस्पताल में भर्ती थे, जहां रिसर्च प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन हुआ।

मार्डना कंपनी भी टीके काइंसानों पर ट्रायल कर चुकी है

अमेरिकी कंपनी मॉर्डनाभी वैक्सीन पर इंसानों का ट्रायल पूरा कर चुकी है। कंपनी नेवैक्सीन के लिए जरूरी जेनेटिक कोड पाने से लेकर उसका इंसानों में ट्रायल तक का सफरमात्र 42 दिनों में पूरा किया था। पहली बार इसनेजानवरों से पहले इंसानों परट्रायल शुरू किया था।16 मार्च कोसिएटल की काइज़र परमानेंट रिसर्च फैसिलिटी मेंसबसे पहले यह वैक्सीन दो बच्चों की मां43 वर्षीय जेनिफर नाम कीमहिला को लगाया गया था। पहले ट्रायल में 18 से 55 वर्ष की उम्र के45 स्वस्थ प्रतिभागीशामिल किए गए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह फोटो मॉस्को के शेरेमेटेयवो एयरपोर्ट पर इटली से लौटे लोगों की जांच में जुटे हेल्थ एक्सपर्ट्स की है। रूस ने कोरोना के वैक्सीन का इंसानों पर ट्रायल पूरा करने का दावा किया है।

Pakistan restores bank accounts of Hafiz Saeed, his four top aides: Report July 12, 2020 at 05:17AM

Pakistan has restored the bank accounts of the outlawed Jamaat-ud-Dawa (JuD) chief and the 2008 Mumbai terror attack mastermind Hafiz Saeed and his four top aides, a media report said on Sunday.Saeed, a UN designated terrorist whom the US has placed a $10 million bounty on, was arrested on July 17 last year in the terror financing cases.

Pope 'very pained' by decision to turn Hagia Sophia museum into mosque July 12, 2020 at 12:39AM

Pope Francis said on Sunday he was hurt by Turkey's decision to make Istanbul's Hagia Sophia museum a mosque, the latest religious leader to condemn the move. "My thoughts go to Istanbul. I think of Santa Sophia and I am very pained," he said during his weekly blessing in St. Peter's Square.

हाफिज सईद समेत 5 आतंकियों के बैंक अकाउंट फिर से शुरू, इन्होंने परिवार का खर्चा नहीं चला पाने का हवाला दिया था July 12, 2020 at 12:26AM

पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबाऔर जमात-उद-दावा के पांच बड़े आतंकियों के बैंक अकाउंट फिर से शुरू कर दिए गए हैं। इसमेंमुंबई हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद भी शामिल है। पाकिस्तानी मीडिया का दावा है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की सेक्शन कमेटी की मंजूरी के बाद इनके अकाउंट शुरू किए गए हैं।

इन आतंकियों के आकाउंट शुरू किए गए
हाफिज सईद के अलावा लश्कर और जमातके आतंकीअब्दुल सलम भुट्‌टवी, हाजी एम अशरफ, याह्या मुजाहिद और जफर इकबाल के अकाउंट खोल दिए गए हैं। ये सभी यूएनएससी के लिस्टेड आतंकवादी है। हाफिज को मई में कोरोना संक्रमण का खतरा बताकर लाहौर जेल से रिहा कर दिया गया था। बाकी 4 आतंकीफंडिंग के मामले में लाहौर जेल में 1 से 5 साल तक की सजा काट रहे हैं। इनके खिलाफ पंजाब के काउंटर टेररिज्म डिपार्टमेंट ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

सभी ने यूएनएससी से अकाउंट शुरू करने की अपील की थी
न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि सभी आतंकियों ने यूएनएससी से गुहार लगाई थी कि उनके अकाउंट फिर से शुरू किए जाएं,ताकि वे अपने परिवार को चला सकें। बताया जा रहा है कि इन सभीने पाकिस्तान सरकार कोअपनी आयके सोर्स बताए, फिरये डिटेल यूएनएससी कोभेजी गई थी।

ये खबरें भी पढ़ें...
1. इमरान की पीआईए चीफ को वॉर्निंग- एक हफ्ते में रिस्ट्रक्चरिंग प्लान दें, खर्च घटाएं; हर महीने 6 अरब रुपए का घाटा

2.बंटवारे के समय पाक में 428 मंदिर थे, उनमें से 408 दुकान या दफ्तर बन गए; हर साल हजार से ज्यादा लड़कियां इस्लाम कबूलने को मजबूर



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हाफिज समेत सभी आतंकियों ने यूएनएससी में अपनी कमाई के सोर्स के बारे में बताया है। - फाइल फोटो

Over 200,000 vote in Hong Kong's pro-democracy primaries July 11, 2020 at 09:51PM

Covid-19: Russia reports 6,615 new cases of coronavirus July 11, 2020 at 09:58PM

The country's coronavirus crisis response centre said 130 people had died from COVID-19 in the past 24 hours, bringing the death toll to 11,335.

China raises flood alert to second highest level July 11, 2020 at 08:34PM

China on Sunday raised its flood response alert to the second highest grade as downpours continued to batter regions along the Yangtze River, with the eastern provinces of Jiangsu and Jiangxi among the worst hit, state media reported. Regional flooding in the Poyang county of Jiangxi has made water levels of China's Lake Poyang, its biggest freshwater lake.

Pakistan's Covid tally reaches 248,872; death toll stands at 5,197 July 11, 2020 at 08:55PM

Pakistan's Covid-19 caseload has reached 248,872 with 2,521 new patients in the last 24 hours, while the death toll climbed to 5,197, the health ministry said on Sunday. The Ministry of National Health Services said that the coronavirus recoveries were increasing in the country as about 63 per cent of the total infected patients have recovered so far.