Sunday, February 9, 2020

UK declares coronavirus a serious and imminent threat to public health February 09, 2020 at 09:24PM

Taiwan scrambles armed jets as Chinese air force flies around island February 09, 2020 at 08:42PM

Taiwan's air force scrambled armed fighters on Sunday to intercept Chinese jets that flew around the island claimed by Beijing as its own, in a move denounced by Taiwan's defence ministry as a threat to regional peace and stability. China has been flying what it calls "island encirclement" drills on-off since 2016 when Taiwan President Tsai Ing-wen first took office.

Deluge in Australia drenches fires and eases 3-year drought February 09, 2020 at 08:03PM

Experts say it will take some time yet to know to what extent the rainfall has replenished dried-up rivers and quenched parched soil in some inland areas most affected by the 3-year drought. Fire authorities had a reason to celebrate, with many wildfires being extinguished or significantly dampened down by the rain.

Transport disrupted across Europe as Storm Ciara sweeps in February 09, 2020 at 06:49PM

Swathes of northern France were placed on orange alert with people advised to avoid the coast due to possible storm surges. Britain, which bore the brunt of the storm, remained on alert with the meteorological office warning of strong winds, heavy rain and snow.

Citizen journalist covering virus outbreak from Wuhan goes missing February 09, 2020 at 06:25PM

नासा का सोलर ऑर्बिटर कल लॉन्च होगा, पहली बार सूर्य के ध्रुवों की तस्वीरें खींचेगा February 09, 2020 at 05:25PM

वॉशिंगटन. सूर्य के अध्ययन के लिए नासा और यूरोपीयन स्पेस एजेंसी (ईएसए) का सोलर ऑर्बिटर मिशन रविवार को लॉन्च होगा। यह ऑर्बिटरसूर्य के उत्तरी और ध्रुवों की पहली तस्वीरें खींचेगा। अमेरिका के समयानुसार इसकी लॉन्चिंग रविवार की रात 11:03 बजे (भारतीय समयानुसार सोमवार सुबह 9:33 बजे) फ्लोरिडा स्पेस सेंटर से होगी। लॉन्चिंग प्रक्रिया के लिए 2 घंटे का वक्त तय किया गया है।

ऑर्बिटर सूर्य के बारे में उन सभी सवालों के जवाब खोजने की कोशिश करेगा, जो हमारे सोलर सिस्टम पर असर डालते हैं। ऑर्बिटर के लिए निर्धारित प्रोग्राम में सूर्य की सतह पर लगातार उड़ने वाले आवेशित कणों, हवा के प्रवाह, सूर्य के अंदर चुंबकीय क्षेत्र और इससे बनने वाले हेलिओस्फियर के संबंध की पड़ताल शामिल है।

पृथ्वी और शुक्र की कक्षा पार करेगा

इस सोलर ऑर्बिटर को 2 टन भारी अंतरिक्ष यान में रखा गया है। इसे 'यूनाइटेड लॉन्च अलायंस एटलस वी' रॉकेट सूर्य की कक्षा में ले जाएगा। सूर्य के करीब पहुंचने के लिए अगले 7 साल में यह करीब 4 करोड़ 18 लाख किलोमीटर (260 लाख मिलियन मील) की दूरी पर यात्रा करेगा। सूर्य के उत्तरी और दक्षिणी ध्रुव की तस्वीरों को कैद करने के लिए ऑर्बिटर एक्लिप्टिक प्लेन से बाहर निकलेगा। पृथ्वी और शुक्र की कक्षा से ऊपर उठकर यह अंतरिक्ष में इस तरह स्थापित होगा कि सूर्य के दोनों ध्रुवों का नजारा दिखाई दे सके। इसके लिए यह ध्रुवों के ऊपर 24 डिग्री तक ऊपर पहुंचेगा।

हमारा नजरिया बदलेगा: नासा

नासा के गोडार्ड स्पेस फ्लाइट सेंट्रेअन ग्रीनबेल्ट मैरीलैंड में डिप्टी प्रोजेक्ट वैज्ञानिक टेरेसा निक्स-चिंचिला ने कहा, "हम नहीं जानते कि हम क्या देखने जा रहे हैं, लेकिन अगले कुछ वर्षों में सूर्य के बारे में हमारा दृष्टिकोण बहुत बदलने वाला है।"

ऑर्बिटर के लिए खास हीट शील्ड
सूर्य की झुलसा देने वाली गर्मी के बीच ऑर्बिटर की यात्रा के लिए एक खास हीट शील्ड तैयार की गई है। इसमें कैल्शियम फॉस्फेट की काली कोटिंग की गई है। यह कोटिंग कोयले के चूरे की तरह होती है, जिसे हजारों साल पहले गुफाओं में चित्र बनाने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता था। नासा ने कहा कि अंतरिक्ष यान के एक टेलीस्कोप हीट शील्ड के आर-पार देख सकें, इसके लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं।

सूर्य के बारे में जानकारी बढ़ेगी: ईएसए

मैड्रिड में यूरोपीय अंतरिक्ष खगोल विज्ञान केंद्र में ईएसए के उप परियोजना वैज्ञानिक यानिस जूगनेलिस ने कहा- ये सवाल नए नहीं हैं, लेकिन हम अभी भी अपने स्टार के बारे में बुनियादी बातें नहीं जानते हैं। इनकी पड़ताल के जरिए वैज्ञानिक यह जानना चाहते हैं कि सूर्य अंतरिक्ष के मौसम को कैसे प्रभावित करता है। साथ ही इस मिशन के जरिए अंतरिक्ष में बनने वाली उन परिस्थितियों का अध्ययन भी किया जाएगा, जो अंतरिक्ष यात्रियों, उपग्रहों, रेडियो और जीपीएस जैसी रोजमर्रा की तकनीक को प्रभावित कर सकती हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सोलर ऑर्बिटर सूर्य की सतह का अध्ययन करेगा। (फोटो- नासा)

Trump slashes foreign aid in new budget proposal February 09, 2020 at 05:08PM

The budget would spend money to fund infrastructure projects and defense, but would also raise funds by targeting $2 trillion in savings from mandatory spending programs in the United States. It assumes revenues around $3.7 trillion.

चीन के अस्पतालों में रोबोट खाना और दवाइयां बांट रहे; ड्रोन से कराई जा रहीं मॉस्क लगाने समेत जरूरी घोषणाएं February 09, 2020 at 05:19PM

बीजिंग.कोरोनावायरस से जूझ रहा चीन रोकथाम के लिए नई तकनीक अपना रहा है। यहां के अस्पतालों में इलाज करवा रहे मरीजों को खाना और दवाइयां रोबोट की मदद से पहुंचाईजा रहीहैं ताकि डॉक्टरों और सपोर्टिंगस्टाफ को संक्रमण से दूर रखा जा सके।इसके अलावाड्रोन की मदद से लोगों को मॉस्क लगाने और अन्य जरूरी घोषणाएं कराई जा रही हैं। चीन में कोरोनावायरस के प्रकोप के बारे में सबसे पहले आगाह करने वाले डॉक्टर ली वेनलियांग की 7 फरवरी को संक्रमण के बादमौत हो गई थी। वह पीड़ितों का इलाज कर रहे थे।

अस्पताल में भर्ती मरीज ट्विटर पर सुविधाओं की जानकारियां साझा कर रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो पोस्टकिया, जिसमें मरीजों को रोबोट खाना परोसते और दवाइयां बांटते नजर आए। अन्य मरीज ने ट्वीट किया, “मैं यह सारी सुविधाएं पाकर अच्छा महसूस कर रहा हूं। रोबोट को स्टाफ की तरह प्रशिक्षित किया गया है। यह अच्छा काम है। रोबोट वायरस को फैलने से रोकने में मदद कर सकता है। वह आइसोलेशन वार्ड में मरीजों को खाना परोसता है और खाने कीप्लेट्स हटाता है।”

कोरोनावायरस का संक्रमण 27 से ज्यादा देशों में फैला

चीन में वायरस के संक्रमण से अब तक 908 लोगों की मौत हो चुकी है। इससे होने वाली मौतों ने सार्स को पीछे छोड़ दिया है। वॉशिंगटन पोस्ट के मुताबिक, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने बताया कि सार्स 2002-03 में 26 देशों में फैला था और 9 महीने में 774 लोगों की जान गई थी। जबकि कोरोनावायरस की चपेट में 27 से ज्यादा देश हैं। डब्ल्यूएचओ पहले ही इसे हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर चुका है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रोबोट्स की मदद से कोरोनावायरस को रोकने में मदद मिल सकती है।
ड्रोन की मदद से लोगों को मॉस्क लगाने समेत जरूरी सलाह दी जा रही।

चीन में पिछले 24 घंटे में 97 लोगों की मौत, अब तक कुल 908 मरे; संक्रमण से पीड़ितों की संख्या 40 हजार के पार February 09, 2020 at 05:11PM

बीजिंग.चीन के वुहान शहर से फैला कोरोनावायरस दुनियाभर के लिए बड़ा खतरा बन चुका है। चीन में अब तक इससे 908 लोगों की मौत हो चुकी है। रविवार तक मृतकों का आंकड़ा 811 था। यानी पिछले 24 घंटों में 97 और लोगों की मौत हुई। इनमें से 91 मौतें अकेले हुबेई प्रांत में हुईं। इसके अलावा संक्रमण के3062 नए मामले सामने आए। वायरस के पीड़ितों की संख्या 40 हजार के पार पहुंच गई है।

कोरोनावायरस मात्र 15 सेकंड में व्यक्ति को अपनी चपेट में ले लेता है। अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, भारत सहित कई देश के वैज्ञानिक इसका टीका तैयार करने में जुटे हैं। इससे रोजाना करीब 100 लोगों की मौत हो रहीहै।

भारतीय एयरपोर्ट्स पर अब तक 1.9 लाख यात्रियों की जांच
कोरोनावायरस के खतरों को देखते हुए भारत सरकार ने पिछले कुछ समय में जांच का दायरा बढ़ाया है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार तक देश के 21 एयरपोर्ट पर 1818 फ्लाइट्स के 1.9 लाख यात्रियों की जांच हुई। 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अभी 9452 लोगों को सर्विलांस पर रखा गया है। अधिकारियों के मुताबिक, इस वक्त संक्रमण रोकना पहली प्राथमिकता है।

इसके अलावा अब तक करीब 1510 सैंपल्स की जांच हो चुकी है। इनमें 1507 मामलों निगेटिव पाए गए। जिन तीन लोगों को कोरोनावायरस से संक्रमित पाया गया, वे सभी केरल के थे। वायरस को रोकने के लिए चीन के अलावा सिंगापुर, थाईलैंड और हाॅन्गकॉन्ग से आने वाली फ्लाइट्स पर भी नजर रखी जा रही है।

हवा से तैरकर लोगों को संक्रमित कर रहा कोरोनावायरस

एक दिन पहले ही चीनी अफसरों ने कोरोनावायरस को लेकर बेहद डरावना खुलासा किया है। उन्होंनेबताया कि यह वायरस अब हवा में मौजूद सूक्ष्म बूंदों में मिलकर संचरण करने लगा है और हवा में तैरते हुए दूसरे व्यक्ति को संक्रमित कर रहा है जिसे एयरोसोल ट्रांसमिशन कहा जाता है। अब तक वायरस के डायरेक्ट ट्रांसमिशन और कॉन्टेक्ट ट्रांसमिशन की ही पुष्टि हुई थी। शंघाई सिविल अफेयर्स ब्यूरो के उप प्रमुख ने बताया, ‘एयरोसोल ट्रांसमिशन का मतलब है कि वायरस हवा में मौजूद सूक्ष्म बूंदों से मिलकर एयरोसोल बना रहा है। मेडिकल एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इससे सांस लेने पर भी संक्रमण हो रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
China Coronavirus deaths authorities raise fear of infection through aerosol, Indian MoH releases info news and updates

एपल का तिमाही मुनाफा गूगल और माइक्रोसॉफ्ट के कुल प्रॉफिट के बराबर; रिलायंस के मुकाबले 13 गुना February 09, 2020 at 03:56PM

बिजनेस डेस्क. अमेरिका की दो प्रमुख टेक कंपनियों गूगल और माइक्रोसॉफ्ट को अक्टूबर-दिसंबर में जितना मुनाफा हुआ उसके बराबर अकेली एपल ने कमा लिया। पिछली तिमाही में एपल को रिकॉर्ड 1.58 लाख करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ। यह किसी अमेरिकी कंपनी का अब तक का सबसे बड़ा मुनाफा है। पिछली तिमाही में माइक्रोसॉफ्ट का मुनाफा 82,890 करोड़ रुपए और गूगल का 75,641 करोड़ रुपए रहा। भारत की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकाबले एपल का मुनाफा साढ़े 13 गुना है। दिसंबर तिमाही में रिलायंस को 11,640 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था।

एपल का तीन महीने का प्रॉफिट रिलायंस के सालभर के प्रॉफिट से भी साढ़े तीन गुना

रिलायंस
तिमाही मुनाफा (रुपए)
जनवरी-मार्च 10,362 करोड़
अप्रैल-जून 10,104 करोड़
जुलाई-सितंबर 11,262 करोड़
अक्टूबर-दिसंबर 11,640 करोड़
4 तिमाही में कुल मुनाफा 43,368 करोड़ 1 तिमाही में एपल का मुनाफा : 1.58 लाख करोड़

अमेजन के मुकाबले एपल का मुनाफा 7 गुना
अमेरिका की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने पिछली तिमाही में 23,430 करोड़ रुपए का मुनाफा घोषित किया था। इसके मुकाबले एपल का प्रॉफिट करीब 7 गुना है। दिसंबर तिमाही में एपल को फ्लैगशिप प्रोडक्ट आईफोन की बिक्री बढ़ने से फायदा हुआ। एपल के रेवेन्यू में आईफोन का शेयर 61% रहा। आईफोन की बिक्री में पिछली पांच तिमाही में पहली बार इजाफा हुआ। आईफोन की रेवेन्यू ग्रोथ 8% रही।

एपल मार्केट कैप में भी अमेरिका की सबसे बड़ी कंपनी, दुनियामें दूसरा नंबर

कंपनी/देश मार्केट कैप (रुपए)
सऊदी अरामको (सऊदी अरब) 126 लाख करोड़
एपल (अमेरिका) 101 लाख करोड़
माइक्रोसॉफ्ट (अमेरिका) 99 लाख करोड़
अमेजन (अमेरिका) 73 लाख करोड़
अल्फाबेट (अमेरिका) 72 लाख करोड़

एपल का मार्केट कैपिटलाइजेशन रिलायंस से 14 गुना

मार्केट कैप में भारत की टॉप-5 कंपनियां

कंपनी मार्केट कैप (रुपए)
रिलायंस इंडस्ट्रीज 9 लाख करोड़
टीसीएस 8 लाख करोड़
एचडीएफसी बैंक 6.80 लाख करोड़
हिंदुस्तान यूनीलीवर 4.67 लाख करोड़
एचडीएफसी 4.16 लाख करोड़


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Mukesh Ambani Reliance Profit | Apple Vs Google Vs Microsoft Revenue Total Profit Margins Comparison Vs Mukesh Ambani Reliance Company

खिताब जीतने वाली पहली नॉन-इंग्लिश फिल्म बन सकती है ‘पैरासाइट’, 'जोकर' के वॉकिन फीनिक्स बेस्ट एक्टर के बड़े दावेदार February 09, 2020 at 02:50PM

हॉलीवुड डेस्क. 92वें एकेडमी अवॉर्ड्स का आगाज हो चुका है।अवॉर्ड सेरेमनी में शिरकत करने पहुंचे सेलेब्स का रेड कार्पेट वॉक जारी है। सिने जगत के सबसे बड़े पुरस्कारऑस्कर में फिल्म अचीवमेंट्स के लिए 24 कैटेगरी में अवॉर्ड दिए जाएंगे। इस बार 11 कैटेगरी में नॉमिनेट हुई टॉड फिलिप्सकी ‘जोकर’पर सभी की निगाहें हैं। वॉकिनफीनिक्स फिल्म के लिए साल का पांचवा अवॉर्ड जीत सकते हैं। वहीं, बॉन्ग जून हो निर्देशितसाउथ कोरियन फिल्म ‘पैरासाइट’ बेस्ट पिक्चर अवॉर्ड जीतने वाली पहलीनॉन-इंग्लिश फिल्म बन सकती है।

ऑस्कर में इस बार खास

  • सैम मेंडिस 20 साल बाद ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुए हैं।आखिरी बार 2020 में‘अमेरिकन ब्यूटी’ के लिएअवॉर्ड मिला था।
  • हॉलीवुड के लीजेंड मार्टिन स्कोरसेस सबसे ज्यादा 9 नॉमिनेशन पाने वाले जीवितनिर्देशकहैं। मार्टिन को नेटफ्लिक्स स्टूडियो की फिल्म ‘द आयरिशमैन’के लिए बेस्ट डायरेक्टर कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है।
  • बेस्ट एक्ट्रेस और गाने स्टैंड अप के लिए दो कैटेगरी में नॉमिनेट हुईं सिंथिया इरिवो भी जीतकर नया रिकॉर्ड बना सकती हैं। अगर सिंथिया एक भी कैटेगरी में जीतती हैं तो एमी, ग्रैमी, ऑस्कर और टोनी अवॉर्ड जीतने वाली 16वीं सेलेब बन जाएंगी।
  • ‘लिटिल वुमन’ के लिए नॉमिनेट हुई 25 वर्षीय साओर्स रोनन चार बार बेस्ट एक्ट्रेस नॉमिनेशन पाने वाली दूसरी सबसे युवाएक्ट्रेस बन गई हैं। इसस पहले जेनिफर लॉरेंस को यह उपलब्धि हासिल है।
  • इस साल भीकिसी महिला डायरेक्टर को नॉमिनेशन नहीं मिला है। वहीं, सिंथिया इरिवो नॉमिनेशन पाने वाली एकमात्र अश्वेत एक्ट्रेस हैं।
  • अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्रोडक्शन में बनी ‘अमेरिकन फैक्ट्री’ भी ऑस्कर की रेस में है। जीत सकती है बेस्ट डॉक्यूमेंट्री का पुरस्कार।
  • म्यूजिक कम्पोजर जॉन विलियम्स इतिहास में सबसे ज्यादा ऑस्कर नॉमिनेशन (52) पाने वाले जीवित कलाकारहैं। जॉन से ज्यादा नॉमिनेशन (59) वॉल्ट डिज्नी को हासिल हैं।

‘जोकर’ को मिले हैं सबसे ज्यादा नॉमिनेशन
साल 2019 की सबसे चर्चित फिल्म थी‘जोकर’। इस साल फिल्म को सबसे ज्यादा कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है। वॉकिन फीनिक्स की इस फिल्म ने बेस्ट एक्टर, डायरेक्टर, पिक्चर समेत 11 बड़े नॉमिनेशन अपने नाम किए हैं। डीसी कॉमिक्स के कैरेक्टर पर आधारित इस फिल्म में जोकर का ओरिजिन दिखाया गया है। फिल्म में आर्थर फ्लेक का मुख्य किरदार निभाने वाले वॉकिन ने बेस्ट एक्टर कैटेगरी में गोल्डन ग्लोब और सैग अवॉर्ड अपने नाम किए थे। फिल्म क्रिटिक्स के मुताबिक वे ऑस्कर भी जीत सकते हैं।

‘जोकर’ के बाद नॉमिनेशन के मामले में दूसरे नंबर पर ‘1917’, ‘द आयरिशमैन’, ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड’ हैं। तीनों फिल्मों को 10 नॉमिनेशन मिले हैं। वहीं ‘पैरासाइट’,‘लिटिल वुमन’, ‘मैरिज स्टोरी’ और ‘जोजो रैबिट’ ने 6 नॉमिनेशन पाने में सफलता हासिल की है।

रोसा जाएगा 70 फीसदी शाकाहारी भोजन
अंग्रेजी वेबसाइट वैरायटी के मुताबिक ऑस्कर में इस बार 70 फीसदी शाकाहारी भोजन परोसा जाएगा। वहीं, एलईडी लाइट्स और 1500 रीसायकल बोतलों का उपयोग किया जाएगा। डिनर की जिम्मदेरी निभा रहेवुल्फगैंग पुक26वीं बार ईवेंट को संभालेंगे। इससे पहले हुए 77वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में पहली बार केवल शाकाहारी भोजन परोसा गया था।

रैमी मलिक और ओलिविया कोलमैन ने जीता था बेस्ट एक्टर का खिताब

साल 2019 में हुए ऑस्कर अवॉर्ड्स में फिल्म ‘ग्रीन बुक’ ने बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड जीता था। वहीं, ‘बोहेमियन रैपसोडी’ के लिए रैमी मलिक ने बेस्ट एक्टर और‘द फेवरेट’ के लिए ओलिविया कोलमैन ने बेस्ट एक्ट्रेस का खिताबजीता था।बेस्ट डायरेक्टर का पुरस्कार फिल्म ‘रोमा’ के लिए अल्फोंसो कुरों ने अपने नाम किया था।

कैटेगरी नॉमिनेशन विजेता
बेस्ट एक्टर - लीडिंग रोल

एंटोनियो बेंडेरस (पेन एंड ग्लोरी),

लियोनार्डो डि कैपरियो (वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड),

एडम ड्राइवर (मैरिज स्टोरी),

जोकिन फीनिक्स (जोकर),

जोनाथन प्राइस (द टू पोप्स)

बेस्ट एक्ट्रेस -लीडिंग रोल

सिंथिया इरिवो (हैरियट),

स्कारलेट जॉनसन (मैरिज स्टोरी),

साओर्स रोनन (लिटिल वुमन),

चार्लीज थैरॉन (बॉम्बशैल),

रीनि जेलवेगर (जूडी)

बेस्ट पिक्चर

फोर्ड v फरारी,

द आयरिशमैन,

जोजो रैबिट,

जोकर,

लिटिल वुमन,

मैरिज स्टोरी,

1917,

वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड,

पैरासाइट

बेस्ट डायरेक्टिंग

द आयरिशमैन (मार्टिन स्कोरसेस),

जोकर (टॉड फिलिप्स),

1917 (सैम मेंडेस),

वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड (क्विंटन टैरेंटीनो),

पैरासाइट (बॉन्ग जून हो)

बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म

कॉर्पस क्रिस्टी,

हनीलैंड,

लेस मिजरेबल्स,

पेन एंड ग्लोरी,

पैरासाइट

बेस्ट एनिमेटेड फिल्म

हाउ टू ट्रेन योर ड्रेगन,

आय लॉस्ट माय बॉडी,

क्लॉस,

मिसिंग लिंक,

टॉय स्टोरी

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री

अमेरिकन फैक्ट्री,

द केव,

द एज ऑफ डेमोक्रेसी,
फॉर सामा,

हनीलैंड

बेस्ट डाक्यूमेंट्री - शॉर्ट सब्जेक्ट

इन द एबसेंस,

लर्निंग टू स्केटबोर्ड इन ए वॉरजोन(इम यू आर ए गर्ल),

लाइफ ओवरटेक्स मी,

सेंड लुइस सुपरमैन,

वॉक रन चा चा

बेस्ट सिनेमेटोग्राफी

दआयरिशमैन (रॉड्रिगो प्रीटो),

जोकर (लॉरेंस शेर),

दलाइटहाउस (जारिन ब्लास्क),

1917 (रॉजर डीकिंस),

वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड (रॉबर्ट रिचर्डसन)

बेस्टलाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म

ब्रदरहुड,

नेफ्ता फुटबॉल क्लब,

द नेबर्स विंडो,

सारिया,

ए सिस्टर

बेस्टएनिमेटेड शॉर्ट फिल्म

डिकेरा(डॉटर),

हेयर लव,

किटबुल,

मैमोरेबल,

सिस्टर

बेस्टओरिजिनल स्कोर

जोकर (हिल्डर गुड्नाडोटिर),

लिटिल वुमन (एलेंक्जेंडर डेस्प्लाट),

मैरिज स्टोरी (रेंडी न्यूमैन),

1917 (थॉमस न्यूमैन)

स्टार वॉर्स: द राइस ऑफ स्कायवॉकर (जॉन विलियम्स)

बेस्टफिल्म एडिटिंग

फोर्ड v फरारी (माइकल मैकस्कर और एंड्रयू बकलैंड),

द आयरिशमैन (थेलमा शूंमेकर),

जोजो रैबिट (टॉम ईगल्स),

जोकर (जेफ ग्रोथ),

पैरासाइट (यांग जिनमाओ)

बेस्ट एक्टर - सपोर्टिंग रोल

टॉम हैंक्स (अ ब्यूटिफुल डे इन नेबरहुड),

एंथनी हॉपकिन्स (द टू पोप्स),

अल पचीनो (द आयरिशमैन),

जो पेस्की (द आयरिशमैन),

ब्रेड पिट (वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड)

बेस्ट एक्ट्रेस -सपोर्टिंग रोल

कैथी बेट्स (रिचर्ड ज्वैल),

लॉरा डर्न (मैरिज स्टोरी),

स्कारलेट जॉनसन (जोजो रैबिट),

फ्लॉरेंस पघ (लिटिल वुमन),

मार्गोट रॉबी (बॉम्बशैल)

बेस्ट साउंड एडिटिंग

डोनाल्ड सिल्वेस्टर (फोर्ड v फरारी),

एलन रॉबर्टमरे (जोकर),

ओलिवर टार्ने और रशेल टाटे (1917),

वायली स्टेटमैन (वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड),

मैथ्यू वुड और डेविड अकॉर्ड (स्टार वॉर्स: द राइस ऑफ स्कायवॉकर)

बेस्टसाउंड मिक्सिंग

एड आस्ट्रा,

फोर्डv फरारी,

जोकर,

1917,

वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड

बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइल

बॉम्बशैल (काजू हिरो, एने मॉर्गन, विवियन बेकर),

जोकर (निकी लेडरमैन, के जार्जियू)

जूडी (जेरेमी वुडहेड),

मेलफिसेंट (पॉल गूच, आर्जन टूटन, डेविड व्हाइट),

1917 (नाओमी डोन, ट्रिस्टन वर्सलुइस, रेबेका कोल)

बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स

एवेंजर्स एंडगेम,

द आयरिशमैन,

द लॉयन किंग,

1917,

स्टार वॉर्स: द राइस ऑफ स्कायवॉकर

बेस्ट एडाप्टेड स्क्रीनप्ले

द आयरिशमैन,

जोजो रैबिट,

जोकर,

लिटिल वुमन,

द टू पोप्स

बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले

नाइव्स आउट,

मैरिज स्टोरी,

1917,

वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड,

पैरासाइट

बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग

आय कॉन्ट लेट यू थ्रो योरसेल्फ अवे (टॉय स्टोरी),

आय एम गोना लव मी अगेन (रॉकेटमैन),

आय एम स्टैंडिंग विद यू (ब्रेकथ्रू),

इंटू द अन्नोन (फ्रोजन 2),

स्टैंड अप (हैरियट)

बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन

द आयरिशमैन

(प्रोडक्शन डिजाइन: बॉब शॉ, सेट डेकोरेशन: रेजिना ग्रेव्स),

जोजो रैबिट

(प्रोडक्शन डिजाइन: रा विंसेंट, सेट डेकोरेशन: नोरा सोपकोवा),

1917

(प्रोडक्शन डिजाइन: डैनिस गैसनर, सेट डेकोरेशन: ली सैंडलस),

वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड

(प्रोडक्शन डिजाइन: बार्बरा लिंग, सेट डेकोरेशन: नैंसी हाई),

पैरासाइट

(प्रोडक्शन डिजाइन: ली हा जून, सेट डेकोरेशन: चू वॉन वू)

बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन

द आयरिशमैन (सैंडी पॉवेल और क्रिस्टोफर पीटरसन),

जोजो रैबिट (मायेस सी रोबियो),

जोकर (मार्क ब्रिजेस),

लिटिल वुमन (जैकलीन डुरन),

वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड (एरियन फिलिप्स)



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Oscars 2020 Winners Live | Oscar Awards 2020 Announcement Live Today Winners Complete List Best Picture Actor Actress Latest News and Updates On 92nd Academy Awards

खिताब जीतने वाली पहली नॉन-इंग्लिश फिल्म बन सकती है ‘पैरासाइट’, 'जोकर' के वॉकिन फीनिक्स बेस्ट एक्टर के बड़े दावेदार February 09, 2020 at 02:45PM

हॉलीवुड डेस्क. 92वें एकेडमी अवॉर्ड्स का आगाज हो चुका है।अवॉर्ड सेरेमनी में शिरकत करने पहुंचे सेलेब्स का रेड कार्पेट वॉक जारी है। सिने जगत के सबसे बड़े पुरस्कारऑस्कर में फिल्म अचीवमेंट्स के लिए 24 कैटेगरी में अवॉर्ड दिए जाएंगे। इस बार 11 कैटेगरी में नॉमिनेट हुई टॉड फिलिप्सकी ‘जोकर’पर सभी की निगाहें हैं। वॉकिनफीनिक्स फिल्म के लिए साल का पांचवा अवॉर्ड जीत सकते हैं। वहीं, बॉन्ग जून हो निर्देशितसाउथ कोरियन फिल्म ‘पैरासाइट’ बेस्ट पिक्चर अवॉर्ड जीतने वाली पहलीनॉन-इंग्लिश फिल्म बन सकती है।

ऑस्कर में इस बार खास

  • सैम मेंडिस 20 साल बाद ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुए हैं।आखिरी बार 2020 में‘अमेरिकन ब्यूटी’ के लिएअवॉर्ड मिला था।
  • हॉलीवुड के लीजेंड मार्टिन स्कोरसेस सबसे ज्यादा 9 नॉमिनेशन पाने वाले जीवितनिर्देशकहैं। मार्टिन को नेटफ्लिक्स स्टूडियो की फिल्म ‘द आयरिशमैन’के लिए बेस्ट डायरेक्टर कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है।
  • बेस्ट एक्ट्रेस और गाने स्टैंड अप के लिए दो कैटेगरी में नॉमिनेट हुईं सिंथिया इरिवो भी जीतकर नया रिकॉर्ड बना सकती हैं। अगर सिंथिया एक भी कैटेगरी में जीतती हैं तो एमी, ग्रैमी, ऑस्कर और टोनी अवॉर्ड जीतने वाली 16वीं सेलेब बन जाएंगी।
  • ‘लिटिल वुमन’ के लिए नॉमिनेट हुई 25 वर्षीय साओर्स रोनन चार बार बेस्ट एक्ट्रेस नॉमिनेशन पाने वाली दूसरी सबसे युवाएक्ट्रेस बन गई हैं। इसस पहले जेनिफर लॉरेंस को यह उपलब्धि हासिल है।
  • इस साल भीकिसी महिला डायरेक्टर को नॉमिनेशन नहीं मिला है। वहीं, सिंथिया इरिवो नॉमिनेशन पाने वाली एकमात्र अश्वेत एक्ट्रेस हैं।
  • अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्रोडक्शन में बनी ‘अमेरिकन फैक्ट्री’ भी ऑस्कर की रेस में है। जीत सकती है बेस्ट डॉक्यूमेंट्री का पुरस्कार।
  • म्यूजिक कम्पोजर जॉन विलियम्स इतिहास में सबसे ज्यादा ऑस्कर नॉमिनेशन (52) पाने वाले जीवित कलाकारहैं। जॉन से ज्यादा नॉमिनेशन (59) वॉल्ट डिज्नी को हासिल हैं।

‘जोकर’ को मिले हैं सबसे ज्यादा नॉमिनेशन
साल 2019 की सबसे चर्चित फिल्म थी‘जोकर’। इस साल फिल्म को सबसे ज्यादा कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है। वॉकिन फीनिक्स की इस फिल्म ने बेस्ट एक्टर, डायरेक्टर, पिक्चर समेत 11 बड़े नॉमिनेशन अपने नाम किए हैं। डीसी कॉमिक्स के कैरेक्टर पर आधारित इस फिल्म में जोकर का ओरिजिन दिखाया गया है। फिल्म में आर्थर फ्लेक का मुख्य किरदार निभाने वाले वॉकिन ने बेस्ट एक्टर कैटेगरी में गोल्डन ग्लोब और सैग अवॉर्ड अपने नाम किए थे। फिल्म क्रिटिक्स के मुताबिक वे ऑस्कर भी जीत सकते हैं।

‘जोकर’ के बाद नॉमिनेशन के मामले में दूसरे नंबर पर ‘1917’, ‘द आयरिशमैन’, ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड’ हैं। तीनों फिल्मों को 10 नॉमिनेशन मिले हैं। वहीं ‘पैरासाइट’,‘लिटिल वुमन’, ‘मैरिज स्टोरी’ और ‘जोजो रैबिट’ ने 6 नॉमिनेशन पाने में सफलता हासिल की है।

रोसा जाएगा 70 फीसदी शाकाहारी भोजन
अंग्रेजी वेबसाइट वैरायटी के मुताबिक ऑस्कर में इस बार 70 फीसदी शाकाहारी भोजन परोसा जाएगा। वहीं, एलईडी लाइट्स और 1500 रीसायकल बोतलों का उपयोग किया जाएगा। डिनर की जिम्मदेरी निभा रहेवुल्फगैंग पुक26वीं बार ईवेंट को संभालेंगे। इससे पहले हुए 77वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में पहली बार केवल शाकाहारी भोजन परोसा गया था।

रैमी मलिक और ओलिविया कोलमैन ने जीता था बेस्ट एक्टर का खिताब

साल 2019 में हुए ऑस्कर अवॉर्ड्स में फिल्म ‘ग्रीन बुक’ ने बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड जीता था। वहीं, ‘बोहेमियन रैपसोडी’ के लिए रैमी मलिक ने बेस्ट एक्टर और‘द फेवरेट’ के लिए ओलिविया कोलमैन ने बेस्ट एक्ट्रेस का खिताबजीता था।बेस्ट डायरेक्टर का पुरस्कार फिल्म ‘रोमा’ के लिए अल्फोंसो कुरों ने अपने नाम किया था।

कैटेगरी नॉमिनेशन विजेता
बेस्ट एक्टर - लीडिंग रोल

एंटोनियो बेंडेरस (पेन एंड ग्लोरी),

लियोनार्डो डि कैपरियो (वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड),

एडम ड्राइवर (मैरिज स्टोरी),

जोकिन फीनिक्स (जोकर),

जोनाथन प्राइस (द टू पोप्स)

बेस्ट एक्ट्रेस -लीडिंग रोल

सिंथिया इरिवो (हैरियट),

स्कारलेट जॉनसन (मैरिज स्टोरी),

साओर्स रोनन (लिटिल वुमन),

चार्लीज थैरॉन (बॉम्बशैल),

रीनि जेलवेगर (जूडी)

बेस्ट पिक्चर

फोर्ड v फरारी,

द आयरिशमैन,

जोजो रैबिट,

जोकर,

लिटिल वुमन,

मैरिज स्टोरी,

1917,

वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड,

पैरासाइट

बेस्ट डायरेक्टिंग

द आयरिशमैन (मार्टिन स्कोरसेस),

जोकर (टॉड फिलिप्स),

1917 (सैम मेंडेस),

वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड (क्विंटन टैरेंटीनो),

पैरासाइट (बॉन्ग जून हो)

बेस्ट इंटरनेशनल फिल्म

कॉर्पस क्रिस्टी,

हनीलैंड,

लेस मिजरेबल्स,

पेन एंड ग्लोरी,

पैरासाइट

बेस्ट एनिमेटेड फिल्म

हाउ टू ट्रेन योर ड्रेगन,

आय लॉस्ट माय बॉडी,

क्लॉस,

मिसिंग लिंक,

टॉय स्टोरी

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री

अमेरिकन फैक्ट्री,

द केव,

द एज ऑफ डेमोक्रेसी,
फॉर सामा,

हनीलैंड

बेस्ट डाक्यूमेंट्री - शॉर्ट सब्जेक्ट

इन द एबसेंस,

लर्निंग टू स्केटबोर्ड इन ए वॉरजोन(इम यू आर ए गर्ल),

लाइफ ओवरटेक्स मी,

सेंड लुइस सुपरमैन,

वॉक रन चा चा

बेस्ट सिनेमेटोग्राफी

दआयरिशमैन (रॉड्रिगो प्रीटो),

जोकर (लॉरेंस शेर),

दलाइटहाउस (जारिन ब्लास्क),

1917 (रॉजर डीकिंस),

वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड (रॉबर्ट रिचर्डसन)

बेस्टलाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म

ब्रदरहुड,

नेफ्ता फुटबॉल क्लब,

द नेबर्स विंडो,

सारिया,

ए सिस्टर

बेस्टएनिमेटेड शॉर्ट फिल्म

डिकेरा(डॉटर),

हेयर लव,

किटबुल,

मैमोरेबल,

सिस्टर

बेस्टओरिजिनल स्कोर

जोकर (हिल्डर गुड्नाडोटिर),

लिटिल वुमन (एलेंक्जेंडर डेस्प्लाट),

मैरिज स्टोरी (रेंडी न्यूमैन),

1917 (थॉमस न्यूमैन)

स्टार वॉर्स: द राइस ऑफ स्कायवॉकर (जॉन विलियम्स)

बेस्टफिल्म एडिटिंग

फोर्ड v फरारी (माइकल मैकस्कर और एंड्रयू बकलैंड),

द आयरिशमैन (थेलमा शूंमेकर),

जोजो रैबिट (टॉम ईगल्स),

जोकर (जेफ ग्रोथ),

पैरासाइट (यांग जिनमाओ)

बेस्ट एक्टर - सपोर्टिंग रोल

टॉम हैंक्स (अ ब्यूटिफुल डे इन नेबरहुड),

एंथनी हॉपकिन्स (द टू पोप्स),

अल पचीनो (द आयरिशमैन),

जो पेस्की (द आयरिशमैन),

ब्रेड पिट (वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड)

बेस्ट एक्ट्रेस -सपोर्टिंग रोल

कैथी बेट्स (रिचर्ड ज्वैल),

लॉरा डर्न (मैरिज स्टोरी),

स्कारलेट जॉनसन (जोजो रैबिट),

फ्लॉरेंस पघ (लिटिल वुमन),

मार्गोट रॉबी (बॉम्बशैल)

बेस्ट साउंड एडिटिंग

डोनाल्ड सिल्वेस्टर (फोर्ड v फरारी),

एलन रॉबर्टमरे (जोकर),

ओलिवर टार्ने और रशेल टाटे (1917),

वायली स्टेटमैन (वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड),

मैथ्यू वुड और डेविड अकॉर्ड (स्टार वॉर्स: द राइस ऑफ स्कायवॉकर)

बेस्टसाउंड मिक्सिंग

एड आस्ट्रा,

फोर्डv फरारी,

जोकर,

1917,

वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड

बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइल

बॉम्बशैल (काजू हिरो, एने मॉर्गन, विवियन बेकर),

जोकर (निकी लेडरमैन, के जार्जियू)

जूडी (जेरेमी वुडहेड),

मेलफिसेंट (पॉल गूच, आर्जन टूटन, डेविड व्हाइट),

1917 (नाओमी डोन, ट्रिस्टन वर्सलुइस, रेबेका कोल)

बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स

एवेंजर्स एंडगेम,

द आयरिशमैन,

द लॉयन किंग,

1917,

स्टार वॉर्स: द राइस ऑफ स्कायवॉकर

बेस्ट एडाप्टेड स्क्रीनप्ले

द आयरिशमैन,

जोजो रैबिट,

जोकर,

लिटिल वुमन,

द टू पोप्स

बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले

नाइव्स आउट,

मैरिज स्टोरी,

1917,

वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड,

पैरासाइट

बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग

आय कॉन्ट लेट यू थ्रो योरसेल्फ अवे (टॉय स्टोरी),

आय एम गोना लव मी अगेन (रॉकेटमैन),

आय एम स्टैंडिंग विद यू (ब्रेकथ्रू),

इंटू द अन्नोन (फ्रोजन 2),

स्टैंड अप (हैरियट)

बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन

द आयरिशमैन

(प्रोडक्शन डिजाइन: बॉब शॉ, सेट डेकोरेशन: रेजिना ग्रेव्स),

जोजो रैबिट

(प्रोडक्शन डिजाइन: रा विंसेंट, सेट डेकोरेशन: नोरा सोपकोवा),

1917

(प्रोडक्शन डिजाइन: डैनिस गैसनर, सेट डेकोरेशन: ली सैंडलस),

वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड

(प्रोडक्शन डिजाइन: बार्बरा लिंग, सेट डेकोरेशन: नैंसी हाई),

पैरासाइट

(प्रोडक्शन डिजाइन: ली हा जून, सेट डेकोरेशन: चू वॉन वू)

बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन

द आयरिशमैन (सैंडी पॉवेल और क्रिस्टोफर पीटरसन),

जोजो रैबिट (मायेस सी रोबियो),

जोकर (मार्क ब्रिजेस),

लिटिल वुमन (जैकलीन डुरन),

वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड (एरियन फिलिप्स)



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Oscars 2020 Winners Live | Oscar Awards 2020 Announcement Live Today Winners Complete List Best Picture Actor Actress Latest News and Updates On 92nd Academy Awards

Russian plane in belly landing, no one hurt February 09, 2020 at 05:08AM

A Russian plane carrying 100 people crash-landed on its belly in the north of the country after experiencing problems with landing gear Sunday, the company and officials said, adding no one was seriously hurt. The Utair Boeing was buffeted by a sudden change in wind direction as it was landing at Usinsk airport in the northern Komi region, the airline said, and it was already on the tarmac when it suffered a malfunction.

Thousands from cruise ship in Hong Kong freed after virus tests February 09, 2020 at 02:19AM

जर्मन यूनिवर्सिटी के स्टडी में खुलासा: भारत में हवाई यात्रियों से कोरोनावायरस पहुंचने का खतरा February 09, 2020 at 12:26AM

नई दिल्ली. भारत दुनिया के उन 20 देशों में शामिल हैं जहां पर हवाई यात्रियों के जरिए चीन से कोरोनावायरस पहुंचने का खतरा है। जर्मनी के हमबोल्डट यूनिवसिर्टी और रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट के अध्धयन में यह बात सामने आई है।कंप्यूटेशनल और गणितीय मॉडल पर हुए अध्ध्यन के आधार पर यह दावा किया गया है। इसके लिए दुनिया भर के 4000 एयरपोर्ट की 25,000 उड़ानों का विश्लेषण किया गया। अध्धयन में बताया गया है कि भारत के सात एयरपोर्ट से संक्रमित यात्रियों के पहुंचने का खतरा है। इस लिस्ट में मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद और कोच्चि के एयरपोर्ट शामिल हैं।

हवाई यात्रियों के जरिए भारत में कोरोनावायरस फैलने का रिलेटिव इंपोर्ट रिस्क 0.219% है। इसके लिए चीन से भारत या किसी अन्य देश तक सफर करने वाले संक्रमित व्यक्तियों की संभावित संख्या का आकलन किया गया।

व्यस्त फ्लाइट रूटों से संक्रमण का खतरा ज्यादा

हवाई यात्रियों की संख्या के आधार पर अनुमान लगाया जा सकता है कि वायरस के दूसरे स्थानों पर फैलने का खतरा कितना है। दरअसल, व्यस्त फ्लाइट रूट पर संक्रमित व्यक्तियों के यात्रा करने की संभावना ज्यादा होगी। इसे ध्यान में रखते हुए जर्मनी के शोधकर्ताओं ने रिलेटिव इंपोर्ट रिस्क का पता लगाया। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यह 0.066 %, मुंबई के छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट पर 0.034% और कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस एयरपोर्ट पर 0.020 फीसदी आंका गया है।

‘इसे पूर्वानुमान की तरह न लिया जाए’

रिपोर्ट तैयार करने वाले वैज्ञानिकों में से एक डिर्क ब्रोकमैन ने दावा किया है कि इसे पूर्वानुमान की तरह न लिया जाए। कोरोनावायरस अभी अनजान है इसलिए, स्वास्थ्य अधिकारियों और नीति निर्धारकों को अपने स्तर पर निर्णय लेना चाहिए। हालांकि यह रिपोर्ट उन्हें वायरस से निपटने के लिए नीतियां तैयार करने में मददगार हो सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हवाई यात्रियों से कोरोनावायरस फैलने के खतरे का अध्ययन हुआ (फाइल)

जर्मन यूनिवर्सिटी के स्टडी में खुलासा: भारत में हवाई यात्रियों से कोरोनावायरस पहुंचने का खतरा February 09, 2020 at 12:26AM

नई दिल्ली. भारत दुनिया के उन 20 देशों में शामिल हैं जहां पर हवाई यात्रियों के जरिए चीन से कोरोनावायरस पहुंचने का खतरा है। जर्मनी के हमबोल्डट यूनिवसिर्टी और रॉबर्ट कोच इंस्टीट्यूट के अध्धयन में यह बात सामने आई है।कंप्यूटेशनल और गणितीय मॉडल पर हुए अध्ध्यन के आधार पर यह दावा किया गया है। इसके लिए दुनिया भर के 4000 एयरपोर्ट की 25,000 उड़ानों का विश्लेषण किया गया। अध्धयन में बताया गया है कि भारत के सात एयरपोर्ट से संक्रमित यात्रियों के पहुंचने का खतरा है। इस लिस्ट में मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद और कोच्चि के एयरपोर्ट शामिल हैं।

हवाई यात्रियों के जरिए भारत में कोरोनावायरस फैलने का रिलेटिव इंपोर्ट रिस्क 0.219% है। इसके लिए चीन से भारत या किसी अन्य देश तक सफर करने वाले संक्रमित व्यक्तियों की संभावित संख्या का आकलन किया गया।

व्यस्त फ्लाइट रूटों से संक्रमण का खतरा ज्यादा

हवाई यात्रियों की संख्या के आधार पर अनुमान लगाया जा सकता है कि वायरस के दूसरे स्थानों पर फैलने का खतरा कितना है। दरअसल, व्यस्त फ्लाइट रूट पर संक्रमित व्यक्तियों के यात्रा करने की संभावना ज्यादा होगी। इसे ध्यान में रखते हुए जर्मनी के शोधकर्ताओं ने रिलेटिव इंपोर्ट रिस्क का पता लगाया। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यह 0.066 %, मुंबई के छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट पर 0.034% और कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस एयरपोर्ट पर 0.020 फीसदी आंका गया है।

‘इसे पूर्वानुमान की तरह न लिया जाए’

रिपोर्ट तैयार करने वाले वैज्ञानिकों में से एक डिर्क ब्रोकमैन ने दावा किया है कि इसे पूर्वानुमान की तरह न लिया जाए। कोरोनावायरस अभी अनजान है इसलिए, स्वास्थ्य अधिकारियों और नीति निर्धारकों को अपने स्तर पर निर्णय लेना चाहिए। हालांकि यह रिपोर्ट उन्हें वायरस से निपटने के लिए नीतियां तैयार करने में मददगार हो सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हवाई यात्रियों से कोरोनावायरस फैलने के खतरे का अध्ययन हुआ (फाइल)

Trains, flights, ferries cancelled as Storm Ciara batters UK February 08, 2020 at 10:41PM

Mapping app location data shows how virus spread in China February 08, 2020 at 10:29PM

Bangladesh scraps plans to bring back stuck 171 nationals from coronavirus-hit China February 08, 2020 at 10:15PM

Bangladesh has scrapped plans to bring back its 171 nationals stuck in coronavirus-hit China after it failed to arrange a flight following refusal from crew members to fly to the affected country, according to media reports on Sunday. State-run Biman Airlines' Boeing 777-300 ER aircraft on February 1 brought back 312 Bangladeshis, including 12 children and three infants.