Sunday, March 22, 2020

ऑस्ट्रेलिया ने कहा- खिलाड़ी 2021 के लिए तैयारी करें; आबे बोले- अगर पूरी तरह खेल नहीं हुए तो स्थगित करना संभव March 22, 2020 at 06:17PM

टोक्यो, नई दिल्ली. कोरोनावायरस से पूरी दुनिया प्रभावित हो चुकी है। इसके चलते जापान के टोक्यो में होने वाला ओलंपिक खेल स्थगित हो सकता है। ऑस्ट्रेलिया, कानाडा सहित कई देशों ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर खेलों को टाला नहीं गया तो वह अपनी टीमें नहीं भेजेंगे। ऑस्ट्रेलिया मानकर चल रहा है कि इस साल ओलंपिक नहीं होगा। ऑस्ट्रेलियन ओलंपिक समिति ने अपने खिलाड़ियों को अगले साल यानी 2021 के लिए तैयारी शुरू करने को कह दिया है। उधर जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने सोमवार इस पर प्रतिक्रिया दी। कहा कि, ''अगर कोरोनोवायरस महामारी के कारण खेलों को पूरी तरह से आयोजित नहीं किया जा सकता तो टोक्यो ओलंपिक का आयोजन स्थगित हो जाएगा।'' अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने भी पूरी स्थिति का परीक्षण करने का फैसला लिया है। समिति ओलंपिक स्थगित करने पर भी विचार कर रही है। बता दें कि इस साल 24 जुलाई से ओलंपिक खेलों का आयोजन होना तय हुआ है। सभी खेल जापान के टोक्यो में होना तय है।

भारतीय ओलंपिक संघ ने कहा, जल्द लेंगे फैसला
इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (आईओए) के महासचिव राजीव मेहता ने कहा कि ''मौजूदा परिस्थितियों पर आईओए नजर बनाए हुए है। केंद्र सरकार से भी लगातार संपर्क में हैं। आज खेल मंत्री और खेल सचिव से इस मसले पर बात करेंगे और भारत का रूख स्पष्ट करेंगे।'' मेहता ने आगे ऑस्ट्रेलिया और कनाडा के रूख की जानकारी होने की बात भी कही।

आगे बोले, जल्द फैसला ले आईओसी
आबे ने कहा, "अगर (खेलों) को पूरी तरह से रोकना मुश्किल है, तो स्थगित करना ही उचित होगा। हमें लगता है कि एथलीटों की सुरक्षा सर्वोपरि है।" आबे ने कहा कि अगर खेलों को स्थगित होना है तो उन्हें उम्मीद है कि आईओसी जल्द ही कोई निर्णय लेगा।

जापान में अबतक 1719 से ज्यादा संक्रमितों की पुष्टि
जापान में अब तक 1719 से ज्यादा संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है। इस आंकड़े में लगातार वृद्धि हो रही है। इसके चलते ओलंपिक का मशाल जुलूस भी सादे तरीके से निकाला जा रहा है। दुनियाभर के देशों से मशाल वापस जापान पहुंच चुका है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
24 जुलाई 2020 से जापान के टोक्यो में ओलंपिक खेलों का आयोजन होना तय है। अब कोरोना के चलते इस पर संकट मंडराने लगा है।

ऑस्ट्रेलिया ने कहा- खिलाड़ी 2021 के लिए तैयारी करें; आबे बोले- अगर पूरी तरह खेल नहीं हुए तो स्थगित करना संभव March 22, 2020 at 06:17PM

टोक्यो, नई दिल्ली. कोरोनावायरस से पूरी दुनिया प्रभावित हो चुकी है। इसके चलते जापान के टोक्यो में होने वाला ओलंपिक खेल स्थगित हो सकता है। ऑस्ट्रेलिया, कानाडा सहित कई देशों ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर खेलों को टाला नहीं गया तो वह अपनी टीमें नहीं भेजेंगे। ऑस्ट्रेलिया मानकर चल रहा है कि इस साल ओलंपिक नहीं होगा। ऑस्ट्रेलियन ओलंपिक समिति ने अपने खिलाड़ियों को अगले साल यानी 2021 के लिए तैयारी शुरू करने को कह दिया है। उधर जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने सोमवार इस पर प्रतिक्रिया दी। कहा कि, ''अगर कोरोनोवायरस महामारी के कारण खेलों को पूरी तरह से आयोजित नहीं किया जा सकता तो टोक्यो ओलंपिक का आयोजन स्थगित हो जाएगा।'' अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने भी पूरी स्थिति का परीक्षण करने का फैसला लिया है। समिति ओलंपिक स्थगित करने पर भी विचार कर रही है। बता दें कि इस साल 24 जुलाई से ओलंपिक खेलों का आयोजन होना तय हुआ है। सभी खेल जापान के टोक्यो में होना तय है।

भारतीय ओलंपिक संघ ने कहा, जल्द लेंगे फैसला
इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (आईओए) के महासचिव राजीव मेहता ने कहा कि ''मौजूदा परिस्थितियों पर आईओए नजर बनाए हुए है। केंद्र सरकार से भी लगातार संपर्क में हैं। आज खेल मंत्री और खेल सचिव से इस मसले पर बात करेंगे और भारत का रूख स्पष्ट करेंगे।'' मेहता ने आगे ऑस्ट्रेलिया और कनाडा के रूख की जानकारी होने की बात भी कही।

आगे बोले, जल्द फैसला ले आईओसी
आबे ने कहा, "अगर (खेलों) को पूरी तरह से रोकना मुश्किल है, तो स्थगित करना ही उचित होगा। हमें लगता है कि एथलीटों की सुरक्षा सर्वोपरि है।" आबे ने कहा कि अगर खेलों को स्थगित होना है तो उन्हें उम्मीद है कि आईओसी जल्द ही कोई निर्णय लेगा।

जापान में अबतक 1719 से ज्यादा संक्रमितों की पुष्टि
जापान में अब तक 1719 से ज्यादा संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है। इस आंकड़े में लगातार वृद्धि हो रही है। इसके चलते ओलंपिक का मशाल जुलूस भी सादे तरीके से निकाला जा रहा है। दुनियाभर के देशों से मशाल वापस जापान पहुंच चुका है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
24 जुलाई 2020 से जापान के टोक्यो में ओलंपिक खेलों का आयोजन होना तय है। अब कोरोना के चलते इस पर संकट मंडराने लगा है।

इमरान ने कहा- देश को पूरी तरह लॉकडाउन नहीं कर सकते, हमारी 25% आबादी दैनिक वेतनभोगी है March 22, 2020 at 05:28PM

इस्लामाबाद. दुनिया के 192 देशों में कोरोनावायरस फैल चुका है। पाकिस्तान में अब तक 776 मामले सामने आए हैं और 5 की मौत हो चुकी है। प्रधानमंत्री इमरान खान देश को पूरी तरह लॉकडाउन करने के लिए तैयार नहीं हैं। उनके मुताबिक, ऐसा करना संभव नहीं है, क्योंकि देश की एक चौथाई यानी 25% आबादी गरीबी रेखा से नीचे गुजर-बसर करती है।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया, ‘‘पूरी तरह से लॉकडाउन का मतलब है- आर्मी और प्रशासन द्वारा कर्फ्यू लगा दिया जाना। जाहिर है इसमें लोगों को घर में रहने को कहा जाएगा। देश की 25% आबादी दैनिक वेतनभोगी है। जमीनी हकीकत को ध्यान में रखकर हम ऐहतियाती कदम उठा रहे हैं। हमें बुजुर्गों और बाकी लोगों का ख्याल है। सुरक्षा के लिए सामाजिक रूप से दूरी, खुद को आइलोलेशन और क्वारैंटाइन में रखना जरूरी है।’’

##

इमरान ने यह भी सलाह दी कि डरें नहीं, क्योंकि इससे लोगों में घबराहट बढ़ेगी। अनाज की जमाखोरी बढ़ने से खाने की कमी हो जाएगी। इसके नतीजे खतरनाक होंगे। संकट से निपटने की हम पूरी कोशिश कर रहे हैं। डर को रोकने में मीडिया का रोल भी अहम होगा। डर बीमारी से ज्यादा खतरनाक साबित होगा। अपनी जिम्मेदारी निभाएं और सावधानी बरतकर खुद और दूसरों को सुरक्षित रखें।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इमरान ने कहा कि डर बीमारी से ज्यादा खतरनाक साबित होगा। -फाइल फोटो

Over 400 die of coronavirus in US, confirmed infections jump to nearly 34,000 March 22, 2020 at 04:58PM

The US has seen a significant spike in coronavirus cases with the total confirmed infections jumping to nearly 34,000 while over 400 fatalities were recorded, even as one in every three Americans has been told to stay home. New York tops the list with more than 15,000 confirmed coronavirus cases, with 5,418 new cases added in the 24 hours alone. As many as 114 people in New York have died of which 58 were reported in a day.

192 देशों में संक्रमण और 14616 मौतें: अमेरिका में 24 घंटे में 100 से ज्यादा लोगों ने जान गंवाई March 22, 2020 at 03:34PM

वॉशिंगटन. दुनिया के 192 से ज्यादा देश कोरोनावायरस की चपेट में हैं। इससे 14, 616 लोगों की मौत हो चुकी है। उधर न्यूज एजेंसी के मुताबिक, अमेरिका में 24 घंटे में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। यहां अब तक 33,276 लोग संक्रमित हैं, जबकि 419 लोगों की मौत हुई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि वे चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के कारण चिंतिंत हैं, क्योंकि चीन अमेरिका को कोरोनावायरस के बारे में पहले चेतावनी दे सकता था।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि अफ्रीका के चार देशों में कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, दुनियाभर में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 26,069 मामले सामने आए हैं। 1600 लोगों की मौत हुई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Coronavirus USA China Italy; Coronavirus News | Coronavirus Outbreak China Italy USA LIVE Updates; Spain Germany Iran France Plus World Novel Corona (COVID 19) Cases Death Toll Today

राॅन्ग साइड से आ रही बस ट्रक से भिड़ी, 11 की मौत, 17 जख्मी March 22, 2020 at 03:25PM

रियो डि जनेरियो. दक्षिण पूर्व ब्राजील के गेरैज राज्य में रविवार तड़के में हादसा हो गया। पीरपोरा शहर के पास स्टेट हाईवे पर रॉन्ग साइड से आ रही बस ट्रक से भिड़ी गई। हादसे में 11 लोगों को मौत हो गई। 17 जख्मी हैं।

फेडरल हाईवे पुलिस के मुताबिक, बस पूर्वोत्तर बाहिया राज्य से मिनस गेरैस में परकातु शहर जा रही थी। वहीं ट्रक मिनस गेरैस के साओ गोटार्डो से बहिया जा रहा था। सभी घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें कुछ की हालत अधिक गंभीर है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सभी घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

German Chancellor Angela Merkel in quarantine after doctor tests positive for virus March 22, 2020 at 08:01AM

German Chancellor Angela Merkel has gone into quarantine after being informed that a doctor who administered a vaccine to her has tested positive for the new coronavirus. Merkel's spokesman said the German chancellor, who is 65, was informed about the doctor's test shortly after holding a news conference Sunday announcing new measures to curb the spread of the virus.

Germany bans meetings of more than two people in public March 22, 2020 at 07:19AM

Spain PM to extend covid-19 state of emergency until April 11 March 22, 2020 at 06:11AM

Spanish Prime Minister Pedro Sanchez said on Sunday that his government would ask parliament to extend for another 15 days until April 11 the state of emergency which it has imposed this month to try to curb the spread of the novel coronavirus. The nationwide state of emergency was first announced on March 14 and it bars people in the nation from leaving home except for essential outings.

Military role looms large in US as virus rages on March 22, 2020 at 06:10AM

The unnerving prospect of suspension of civil liberties, imposition of martial law, and military takeovers is looming over the United States and many other countries as the coronavirus Covid-19 starts to infect vital institutions and services such as legislative bodies, judiciary, policing and medical staff itself.

Pak foreign minister speaks to his counterparts from Nepal, Lanka to discuss covid-19 crisis March 22, 2020 at 12:59AM

Virus rebels from France to Florida flout lockdown practices March 22, 2020 at 04:25AM

Young German adults hold "corona parties" and cough toward older people. A Spanish man leashes a goat to go for a walk to skirt confinement orders. From France to Florida to Australia, kitesurfers, college students and others crowd the beaches.

Iran announces 129 new virus deaths, raising toll to 1,685 March 22, 2020 at 02:38AM

Iran on Sunday announced 129 new deaths caused by the novel coronavirus, raising to 1,685 the official death toll in one of the worst-hit countries along with Italy and China. Health ministry spokesman Kianouche Jahanpour said more than 1,028 new cases had been recorded in the past 24 hours and a total of 21,638 people had now tested positive for the virus.

Spain's coronavirus deaths surpass 1,700, cases over 28,000: Reports March 22, 2020 at 01:07AM

Spain's death toll from the coronavirus epidemic soared to 1,720 on Sunday from 1,326 the day before, according to multiple media outlets citing the latest health data. The number of registered cases in the country rose to 28,572 on Sunday from 24,926 in the previous tally announced on Saturday, the reports added.

38 positive for coronavirus in NYC jails, including Rikers March 22, 2020 at 12:46AM

ew York City was hit by the nation's largest coronavirus jail outbreak to date this week, with at least 38 people testing positive at the notorious Rikers Island complex and nearby facilities — more than half of them incarcerated men, the board that oversees the city's jail system said Saturday.

Stay at home and save lives: President Trump March 21, 2020 at 10:59PM

US President Donald Trump gave a clarion call to fellow Americans to "stay home and save lives" as the number of people infected by the deadly coronavirus continues to soar from coast to coast and has crossed 300,000 mark globally.

Khamenei says US offer to help Iran fight coronavirus is strange March 21, 2020 at 10:41PM

The offer by the United States to help Iran fight the coronavirus pandemic is strange, Iran's Supreme Leader Ayatollah Ali Khamenei said in a televised speech on Sunday, describing US leaders as "charlatans". Despite heightened tensions between the longtime foes, Washington has offered humanitarian assistance to Iran while it struggles with the coronavirus outbreak.

माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स ने कोरोना जैसे खतरे की चेतावनी 5 साल पहले ही दी थी March 21, 2020 at 10:54PM

वॉशिंगटन. माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर और दुनिया के दूसरे बड़े अमीर बिल गेट्स ने कोरोनावायरस जैसे खतरे की चेतावनी 5 साल पहले ही दे दी थी। वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की एक रिपोर्ट के मुताबिक 2015 में अफ्रीका में इबोला वायरस के संकट के वक्त गेट्स ने एक कॉन्फ्रेंस में कहा था कि अगले कुछ दशकों में 1 करोड़ लोगों की मौत की वजह कोई युद्ध या मिसाइल नहीं बल्कि तेजी से फैलने वाला कोई वायरस हो सकता है।

इबोला से 2 साल में 11,000 लोग मरे थे, कोरोना से 5 महीने में 13000 मौतें हो चुकीं
गेट्स ने चेतावनी की वजह बताते हुए कहा था कि हम परमाणु हमलों से बचने के लिए तो बहुत ज्यादा खर्च कर रहे हैं, लेकिन महामारियों को रोकने के लिए बहुत कम पैसा लगा रहे हैं। इसलिए हम अगली महामारी से मुकाबले के लिए तैयार नहीं हैं। 2014 से 2016 के बीच इबोला वायरस से दुनियाभर में 28,000 लोग संक्रमित हुए थे और 11,000 की मौत हुई थी। पश्चिम अफ्रीकी देशों में इसका ज्यादा असर रहा था। इधर, कोरोनावायरस से दुनिया के 188 देशों में 5 महीने में 13,032 लोगों की मौत हो चुकी। नवंबर में पहला मामला सामने आया था।

इबोला के वक्त हेल्थ वर्कर्स ने अच्छा काम किया: गेट्स
गेट्स ने इबोला के तेजी से नहीं फैलने की तीन वजह बताई थीं। पहली- यह वायरस हवा के जरिए नहीं फैला। दूसरी- ज्यादातर संक्रमित बिस्तर पर थे। तीसरी- कई शहरी इलाकों में वायरस का संक्रमण नहीं पहुंच पाया। गेट्स ने इबोला की रोकथाम का क्रेडिट प्रमुख रूप से हेल्थ वर्कर्स के हिम्मत भरे काम को दिया। जिन्होंने संक्रमित लोगों को ढूंढ़ा और बीमारी को फैलने से रोका, जबकि जांच और इलाज के लिए बहुत ज्यादा एक्सपर्ट या मेडिकल टीम तैयार नहीं थीं। लेकिन, हो सकता है कि अगली बार हम इतने भाग्यशाली नहीं हों।

गेट्स ने इबोला से भी खतरनाक वायरस की चेतावनी दी थी
गेट्स ने यह चेतावनी भी दी थी कि कोई ऐसा वायरस आ सकता है जिसका संक्रमण होने के बावजूद लोगों को बेहतर महसूस होता रहे और बीमारी पता ही न चले। प्लेन में या फिर बाजार में ऐसे वायरस का संक्रमण फैल सकता है। गेट्स की ये बातें कोरोनावायरस ने सही साबित कर दी हैं।

'रेस्पॉन्स सिस्टम अच्छा होना चाहिए'
गेट्स का कहना था कि किसी बड़ी महामारी के वक्त लाखों हेल्थ वर्कर्स की जरूरत पड़ेगी। हमें मोबाइल फोन जैसी तकनीक का इस्तेमाल कर एक अच्छा रेस्पॉन्स सिस्टम बनाना चाहिए ताकि लोगों को तेजी से जानकारी मिल सके। एक से दूसरे देश में लोगों की आवाजाही के तरीकों पर भी नजर रखनी चाहिए। बायोटेक्नोलॉजी में भी इतना एडवांस होने की जरूरत है कि समय पर टीकों और इलाज की जल्द से जल्द व्यवस्था हो सके।

महामारी से निपटने के लिए गेट्स ने 5 सुझाव दिए थे-
1.
गरीब देशों में मजबूत हेल्थ सिस्टम हो।
2. प्रशिक्षित और विशेषज्ञ लोगों की रिजर्व टीम होनी चाहिए।
3. मेडिकल और मिलिट्री एक्सपर्ट का को-ऑर्डिनेशन हो, ताकि प्रभावित इलाकों में मिलिट्री समय पर संसाधन उपलब्ध करवा सके।
4. सरकारें कितनी तैयार हैं, इसका पता करने के लिए ड्रिल होनी चाहिए।
5. वैक्सीन और जांच के क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा रिसर्च-डेवलपमेंट हो।

कोरोना के इलाज पर रिसर्च के लिए गेट्स फाउंडेशन 750 करोड़ रुपए देगी
बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के जरिए बिल गेट्स हेल्थ सेक्टर में समाजसेवा करते हैं। उनकी फाउंडेशन ने कोरोनावायरस की जांच और इलाज ढूंढ़ने में मदद के लिए पिछले महीने 10 करोड़ डॉलर (750 करोड़ रुपए) दान देने का ऐलान भी किया था। बिल गेट्स ने पिछले दिनों एक मेडिसिन जर्नल में लिखा था कि कोरोनावायरस दुनिया के लिए एक गंभीर खतरा है, क्योंकि दूसरे वायरस की तुलना में यह ज्यादा घातक और संक्रामक है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बिल गेट्स ने 18 मार्च को यह तस्वीर शेयर की थी।

About 340 people arrested in Sri Lanka for defying nationwide curfew March 21, 2020 at 10:14PM

Crisis-hit Venezuelans turn to homemade remedies to fight virus March 21, 2020 at 09:02PM