Sunday, June 21, 2020

अमेरिकी एजेंसी ने हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के दो बड़े ट्रायल बंद किए, एक्सपर्ट्स बोले- किसी दूसरी मजबूत दवा के बारे में सोचना चाहिए June 21, 2020 at 08:37PM

कैटी थॉमस.अमेरिकी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ ने बताया है कि हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन को लेकर किए जा रहे दो क्लीनिकल ट्रायल्स रोक दिए गए हैं। इसके पीछे का कारण दवा का असरदार न होना और ट्रायल में लोगों की कमी को बताया जा रहा है। हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प इस ड्रग का कोरोनावायरस की दवा के तौर पर प्रचार कर रहे हैं।

एक स्वतंत्र निरीक्षण बोर्ड ने पाया कि यह ड्रग अस्पताल में भर्ती मरीजों को फायदा पहुंचाता नजर नहीं आ रहा है। इसके बाद एजेंसी ने ट्रायल रोक दिए। इसी दिन एनआईएच ने कहा कि वे अपना दूसरा ट्रायल भी बंद कर रहे हैं, क्योंकि स्टडी में दो हजार लोगों शामिल करने काप्लान था, लेकिन 20 मरीज ही शामिल हुए। इन दोनों ट्रायल्स का बंद होना इस बात का सबूत है कि हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन कोरोनावायरस से लड़ने के वादे पर खरा नहीं उतरा।

किसी औरमददगार इलाज के बारे में सोचना चाहिए

  • वेंडरबिल्ट यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर में इंफेक्शियस डिसीज के प्रोफेसर डॉक्टर विलियम शेफ्नर बताते हैं कि इस दवा ने काम नहीं किया। मुझे लगता है कि इस ड्रग को एक तरफ रखना चाहिए और दूसरे असरदार इलाजों के बारे में सोचना चाहिए।
  • ट्रम्प हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन को गेम चेंजरमानते हैं और कोरोनावायरस से बचने की उम्मीद में खुद भी सेवन करते हैं। ड्रग निर्माताओं ने भी फेडरल स्टॉकपाइल में लाखों डोज डोनेट किए हैं।
  • सोमवार को फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने अपने अस्पताल में भर्ती मरीजों को हाइड्रॉक्सीकोलोरोक्वीन और क्लोरोक्वीन देने की अनुमति को वापस ले लिया है। एजेंसी ने बताया कि ड्रग में असरदार होने की संभावनाएं नजर नहीं आ रही थीं और इसके कुछ जोखिम भी थे।

कोविड 19 के मरीजों में दिल की बीमारी हो सकती है

  • जब एनआईएच यह कह रही थी कि उन्होंने 500 मरीजों के ट्रायल में सुरक्षा को नहीं पहचाना था, तब दूसरों ने यह पाया कि हाइड्रॉक्सीकोलोरोक्वीन में जोखिम है। एफडीए ने एक चेतावनी जारी की है कि यह ड्रग गंभीर रूप से कोविड 19 के मरीजों में दिल की बीमारियोंका कारण बन सकतीहै।
  • यह तय ट्रायल नेशनल हार्ट, लंग और ब्लड इंस्टीट्यूट चला रहा था। जब इस ट्रायल को रोका गया, तब इसमें 470 से ज्यादा मरीज एनरोल हुए थे। स्टडी के जरिए यह जानने की कोशिश हो रही थी कि क्या यह ड्रग अस्पताल में भर्ती मरीजों, इमरजेंसी रूम में गए हुए लोग और वे मरीज जिनकी अस्पताल में भर्ती होने वाले संभावित मरीजों को फायदा पहुंचाता है या नहीं।

दूसरे ट्रायल में शामिल थे हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन और एजीथ्रोमायसिन

  • दूसरेट्रायल में यह देखा जा रहा था कि क्या हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन और एजीथ्रोमायसिन को बीमारी की शुरुआतमें साथ में देने पर मरीज को असपताल में भर्ती होने से बचाया जा सकता है। यह स्टडी एनआईएच की सहायक नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इंफेक्शियस डिसीज कर रही थी। एजेंसी ने अपने बयान में कहा कि इस रेंडम और प्लेस्बो कंट्रोल्ड ट्रायल के जरिए नॉलेज गेप को भरने की कोशिश की गई थी।
  • एजेंसी ने कहा कि इसमें भी किसी तरह की सेफ्टी प्रॉब्लम्स नहीं मिली। उन्होंने पाया कि हाल में एफडीए की अनुमति वापस लेने वाला फैसला इन ड्रग्स की स्टडी में शामिल होने के लिए लोगों का उत्साह कम कर सकता है। इसके अलावा हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के कई बड़े ट्रायल्स भी रोक दिए गए।

एक्सपर्ट्स ने माना हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन पर संदेह है

  • यूनिवर्सिटी ऑफ मिनेसोटा में इंफेक्शियस डिसीज स्पेशलिस्ट डॉक्टर डेविड आर बॉलवेयर ने कहा कि कोई सरप्राइज की बात नहीं है।यह साफ हो रहा है कि यह ड्रग अस्पताल में भर्ती मरीजों पर असर नहीं करता है। इसके अलावा शुरुआती इलाज में कोई फायदा है या नहीं अभी तय यह स्पष्ट नहीं है, लेकिन हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन की भूमिका में तेजी से संदेह बढ़ रहा है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी बंद किए ट्रायल्स

  • बुधवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि वो एक बड़े हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन स्टडी को रोक रहा है, क्योंकि सबूत बताते हैं कि यह ड्रग अस्पताल में भर्ती मरीजों में मृत्युदरको कम नहीं कर रहा है। इसके बाद शुक्रवार को एक स्विस ड्रग निर्माता नोवार्टिस ने कहा कि वो अपना क्लीनिकल ट्रायल रोक रहा है, क्योंकि वो जरूरी मरीजों को रिक्रूट नहीं कर सकता है।

अभी भी जारी हैं कई रिसर्च

  • कुछ शोधकर्ता अभी भी यह स्टडी कर रहे हैं कि क्या हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन का इस्तेमाल पहले बीमारी की शुरुआत या लोगों को वायरस से बचाने के लिए किया जा सकता था। इस महीने की शुरुआत में एक ट्रायल के बाद यह पाया गया कि किसी के संपर्क में आने के बाद हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन संक्रमण बचाने में असरदार नहीं था।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
स्टडी में दो हजार लोगों को शामिल करने का प्लान था, लेकिन 20 मरीज ही शामिल हुए।

Beijing's China Pakistan Economic Corridor will be 'trillion dollar blunder', say experts June 21, 2020 at 07:21PM

The China Pakistan Economic Corridor (CPEC), a flagship of China's imperialistic and expansionist agenda under its Belt and Road Initiative, is set to soon become a "trillion-dollar blunder" project, say experts. The collection of infrastructure projects currently under construction throughout Pakistan is now estimated to be $87 billion with a debt quotient of $80 billion.

Roosevelt statue in New York to be removed as museum considers it racist June 21, 2020 at 07:09PM

"Over the last few weeks, our Museum community has been profoundly moved by the ever-widening movement for racial justice that has emerged after the killing of George Floyd. We also have watched as the attention of the world and the country has increasingly turned to statues and monuments as powerful and hurtful symbols of systemic racism," the museum said in a statement on Sunday.

Sikh abducted in Afghanistan, Afghan American Sikhs seek India's support June 21, 2020 at 06:23PM

मिनेपोलिस में फायरिंग में एक की मौत और 11 घायल, न्यूयॉर्क के सेराक्यूज में जश्न के दौरान गोलीबारी में 9 जख्मी June 21, 2020 at 06:47PM

अमेरिका के मिनेपोलिस में रविवार को हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 11 घायल हो गए। मिनेपोलिस पुलिस ने पहले कहा था कि 10 लोगों को गोली मारी गई। हालांकि, तड़के 3 बजे बयान जारी कर 11 लोगों की जानकारी दी। घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहीं, न्यूयॉर्क में शनिवार को एक जश्न के दौरान हुई फायरिंग में 9 लोग घायल हो गए। एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घटना मिनेपोलिस के कमर्शियल इलाके में हुई

जानकारी के मुताबिक, मिनेपोलिस में हुई फायरिंग में जिस व्यक्ति की मौत हुई, अब तक उसका नाम और उम्र नहीं बताया गया है। यह स्पष्ट नहीं है कि इस मामले में अब तक किसी को गिरफ्तार किया गया है या नहीं।पुलिस ने लोगों को इस इलाके में आने से बचने की सलाह दी है। इस इलाके में थियेटर, कई बार और रेस्टोरेंट हैं।

मिनेसोटा में 6 हफ्तों के बाद 1 जून से रेस्टोरेंट और बार खुलने शुरू किए गए थे। गोलीबारी की घटना मिनेपोलिस के कमर्शियल इलाके से पांच किलोमीटर दूर हुई। इसी इलाके में 25 मई को पुलिस हिरासत में अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद दंगे भड़के थे।

न्यूयॉर्क में गोलीबारी

सिन्हुआ न्यूज एजेंसी के मुताबिक, सेराक्यूज पुलिस विभाग ने फेसबुक पर लिखा- न्यूयॉर्क के सेराक्यूज में शनिवार को एक पार्टी में हुई गोलीबारी में नौ लोग जख्मी हो गए। जानकारी के मुताबिक, स्थानीय पुलिस अधिकारी को 9 बजे शहर के पार्किंग से एक वाहन चोरी होने की सूचना मिली थी। अधिकारी जब वहां पहुंचा तो देखा कि लोग शूटिंग के बारे में बात कर रहे हैं,इधर-उधर भाग रहे हैं और चीख रहे हैं।

पुलिस डिपार्टमेंट के मुताबिक, घटना में 17 साल के एक बच्चे के सिर में गोली लगी। उसकी हालत गंभीर है। पुलिस का कहना है कि लोग वहां किसी जश्न के लिए जमा हुए थे। रविवार तड़केसेराक्यूज के मेयर बेन वॉल्श ने कहा कि शहर में किसी को भी सभा की अनुमति नहीं दी गई थी।

किसी को हिरासत में नहीं लिया गया

कोरोना के चलते न्यूयॉर्क में कोई भी बड़ी सभा करने की अनुमति नहीं है। सेराक्यूज के पुलिस चीफ केंटन बकनर ने कहा कि अब तक इस मामले में किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है। घटना की जांच की जा रही है।

दुनिया की कुल सिविलियन गन में 48% अमेरिकियों के पास
अमेरिका में करीब 31 करोड़ हथियार हैं, 66% लोगों के पास एक से ज्यादा बंदूक हैं। दुनियाभर की कुल सिविलियन गन में से 48% सिर्फ अमेरिकियों के पास है। 89% अमेरिकी लोग अपने पास बंदूक रखते हैं। इनमें से 66% लोग एक से ज्यादा बंदूक रखते हैं। अमेरिका में बंदूक बनाने वाली इंडस्ट्री का सालाना रेवेन्यू 91 हजार करोड़ रुपए का है। 2.65 लाख लोग इस कारोबार से जुड़े हुए हैं। अमेरिकी इकोनॉमी में हथियार की बिक्री से 90 हजार करोड़ रुपए आते हैं। अमेरिका में हर साल एक करोड़ से ज्यादा बंदूकें यहां बनती हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मिनेपोलिस में शूटिंग के बाद वाहनों को रोक कर जांच करती पुलिस।

चोंगकिंग सिटी में 8 बच्चों की डूबकर मौत, फू नदी में डूब रहे एक बच्चे को बचाने गए थे सात June 21, 2020 at 05:13PM

चीन में आठ बच्चों की नदी में डूबकर मौत हो गई। चीन की सरकारी मीडिया के मुताबिक, एक बच्चा डूब रहा था, जबकि अन्य सात उसे बचाने गए थे। यह हादसा दक्षिण-पश्चिम चीन के चोंगकिंग सिटी में हुआ। सभी बच्चे प्राइमरी स्कूल के छात्र थे।

बच्चे चोंगकिंग सिटी के रहने वाले थे
सीसीटीवी के अनुसार, रविवार को बच्चे फू नदी तट पर खेलने गए थे। उनकेशव सोमवार सुबह बरामद किए गए। आगे की जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। चोंगकिंग में भारी बारिश का भी अनुमान जताया गया था। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि शराब मौसम के कारण यह घटना घटी। छात्र चोंगकिंग सिटी के मिक्सिन के रहने वाले थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह फोटो न्यूज एजेंसी सिन्हुआ ने 12 जून को जारी की। इसमें दक्षिण-पश्चिमी चीन के चोंगकिंग सिटी में वूक्सी काउंटी से तेजी से बाढ़ का पानी गुजरता नजर आ रहा है।

China reports 18 new coronavirus cases, 9 in Beijing June 21, 2020 at 05:05PM

This compared with 26 confirmed cases a day earlier, 22 of which were in Beijing. Local authorities are restricting movement of people in the capital and stepping up other measures to prevent the virus from spreading following a series of local infections.

WHO reports largest single-day increase in coronavirus cases June 21, 2020 at 04:38PM

The WHO said Brazil led the way with 54,771 cases tallied and the US next at 36,617. Over 15,400 came in in India. Overall in the pandemic, WHO reported 8,708,008 cases — 183,020 in the last 24 hours — with 461,715 deaths worldwide, with a daily increase of 4,743.

Coronavirus: US adds 305 more Covid deaths June 21, 2020 at 04:20PM

The US remains the country hardest-hit by the pandemic, with 119,959 deaths out of 2,278,373 official cases. Some 20 states have seen a rebound in infections, as the epicenter of the country's outbreak has moved southwest from New York and the country's Northeast.

उत्तर अमेरिकी देश मैक्सिको में संक्रमण के मामले 1.80 लाख से ज्यादा, यहां एक दिन में 1044 लोगों की मौत; दुनिया में अब तक 90.44 लाख संक्रमित June 21, 2020 at 04:42PM

दुनिया में कोरोनावायरस से अब तक 4 लाख 70 हजार 665 लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमितों का आंकड़ा 90 लाख 44 हजार 581 हो गया है। अब तक 48 लाख 37 हजार 952 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। उत्तरअमेरिकी देश मैक्सिको में संक्रमण के मामले 1.80 लाख से ज्यादा हो गए हैं। इस महाद्वीप में अमेरिका (23 लाख से ज्यादा) के बाद सबसे ज्यादा मामले यहांहैं। मैक्सिको में 24 घंटे में 1044 लोगों की मौत हुई है। यहां मरने वालों की संख्या 21 हजार 825 हो गई है।

10 देश जहां कोरोना का असर सबसे ज्यादा

देश

कितने संक्रमित कितनी मौतें कितने ठीक हुए
अमेरिका 23,56,657 1,22,247 9,80,355
ब्राजील 10,86,990 50,659 5,79,226
रूस 5,84,680 8,111 3,39,711
भारत 4,26,910 13,703 2,37,252
ब्रिटेन 3,04,331 42,632 उपलब्ध नहीं
स्पेन 2,93,352 28,323 उपलब्ध नहीं
पेरू 2,54,936 8,045 1,41,967
चिली 242,355 4,479 2,00,569
इटली 2,38,499 34,634 1,82,893
ईरान 2,04,952 9,623 1,63,591

ये आंकड़ेhttps://ift.tt/37Fny4Lसे लिए गए हैं।

स्पेन: 141 नए मामले
स्पेन में 24 घंटे में 141 नए मामले दर्ज किए गए हैं। एक और मरीज की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि देश में अब तक 28,323 लोगों की मौत हुई है। वहीं, 2 लाख 46 हजार 272 लोग संक्रमित हुए हैं। नए मरीजों में मैड्रिड से 55, एरगोन क्षेत्र में 33 और कैटलोनिया में 25 पॉजिटिव पाए गए हैं।स्पेन में रविवार से लोगों को आवाजाही की अनुमति दे दी गई। वहीं, यूरोपीय देशों से लोगों को आने के लिए सीमा खोल दिया गया।

यह फोटो स्पेन के बार्सिलोना की है। रविवार को प्रतिबंधों में ढील दिए जाने के बाद लोग घूमते नजर आए। यूरोपीय देशों के पर्यटकों के लिए भी सीमा खोल दी गई है।

हेग: 400 प्रदर्शनकारी हिरासत में
नीदरलैंड के हेग शहर में लॉकडाउन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लगभग चार सौ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस ने रविवार को ट्वीट किया- गिरफ्तार किए हए चार सौ लोगों में से ज्यादातर को रिहा कर दिया गया है। मालिवल्ड मैदान में प्रदर्शन शांतिपूर्वक तरीके से शुरू हुआ, लेकिन बाद में फुटबॉल समर्थकों ने पुलिस के साथ झड़प शुरू कर दी। उन लोगों ने पुलिस पर पत्थर और आंसू गैस के गोले फंके। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए आंसू गैस के गोले दागे।

कैलिफोर्निया: एक दिन में 4515मामले
अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया में 24 घंटे में 4515 नए मामले दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को कहा कि राज्य में अब तक इससे प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या 17,324 हो गई है। इससे पहले शुक्रवार को सबसे ज्यादा 4317 नए मामले दर्ज किए गए थे। पिछले पांच दिनों में 20,200 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं।

चिली: 5607 नए मामले
चिली में 24 घंटे में वायरस से 5607 नए मामले दर्ज किए गए हैं। देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 लाख 42 हजार 355 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि शनिवार रात नौ बजे तक देश में 118 मरीजों की मौत हुई। यहां अब मरने वालों की संख्या 4,479 हो गई है।

बीजिंग: नौ नए मामले
चीन की राजधानी बीजिंग में संक्रमण के नौ नए मामले दर्ज किए गए हैं। नगर निगम ने सोमवार को बताया कि यहां रविवार को संक्रमित पाए गए लोगों में से दो संदिग्ध हैं। वहीं पांच लोगों में कोई लक्षण नजर नहीं आए। आयोग के अनुसार बीजिंग में 11 जून से 21 जून तक 236 मामले दर्ज किए गए हैं। ये सभी मामले घरेलू संक्रमण के हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मैक्सिको सिटी के सैन इसिड्रो म्युनिसिपल कब्रिस्तान में कोरोना से जान गंवाने वाली एक महिला के शव को दफन करते परिजन।

कनाडा में 5 लाख पंजाबी और 1 लाख से ज्यादा पंजाबी स्टूडेंट्स जीआईसी मनी के सहारे, 20 घंटे का घोषित काम भी नहीं मिल रहा June 21, 2020 at 02:45PM

कनाडा में करीब 10 लाख भारतीयों में से 5 लाख से ज्यादा पंजाबी हैं। कोरोना काल में सरकार ने ये नियमबनाया कि लीगल प्रोफेशनल्स को 70 से 75% तक सैलरी मिलती रहे पर विदेशी स्टूडेंट्स को ज्यादा मदद नहीं मिल पाई। 1 लाख से ज्यादा पंजाबी स्टूडेंट्स यहां जीआईसी (गारंटी इन्वेस्टमेंट सर्टिफिकेट) मनी के सहारे हैं यानि वह पैसा जो उनके अभिभावकों ने सरकार को जमा करवा रखा है।

इन स्टूडेंट्स को जो 20 घंटे काम करने का मौका मिलता था। वह कोरोना के कारण बंद हो गया, खर्च निकालना भी मुश्किल हो गया। सरकार की स्कीम का 20% स्टूडेंट्स को ही फायदा मिल पाया। 10 प्रोविंस वाले कनाडा के 4 प्रोविंस ब्रिटिश कोलंबिया, ओंटारियो, क्यूबेक और अलबर्टा में भारतीय सबसे ज्यादा हैं।

3 साल पहले मोगा से स्टडी वीजा पर टोरंटो गए आकाश शर्मा ने बताया कि कोरोना फैलने पर सरकार ने विदेशी स्टूडेंट्स 40 घंटे तक वर्किंग की इजाजत दी पर काम बंद हो गए। अब धीरे-धीरे काम शुरू होने लगा है। अमन ने बताया कि टोरंटो के एक घर की बेसमेंट में 3 स्टूडेंट 1100 डॉलर देकर रह रहे हैं।

रूम शेयर करने के बावजूद भारतीय करंसी के हिसाब से एक स्टूडेंट के 20 हजार रुपए किराये के ही निकल जाते हैं। कनाडा में मिनिमम वेज 11.06 डॉलर प्रति घंटा है, जोकि भारतीय करंसी के हिसाब से करीब 619 रुपए बनती है।

अड़चन- इंटरनेशनल स्टूडेंट्स को 12 महीने में 5000 डॉलर कमाने की शर्त के कारण नहीं मिल पाया सरकारी मदद का लाभ

ब्रिटिश कोलंबिया में एमबीए कर रही रूबी भाटिया ने बताया कि ट्रूडो सरकार ने स्टूडेंट्स की भी आर्थिक मदद की पर इसका फायदा 20 फीसदी से ज्यादा इंटरनेशनल स्टूडेंट्स को नहीं मिल पाया। 2000 कैनेडियन डॉलर देने के लिए सरकार ने शर्त रखी कि विदेशी स्टूडेंट की उम्र 15 साल या इससे अधिक हो और वह इस समय कनाडा में रह रहा हो।

दूसरा वह जिस कंपनी में काम कर रहा था, वह कंपनी कोविड-19 के कारण बंद हुई हो। स्टूडेंट ने अगर अपनी मर्जी से कंपनी में काम छोड़ा है तो लाभ नहीं मिलेगा। तीसरी और सबसे महत्वपूर्ण शर्त यह थी कि स्टूडेंट ने पिछले 12 महीने में कम से कम 5000 कैनेडियन डॉलर की अर्निंग की हो।

कनाडा में रहकर पढ़ाई कर रहे ज्यादातर छात्र एक साल में 5000 डॉलर की कमाई की शर्त पूरी नहीं कर पाए और सरकार की आर्थिक मदद से वंचित रह गए।

काम बंद होने के कारण वर्कर्स की टेंपरेरी सस्पेंशन

कोरोना बढ़ने पर ट्रूडो सरकार ने सबसे पहले अमेरिका के साथ लगता दुनिया का सबसे विशाल 6416 किमी लंबा बॉर्डर गैर-जरूरी आवाजाही के लिए सील किया और फिर 82 बिलियन कनाडियन डॉलर का पैकेज जारी किया। स्कूल, रेस्टोरेंट, होटल और बार बंद कर सरकार ने लोगों को घरों में रहने के लिए कहा और बेरोजगारी की सभी शर्तें पूरी नहीं करने वालों को भी दो हफ्ते के 900 डॉलर तक दिए।

बैंक ऑफ कैनेडा ने महीने में दो बार ब्याज दर कम कर कर्ज लेने वालों को राहत दी। संजय जांगड़ा ने बताया कि वर्क परमिट वालों को 2000 डॉलर मिलने से ज्यादा परेशानी नहीं आई। काम बंद होने पर लोगों को टेंपरेरी सस्पेंशन दी गई।

यानी जैसे ही हालात सामान्य होंगे, लोगों को दोबारा काम पर बुला लिया जाएगा। जिन लोगों के बिजनेस प्रभावित हुए हैं, उन्हें 40 हजार डॉलर तक लोन का प्रावधान है। ओटावा और कई अन्य जगहों के अस्पतालों में पार्किंग सर्विस कुछ समय के लिए फ्री की गई।

एक दशक में 35 लाख रिटायरमेंट से कामगारों के लिए अवसर
आईटी प्रोफेशनल रमेश सूरी ने बताया कि एक दशक में कनाडा के करीब 35 लाख लोग रिटायर हो जाएंगे। ऐसे में भारत जैसे देशों के कामगारों के लिए कनाडा बेहतरीन वर्किंग प्लेस हो सकता है। कनाडा की इकोनॉमी को जीवंत रखने के लिए सरकार को भी विदेशी कामगारों की जरूरत है।

कनाडा में 65 साल या उससे ज्यादा उम्र के बुजुर्गों की संख्या इस समय 16% है जोकि 10 साल में बढ़कर 21% हो जाएगी। इससे देश की अर्थव्यवस्था पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। सरकार इस बात को समझती है और कोरोना की रोकथाम के बाद कनाडा में विदेशी प्रोफेशनल्स की एंट्री बढ़ाने को कदम उठा सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कनाडा में रहकर पढ़ाई कर रहे ज्यादातर छात्र एक साल में 5000 डॉलर की कमाई की शर्त पूरी नहीं कर पाए और सरकार की आर्थिक मदद से वंचित रह गए। -फाइल फोटो।

पहली रैली में ट्रम्प ने चीन को चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- कोरोना की बीमारी को 19 नाम दिए जा सकते हैं, हम इसे कुंग फ्लू कह सकते हैं June 21, 2020 at 02:45PM

अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने गढ़ ओकलाहोमा से चुनाव प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। इस पहली रैली में ट्रम्प ने चीन को चुनावी मुद्दा बनाया। उन्होंने कहा कि कोरोना की बीमारी को 19 नाम दिए जा सकते हैं। हम इसे कुंग फ्लू कह सकते हैं। दरअसल, ‘कुंग फ्लू’ शब्द चीनी मार्शल आर्ट ‘कुंग फू’ से मिलता जुलता है।

ट्रम्प ने प्रतिद्वंद्वी डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिडेन कट्टरपंथी लेफ्ट खेमे की असहाय कठपुतली हैं। यह खेमा हमें रोकने के लिए हर दिन हिंसा, उत्पात और लूटपाट कर रहा है। दंगाइयों को धन दे रहा है। स्मारकों, प्रतिमाओं को उखाड़ कर हमारा इतिहास नष्ट करना चाहता है। यह हर उस व्यक्ति को दंडित करना चाहता है, जो उसकी मांगों से सहमत नहीं है।

स्टेडियम लाइव: 100 मिनट का भाषण, समर्थकों ने तोड़ी डिस्टेंसिंग

ट्रम्प ने ओकलाहोमा के टुलसा शहर स्थित इंडोर स्टेडियम में करीब 100 मिनट भाषण दिया। स्टेडियम में ज्यादातर लोगों ने मास्क नहीं पहना था। वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं कर रहे थे। एहतियात के तौर पर पुलिस ने स्टेडियम में घुसने से पहले लोगों का तापमान मापा।

रैली से पहले ट्रम्प के अभियान से जुड़े 6 लोग कोरोना संक्रमित मिले। रैली में एक युवक बेहोश हो गया। ट्रम्प ने भाषण रोककर डॉक्टर बुलाने को कहा। स्टेडियम के बाहर प्रदर्शन कर रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसकी टी-शर्ट पर लिखा था, ‘आई कांट ब्रीद।’ ये शब्द दुनियाभर में रंगभेद विरोधी प्रदर्शनों के प्रतीक बन चुके हैं।

विवाद: ट्रम्प ने अपने वकीलों की जांच कर रहे फेडरल प्रॉसिक्यूटर को हटाया
ट्रम्प ने मैनहटन के फेडरल प्रॉसिक्यूटर जॉफ्री बरमन को बर्खास्त कर दिया है। इस कदम से देश के प्रमुख कानून प्रवर्तन अधिकारी और अटॉर्नी जनरल विलिमय बर के बीच तनाव बढ़ गया है। ट्रम्प के सहयोगियों से जुड़ी जांचें बरमन की टीम ही कर रही थीं। इनमें ट्रम्प के निजी वकील रूडी गियुलियानी और माइकल कोहेन शामिल हैं।

रूडी और कोहेन की बिजनस डीलिंग संबंधित जांच की जा रही है। कोहेन ट्रम्प के पिछली बार के चुनाव प्रचार अभियान को लेकर संसद से झूठ बोलने के दोष में तीन साल की सजा पा चुके हैं। कोहेन का कहना था कि ट्रम्प के कहने पर ही उन्होंने कई लोगों को धन दिया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा कि बिडेन कट्टरपंथी लेफ्ट खेमे की असहाय कठपुतली हैं। यह खेमा हमें रोकने के लिए हर दिन हिंसा, उत्पात और लूटपाट कर रहा है।

बोलिविया में बच्चों के पास न मोबाइल, न इंटरनेट; पढ़ाई से दूर हो रहे थे, शिक्षक ने दो पहियों पर स्कूल उनके घर पहुंचा दिया June 21, 2020 at 02:45PM

बोलिविया के बीहड़ इलाकों और उबड़-खाबड़ रास्तों पर इन दिनों एक शख्स साइकिल के पीछे वाइट बोर्ड टांगे कस्बे दर कस्बे नजर आता है। ये शख्स विल्फ्रेडो नेग्रेटे हैं, जो दूर दराज के कस्बों में बच्चों को पढ़ाने के लिए कई किमी तक जाते हैं। कहीं साइकिल नहीं चल पाती तो पैदल ही जाना पड़ता है।

दरअसल दक्षिण अमेरिकी देश बोलिविया में भी कोरोना के कारण मार्च से ही स्कूलों पर ताले लटके हैं। संकट जल्द खत्म न होते देख सरकार ने बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई कराने का सुझाव दिया। स्कूलों ने इसकी शुरुआत भी की। पर नेग्रेटे की क्लास में ही 19 में से 13 बच्चों के पास मोबाइल और इंटरनेट की व्यवस्था नहीं है।

नेग्रेट ने साइकिल में ट्रॉली जोड़ी और निकल पड़े पढ़ाने के लिए

इससे वे पढ़ाई नहीं कर पा रहे थे। नेग्रेट को जब इस बात का पता चला, तो उन्होंने अपनी साइकिल में एक ट्रॉली जोड़ ली, उसमें वाइट बोर्ड फिट कर लिया और निकल पड़े बच्चों को पढ़ाने के लिए। उन्होंने अन्य स्कूलों के बच्चों की भी पढ़ाई में मदद की।

नेग्रेटे कहते हैं कि इतना ही काफी है कि बच्चों की पढ़ाई हो पा रही है

हालांकि, इस काम के लिए उन्हें कोई अतिरिक्त मेहनताना नहीं मिल रहा, पर नेग्रेटे कहते हैं कि उनके लिए बस इतना ही काफी है कि बच्चों की पढ़ाई हो पा रही है। वो बताते हैं कि अगर बच्चे मोबाइल की सुविधा जुटा भी लें तो एक्विल और करीबी कस्बों में बैंडविड्थ इतनी कम है कि वे होमवर्क तक डाउनलोड नहीं कर सकते। इसलिए मैंने दो पहियों के जरिए स्कूल उन तक पहुंचा दिया।

नेग्रेटे घर में भी पढ़ाते हैं,बड़ी संख्या में आसपास के बच्चे आते हैं

बचे समय में नेग्रेटे घर में भी पढ़ाते हैं। बड़ी संख्या में आसपास के बच्चे आते हैं। क्लास में पढ़ने वाले एक छात्र की मां ओवल्डिना पोर्फिडिओ बताती हैं कि हम बच्चों की पढ़ाई को लेकर बहुत फिक्रमंद थे, पर नेग्रेटे ने समस्या हल कर दी। वो अपने दोनों बच्चों को रोजाना कई किमी दूर से पढ़ाने के लिए लेकर आती हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नेग्रेट को जब बच्चों की दिक्कतों के बारे में पता चला तो उन्होंने अपनी साइकिल में एक ट्रॉली जोड़ ली, उसमें वाइट बोर्ड फिट कर लिया और निकल पड़े बच्चों को पढ़ाने के लिए।

केंद्र ने खराब क्वॉलिटी वाले चीनी सामान पर रोक के लिए इंडस्ट्री से डिटेल मांगी, ग्लोबल टाइम्स ने कहा- बायकॉट से रिश्तों में खटास आएगी June 21, 2020 at 06:38AM

15 जून को गलवान घाटी में भारत-चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद मोदी सरकार ने चीन को लेकर अपनी नीतियां सख्त करनी शुरू कर दी हैं। केंद्र सरकार ने इंडस्ट्री से सस्ते और खराब क्वॉलिटी वाले चीनी प्रोडक्ट्स के बारे में जानकारी मांगी है ताकि इनके आयात पर रोक लगाई जा सके और घरेलू उत्पादन बढ़ाया जा सके। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि इंडस्ट्री जल्द ही सुझाव तैयार कर केंद्र को भेजेगी।

भारत में चीनी समानों के बायकॉट के लिए अभियान भी तेज है। चीन के अखबार ग्लोबल टाइम्स ने लिखा है कि चीनी सामानों के बायकॉट करने का असर दोनों देशों के रिश्तों पर पड़ेगा। इस बायकॉट से भारत और चीन के रिश्तों के बीच खटास आ जाएगी।

प्रधानमंत्री कार्यालय में हुई थी हाईलेवल मीटिंग
सरकारी सूत्रों के हवाले से पीटीआई ने बताया कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री कार्यालय में एक उच्चस्तरीय बैठक हुई थी। इसमें आत्मनिर्भर भारत अभियान को लेकर चर्चा की गई थी। इसके बाद इंडस्ट्री से चीन से आने वाले घड़ी, ट्यूब, हेयर क्रीम, शैंपू, पेंट, मेकअप के प्रोडक्ट्स और रॉ मटेरियल के बारे में जानकारी मांगी गई है।

भारत में सेल फोन, खिलौनों, टेलीकॉम जैसे क्षेत्रों में चीन का प्रभाव ज्यादा है। भारत में जो भी प्रोडक्ट आयात किए जाते हैं, उनमें चीन की हिस्सेदारी 14% है।

बायकॉट का असर चीन की कंपनियों पर पड़ेगा- ग्लोबल टाइम्स
अखबार के 21 जून के एडिटोरियल में लिखा गया- भारत में जारी चीन विरोधी अभियान का नकारात्मक असर पड़ रहा है। पड़ोसी देश में व्यापार की चीन की संभावनाएं धूमिल हो रही हैं। भारत में चीनी मोबाइल ऐप और प्रोडक्ट का बायकॉट किया जा रहा है और इससे द्विपक्षीय संंबंधों में खलल पड़ेगा।

चीन के मार्केट एनालिस्ट के हवाले से एडिटोरियल में कहा गया है कि चीनी सामानों का बायकॉट भारत में सामाजिक घटना बन चुकी है। इससे वहां के बाजार में चीनी सामानों के विस्तार पर असर पड़ेगा। चीनी ऐप और डाटा प्राइवेसी को लेकर भी भारत में भी चिंता जाहिर की जा रही है और ऐसे में टिकटॉक और वीचैट जैसी ऐप के मार्केट को नुकसान होगा।

एनालिस्ट के मुताबिक, चीनी ऐप डिलीट करने का उन कंपनियों पर नकारात्मक असर पड़ रहा है, जो भारतीय बाजार में जाने की योजना बना रही थीं।गलवान की घटना को भारतीय मीडिया का एक धड़ा बेहद आक्रामक तरीके से पेश कर रहा है। कई मीडिया में मिलिट्री रेस्पॉन्स की बात भी कही जा रही है। वहीं, चीन के सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने काफी नपे-तुले तरीके से इसकी रिपोर्टिंग की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चीन के अखबार ग्लोबल टाइम्स ने लिखा है कि चीनी सामानों के बायकॉट करने का असर दोनों देशों के रिश्तों पर पड़ेगा। इस बायकॉट से भारत और चीन के रिश्तों के बीच खटास आ जाएगी।

UK authorities say they are treating park stabbing spree as'terrorism' June 21, 2020 at 12:52AM

कड़े नियमों से मिली कोरोना पर जीत; यहां 69 प्रतिशत से ज्यादा ठीक हुए, मास्क न पहनने पर 60 हजार का जुर्माना June 21, 2020 at 12:41AM

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में जिंदगी धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है। बहुत सारे प्रतिबंधों में ढील दे दी गई है। हालांकि, कोरोना को फैलने से रोकने के लिए अभी कई प्रतिबंध लागू हैं। दुबई में भी बहुत तेजी से सुधार हो रहा है। यहां रिकवरी रेट में बढ़ोतरी हुई है और संक्रमितों की संख्या में बड़ी कमी आई है।

69% से ज्यादा ठीक हुए
20 जून तक यहां कोरोना के कुल 44 हजार 533 मामले आए हैं। इसमें 30 हजार 996 ठीक भी हो चुके हैं। पहली बार यहां 69.60% मरीज ठीक हो गए हैं। यहां रोजाना जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या में भी कमी आई है। 20 जून को यहां 301 लोगों की जान गई। यूएई में रोज मिलने वाले संक्रमितों की संख्या में 12.36% की कमी आई है। यहां कोरोना के मामलों के डबल होने में 40 दिन लग गए।

नियमों की अनदेखी पर भारी जुर्माना
यूएई की राजधानी अबूधाबी में 23 जून तक मूवमेंट पर प्रतिबंध लगाए हैं। पूरे देश में मास्क लगाना अनिवार्य है। नियमों का कड़ाई से पालन कराने के लिए भारी जुर्माना रखा गया है। अगर बिना मास्क पहने दिखे तो तीन हजार दिरहम (करीब 60 हजार रुपए) का जुर्माना लगाया जाता है।

हाल ही में यूएई के रिसर्च इंस्टीट्यूट ने कोरोनावायरस के इलाज के लिए नई तकनीक विकसित की है। इसमें स्टेम कोशिकाओं के जरिए इलाज किया जा रहा है। मानना है कि यह इलाज कोरोना के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में गेमचेंजर साबित हो सकता है। यहां पर पहले शॉपिंग मॉल, पब्लिक सेक्टर बिजनेस को पहले 30% क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी गई थी, लेकिन वायरस काबू में आते ही अब पूरी क्षमता से सब चल रहे हैं हैं।

शिक्षण संस्थान सितंबर तक नहीं खुलेंगे
जिम, रेस्टोरेंट, सलून और टूरिस्टों के लिए सभी स्थल ग्रीन प्लैनेट, दुबई एक्वेरियम और वाटर पार्क एक बार फिर से टूरिस्टों के स्वागत के लिए खुले हैं। हालांकि, स्कूल और यूनिवर्सिटी सितंबर अंत तक नहीं खुलेंगे। स्टूडेंट्स के लिए ई-लर्निंग प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं। अधिकारियों से अनुमति मिलने के बाद दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी पूरी क्षमता से चलाया जाएगा।

यूएई में करीब 190 से ज्यादा देशों के नागरिक रहते हैं। उनमें से ज्यादातर रोज सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करते हैं। बस और मेट्रो में लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और हाइजीन के नियमों का पालन करना जरूरी है। महामारी की वजह से यहां कई लोगों की नौकरी चली गई और बहुत सारे लोगों की सैलरी में भारी कटौती की गई।

अर्थव्यवस्था की स्थिति खराब हो सकती है

दुबई में अर्थव्यवस्था अभी बुरी स्थिति में है, अगले कुछ महीनों में हालात बेहतर हो सकते हैं। हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि यह पहले से कहीं ज्यादा खराब हो सकता है। दुबई के बड़े इवेंट्स भी कोरोना महामारी के कारण कैंसल हो चुके हैं। 20 अक्टूबर 2020 से शुरू हो रहे दुबई एक्सपो को भी 2021 तक के लिए टाल दिया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दुबई में अब लॉकडाउन प्रतिबंधों में राहत दी गई है। दुकानें और शॉपिंग मॉल खोल दिए गए हैं।

Yoga should be part of our lifestyle in fight against Covid-19: Nepal PM June 20, 2020 at 10:34PM

"Yoga should be made a part of human life to lead the society through a healthy, happy and positive psychology," Nepal PM said in his message on the 6th International Yoga Day. Oli further said that the goal of healthy Nepal could be realised by only focusing on during Yoga exercise and consumption of food with medicinal values.

China observes International Yoga Day with low-key events due to Covid-19, standoff with India June 20, 2020 at 09:45PM

China, where Yoga has been very popular, usually celebrates the occasion with numerous events ever since its inception by the United Nations in 2014. This year, the main event was held at the India House where Indian Ambassador Vikram Misri led International Yoga Day (IYD) celebration, with the participation of Indian, foreign diplomats and their families.

इमरान की मंत्री जरताज गुल ने कहा- कोविड-19 का मतलब इसमें 19 प्वाइंट, जो किसी भी देश में किसी भी तरीके से अप्लाई हो सकते हैं June 20, 2020 at 09:11PM

पाकिस्तान कीजलवायु परिवर्तन मंत्री जरताज गुल ने कोविड-19 की एक अलग ही परिभाषा दे दी है। उन्होंने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘‘कोविड-19 का मतलब इसमें 19 पॉइंट होते हैं, जो किसी भी मुल्क में किसी भी तरीके से अप्लाई हो सकता है और अपनी इम्यूनिटी को डेवलप करें।’’ जरताज का यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग उनकी समझ की खिल्ली उड़ा रहे हैं। पाकिस्तानी पत्रकार नायला इनायत ने लिखा- यह जमीन हिला देने वाली खोज है।

##

##

कुछ हफ्ते पहले पाकिस्तान के एक मौलाना का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे कह रहे हैं कि अगर कोरोना महामारी से बचना है तो लोग ज्यादा से ज्यादा सोएं। उन्होंने कहा- डॉक्टर हमेशा हमें ज्यादा सोने की सलाह देते हैं। जितना ज्यादा हम सोएंगे उतना ही वायरस भी सोएगा। यह हमें नुकसान नहीं पहुंचाएगा। जब हम सोते हैं तो यह सो जाता है, जब हम मरते हैं तो यह मर जाता है।

##

पाक में 1.76 लाख लोग संक्रमित, 3501 की मौत

पाकिस्तान में कोरोनावायरस संक्रमण से अब तक 1 लाख 76 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। 67 हजार 892 लोग ठीक हो चुके हैं। 1 लाख 4 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं। 3501 लोगों की मौत हो चुकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इस फोटो में इमरान के साथ जरताज गुल हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले इमरान की तारीफ करते हुए उन्हें करिश्माई शख्स बताया था। -फाइल फोटो

China may enact Hong Kong security law at end of June June 20, 2020 at 08:25PM

The official Xinhua News Agency said Sunday that the Standing Committee of the National People's Congress would meet from June 28-30 in Beijing. The brief report did not mention the Hong Kong security law among several possible discussion items, but it could still be on the agenda or added at the meeting.

Trump again blames China for Covid-19, terms it ‘Kung flu' June 20, 2020 at 08:23PM

Trump has repeatedly blamed China for the coronavirus pandemic which originated in the central Chinese city of Wuhan in December last year and accused Beijing of suppressing the details of the contagion. The Trump administration officials have described it as Wuhan virus due to its origin.

Beijing reports 22 new virus cases as millions tested June 20, 2020 at 08:48PM

China's capital reported 22 new cases of the coronavirus on Sunday after a mass testing effort that has collected more than two million samples in a race to contain a new outbreak.​