Sunday, July 5, 2020

इमरान की मंजूरी के बाद भी लोकल एडमिनिस्ट्रेशन ने मंदिर का काम रोका, कट्टरपंथी गुट ने नींव का ऊपरी हिस्सा तोड़ा July 05, 2020 at 07:51PM

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में पहले मंदिर का निर्माण शुरू होते ही रोक दिया गया। शुक्रवार को लोकल बॉडी ने कहा कि मंदिर बनाने के लिए जरूरी मंजूरी नहीं ली गई। इसके अगले ही दिन यानी शनिवार को कट्टरपंथी गुट ने मंदिर की नींव का ऊपरी हिस्सा तोड़ दिया। इसका वीडियो भी सामने आया है। मंदिर निर्माण के खिलाफ फतवा पहले ही जारी किया जा चुका है।

आगे क्या होगा?

मंदिर निर्माण को लेकर इमरान सरकार अब काउंसिल ऑफ इस्लामिक आइडियोलॉजी की सलाह लेगी। प्रस्तावित कृष्ण मंदिर के लिए 20 हजार फीट जमीन अलॉट की गई है। मानवाधिकार मामलों के संसदीय सचिव लाल चंद मल्ही ने हाल ही में मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया था। डॉन न्यूज के मुताबिक, कैपिटल डेवलपमेंट ऑथोरिटी (सीडीए) ने शुक्रवार को कानूनी वजहों का हवाला देते हुए मंदिर निर्माण रोक दिया था।

निर्माण से पहले मंजूरी लें

बिल्डिंग कंट्रोल सिस्टम (बीसीएस) ने शुक्रवार को मंदिर निर्माण स्थल का दौरा किया। वहां मौजूद जिम्मेदारों से कहा कि निर्माण के लिए मंजूरी और नक्शा देना जरूरी है। लाल चंदमल्ही ने कहा- हमने नियमों का पालन किया है। मंदिर की बाउंड्रीवॉल जरूरी थी क्योंकि कुछ लोगों ने दो साल पहले यहां टेंट लगा दिया था। हम कई महीने बाद इसे खाली करा पाए।

इमरान सलाह लेंगे

माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री इमरान खान अब धार्मिक मंत्रालय से कहेंगे कि वह मंदिर निर्माण परकाउंसिल ऑफ इस्लामिक आइडियोलॉजी से बातचीत करे। सत्तारूढ़ गठबंधन में सहयोगी पाकिस्तान मुस्लिम लीग ने मंदिर निर्माण को इस्लाम के खिलाफ बताया था।

इस्लामाबाद में 3 हजार हिंदू आबादी

इस्लामाबाद में करीब तीन हजार हिंदू आबादी है। इसमें सरकारी और निजी क्षेत्र के कर्मचारी, कारोबारी और डॉक्टर शामिल हैं। हिंदू पंचायत इस्लामाबाद कृष्ण मंदिर का मैनेजमेंट संभालेगा।आंकड़ों के अनुसार, पाकिस्तान में करीब 75 लाख हिंदू रहते हैं। ज्यादातर हिंदू सिंध प्रांत में रहते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो वीडियो फुटेज से लिया गया है। इस फुटेज में दिखाया गया है कि शनिवार को कुछ लोगों ने मंदिर की नींव का ऊपरी हिस्सा तोड़ दिया। मंदिर निर्माण के खिलाफ फतवा पहले ही जारी किया जा चुका है।

चीन ने कहा- भूटान से लगे बॉर्डर पर तीन जगहों पर बॉर्डर तय नहीं होने से विवाद, कोई भी तीसरा देश दखलअंदाजी न करे July 05, 2020 at 07:49PM

चीन ने भूटान के इलाकों को लेकर नई दावेदारी की है। शनिवार को चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा चीन और भूटान की बॉर्डरका तीन जगहों पर कभी सीमांकन नहीं हुआ। सीमा पर पूर्वी, मध्य और पश्चिमी इलाकों पर लंबे समय से विवाद है। ऐसे में कोई भी तीसरी पार्टी ( भारत) इसमें दखलअंदाजी न करे। इससे पहले चीन ने भूटान के सकतेंग वन्यजीव अभयारण्य (Sakteng Wildlife Sanctuary ) की जमीन को विवादित बताया था। इसके भूटान ने साफ किया था कि यह अभयारण्य उसके देश का अभिन्न हिस्सा है।

सकतेंग अभयारण्य अरुणाचल प्रदेश के सेला पास से करीब 17 किमी की दूरी पर है। यहभूटान के उत्तर पूर्वी क्षेत्र में 650 वर्ग किमी में फैलाहै। यह अभयारण्य लाल पांडा, हिमालयन ब्लैक बियर और हिमलयन मोनाल तीतर जैसे दुर्लभ वन्यजीवों का घर है।

चीन के विरोध के बाद भी भूटान को मिली फंडिंग

भूटान ने सकतेंग अभयारण्य प्रोजेक्ट के लिए वर्ल्ड बैंक या आईएमएफ सेफंडिंग मांगी थी। एन्वायरमेंट फैसिलिटी काउंसिल में जब अभयारण्य को फंड देने की बात आई तो चीन ने नई चाल चली और जमीन को ही अपना बता दिया। हालांकि, चीन का विरोध दरकिनार हो गया। काउंसिल ने इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी।काउंसिल में चीन का एक प्रतिनिधि है। वहीं, भूटान का सीधे तौर पर कोई प्रतिनिधि नहीं है। भूटान का प्रतिनिधित्व भारतीय आईएएस अधिकारी अपर्णा सुब्रमणि ने किया। वे वर्ल्ड बैंक में बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, श्रीलंका की प्रभारी हैं।

2017 में भूटान में घुसी थी चीन की सेना

2017 में चीन की सेना डोकलाम में भूटान की सीमा में घुस गई थी। इसके बाद भारतीय सेना को दखल देना पड़ा था। भारतीय सेना ने चीनी सैनिकों को झामफेरी पहाड़ी तक सड़क बनाने से रोक दिया था। भारतीय और चीनी सैनिक करीब 72 दिनों तक एक-दूसरे के आमने-सामने रहे थे। इस साल भी खबरें आई कि चीन भारत के सिलीगुड़ी कॉरिडोर तक पहुंच बनाने के लिए टोरसा तक सड़क बना रहा है। भारत ने चीन पर सीमा का विस्तार करने का आरोप लगाया था। इस पर चीनी दूतावास ने कहा था कि इसने अपने 14 पड़ोसियों में से 12 के साथ सीमा समझौते किए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चीन ने भूटान बॉर्डर से सटे तीन इलाको को विवादित बताया है। इससे पहले चीन ने भूटान के एक अभयारण्य पर भी अपनी दावेदारी की थी।

Pakistan's coronavirus tally crosses 231,000-mark July 05, 2020 at 08:08PM

According to the Ministry of National Health Services, the number of confirmed cases reached 231,818 after 3,344 new infections surfaced in the country, but 131,649 patients have also fully recovered from the COVID-19.

32 देशों के 239 वैज्ञानिकों ने कहा- कोरोना हवा से भी फैल सकता है, डब्ल्यूएचओ से नए दिशा-निर्देश जारी करने की मांग July 05, 2020 at 07:34PM

कोरोनावायरस हवा से भी फैल सकता है। द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, 32 देशों के 239 वैज्ञानिकों ने यह दावा किया है। उन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) को पत्र लिखकर इन दावों पर गौर करने और दिशा-निर्देशों में बदलाव करने की गुजारिश की है।

डब्ल्यूएचओ ने पहले कहा था किइस वायरस का संक्रमण हवा से नहीं फैलता है। यह सिर्फ थूक के कणों से ही फैलता है। ये कण कफ, छींक और बोलने से शरीर से बाहर निकलते हैं। ये इतने हल्के नहीं होते कि हवा के साथ दूर तकउड़ जाएं। वे बहुत जल्द ही जमीन पर गिर जाते हैं।

घर में भी एन-95 मास्क पहनना जरूरी
रिपोर्ट के मुताबिक, वैज्ञानिकों ने इस संबंध में डब्ल्यूएचओ को खुला पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है किछींकने, खांसने या जोर से बोलने से संक्रमित व्यक्ति के मुंह से निकले बहुत छोटेड्रॉप्लेट्स हवा में तैरकर स्वस्थ्य व्यक्ति तक पहुंच सकते हैं। इससे दूसरे लोग संक्रमित हो सकते हैं,ऐसे में घरों में रहते हुए भी एन-95 मास्क पहनने की जरूरत है।

डब्ल्यूएचओ ने अभी नहीं माना यह दावा
डब्ल्यूएचओ कीटेक्निकल टीम के हेड डॉ. बेनेडेटा अलेग्रांजी ने इस दावे परकहा, ‘‘पिछले कुछ महीनों में हम कई बार यह कह चुके हैं कि हवा से संक्रमण फैलना संभव है, लेकिन इसके ठोस सबूत अब तक नहीं मिले हैं।’’

देश में कोरोना से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकतें हैं...

1.कोरोना संक्रमण के मामले में भारत अब तीसरे नंबर पर,रूस को पीछे छोड़ा

2.दैनिक भास्कर का देशभर में सर्वे:60% माता-पिता बच्चोंं को तभी स्कूल भेजना चाहेंगे, जब कोरोना वैक्सीन तैयार हो



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Coronavirus Airborne | World Health Organization (WHO) Coronavirus Transmission Latest News Updates; Scientists Claim, Corona Can Spread By Air

Newspaper owner: Sorry for equating mask rule to Holocaust July 05, 2020 at 05:38PM

A Kansas county Republican Party chairman who owns a weekly newspaper apologized Sunday for a cartoon posted on the paper's Facebook page that equated the Democratic governor's coronavirus-inspired order for people to wear masks in public with the mass murder of Jews by the Nazis during the Holocaust.

नेशनल एसेम्बली में अप्रवासी कोटा बिल के मसौदे को मंजूरी, भारत समेत दूसरे देशों के लोगों की संख्या घटाने की कोशिश शुरू July 05, 2020 at 05:09PM

कुवैत की नेशनल एसेम्बली और लेजिस्लेटिव कमेटीने अप्रवासी कोटा बिल के मसौदे को मंजूरी दे दी है। गल्फ न्यूज के मुताबिक, कमेटी ने इस बिल को संवैधानिक करार दिया। अब इसे एसेम्बली की दूसरी समितियों के पास भेजा जाएगा। बिल के पारित होने के बाद करीब 8 लाख भारतीय को कुवैत छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है।इसमें कहा गया है कि कुवैत में भारतीयों की संख्या देश की आबादी से 15% से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। इसके लिए एक व्यापक योजना तैयार करने की बात भी कही गई है।

महामारी शुरू होने के बाद से ही कुवैत में दूसरे देशों के लोगों के खिलाफ आवाजें उठने लगी हैं। यहां के सरकारी अधिकारी और सांसद लगातार कुवैत से विदेशियों की संख्या कम करने की मांग कर रहे हैं। पिछले महीने कुवैत के प्रधानमंत्री शेख शबा-अल खालिद अल-शबा ने देश में प्रवासियों की संख्या 70% से घटाकर 30% करने का प्रस्ताव रखा था।
सरकारी विभागों से खत्म होगी प्रवासियों की नौकरी

देश के सांसदों से कहा गया है कि एक साल के अंदर सभी सरकारी विभागों से प्रवासियों की नौकरियां खत्म करें। इसी साल मई में सरकार ने नगरपालिका की सभी नौकरियों में प्रवासियों की जगह कुवैत के नागरिकों को नियुक्त करने को कहा था। जून में सरकारी तेल कंपनी कुवैत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन(केपीसी) और इसकी इकाइयों में 2020-21 के लिए सभी प्रवासियों को बैन करने का ऐलान किया गया था। फिलहाल यहां दूसरे देशों के लोगों को नौकरियां देने पर भी रोक है।

कुवैत में भारतीयों की संख्या सबसे ज्यादा

कुवैत में भारतीयों की संख्या सबसे ज्यादा है। कुवैत में करीब 10.45 लाख भारतीय रहते हैं। इसकी कुल आबादी 40.3 लाख है। इनमें दूसरे देशों से आए लोगों की संख्या करीब 30 लाख है। कुवैत के नागरिकों और दूसरे देशों से पहुंचे लोगों की संख्या के बीच भारी अंतर है। इसे देखते हुए पिछले साल सांसद सफ-अल हाशम ने सरकार से अगले पांच साल में करीब 20 लाख प्रवासियों को देश से बाहर भेजने का अनुरोध किया था। उन्होंने कहा था कि देश में कुवैतियों की संख्या कुल आबादी की करीब 50 फीसदी होनी चाहिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कुवैत में सबसे ज्यादा भारत के प्रवासी हैं। यहां दूसरे देशों से आए लोगों की संख्या कम करने से जुड़े बिल के मसौदे को मंजूरी दी गई है।(प्रतीकात्मक फोटो)

प्रधानमंत्री ओली रहेंगे या जाएंगे, कुछ घंटे में होगा फैसला; प्रचंड की अगुआई वाला विरोधी खेमा झुकने तैयार नहीं July 05, 2020 at 04:47PM

आज श्रावण का पहला सोमवार है। आज ही भगवान पशुपतिनाथ की धरती नेपाल में प्रधानमंत्री ओली की किस्मत का फैसला हो सकता है। सत्तारूढ़ नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी (एनसीपी) का विरोधी गुट ओली से इस्तीफा मांग रहा है। कुछ घंटे में पार्टी की स्टैंडिंग कमेटी की मीटिंग होगी। प्रधानमंत्री विरोधी गुट के नेता प्रचंड से मुलाकात करेंगे। इसके बाद साफ हो जाएगा कि ओली इस्तीफा देंगे या सरकार बचेगी।

सियासी पारा चढ़ा
हालिया वक्त में नेपाल की सियासत का यह सबसे अहम मोड़ है। ओली पर इस्तीफे का दबाव बढ़ता जा रहा है। कुर्सी बचाने के लिए वे हर तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। खास बात ये है कि उन्हें चुनौती बाहर से नहीं बल्कि पार्टी के अंदर से ही मिली है। सरकार और कुर्सी बचाने की कवायद के तहत वो आज प्रचंड से मुलाकात करेंगे।

रविवार को नहीं निकला नतीजा
प्रचंड और ओली के बीच रविवार को भी बातचीत हुई थी। लेकिन, इसमें दोनों नेता किसी नतीजे तक नहीं पहुंच सके। दूसरे शब्दों में कहें तो यह तय नहीं हो पाया कि ओली इस्तीफा देंगे या नहीं। हां, एक बात पर जरूर सहमति बन गई थी कि सोमवार को बातचीत का एक और दौर हो।

ओली की मुश्किल क्या?
प्रधानमंत्री की सबसे बड़ी मुश्किल पार्टी की स्टैंडिंग कमेटी का गणित है। यही तय करेगी कि ओली रहेंगे या जाएंगे। लेकिन, यहां उनका पलड़ा बेहद कमजोर है। कमेटी में कुल 44 मेंबर हैं। 30 से ज्यादा चाहते हैं कि ओली बिना वक्त गंवाए इस्तीफा दें। खास बात ये भी है कि ओली न सिर्फ प्रधानमंत्री हैं, बल्कि पार्टी के अध्यक्ष भी हैं। वे दोनों ही पद नहीं छोड़ना चाहते। पार्टी महासचिव बिष्णु पौडियाल को उम्मीद है कि मसला सुलझ जाएगा।

पार्टी टूट भी सकती है
माना जा रहा कि अगर ओली से इस्तीफे को कहा गया और उन्होंने इससे इनकार कर दिया तो पार्टी टूट जाएगी। एक गुट ओली और दूसरा प्रचंड के साथ चला जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, रविवार को प्रचंड ने ओली से पार्टी अध्यक्ष पद छोड़ने को कहा ताकि सरकार बचाई जा सके।

ओली से इसलिए नाराजगी
पार्टी नेता कई मुद्दों पर ओली से नाराज हैं। प्रधानमंत्री कोविड-19 से निपटने में नाकाम साबित हुए। भष्टाचार के आरोपों पर कार्रवाई नहीं की। एक बेहद अहम मुद्दा भारत से जुड़ा है। पार्टी नेता मानते हैं कि सीमा विवाद पर उन्होंने भारत से बातचीत नहीं की। वैसे भी ओली पार्टी के तीनों प्लेफॉर्म्स पर कमजोर हैं। सेक्रेटेरिएट, स्टैंडिंग कमेटी और सेंट्रल कमेटी में उनको समर्थन नहीं हैं। पार्टी के नियमों के मुताबिक, अगर इन तीन प्लेटफॉर्म पर नेता कमजोर होता है तो उसका जाना तय है।

नेपाल में जारी सियासी घमासान से जुड़ी ये खबरें भी आप पढ़ सकते हैं...

1.नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं ने कहा- भारत पर प्रधानमंत्री ओली के आरोप बेबुनियाद, उन्हें फौरन इस्तीफा देना चाहिए
2.इस्तीफे की मांग के बीच ओली थोड़ी देर में देश को संबोधित करेंगे, राष्ट्रपति से मुलाकात की; बजट सत्र भी स्थगित
3. इमरान ने ओली से फोन पर बातचीत का वक्त मांगा, ओली ने भारत पर सरकार गिराने की साजिश का आरोप लगाया था

4.राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी से मिले प्रधानमंत्री ओली, इमरजेंसी कैबिनेट मीटिंग भी बुलाई गई



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नेपाल में सत्तारूढ़ एनसीपी की तीन कमेटियां हैं। इन तीनों में ही प्रधानमंत्री ओली को समर्थन प्राप्त नहीं है। पार्टी नियमों के मुताबिक, इन हालात में नेता को इस्तीफा देना होता है। (फाइल)

एक्सपर्ट्स का दावा- वायरस हवा के जरिए संक्रमण फैला सकता है, डब्ल्यूएचओ और सीडीसी को इसके बारे में लोगों को बताना चाहिए; दुनिया में अब तक 1.15 करोड़ संक्रमित July 05, 2020 at 04:36PM

दुनिया में कोरोनावायरस से अब तक 1 करोड़ 15 लाख 55 हजार 414 संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 65 लाख 34 हजार 456 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, 5 लाख 36 हजार 720 की जान जा चुकी है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि वायरस हवा के जरिए भी संक्रमण फैला सकता है। एक्सपर्ट्स की टीम ने डब्ल्यूएचओ और सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) को पत्र लिखकर कहा है कि इसके बारे में लोगों को बताना चाहिए। एजेंसियों इसके बारे में बात करने से डरती हैं। इस जानकारी को छिपाकर नहीं रखना चाहिए।

10 देश जहां कोरोना का असर सबसे ज्यादा

देश

कितने संक्रमित कितनी मौतें कितने ठीक हुए
अमेरिका 29,82,928 1,32,569 12,89,564
ब्राजील 16,04,585 64,900 9,78,615
भारत 6,97,836 19,700 4,24,891
रूस 6,81,251 10,161 4,50,750
पेरू 3,02,718 10,589 1,93,957
स्पेन 2,97,625 28,385 उपलब्ध नहीं
चिली 2,95,532 6,308 2,61,032
ब्रिटेन 2,85,416 44,220 उपलब्ध नहीं
मैक्सिको 2,56,848 30,639 1,55,604
इटली 2,41,611 34,861 1,92,108

*ये आंकड़ेhttps://ift.tt/37Fny4Lसे लिए गए हैं।

ब्राजील: 602 नई मौतें
ब्राजील में रविवार को 26 हजार 51 संक्रमित मिले हैं और 602 लोगों की जान गई। देश में अब तक 16 लाख से ज्यादा मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। देश के सबसे बड़े शहर साओ पाउलो में संक्रमण बढ़ रही है। वहीं, सोमवार से यहां बार, रेस्टोरेंट, ब्यूटी सलून, बार्बरशॉप और एस्थेटिक क्लीनिक खोले जाएंगे। स्ट्रीट शॉप और मॉल 6 घंटे के लिए खुलेंगे।

पेरू: 3 लाख से ज्यादा मामले
दक्षिण अमेरिकी देश पेरू में कोरोना से अब तक तीन लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। करीब 10,589 लोगों की जान जा चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पांच जुलाई तक देश में 17 लाख 82 हजार 846 लोगों की जांच की गई है। इसमें से 3 लाख 2 हजार 718 लोग संक्रमित हैं और शेष 14 लाख 80 हजार 128 लोग जांच में नेगेटिव पाए गए। यहां अब तक 10,589 लोगों की जान जा चुकी है और 1 लाख 82 हजार मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं।

ब्रिटेन: 2.85 लाख संक्रमित
ब्रिटेन में 24 घंटे में 22 लोगों की मौत हुई है। यहां मरने वालों की संख्या 44,220 हो गई है। ब्रिटेन के स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को बताया कि इन आंकड़ों में अस्पताल, होम केयर में मरने वाले शामिल हैं। उन्होंने बताया कि रविवार सुबह तक देश में 2.85 लाख लोग संक्रमित मिले। इसके अलावा प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) के 72वें स्थापना दिवस के मौके पर स्वास्थ्यकर्मियों को धन्यवाद दिया।

यूएई: 51,540 संक्रमित
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में रविवार को कोरोनावायरस के 683 नए मामलों की पुष्टि हुई। इसके बाद देश में संक्रमितों की संख्या 51,540 हो गई है। मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक 40,297 मरीज ठीक हो चुके हैं। दो और संक्रमितों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 323 हो गई है। सभी खाड़ी देशों में कोरोना का पहला मामला यूएई में ही दर्ज किया गया था।

ये भी पढ़ें

बाजार में 4 तरह के मास्क बिक रहे, जानिए इनकी खूबियां और आपके लिए कौन सा मास्क बेहतर रहेगा



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
न्यूयॉर्क के मैनहट्टन में रॉकफेलर सेंटर में एक स्टैचू को मास्क पहनाया गया है। अमेरिका में संक्रमण के 29 लाख से ज्यादा मामले मिल चुके हैं।

कोरोना के दौर में भी बाली को प्लास्टिक कचरे से बचाने में जुटीं विजसेन बहनें, बोलीं- अभी रुके तो मेहनत पानी में चली जाएगी July 05, 2020 at 02:43PM

इंडोनेशिया के बाली द्वीप पर इन दिनों दो लड़कियों के साथ बड़ी संख्या में स्कूली युवा और बच्चे प्लास्टिक कचरे को जमा करते देखे जा सकते हैं। ये दो लड़कियां मेलाती और इसाबेल विजसेन हैं। इन्होंने ही इंडोनेशिया को प्लास्टिक कचरे से मुक्त करने के लिए अभियान शुरू किया था।

मेलाती बताती हैं कि मानसून सीजन आते ही यहां पर समुद्र किनारे बड़ी मात्रा में प्लास्टिक कचरा जमा हो जाता है। इस बार कोरोनावायरस के कारण यह समस्या और भी बड़ी हो गई है। घर पर रहने की बंदिशें और डिस्टेसिंग के दौरान इस काम में सक्रिय रहना मुश्किल रहा। पर अगर हम काम रोक देते हैं, तो बरसों की मेहनत पानी में चली जाएगी।

मेलाती बताती हैं कि कोरोना के कारण सुरक्षा से लेकर पैकेजिंग तक हर जगह प्लास्टिक का इस्तेमाल बढ़ गया है। ऐसे में हमें ज्यादा मेहनत करने की जरूरतत है। इन दिनों लोगों की आवाजाही कम है, इसलिए प्लास्टिक कचरे को हटाने का काम बेहतर ढंग से हो सकता है।

सरकारों को पर्यावरण के मुद्दे पर भी तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए- मेलाती

इसाबेल के मुताबिक, कोरोना के कारण लॉकडाउन से पर्यावरण को फायदा हुआ है। दोनों बहनें सरकार और लोगों से अनुरोध करती हैं कि जैसी लड़ाई वायरस के लिए लड़ रहे हैं, वैसी ही जलवायु परिवर्तन के लिए भी होनी चाहिए। सरकारों को पर्यावरण के मुद्दे पर भी तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने पूछा कि सरकारें इतना साहस दिखा पाएंगी? कोरोना के जरिए प्रकृति ने संभलने के संकेत दिए हैं, हमें इन्हें समझकर कदम उठाने ही होंगे।

दावोस में कह चुकी हैं- सिंगल यूज प्लास्टिक बैन के लिए दबाव बनाएं
मेलाती जनवरी में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (दावोस) में थीं, वहां पर उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक बैन के लिए सरकारों और कंपनियों पर दबाव बनाने की बात कही थी। पर्यावरण के लिए दुनियाभर में अलख जगाने वाली दोनों बहनों का अभियान बाय बाय प्लास्टिक बैग्स 2013 में शुरू हुआ था। फरवरी में बाली का सबसे बड़ा सफाई अभियान चलाया। दोनों की कोशिशों ने बाली की सूरत बदल दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मेलाती और इसाबेल, यह दोनों बहनें सरकार और लोगों से अनुरोध करती हैं कि जैसी लड़ाई वायरस के लिए लड़ रहे हैं, वैसी ही जलवायु परिवर्तन के लिए भी होनी चाहिए।

वैज्ञानिकों का दावा- बुढ़ापे काे दूर भगाने का राज हमारी हड्डियाें में ही छिपा है, हडि्डयों में मौजूद हार्मोन नए टिशूज बनाने का काम करता है July 05, 2020 at 02:36PM

वैज्ञानिकाें ने इस बात का पता लगा लिया है कि बुढ़ापे काे दूर भगाने का राज हमारी हड्डियाें में ही छिपा है। कोलंबिया यूनिवर्सिटी के जेनेटिक्स विभाग के प्रमुख प्रोफेसर गेर्रार्ड कारसेंटी पिछले 30 सालों से हडि्डयों में छिपे इस राज को जानने के लिए शोध में लगे हुए हैं।

उन्होंने हडि्डयों में पैदा होने वाले हार्मोन ‘ऑस्टियोकेल्सिन’ पर रिसर्च के दौरान पाया कि यह हडि्डयों के अंदर पुराने टिशूज को हटाने और नए टिशूज को लगातार बनाने का काम करता है। इससे हमारा कद बढ़ता है। इसके लिए उन्होंने चूहों में इस हार्मोन का जीन निकाल कर रिसर्च किया।

इससे पता चला कि हडि्डयों के अंदर के हार्मोन भी हमारे शरीर की कई क्रियाओं को प्रभावित करते हैं। प्रो. कारसेंटी का कहना है कि पहले ऐसा माना जाता था कि हड्डियाें के ढांचे से हमारा शरीर सिर्फ खड़ा रहता है, लेकिन ऐसा नहीं है। हडि्डयां इससे भी ज्यादा क्रियाओं को प्रभावित करती हैं।

हडि्डयों के अंदर के टिशूज हमारे शरीर के अन्य टिशूज के साथ सहयोग करते हैं। हडि्डयां अपने खुद के हार्मोन बनाती हैं, जो दूसरे अंगों तक संकेत भेजने का काम करती हैं। इसकी मदद से ही हम कसरत करते हैं। इससे बुढ़ापा राेकने और याददाश्तबढ़ाने में मदद मिलती है।

प्राे. कारसेंटी का कहना है कि बुढ़ापा न आने देने के लिए शरीर में ‘ऑस्टियोकेल्सिन’ बढ़ाने के अलावा काेई विकल्प नहीं है। नियमित कसरत से हडि्डयां अपने आप ऑस्टियोकेल्सिन बनाने लगती हैं। वैज्ञानिक ऑस्टियोकेल्सिन की दवा बनाने में जुटे हैं ताकि यह हार्मोन लंबे समय तक शरीर में रहकर बुढ़ापे की बीमारियों से बचा सके।

बूढ़े चूहों पर ब्लड प्लाज्मा का प्रयोग कर उम्र बढ़ने से रोका

इधर, यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्कले के वैज्ञानिकों ने बूढ़े चूहों पर किए गए एक शाेध में पता लगाया है कि ब्लड प्लाज्मा का आधा हिस्सा निकालकर उसकी जगह सलाइन औरएल्ब्युमिन में बदल दिए जाने से उम्र बढ़ने की प्रक्रिया उलट जाती है।

इससे मांसपेशियां, दिमाग और लीवर के टिशूज फिर से जवान होने लगते हैं। रिसर्च टीम अब यह निष्कर्ष निकालने में जुटी है कि क्या यह संशोधित ब्लड प्लाज्मा उम्र के साथ जुड़ी बीमारियों के इलाज में इंसानों के लिए कारगर होगा? साथ ही बुजुर्गों के स्वास्थ्य को लेकर यह तकनीक कितनी फायदेमंद होगी?



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रो. कारसेंटी का कहना है कि पहले ऐसा माना जाता था कि हड्डियाें के ढांचे से हमारा शरीर सिर्फ खड़ा रहता है, लेकिन ऐसा नहीं है। -प्रतीकात्मक फोटो

Oli-Prachanda power-sharing talks fail; both agree to meet again on Monday July 05, 2020 at 07:06AM

रूस में पिछले 10 दिन में 67 हजार 634 कोरोना के मरीज बढ़े, जबकि भारत में 2 लाख से ज्यादा मामले सामने आए July 05, 2020 at 05:30AM

भारत में कोरोनावायरस के मामले रविवार को रूस से ज्यादा हो गए। यहां 6 लाख 85 हजार 85 मरीज हो गए, जबकि रूस में 6 लाख 81 हजार 251 मरीज हैं। इसके साथ ही भारत दुनिया में तीसरा सबसे संक्रमित देश हो गया है। पिछले 10 दिन के आंकड़े देखें तो भारत में मामले काफी तेजी से बढ़े हैं। रूस में जहां 67 हजार 634 केस मिले जबकि भारत में 2 लाख 919 मामले सामने आए।

भारत में6.85लाखकेस होने में 158दिन लगे।भारत में रोजाना औसतन 22 हजार से ज्यादा नए मरीज मिल रहे हैं।भारत में जून में 3 लाख 87 हजार 425 मामले सामने आए। यहां 21 जून के बाद से हर दिन 15 हजार से ज्यादा मामले मिल रहे हैं। वहीं, हर दिन सामने आने वाले मामलों में 4 जुलाई को यहां सबसे ज्यादा 24 हजार 18 मरीज मिले।

रूस में सबसे ज्यादा मामले मई में
रूस में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले मई में मिले। इस महीने यहां सबसे ज्यादा 2 लाख 91 हजार 412 केस की पुष्टि हुई। हर दिन सामने आने वाले मामलों में यहां 11 मई को सबसे ज्यादा 11 हजार 656 केस मिले।

भारत में 110 दिन में 1 लाख मामले
भारत में संक्रमण का पहला मामला 30 जनवरी को सामने आया था। इसके 110 दिन बाद यानी 10 मई को यह संख्या बढ़कर एक लाख हुई। इसके बाद मामले तेजी से बढ़ने लगे। महज 15 दिनों में ही आंकड़ा 2 लाख के पार हो गया। इसके बाद संक्रमितों की संख्या 2 से बढ़कर 3 लाख होने में महज 10 लगे। 3 से 4 लाख मामले होने में 8 दिन और अब 4 से 5 लाख मामले होने में केवल 6 दिन लगे। वहीं, 5 से 6 लाख होने में 5 दिन लगे।

रूस में 91 दिन में 1 लाख मामले
रूस में संक्रमण का पहला मामला 31 जनवरी को सामने आया। इसके 91 दिन के बाद यानी 30 अप्रैल को यहां मरीजों की संख्या 1 लाख के पार हुई। इसके बाद, महज 11 दिन यानी 10 मई को संक्रमितों की संख्या 2 लाख हो गई। वहीं, अगले 10 दिन यानी 20 मई को तीन लाख से ज्यादा हो गए। वहीं, 3 से 4 लाख केस होने में 11 दिन (31 मई) लगे और 4 से 5 लाख होने में 12 दिन लग गए।वहीं, 5 से 6 लाख होने में 14 दिन लगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
coronavirus cases in india more than russia news and updates

Schools to reopen in Sri Lanka from Monday after over-3 month long Covid-19 lockdown July 05, 2020 at 04:33AM

Sri Lanka will re-open its schools in a phased manner from Monday after keeping them closed for 115 days due to the lockdown imposed in the country to contain the spread of the coronavirus, the Ministry of Education said on Sunday.

Tokyo governor Koike cruises to second term July 05, 2020 at 04:07AM

Tokyo governor Yuriko Koike declared victory in Sunday's vote to elect the leader of one of the world's most populous cities and immediately vowed to step up the fight against a recent coronavirus resurgence.

Rapper Kanye West declares late run for US Presidency July 05, 2020 at 04:47AM

“In America, anybody can be president. That's one of the risks you take,” Adlai Stevenson, a one-time Democratic candidate who has been described as the smartest man never to win the White House, said once in half-jest. Hewing to that possibility, Kanye West, the 43-year old African-American musician and entrepreneur, declared an unexpected run for the US Presidency on Saturday, setting political circles and social media alight about the seriousness or otherwise of his candidacy at this late stage.

Donald Trump blames China's 'secrecy, cover-up' for spread of Covid-19 July 05, 2020 at 01:30AM

Rocket fired toward US Embassy in Iraq injures child July 05, 2020 at 01:24AM

2 dead, 8 hurt in South Carolina nightclub shooting: Sheriff July 04, 2020 at 11:00PM

Two Greenville County sheriff's deputies noticed a disturbance at Lavish Lounge just before 2am, and saw a large crowd running out of the building, Sheriff Hobart Lewis said at a press conference. There was "active gunfire from inside the building," Lt Jimmy Bolt said in an initial statement.

Nepal's ruling party in grave crisis: PM Oli to Cabinet ministers July 05, 2020 at 12:48AM

Nepal's embattled Prime Minister K P Sharma Oli has said that the ruling communist party is facing a grave crisis, indicating that it may split soon, according to a media report on Sunday. Oli, at an emergency meeting of the Cabinet at his official residence said “some of our party members are also trying to remove President Bidya Devi Bhandari from the power,” My Republica newspaper quoted a senior leader as saying.

Columbus statue toppled by Baltimore protesters July 05, 2020 at 12:39AM

Baltimore protesters pulled down a statue of Christopher Columbus and threw it into the city's Inner Harbor on Saturday night. Demonstrators used ropes to topple the monument near the Little Italy neighborhood, news outlets reported.

Singapore reports 136 new Covid-19 cases July 04, 2020 at 11:55PM

Among the new Covid-19 infections, 18 are from the community. Twelve of the 18 cases from the community are foreigners on work passes but living outside the dorms. The other six cases are Singapore citizens or permanent residents (foreigners), the ministry of health (MOH) said.

Coronavirus cases rising in Saudi Arabia, UAE after curfews lifted July 04, 2020 at 11:09PM

Restrictions had been in place in both countries since mid-March and their gradual lifting has allowed commercial businesses and public venues to reopen.Other Gulf countries have also moved to ease restrictions, although Kuwait has maintained a partial curfew and Qatar, Bahrain and Oman did not impose one at all.

Indonesia reports highest daily tally of coronavirus deaths July 04, 2020 at 10:57PM

Pakistan foreign minister moved to Rawalpindi for Covid-19 treatment, China wishes him speedy recovery July 04, 2020 at 08:20PM

Pakistan foreign minister Shah Mahmood Qureshi was admitted to Combined Military Hospital in Rawalpindi for further treatment for coronavirus infection. A day earlier, Qureshi announced he tested positive for Covid-19 and had gone into isolation. Chinese foreign ministry spokesperson Zhao Lijian has wished him a speedy recovery from the illness.