Tuesday, December 24, 2019

बुर्किना फासो में आतंकी हमला, 35 नागरिकों की मौत;80 आतंकी मारे गए December 24, 2019 at 09:39PM

औगाडौगू. माली से सटे बुर्किना फासो के अरबिंदा कस्बे में मंगलवार को आतंकियों ने सैन्य बेसों और शहरी क्षेत्र में हमले किए। देश के राष्ट्रपति मार्क क्रिशचन कैबोर ने बताया कि हमले में 35 नागरिकों की मौत हुई है जिनमें ज्यादातर महिलाएं हैं। जवाबी कार्रवाई के दौरान स्थानीय सुरक्षा बल के सात जवानों की मौत हो गई। इसमें संलिप्त 80 आतंकी भी मारे गए। सेना प्रमुख ने कहा कि आतंकियों के समूह ने सैन्य बेसों और शहरी क्षेत्र में एक स्थान पर हमले किए।

बुर्किना फासो माली और नाइजर की सीमा से सटा एक पश्चिम अफ्रीकी देश है। यहां पर 2015 से लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं। तब से अब तक सैंकडों लोगों की मौत हो चुकी है। यह एक मुस्लिम बहुल देश है जिसकी आबादी करीब 2 करोड़ हैं। यहां की 20 प्रतिशत आबादी इसाई धर्म से है।

देश में 48 घंटे के राष्ट्रीय शोक की घोषणा

राष्ट्रपति कैबोर ने घटना के बाद 48 घंटे के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि हमारे सुरक्षाबलों के साहसी कार्रवाई से हम आतंकियों को काबू करने में सफल रहे। बुर्किना फासो के दूरसंचार मंत्री और सरकारी प्रवक्ता रेमिस डैंडजिनोऊ ने भी इस घटना की निंदा की है। अभी तक किसी भी आतंकी समहू ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। माना जा रहा है कि अलकायदा और आईएसआईस से जुड़े आतंकियों ने इस घटना को अंजाम दिया होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आतंकी समूहो ने शहरी क्षेत्र और सेन्य बेस पर एक साथ हमला किया।

सऊदी अरब ने कहा- उईगर मुस्लिमों का मसला चीन का आंतरिक मामला, अब तुर्की भी चुप December 24, 2019 at 07:10PM

लंदन. सबसे ताकतवर मुस्लिम देश सऊदी अरब ने चीन के उईगर मुस्लिमों के पक्ष में खड़ा होने से इनकार कर दिया। सऊदी प्रिंस सलमान ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से हालिया मुलाकात में कहा कि उईगर मुस्लिमों का मसला वास्तव में चीन का आंतरिक मामला है। सलमान ने ये भी कहा कि हर देश को यह हक है कि वो अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा पुख्ता करने के उपाय करे। ब्रिटेन के एक अखबार ने चीन के सरकारी टीवी चैनल के हवाले से यह खबर दी है। इसे पाकिस्तान के एक अखबार ने प्रकाशित किया है। तुर्की के राष्ट्रपति रिसेप तैय्यप एर्डोगन ने भी अब इस मामले में चुप्पी साध ली है।

आतंकवाद और कट्टरता पर रोक जरूरी
पाकिस्तान के अखबार ‘द न्यूज इंटरनेशनल’ ने उईगर मुस्लिमों पर सऊदी सरकार के रुख की जानकारी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, प्रिंस सलमान ने बीते दिनों चीन के राष्ट्रपति से बातचीत की थी। इस दौरान सलमान ने जिनपिंग से कहा कि चीन को अपनी आंतरिक सुरक्षा मजबूत करने के लिए आतंकवाद और कट्टरता पर कार्रवाई करने का पूरा हक है। बता दें कि चीन और सऊदी अरब के बीच कुछ दिन पहले ही करोड़ों डॉलर का परस्पर व्यापार समझौता हुआ है। बातचीत के दौरान जिनपिंग ने प्रिंस सलमान से कहा कि दोनों देशों को कट्टरता और आतंकवाद रोकने के लिए वैश्विक स्तर पर भी सहयोग करना चाहिए। एक अनुमान के मुताबिक, चीन ने करीब 20 लाख उईगर मुस्लिमों को विशेष जेलों में रखा है।

उईगर नेताओं ने मांगी थी सऊदी सरकार से मदद
कुछ महीने पहले चीन के उईगर नेताओं ने सऊदी सरकार को पत्र लिखा था। इसमें प्रिंस सलमान से अपने हक की लड़ाई में मदद मांगी थी। हालांकि, अब औपचारिक तौर पर सऊदी सरकार ने इस मामले में उनका साथ देने से इनकार कर दिया है। कुछ दिन पहले तुर्की के राष्ट्रपति एर्डोगन ने चीन पर आरोप लगाया था कि वो उईगर मुस्लिमों का नरसंहार कर रहा है। हालांकि, चीन के सख्त रुख के बाद अब तुर्की ने भी इस पर चुप्पी साध ली है। दोनों देशों में कुछ कारोबारी करार भी हुए हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान तो पहले ही कह चुके हैं कि उन्हें उईगर मामले की कोई जानकारी नहीं है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन ने करीब 20 लाख उईगर मुस्लिमों को खास तौर पर बनाए गए बंदीग्रहों में रखा है। (फाइल)

Australian firefighters spend Christmas Day containing blazes December 24, 2019 at 08:47PM

In the state of New South Wales (NSW), which saw entire towns devastated by fires over the weekend, state premier Gladys Berejiklian and the head of the NSW rural fire service, Shane Fitzsimmons, attended a breakfast organised by volunteers in the small town of Colo, 90km (55 miles) northwest of Sydney. "Community volunteers provided food, company, conversation, wrapped presents & hampers to share for crews heading into the field," Fitzsimmons tweeted.

Indonesia bus crash death toll up to at least 28 December 24, 2019 at 08:05PM

Local police chief Dolly Gumara said on Wednesday another body was found late on Tuesday, adding up the death toll to 28 from earlier 27. Eight of the killed passengers were children, said Gumara. "We have identified 27 of the killed victims and only one body is still unidentified as of today. The victim is a woman," Gumara told AFP on Wednesday.

'Fine' now but lost memory after fall: Brazil President Bolsonaro December 24, 2019 at 08:11PM

Trump says North Korea may be planning nice 'Christmas gift' December 24, 2019 at 07:54PM

The North has threatened to take unspecified action if sanctions are not eased by the end of the year, and speculation has centered on the possibility of a new missile test, possibly of an intercontinental ballistic missile capable of delivering a nuclear warhead.

Heavy hearts as Notre-Dame misses Xmas mass for first time since 1803 December 24, 2019 at 07:50PM

Notre-Dame, part of a UNESCO world heritage site on the banks of the River Seine lost its gothic spire, roof and many precious artefacts in the fire, which was watched by huge crowds. The building had remained open for Christmas through two centuries of often tumultuous history — including the Nazi occupation in World War II — being forced to close only during the anti-Catholic revolutionary period in the late 18th and early 19th centuries.

भारतीय-अमेरिकियों ने सीएए-एनआरसी का समर्थन किया, कानून पर भ्रम दूर करने के लिए रैलियां निकालीं December 24, 2019 at 07:35PM

वॉशिंगटन. अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों ने मंगलवार को बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरकर नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (एनआरसी) का समर्थन किया। भारतीय-अमेरिकियों ने ओहायो-ह्यूस्टन समेत कई शहरों में रैली कर सीएए और एनआरसी के बारे में गलत जानकारी और भ्रम दूर करने की कोशिश की। केंद्र सरकार ने हाल ही में संसद से नागरिकता कानून पास कराया है। इसके तहत 31 दिसंबर 2014 तक पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आ चुके गैरमुस्लिमों को भारत की नागरिकता दी जाएगी।

रैली के आयोजनकर्ताओं ने बताया कि सीएए-एनआरसी के समर्थन में पिछले कई दिनों से रैलियां निकाली जा रही हैं। सबसे पहले सिएटल के विक्टर स्टेनब्रुक पार्क में रैली निकाली गई। 20 दिसंबर को ह्यूस्टन में भारतीय दूतावास के सामने, जबकि 22 दिसंबर को ऑस्टिन स्थित कैपिटल बिल्डिंग, ओहायो के टेड कैल्टेनबैक पार्क और नार्थ कैरोलाइना के नैश स्कवेर पार्क में रैलियां आयोजित की गईं। इनमें सीएए-एनआरसी से जुड़ी जानकारियों को लोगों से साझा किया गया।

वामपंथी संस्थाओं काझूठ उजागर करने के लिए रैली: आयोजनकर्ता

बताया गया है कि आने वाले दिनों में डैलस, शिकागो, सैन फ्रांसिस्को, न्यूयॉर्क, वॉशिंगटन, अटलांटा, सैन होसे और कुछ अन्य जगहों पर रैलियों का आयोजन किया जाएगा। ओहायो के डबलिन में रैली का आयोजन करने वाले विनीत गोयल ने कहा, “हमने सीएए और एनआरसी के बारे में इस्लामिक और वामपंथी संस्थाओं की तरफ से फैलाए गए डर को दूर करने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। वे कह रहे हैं कि सीएए मुस्लिमों को भारत से निकालने के लिए है, जो कि एक झूठ है।”

सीएए के विरोध की वजह से दूसरे देश के पीड़ितों पर किसी की नजर नहीं

वहीं सिएटल में रैली का आयोजन करने वाली अर्चना सुनील ने कहा कि सीएए और एनआरसी का विरोध करने वाले ज्यादातर लोगों के पास जानकारी नहीं है। वे तर्कों पर बात नहीं करना चाहते, न ही इस बारे में सुनना चाहते हैं। वे सिर्फ झूठ फैला रहे हैं। इससे उनकी परेशानी पर किसी की नजर नहीं जा रही, जिन्हें देश के बंटवारे के बाद से ही समस्याओं से गुजरना पड़ा है।

उत्तर कैरोलाइना में हुई रैली में 70 से ज्यादा विख्यात डॉक्टरों ने हिस्सा लिया। प्रदर्शन करने वाले अरविंद मोदहिनी ने बताया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में उतरे हैं। रैली में मौजूद लोगों ने भारत में हिंसक प्रदर्शन कर रहे नागरिकों को कड़ी सजा देने की बात कही।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
US: Indian-Americans support CAA-NRC, hold rally to clear confusion on law

Typhoon misery for Philippines on Christmas Day December 24, 2019 at 06:19PM

Thousands were stranded at shuttered ports or evacuation centres at the height of the festive season on Wednesday, and residents cowered in rain-soaked homes as Phanfone leapt from one small island to another for the second day.

Pope Francis kicks off Christmas celebrations with midnight Mass December 24, 2019 at 05:12PM

Pope Francis ushered in Christmas celebrations for the world's 1.3 billion Catholics on Tuesday, saying the celebration of Jesus's birth reminded humanity how "God continues to love us all, even the worst of us".

35 civilians killed in Burkina Faso terror attack December 24, 2019 at 05:01PM

A militant attack in northern Burkina Faso on Tuesday killed 35 civilians, almost all of them women, the president said, one of the deadliest assaults in nearly five years of jihadist violence in the West African country.

अमेरिका ने पाकिस्तान को धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन करने वाले देश कहा, इमरान सरकार ने कहा- यह हकीकत नहीं December 24, 2019 at 04:21PM

इस्लामाबाद. अमेरिका ने पिछले हफ्ते ही पाकिस्तान को धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन करने वाले देशों की श्रेणी में रखने का ऐलान किया था। इस पर मंगलवार को इमरान सरकार ने ऐतराज जताया। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर फैसले को एकतरफा और मनमाना करार दिया। साथ ही लिस्ट में भारत को न रखने के लिए अमेरिका को पूर्वाग्रह से ग्रसित बताया। पाकिस्तान ने रिपोर्ट की विश्वसनीयता और पारदर्शिता पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह जमीनी हकीकत से बिल्कुल अलग है।

अमेरिका ने पिछले हफ्ते लिस्ट जारी कर पाकिस्तान के साथ म्यांमार, चीन, इरीट्रिया, ईरान, उत्तर कोरिया, सऊदी अरब, तजिकिस्तान और तुर्कमेनिस्तान को कंट्रीज ऑफ पर्टिकुलर कंसर्न (सीपीसी) श्रेणी में रखा था। अमेरिकी विदेश विभाग हर साल अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता कानून 1998 के तहत अपनी सीपीसी लिस्ट तैयार करता है। इसमें उन देशों को रखा जाता है, जहां धार्मिक आधार पर स्वतंत्रता का उल्लंघन होता है। इस श्रेणी में रखे गए देशों पर अमेरिकी सरकार आर्थिक-वाणिज्यिक प्रतिबंध लगाती है।

यहां हर किसी को धर्म मानने की आजादी: पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता शाह फैसल ने रिपोर्ट को नकारते हुए कहा कि यह अमेरिका की चुनिंदा देशों को निशाना बनाने की नीति है। पाकिस्तान एक बहुधर्मी और बहुलतावादी देश है। यहां हर धर्म के व्यक्ति को संविधान के तहत धार्मिक आजादी मिली है। सरकार की हर शाखा-कार्यपालिका, विधायिका और न्यायपालिका पाकिस्तान के लोगों को अपने धर्म को मानने की पूरी आजादी देती है।

संयुक्त राष्ट्र ने भी माना- पाक में धार्मिक स्वतंत्रता खतरे में

संयुक्त राष्ट्र ने माना है कि पाकिस्तान में धार्मिक स्वतंत्रता की स्थिति लगातार खराब हो रही है। वहां के हिंदू और ईसाई समुदाय सबसे ज्यादा खतरे में हैं। इन दोनों समुदायों की महिलाओं और बच्चियों को अगवा कर धर्म परिवर्तन कराया जाता है। मुस्लिम युवकों से शादी होने के बाद उनके परिवार के पास लौटने की उम्मीद बहुत कम होती है। यूएन की कमीशन ऑन स्टेटस ऑफ वीमेन (सीएसडब्ल्यू) की रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान खान सरकार अल्पसंख्यकों पर हमले के लिए कट्टरपंथी विचारों को बढ़ावा दे रही है। कमीशन ने 47 पन्नों की रिपोर्ट को 'पाकिस्तान: धार्मिक स्वतंत्रता पर हमला' नाम दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Pakistan rejects US report which places it on list of countries violating religious freedom

Russia leading world in hypersonic weapons: Vladimir Putin December 24, 2019 at 03:43PM

Court adjourns Hafiz Saeed trial till January 2 December 24, 2019 at 03:52PM

Uber founder Travis Kalanick leaves board, severing last tie December 24, 2019 at 03:37PM

US eyes Africa drawdown as first step in global troop shift December 24, 2019 at 03:27PM

Belarus' leader warns Russia against forceful merger December 24, 2019 at 06:08AM

In an interview with Russian radio station Ekho Moskvy, Belarusian President Alexander Lukashenko said the West would see a forceful attempt to join the two countries as a threat and stand up to Russia.

Trump hopes for Christmas vase, not missile test, from North Korea December 24, 2019 at 06:23AM

Bethlehem welcomes pilgrims for Christmas celebrations December 24, 2019 at 06:28AM

Belgian king calls for government to be formed 'quickly' December 24, 2019 at 05:53AM

Operation Holiday Express brings gifts to US troops in Syria December 24, 2019 at 04:49AM

This year, Santa's sleigh and reindeer were apparently swapped for a workhorse CH-47 Chinook helicopter. But coalition forces still donned jolly red caps as they unloaded boxes of gifts at five locations in eastern Syria, as seen by The Associated Press on Monday.

Russia extends detention of US man in spy case December 24, 2019 at 02:16AM

Paul Whelan, who also has Irish, Canadian and British citizenship, was arrested on December 28 last year for allegedly receiving state secrets. On Christmas eve the Moscow City Court extended his detention by another three months, to March 29, a court spokesman told AFP.

Syrian army captures village, missile kills 8 civilians December 24, 2019 at 01:49AM

Syrian forces launched a wide ground offensive last week in the northwest, after weeks of bombardment that displaced tens of the thousands of people in Idlib province, the country's last rebel stronghold. Opposition activists say more than 40 villages and hamlets are now under government control in southern parts of Idlib.

500 फीट गहरी खाई में गिरी बस; 26 यात्रियों की मौत, 13 जख्मी December 24, 2019 at 12:17AM

जकार्ता. इंडोनेशिया मेंएक बस के 150 मीटर (500 फीट) गहरी खाईमें गिर जाने से 26 यात्रियों की मौत हो गई। जबकि 13 यात्री जख्मी हो गए। पुलिस ने मंगलवार को कहा कि बस में लगभग 50 यात्री सवार थे। दक्षिण सुमात्रा प्रांत में सोमवारदेर रात 23.15 बजे (स्थानीय समय) हादसा हुआ। लगभग 120 बचावकर्मी बचाव कार्य में जुटे।

स्थानीय पुलिस प्रवक्ता डॉली गुमारा नेबताया कि खाई में गिरने से पहले बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। बस बेंगकुलु शहर से पालेमबंग जा रही थी। घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, रवाना होने से पहले बस में केवल 27 यात्री थे। लेकिन कुछ बचाए गए यात्रियोंने पुलिस को बताया कि हादसे के समय लगभग 50 लोग सवार थे। पीड़ित यात्रियों के परिवारों को सूचित कर दिया गया है। घटनास्थल के पास सड़क को बंद कर दिया गया है। वहीं, कुछ लोगों के नदी में लापता होने की भी आशंका है।

सितंबर में 21 लोग सड़क दुर्घटना में मारे गए थे

इंडोनेशिया में सड़क दुर्घटनाएं आम हैं। वहां सड़कों की हालत बेहद खराब है। सितंबर में पश्चिम जावा के सुकाबुमी क्षेत्र में एक बस के खाई में गिरने से लगभग 21 लोगों की मौत हो गई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दक्षिण सुमात्रा प्रांत में सोमवार देर रात 23.15 बजे (स्थानीय समय) हादसा हुआ।