Sunday, January 26, 2020

Who can topple Trump? Democrats' electability fight rages in Iowa January 26, 2020 at 08:49PM

The candidates were running out of time to change the direction of the high-stakes nomination fight ahead of Iowa's Feb. 3 caucuses, the first of four primary contests in February in which momentum is critical.

अंटार्कटिक की आइस शीट के नीचे तैरने वाले लेविस पघ दुनिया के पहले व्यक्ति बने January 26, 2020 at 08:26PM

लंदन. ब्रिटेन के लेविस पघ अंटार्कटिक की आइस शीट के नीचे तैरने वाले दुनिया के पहले एथलीट बन गए हैं। 50 साल के लेविस ने तैरते समय स्वीमिंग अंडरगार्मेंट, एक कैप और गॉगल्स पहना था। वह 10 मिनट तक सुप्रा ग्लेशियल झील के पानी में सेफ गॉर्ड की मौजूदगी में 2.2 वर्ग मीटर एरिया में तैरते रहे। इसमें रॉस सागर भी शामिल है, जिसे 2015 में तैराकी के बाद एक मरीन प्रोटेक्टेड एरिया (एमपीए) के रूप में घोषित किया गया था। पघ कायह जुनून किसी रिकॉर्ड को बनाने या कोई उपलब्धि हासिल करने के लिए नहीं था, बल्कि वह लोगों का ध्यान जलवायु परिवर्तन की ओर दिलाना चाहते हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अंटार्कटिक की चादरों के नीचे तैरने का पग का सफर अभी शुरू हुआ है। उनका अगला प्रयास सुप्रा-ग्लेशियल झील को तैर कर पार करने वाला पहला व्यक्ति बनना है। डरहम यूनिवर्सिटी के एक अध्ययन के मुताबिक, पूर्वी अंटार्कटिका में 65,000 सुप्रा-ग्लेशियल झीलें हैं। इनका निर्माण एक बर्फ की चादर की सतह पिघलते से हुआ है।

हम क्लाइमेट इमरजेंसी का सामना कर रहे हैं
लेविस ने ट्वीटर पर पोस्ट कर लिखा, ‘‘मैं जलवायु परिवर्तन का संदेश देने के लिए पूर्वी अंटार्कटिका के ठंडे पानी तैरने गया। ताकि लोगों को दिखा सकूं कि इस क्षेत्र के ग्लेशियर तेजी से पिघल रहे हैं। इसमें कोई संदेह नहीं कि क्लाइमेट इमरजेंसी का सामना कर रहे हैं। यूनाइटेड नेशन्स की क्लाइमेट चेंज कॉन्फ्रेंस में दुनिया भर के नेताओं को इस ओर तुरंत कदम उठाना होगा, वरना समय निकलता जा रहा है। ’’

##

शेयर किया सुंदर और डरावना अनुभव
उन्होंने एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर भी अपलोड की। इसमें उन्होंने अपने तैराकी के कुछ बहुत सुंदर और कुछ डरावने अनुभव बयां किए। उन्होंने लिखा, ‘‘जब मैं तैरने के लिए पानी के अंदर गया, चारों ओर पानी नीला रंग का दिख रहा था। कुछ देर बाद मेरा सामना एक ऐसी जगह से हुआ जहां पानी बर्फ की शीट में मौजूद दरार से होकर गायब होता लगता था। मुझे लगा, यहां से जाकर यह पानी समुद्र में मिल जाता होगा। हालांकि यह आइस शिफ्टिंग थी। इसके बाद में पानी से बाहर आ गया।’’

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सुप्रा-ग्लेशियल झीलों का निर्माण बर्फ की चादर के सतह पिघलते से होता है।
Lewis Pagh became the first person in the world to swim under the Antarctic ice sheet
Lewis Pagh became the first person in the world to swim under the Antarctic ice sheet

महिला ने सबसे ज्यादा मिठाई खाने का कॉम्पटीशन जीतने के लिए मुंह में केक भरा, सांस न ले पाने से मौत हुई January 26, 2020 at 07:23PM

सिडनी. ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में सबसे ज्यादा मिठाई खाने के कॉम्पटीशन को जीतने के चक्कर में एक 60 साल की महिला की मौत हो गई। बताया गया है कि हार्वी बे स्थित बीच हाउस होटल में महिला ने प्रतियोगिता जीतने के लिए एक के बाद एक कई केक मुंह में भर लिए थे। इससे उसे सांस लेने में दिक्कत पैदा हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने उसे बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन अस्पताल ले जाने के बाद उसे बचाया नहीं जा सका।

होटल में मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, महिला ने जब कई सारे केक एक साथ खाने की कोशिश की, तो उसकी सांस उखड़ने लगी। महिला के फ्लोर पर गिरते ही लोगों ने सीपीआर देकर उसे होश में लाने की कोशिश की। लेकिन वे सफल नहीं हुए। इसके बाद एंबुलेंस से महिला को अस्पताल भेजा गया।

ऑस्ट्रेलिया डे पर लोकप्रिय होते हैं खाने के कॉम्पटीशन

इस घटना के बाद बीच हाउस होटल ने फेसबुक पर मैसेज पोस्ट कर महिला के परिवार के प्रति संवेदना जताई। ऑस्ट्रेलिया में ज्यादा खाना खाने के कॉम्पटीशन काफी चर्चित रहते हैं। ऑस्ट्रेलिया डे पर कई होटल इन प्रतियोगिताओं का आयोजन करते हैं। इस दिन ऑस्ट्रेलिया में आने वाले पहले यूरोपियन लोगों को याद किया जाता है। ऐसे कॉम्पटीशन में कंटेस्टेंट ज्यादा से ज्यादा केक, पाई, हॉट डॉग या अन्य चीजें खाकर इनाम जीतते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Australia Day lamington Eating Competition Latest News and Updates; Elderly Women Dies During Australia Day event

गणतंत्र दिवस के अवसर पर 30 शहरों में सीएए के खिलाफ जमकर प्रदर्शन, कई खालिस्तानी समर्थक भी हिरासत में लिए गए January 26, 2020 at 07:22PM

वॉशिंगटन. भारत के 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर अमेरिका में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ रविवार को प्रदर्शन हुए। करीब 30 शहरों में भारतीय मूल के कई अमेरिकी नागरिकों ने बड़ी संख्या में प्रदर्शन में हिस्सा लिया। वहीं, सीएए के समर्थन में भी रैलियां निकाली गई। सबसे ज्यादा शिकागों में भारतीय-अमेरिकी नागरिक जुटे थे। यहां पर कई मील लंबी मानव श्रृंखला बनाई गई। वॉशिंगटन डीसी में करीब 500 भारतीय-अमेरिकी नागरिक व्हाइट हाउस से भारतीय दूतावास के सामने स्थित गांधी प्रतिमा तक मार्च किया। वहीं, वॉशिंगटन डीसी सहित कई जगहों पर भारत के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कुछ खालिस्तानी समर्थकों को हिरासत में लिया गया।

बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी कई शहरों में शांतिपूर्ण रैलियां निकाली और प्रोटेस्ट मार्च में हिस्सा लिया। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में सीएए के विरोध में बैनर लिए हुए थे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। वे सीएए पर फिर से विचार करने और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन्स (एनआरसी) के प्रस्ताव को खत्म करने की मांग कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर आरोप लगाया कि वे भारत की धर्मनिरपेक्ष छवि को खतरे में डाल रहे हैं।

सीएए के समर्थन में भी लोगों ने रैलियां निकाली

न्यूयॉर्क, शिकागो, ह्यूस्टन, अटलांटा और सैन फ्रांसिस्को के भारतीय वाणिज्य दूतावास और राजधानी वॉशिंगटन स्थित दूतावास के निकट प्रदर्शनकारियों ने ‘भारत माता की जय’ और हिंदू-मुस्लिम-सिख-इसाई, ‘आपस में सब भाई-भाई’ का नारा लगाए। वहीं, कई जगह सीएए के समर्थन में भी रैलियां निकाली और मोदी सरकार के फैसले को बढ़िया कदम करार दिया। उनका कहना था कि भारत अपने पड़ोसी अल्पसंख्यकों का ध्यान रखता है और सीएए से भारतीय नागरिकों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

आम आदमी के पास लोकतंत्र और संविधान को बचाने की ताकत है: संदीप पांडेय

प्रदर्शन में कई संगठनों ने हिस्सा लिया। इसमें इंडियन अमेरिकन मुस्लिम काउंसिल (आईएएमसी), इक्विलिटी लैब्स, ब्लैक लाइव्स मैटर (बीएलएम), जेविश वॉयस फॉर पीस और हिंदुज फॉर ह्यूमन राइट्स (एचएफएचआर) शामिल रहे। मैग्सेसे अवॉर्ड विजेता संदीप पांडेय ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, “भारत में सीएए और एनआरसी का विरोध कर रहे लोगों के खिलाफ सरकार हिंसक गतिविधियां अपना रही है। प्रदर्शनकारी सरकार की सांप्रदायिक नीतियों के खिलाफ सड़क पर उतरे हैं। इसमें भारी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुई हैं। इससे यह स्पष्ट होता है कि आम आदमी के पास लोकतंत्र और संविधान को बचाने की ताकत अभी भी कायम है।”

दुनियाभर में मोदी-शाह सरकार की नीति के खिलाफ वैश्विक सहमति बनी है: प्रदर्शनकारी

न्यूयॉर्क में डॉ. शेख उबैद ने कहा, “सीएए के खिलाफ न सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में प्रदर्शन हो रहे हैं। इससे यह प्रदर्शित होता है कि मोदी-शाह सरकार की क्रूर नीति के खिलाफ वैश्विक सहमति बनी है।” वहीं, न्यूजर्सी में मिन्हाज खान ने कहा, “भारत में रहने वाले सभी लोगभारत के समान नागरिक हैं।भारत और उनके नागरिकों के बीच का सामाजिक संबंध उसकी बुनियाद है। यदि यह बुनियाद टूटता है तो इससे भारत को भविष्य में कई समस्याएं झेलनी पड़ेगी।”



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शिकागों में सबसे ज्यादा भारतीय-अमेरिकी नागरिक जुटे। यहां पर कई मील लंबी मानव श्रृंखला बनाई गई।

अमेरिकन रैपर निप्से हसल को मरणोपरांत सम्मान मिला, लेडी गागा ने 2 अवॉर्ड जीते January 26, 2020 at 06:59PM

लॉस एंजेलिस.अमेरिका में सोमवार को62वें ग्रैमी अवॉर्ड समारोह का आयोजन किया गया। एलिसिया कीज ने कार्यक्रम को होस्ट किया। अमेरिकन रैपर निप्से हसल को मरणोपरांत पहली बार ग्रैमी अवॉर्ड दिया गया। उन्हें ‘रैक्स इन द मिडिल’ गाने के लिए यह अवॉर्ड मिला। इस दौरान उनके भाई, दादी और मंगेतर लॉरेन मौजूद रहीं। वहीं, मशहूर सिंगर लेडी गागा को विजुअल मीडिया में बेस्ट सॉन्ग लिखने के लिए अवॉर्ड जीता।

लेडी गागा ने सॉन्ग ‘आई विल नेवर लव अगेन’ के लिए नताली हेम्बी, हिलेरी लिंडसे और आरोन रिटेयरे के साथ अवॉर्ड साझा किया। उन्हें फिल्म ‘स्टार इज बॉर्न’ के ‘शैलो’ गाने के लिए भी अवॉर्ड मिला। इसे लेडी गागा और ब्रैडली कूपर ने लिखा है। कार्यक्रम के दौरान कलाकारों ने बास्केटबॉल खिलाड़ीकोबी ब्रायनऔर उनकी बेटी को श्रद्धांजलि दी। रविवार कोहेलिकॉप्टर दुर्घटना में उनकी मौत हो गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लेडी गागा। -फाइल फोटो

Bolton says Trump wanted to tie Ukraine aid to probe: Report January 26, 2020 at 04:59PM

Former national security advisor John Bolton alleges in a book draft that President Donald Trump wanted to freeze Ukrainian military aid until Kiev investigated his political rivals, The New York Times reported on Sunday.

चीन में अब तक 80 की मौत; वुहान से लौटा छात्र संक्रमण की आशंका के बाद जयपुर में भर्ती, अमेरिका में 5 मामलों की पुष्टि January 26, 2020 at 04:44PM

जयपुर/बीजिंग/वॉशिंगटन.चीन में कोरोनावायरस से अब तक 80 लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें हुबेई प्रांत में सबसे ज्यादा 76 लोग मारे गए। रविवार को उत्तरी अमेरिका में भी 5 मरीज इस वायरस से संक्रमित पाए गए। वहीं, वुहान में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे राजस्थान केएक छात्र के कोरोनावायरस से संक्रमित होने के बाद जयपुर में भर्ती कराया गया है। राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि छात्र को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। जांच के लिए पुणे स्थित लेबोरेटरी में सैंपल भेजे गए हैं।

शर्मा ने कहा कि राज्य के चार जिलों में18 लोग चीन से लौटे हैं। संबंधित जिला प्रमुखों और चिकित्सा अधिकारियों को 28 दिनों तक उन्हें निगरानी में रखने का निर्देश दिया गया है। शर्मा ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से देश के विभिन्न हवाई अड्डों के अंतर्राष्ट्रीय टर्मिनलों पर स्क्रीनिंग सुविधा उपलब्ध कराने का भी आग्रह किया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में दिल्ली, मुबई, कोलकाता समेत 7 हवाई अड्डों पर थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। रविवार तक 139 उड़ानों में करीब 29 हजार यात्रियों की जांच की जा चुकी है।

चीन में 16 से ज्यादा शहर लॉकडाउन

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने सोमवार कोकहा कि चीन में 24 घंटे में769 नए कोरोनावायरस के मामले दर्ज किए गए।अब तक 2454 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। इसमें हुबेई प्रांत में 1423 मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, दुनियाभर में 2504 लोगों के इस वायरस से संक्रमित होने की रिपोर्ट है। चीन ने कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए वुहान शहर को पूरी तरह लॉकडाउन कर दिया है। 16 अन्य शहरों में भी सार्वजनिक यातायात सेवाएं बंद कर दी गई हैं। यानी यहां से कोई भी व्यक्ति बाहर नहीं जा सकता।

महामारी खत्म होने तकजानवरों के व्यापार पर प्रतिबंध

कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए चीन सरकार ने रविवार को जंगली जानवरों के व्यापार पर अस्थायी प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया। सरकारी निर्देश के अनुसार, सभी जंगली जानवरों की प्रजातियों को बेचना, उन्हें उठाना और उन्हें कहीं ले जाने-ले आने पर घोषणा की तारीख से प्रतिबंध रहेगा। यह प्रतिबंध कृषि मंत्रालय राज्य प्रशासन बाजार नियमन और राष्ट्रीय वानिकी और ग्रासलैंड प्रशासन द्वारा जारी किया गया। प्रतिबंध तब तक जारी लगा रहेगा, जब तक महामारी खत्म नहीं हो जाती।

कोरोनावायरस के मामले

हांगकांग में 6, मकाउ में 5, ताइवान में 3 और एशिआई भाग में 24 जबकि यूरोप में 3 और उत्तरी अमेरिका में 5 मामलों की पुष्टि की गई है। काेरोनावायरस का पहला मामला दरअसल वर्ष दिसंबर में दर्ज किया गया था।

वुहान में 700 भारतीय छात्र पढ़ते हैं
वुहान में लगभग 700 भारतीय छात्र पढ़ते हैं। नए साल की छुट्टियों पर ज्यादातर भारत आ गए थे। 250 छात्र वुहान में ही फंसे रह गए। इन बच्चों के माता-पिता ने कोरोनावायरस के तेजी से फैलने की खबरों के बीच उनके हालात पर चिंता जताई थी। वुहान यूनिवर्सिटी की एक मेडिकल स्टूडेंट के पिता कुमारन जे के मुताबिक, छात्रों का खाने-पीने का सामान खत्म हो रहा है। वहां यातायात के साधनों के साथ दुकानें बंद हैं। लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने को कहा गया है। छात्र जब वुहान से निकलने की कोशिश में थे, तभी ट्रांसपोर्ट सेवाएं बंद कर दी गईं।

भारतीयों की मदद के लिए 3 हेल्पलाइन नंबर जारी

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि बीजिंग में स्थित भारतीय दूतावास सभी नागरिकों की सेहत पर नजर रखे हुए है। उन्होंने हालात की ताजा जानकारी के लिए दूतावास के संपर्क में रहने की सलाह भी दी है। इस बीच बीजिंग में भारतीयों के लिए 3 हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। इन नंबरों पर 24 घंटे भारतीयों के बारे में जानकारी ली जा सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमेरिका के लॉस एंजेलिस एयरपोर्ट पर यात्री।

दिग्गज कोबे ब्रायन की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत, दो बार ओलिम्पिक चैम्पियन रहे; बराक ओबामा ने शोक जताया January 26, 2020 at 04:44PM

वॉशिंगटन. अमेरिकी बास्केटबॉल लीग ‘एनबीए’ के दिग्गज खिलाड़ी कोबी ब्रायन और उनकी बेटी की कैलिफोर्निया में एक हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई। ब्रायन रविवार को अपने प्राइवेट हेलिकॉप्टर से सफर कर रहे थे। उनके साथ उनकी 13 साल की बेटी गियाना और सपोर्ट स्टाफ के 7 अन्य लोग भी हेलिकॉप्टर में सवार थे। पुलिस के मुताबिक, कैलाबसास में ब्रायन के हेलिकॉप्टर संतुलन खोकर नीचे गिर गया और धमाके के साथ तबाह हो गया। इसमें हेलिकॉप्टर में सवार सभी लोगों की मौत हो गई।

दुर्घटना में ब्रायन की बेटी गियाना की भी मौत हो गई।

कौन हैं कोबी ब्रायन?
कोबी ब्रायन ने बास्केटबॉल खिलाड़ी के तौर पर अपने करियर के 20 साल लॉस एंजेलिस लेकर्स टीम के साथ बिताए। इस दौरान उन्होंने टीम को 5 बार चैम्पियन बनाया। वे खुद 2008 में एनबीए के मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर (एमवीपी) रहे। इसके अलावा दो बार फाइनल्स में एमवीपी चुने गए। ब्रायन ने अमेरिकी टीम को ओलिंपिक में दो बार चैम्पियन बनाया। ब्रायन का सबसे यादगार मैच 2006 में टोरंटो रैप्टर्स के खिलाफ था, जब उन्होंने लॉस एंजेलिस लेकर्स की तरफ से 81 पॉइंट्स स्कोर किए थे। उन्होंने अप्रैल 2016 में प्रोफेशनल करियर से रिटायरमेंट ले लिया।

लॉस एंजेलिस में बॉस्केटबॉल स्टेडियम स्टेपल्स सेंटर के बाहर दुखी प्रशंसक।

2018 में ब्रायन की फिल्म ‘डियर बॉस्केटबॉल’ को बेस्ट शॉर्ट एनिमेटेड फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड मिला था। यह फिल्म उन्होंने 2015 में बॉस्केटबॉल के प्रति अपने प्यार को दर्शाते हुए लिखी थी। ब्रायन और उनकी पत्नी वनेसा की तीन बेटियां हैं- नतालिया, बियांका और केप्री।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोबे ब्रायन 17 हजार करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक थे। (फाइल)

Dutch PM apologises for country's role in Holocaust January 26, 2020 at 03:43PM

Prime Minister Mark Rutte on Sunday made the Netherlands' first government apology for the war-time persecution of Jews.

Israel to allow its citizens to visit Saudi Arabia January 26, 2020 at 03:46PM

Israel's interior ministry said on Sunday that it will now allow Israelis to travel to Saudi Arabia for religious or business visits.

Kim Jong-un’s aunt reappears after 6 years January 26, 2020 at 03:52PM

China coronavirus death toll spikes to 80, over 2,700 cases confirmed January 26, 2020 at 03:05PM

China said on Monday that the death toll from a deadly viral outbreak spiked to 80 as the hard-hit epicentre province of Hubei suffered 24 new fatalities, while total confirmed cases nationwide rose sharply to 2,744. While there were no new deaths confirmed outside of Hubei, the national tally of verified infections rose by 769, around half of them in Hubei province.

Nancy Drew is dead! Don't worry, the Hardy Boys are on the case January 26, 2020 at 09:00AM

बगदाद में अमेरिकी दूतावास के पास 5 रॉकेट दागे गए; इस महीने चौथा हमला January 26, 2020 at 07:21AM

बगदाद. इराक की राजधानी बगदाद में रविवार रात अमेरिकी दूतावास के पास पांच रॉकेट दागे गए। किसी ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। इस महीने अमेरिकी दूतावास के पास यह चौथा हमला है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, दो सुरक्षाकर्मियों ने इसकी जानकारी दी।

एक सुरक्षाकर्मी ने कहा कि दूतावासके पास तीन कत्युषा रॉकेट दागे गए। जबकि एक अन्य सुरक्षाकर्मी ने पांच रॉकेट दागे जाने का दावा किया।

3 जनवरी को अमेरिका ने ईरान के सैन्य कमांडर को मारा

इससे पहले 20 जनवरी को बगदाद के ग्रीन जोन स्थित अमेरिकी दूतावास पर हमला किया गया था। अमेरिका ने तीन जनवरी को बगदाद के एयरपोर्ट पर ड्रोन से हमला कर ईरान के सैन्य कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी को मार दिया था। इसके बाद से ईरान और अमेरिका में तनाव बढ़ गया है।

7 जनवरी को अमेरिकी दूतावास पर 22 मिसाइलें दागी गईं

सुलेमानी की मौत के बाद ईरान ने बगदाद स्थित अमेरिकी दूतावास पर 7 और 8 जनवरी को हमले किए थे। ईरान के सुप्रीम लीडर अली हसन खामेनेई ने भी सुलेमानी के मारे जाने के बाद से पश्चिम एशिया से सभी अमेरिकी सैनिकों को खदेड़ने की बात कही है। 7 जनवरी को ईरान ने इराक में स्थित दो अमेरिकी सैन्य बेसों पर 22 मिसाइलें दागी थीं। ईरान ने दावा किया था कि अनबर प्रांत में ऐन अल-असद एयर बेस और इरबिल के एक ग्रीन जोन पर हमले में अमेरिका के 80 सैनिक मारे गए थे।

किसी अमेरिकी सैनिक को नुकसान नहीं हुआ: ट्रम्प

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरान के दावे को झूठा करार दिया था। उन्होंने कहा था कि हमारे किसी सैनिक को कोई नुकसान नहीं हुआ है। वहीं, 8 जनवरी को दो रॉकेट दागे गए थे। ग्रीन जोन पर हुए हमलों के लिए अमेरिका ईरान समर्थित अर्धसैनिक समूहों को दोषी ठहराता रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बगदाद स्थित ग्रीन जोन कड़ी सुरक्षा वाला क्षेत्र है, यहां कई देशों के दूतावास मौजूद। -फाइल फोटो

यूरोप के 150 सांसदों ने कहा- सीएए से मुस्लिमों की नागरिकता छीनी जाएगी, उनका कोई देश नहीं रह जाएगा January 26, 2020 at 07:04AM

लंदन. यूरोपीय संघ के 150 से ज्यादा सांसदों ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ तैयार प्रस्ताव किया है। इसमें कहा गया कि इससे भारत में नागरिकता तय करने के तरीके में खतरनाक बदलाव हो सकता है। इससे बहुत बड़ी संख्या में लोग स्टेटलैस यानि बिना नागरिकता के हो जाएंगे। उनका कोई देश नहीं रह जाएगा। सांसदों की तरफ से तैयार पांच पन्नों के प्रस्ताव कहा गया कि इसे लागू करना दुनिया में बड़े मानवीय संकट को जन्म दे सकता है।

सांसदों ने प्रस्ताव में आरोप लगाया कि भारत सरकार द्वारा लाया गया यह कानून अल्पसंख्यकों के खिलाफ है। यह कानून धार्मिकता के आधार पर भेदभाव करता है। ऐसा करना मानवाधिकार और राजनीतिक संधियों की भी अवमानना है। इसे अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार समझौते के अनुच्छेद-15 का भी उल्लंघन बताया गया, जिस पर भारत ने भी हस्ताक्षर किए हैं।

सांसदों का आरोप- भारत सरकार ने विरोध में उठी आवाज दबाई
यूरोपीय सांसदों के इस प्रस्ताव में भारत सरकार पर भेदभाव, उत्पीड़न और विरोध में उठी आवाजों को चुप कराने का आरोप लगाया गया है। वहीं, इसमें कहा गया कि नए कानून से भारत में मुस्लिमों की नागरिकता छीनने का कानूनी आधार तैयार हो जाएगा। साथ ही, नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के साथ मिलकर सीएए कई मुस्लिमों को नागरिकता से वंचित कर सकता है। सांसदों ने यूरोपीय संघ से इस मामले में दखल देने की मांग भी की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यूरोपीय संसद। -फाइल फोटो

Germany warns of 'mass exit' of Jews if hatred persists January 26, 2020 at 06:33AM

Almost one in two Jews has considered leaving Germany, he said, a country that has long taken pains to confront its Nazi past. "We need to take urgent counter-measures to make sure that such thoughts do not turn into a bitter reality and lead to a massive departure of Jews from Germany," he wrote.

Pope on Holocaust atrocities: Let's all say never again January 26, 2020 at 04:36AM

Pope Francis is inviting prayers and reflection about the "atrocity'' of the Holocaust, urging people to vow in their heart "never again.'' In remarks to the public in St. Peter's Square on Sunday, Francis noted that Monday is the 75th anniversary of the liberation of the Nazi's Auschwitz-Birkenau death camp.

भारत से संघर्ष की संभावना ज्यादा; 2020 में आंतरिक हालात, अर्थव्यवस्था और सुरक्षा की स्थिति चिंताजनक रहेगी: रिपोर्ट January 26, 2020 at 02:30AM

इस्लामाबाद.2020 में पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था, सुरक्षा और आंतरिक हालात चिंताजनक बनी रहेगी। भारत और पाकिस्तान के बीच सीमित संघर्ष की संभावना ज्यादा रहेगी। इस्लामाबाद के थिंक-टैंक नेएक रिपोर्ट में यह बात कही।

पाकिस्तान के डॉन न्यूज के मुताबिक, इस्लामाबाद नीति संस्थान के थिंक-टैंक का मानना है कि भारत के साथ तनावपूर्ण संबंध के कारण पाकिस्तान की रणनीतिक और कूटनीतिक स्थिति खराब रहेगी। इसके अलावा इसका भी अनुमान लगाया जा रहा है कि अफगानिस्तान में शांति प्रक्रिया भविष्य में अनिश्चितता के साथ जारी रहेगी।

रिपोर्ट अर्थव्यवस्था, राजनीतिक स्थिरता के आधार पर बनाई गई

यह रिपोर्ट ‘पाकिस्तान आउटलुक 2020: राजनीति, अर्थव्यवस्था और सुरक्षा’ विदेशी देशों से संबंधों, अर्थव्यवस्था, राजनीतिक स्थिरता और सुरक्षा के मौजूदा हालातों की समीक्षा के आधार पर बनाई गई है। इसमें कहा गया है कि आने वाले समय में चीन और अमेरिका के प्रतिस्पर्धा को देखते हुए पाकिस्तान के नीति निर्माता देश की नीति बनाएंगे।

पश्चिम एशिया के देशों से संबंध भी चुनौतीपूर्ण

अमेरिका के साथ संबंधों को लेकर रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय जुड़ाव भविष्य में अफगानिस्तान के एजेंडे तक सीमित रहेगा। संबंधों में लेन-देन जारी रहेगी। पश्चिम एशिया के देशों से संबंधों का विकास चुनौतीपूर्ण बना रहेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान। -फाइल फोटो

Netanyahu hopes to 'make history' at talks on Trump peace plan January 26, 2020 at 01:28AM

Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu voiced hope Sunday that he can "make history" in Washington this week during talks on US President Donald Trump's peace plan for the Middle East. Netanyahu has been invited to meet Trump at the White House on Monday and Tuesday to discuss the project, which has already been dismissed by the Palestinians.

UK will set out EU trade objectives next month: Brexit secretary January 26, 2020 at 12:24AM

स्कूल के बाहर पति और बेटे का इंतजार कर रही गर्भवती ईसाई महिला को 2 अज्ञात लोगों ने गोली मारी January 25, 2020 at 11:16PM

कराची. पाकिस्तान में कराची पब्लिक स्कूल के बाहर गर्भवती ईसाई महिला को दो युवकों ने गोली मार दी। युवकों की पहचान नहीं हो पाई है। महिला सात महीने की गर्भवती थी। पुलिस ने दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पाकिस्तान के डॉन न्यूज के मुताबिक,महिला किरण स्कूल के बाहर कार में अपने पति अमजद और बेटे का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान बाइक सवार दो युवक महिला को गोली मारकर फरार हो गए। महिला को पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने कहा कि गोली उसके बांह से होते हुए सीने में लगी। उसकी स्थिति पहले से बेहतर है।

परिवार की किसी से दुश्मनी नहीं

पुलिस अधिकारी ने किसी भी लूटपाट के प्रयास से इनकार किया है। महिला से कोई भी कीमती सामान नहीं छीना गया है। परिवार ने पुलिस को बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Pakistan: Pregnant Christian woman shot at in Karachi

California confirms third case of China virus in US January 25, 2020 at 11:10PM

A patient in California's Orange County was Saturday confirmed as the third person on US soil infected with the new deadly virus that originated in China. The infected person was a traveler from Wuhan, the Chinese city at the epicenter of the outbreak, the Orange County Health Care Agency said.

Hong Kong confirms sixth case of coronavirus January 25, 2020 at 10:38PM

The latest case came a day after Hong Kong chief executive Carrie Lam declared the outbreak an emergency and rolled out a series of measures to prevent further infection, reports the South China Morning Post newspaper. The patient, in Ruttonjee Hospital, was diagnosed as having the virus on Sunday, and would be transferred to Princess Margaret Hospital, the sources said, adding that he was set to undergo further tests.

Coronavirus ability to spread getting stronger: China January 25, 2020 at 10:23PM

The coronavirus transmission ability is getting stronger and infections could continue to rise, China's National Health Commission said on Sunday, with more than 2,000 people globally infected and 56 in China killed by the disease.

Turkey earth quake death toll rises to 31 January 25, 2020 at 09:47PM

The magnitude 6.8 quake hit on Friday evening, with its epicentre in the small lakeside town of Sivrice in Elazig province but also affected neighbouring cities and countries. The Turkish government's disaster and emergency management agency (AFAD) said 31 people died, the majority in Elazig but at least four in nearby Malatya, and 1,607 were injured.