Sunday, January 26, 2020

महिला ने सबसे ज्यादा मिठाई खाने का कॉम्पटीशन जीतने के लिए मुंह में केक भरा, सांस न ले पाने से मौत हुई January 26, 2020 at 07:23PM

सिडनी. ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में सबसे ज्यादा मिठाई खाने के कॉम्पटीशन को जीतने के चक्कर में एक 60 साल की महिला की मौत हो गई। बताया गया है कि हार्वी बे स्थित बीच हाउस होटल में महिला ने प्रतियोगिता जीतने के लिए एक के बाद एक कई केक मुंह में भर लिए थे। इससे उसे सांस लेने में दिक्कत पैदा हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने उसे बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन अस्पताल ले जाने के बाद उसे बचाया नहीं जा सका।

होटल में मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, महिला ने जब कई सारे केक एक साथ खाने की कोशिश की, तो उसकी सांस उखड़ने लगी। महिला के फ्लोर पर गिरते ही लोगों ने सीपीआर देकर उसे होश में लाने की कोशिश की। लेकिन वे सफल नहीं हुए। इसके बाद एंबुलेंस से महिला को अस्पताल भेजा गया।

ऑस्ट्रेलिया डे पर लोकप्रिय होते हैं खाने के कॉम्पटीशन

इस घटना के बाद बीच हाउस होटल ने फेसबुक पर मैसेज पोस्ट कर महिला के परिवार के प्रति संवेदना जताई। ऑस्ट्रेलिया में ज्यादा खाना खाने के कॉम्पटीशन काफी चर्चित रहते हैं। ऑस्ट्रेलिया डे पर कई होटल इन प्रतियोगिताओं का आयोजन करते हैं। इस दिन ऑस्ट्रेलिया में आने वाले पहले यूरोपियन लोगों को याद किया जाता है। ऐसे कॉम्पटीशन में कंटेस्टेंट ज्यादा से ज्यादा केक, पाई, हॉट डॉग या अन्य चीजें खाकर इनाम जीतते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Australia Day lamington Eating Competition Latest News and Updates; Elderly Women Dies During Australia Day event

No comments:

Post a Comment