Wednesday, December 23, 2020

पत्नी मेलानिया के साथ क्रिसमस मनाने अपने आलीशान रिजॉर्ट पहुंचे ट्रम्प, हफ्ता यहीं गुजारेंगे December 23, 2020 at 09:04PM

अमेरिका में कोरोना संक्रमण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा, लेकिन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प शायद इससे बेफिक्र हैं। ट्रम्प बुधवार को पत्नी मेलानिया के साथ क्रिसमस की छुट्टियां मनाने निकल गए। ट्रम्प और मेलानिया फ्लोरिडा में अपने आलीशान मार-ए-लीगो रिजॉर्ट गए हैं। यह फ्लोरिडा में हैं। इसे पॉम बीच रिजॉर्ट भी कहा जाता है।

बतौर राष्ट्रपति अब चंद दिन के मेहमान
प्रेसिडेंट इलेक्ट जो बाइडेन 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। ट्रम्प के पास अब व्हाइट हाउस में बने रहने के लिए एक महीने से भी कम वक्त है। लेकिन, वे शायद इन अंतिम दिनों का फायदा इमेज बिल्डिंग के लिए नहीं करना चाहते। यही वजह है कि देश में एक करोड़ से ज्यादा मामले और तीन लाख से ज्यादा मौतें होने के बावजूद भी ट्रम्प क्रिसमस हॉलीडे के लिए निकल गए। हालांकि, वे इस छुट्टी का कितना फायदा उठा पाएंगे? इस पर शंका है। क्योंकि, उनके दिमाग में चुनावी हार चल रही होगी। इस हार को ट्रम्प ने अब तक स्वीकार नहीं किया है।

बाइडेन को कब बधाई देंगे
ट्रम्प मैरीन वन हेलिकॉप्टर से मार-ए-लीगो रिजॉर्ट पहुंचे। इस दौरान वे खुश नजर आ रहे थे। कई लोगों से मुलाकात की और इसके बाद रिजॉर्ट में चले गए। 3 दिसंबर को चुनाव नतीजे आए थे। सुप्रीम कोर्ट ने दो मामलों में उनकी अपील भी खारिज कर दी है। कई राज्य सरकारें भी कह चुकी हैं कि चुनाव या काउंटिंग में कोई धांधली नहीं हुई। लेकिन, ट्रम्प अपने आरोपों पर अड़े हुए हैं। उन्होंने अब तक प्रेसिडेंट इलेक्ट को जीत की बधाई नहीं दी है, जबकि अमेरिका में यह परंपरा 200 साल से ज्यादा वक्त से चली आ रही है।

अड़ियल रवैया
बुधवार के पहले ट्रम्प ने कई लोगों को माफी दी। इस पर लंबे समय तक बहस चलती रहेगी। लेकिन, दो मामलों पर उनके फैसले सवालों के घेरे में आ गए हैं। पहला- कोरोना रिलीफ पैकेज को उन्होंने मंजूरी नहीं दी। कहा- यह काफी कम है। दूसरा- डिफेंस बिल। इसको कांग्रेस से मंजूरी मिली, लेकिन ट्रम्प ने कहा कि यह चीन और रूस के हाथों में खेलने जैसा है। इसे भी रोक लिया। इसके अलावा अपनी पार्टी के उन नेताओं के खिलाफ सख्त रुख दिखाया जो उनसे हार स्वीकार करने और बाइडेन को बधाई देने के लिए कह रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बुधवार रात फ्लोरिडा के मार-ए-लीगो रिजॉर्ट में डिनर के दौरान डोनाल्ड और मेलानिया ट्रम्प। यह ट्रम्प का अपना रिजॉर्ट है। इसे पॉम बीच रिजॉर्ट भी कहा जाता है। माना जा रहा है अमेरिकी राष्ट्रपति 7 दिन यहां गुजारेंगे।

US considers granting immunity to Saudi prince December 23, 2020 at 06:45PM

ब्रिटेन में एक हफ्ते में कोरोना का दूसरा वैरिएंट मिला, दोनों ही संक्रमित साउथ अफ्रीका से लौटे थे December 23, 2020 at 06:20PM

ब्रिटेन में एक हफ्ते में कोविड-19 के दूसरे और नए वैरिएंट का पता चला है। हेल्थ सेक्रेटरी मैट हैन्कॉक ने इसे बहुत फिक्र की बात बताया। हैन्कॉक के मुताबिक, नए वैरिएंट के दो मामले सामने आए हैं। दोनों ही संक्रमित कुछ दिन पहले साउथ अफ्रीका से लौटे थे। मैट ने कहा- अब नई बातें सामने आ रही हैं। जो लोग कुछ हफ्तों में साउथ अफ्रीका से लौटे हैं, मैं उनसे अपील करता हूं कि वे क्वारैंटाइन हो जाएं और हेल्थ एडमिनिस्ट्रेशन से संपर्क करें।

साउथ अफ्रीका के हेल्थ डिपार्टमेंट ने भी पिछले हफ्ते कहा था कि कोरोना के नए जेनेटिक म्यूटेशन (साधारण भाषा में वायरस के नए प्रकार) का पता चला है, मुमकिन है कि इसकी वजह से संक्रमितों की संख्या बढ़ रही हो।

साउथ अफ्रीका से लिंक क्यों
इसको दो बातों से समझा जा सकता है। पहली- साउथ अफ्रीका के हेल्थ डिपार्टमेंट ने करीब दो हफ्ते पहले ही बता दिया था कि उनके यहां कोविड-19 का नया वैरिएंट मिला है। दूसरी- ब्रिटेन में नए वैरिएंट के जो दो मामले सामने आए, वे दोनों ही संक्रमित साउथ अफ्रीका से यहां पहुंचे। ब्रिटिश हेल्थ सेक्रेटरी भी यही बात कह रहे हैं।

नया वैरिएंट ज्यादा तेजी से फैलता है
ब्रिटेन ने सबसे पहले वैक्सीनेशन को मंजूरी दी थी। लेकिन, यहां अब भी मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। नया स्ट्रैन 70% ज्यादा तेजी से फैलता है। हैन्कॉक ने भी कहा- कोविड-19 का नया वैरिएंट बहुत फिक्र की बात है। यह ज्यादा संक्रामक है, यानी ज्यादा तेजी से फैलता है। इसलिए, मैं उन लोगों से खासतौर पर अपील कर रहा हूं जो हाल ही में साउथ अफ्रीका से लौटे हैं। इन लोगों को क्वारैंटाइन हो जाना चाहिए। इनके संपर्क में आए लोगों को भी यही करना चाहिए। वे हेल्थ डिपार्टमेंट के भी संपर्क में रहें।

ब्रिटेन ने साउथ अफ्रीका से आने वाली फ्लाइट्स पर टेम्परेरी बैन लगा दिया है। दुनिया के करीब 40 देश ब्रिटेन और साउथ अफ्रीका से आने वाली फ्लाइट्स पर रोक लगा चुके हैं।

लेकिन, एक्सपर्ट की राय कुछ और
एक बात पुख्ता तौर पर साफ नहीं हो पाई है कि क्या ब्रिटेन और साउथ अफ्रीका में जो वैरिएंट मिला है, वो बिल्कुल एक जैसा है या दोनों में कुछ फर्क है। इस बारे में पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड की सुसान हॉपकिन्स ने कहा- जिस नए वैरिएंट की पहचान हमने ब्रिटेन में की है, और जो साउथ अफ्रीका में मिला है, ये बहुत अलग हैं। इनका म्यूटेशन भी अलग है। एक चीज समान है, दोनों ही वैरिएंट तेजी से फैलते हैं। हम इस बारे में और रिसर्च कर रहे हैं।

वैक्सीन तो इफेक्टिव रहेगी
सुसान नए वैरिएंट और वर्तमान हालात को लेकर ज्यादा परेशान नहीं हैं। उन्होंने कहा- मुझे भरोसा है कि साउथ अफ्रीका से जिस वैरिएंट के तार जुड़ रहे हैं, उस पर जल्द काबू पा लिया जाएगा। इतना ही नहीं, हमारे पास जो वैक्सीन मौजूद है, वो भी कारगर तरीके से इस पर काबू पा सकती हैं। हमारे पास इस वक्त ऐसा कोई सबूत नहीं है, जो ये बता सके कि हमारी वैक्सीन नए वैरिएंट पर असर नहीं करेंगी। यह वायरस के कई वेरिएशन्स (प्रकार) पर पूरी तरह और सुरक्षित तरीके से काबू पा सकती हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मंगलवार को लंदन की एक सड़क से गुजरते लोग। ब्रिटेन में कोरोना का एक और नया वैरिएंट मिला है। दावा है कि यह पिछले वैरिएंट की तुलना में 70% ज्यादा तेजी से फैलता है।

मरियम नवाज बोलीं- जब PM बनने लायक नहीं थे इमरान तो शेरवानी पहनने की इतनी जल्दबाजी क्या थी December 23, 2020 at 05:25PM

पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने प्रधानमंत्री इमरान खान को उनके ही एक बयान पर घेर लिया। बुधवार रात पेशावर के मरदान शहर में एक रैली में मरियम ने प्रधानमंत्री पर तंज कसे। कहा- इमरान खुद कह रहे हैं कि वे पीएम बनने के लिए तैयार नहीं थे। अगर ऐसा था तो वे शेरवानी पहनकर तैयार क्यों हो गए। मुल्क को बर्बादी की कगार पर क्यों ला खड़ा किया।

विपक्षी दलों का गठबंधन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (PDM) लाहौर की मेगा रैली के बाद अब इमरान सरकार के इस्तीफे की मांग को लेकर इस्लामाबाद तक मार्च निकालने की तैयारी कर रहा है। इससे सरकार पर दबाव बढ़ गया है।

अवाम की इज्जत करना सीखें इमरान
मरदान की रैली में जब मरियम और दूसरे विपक्षी नेता पहुंचे तो यहां इतनी भीड़ थी कि कई लोगों ने सड़कों पर खड़े होकर भाषण सुना। भारी जनसमर्थन को देखते हुए मरियम का भी हौसला बढ़ा। उन्होंने कहा- सरकार यह भीड़ और यह समर्थन देखकर ही कुछ सीख ले। अब क्या बचा है? इमरान इस्तीफा दें और घर जाएं। अध्यादेशों से देश और सरकार नहीं चलती। अवाम का इज्जत करना सीखिए।

इमरान का बयान उनके लिए मुश्किल बना
इमरान ने मंगलवार को कहा था- अब ढाई साल हमें काम करके दिखाना होगा। सरकार में हम पहली बार आए थे। इसके लिए तैयार भी नहीं थे। मुझे खुद काम समझने में तीन महीने लग गए थे।
मरियम ने इमरान के इसी बयान को लेकर उन पर निशाना साधा। कहा- इमरान खुद मानते हैं कि वे पीएम बनने लायक नहीं थे। फिर क्यों वे अवाम के सिर पर बिठा दिए गए। देश चलाने के लिए स्किल्स चाहिए। इमरान को आखिर शेरवानी पहनने की इतनी जल्दी क्यों थी? हमने भी लंबे वक्त तक सरकार चलाई, देश चलाया। हमारे वक्त इतनी अफरातफरी नहीं होती थी। इस सरकार में तो म्युजिकल चेयर का खेल चल रहा है।

न बिजली और न गैस
मरियम ने देश में तेल और शकर की किल्लत पर सवाल उठाए। कहा- देश में क्या हालात हैं? इसका अंदाजा आप हम पर कर्ज और दूसरे सामानों की किल्लत से लगा सकते हैं। अरबों रुपए का नुकसान हुआ, लेकिन हम तक गैस नहीं पहुंच रही। पैसा कहां गया। आपने हर साल 10 लाख नौकरियों का वादा किया था। उसका क्या हुआ। अब तो जवाब दीजिए। नहीं तो जनता हिसाब कर ही लेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बुधवार को पेशावर के मरदान में विपक्षी दलों के गठबंधन की रैली के दौरान सेल्फी लेतीं मरियम नवाज।

अमेरिका में एक दिन में अस्पतालों में भर्ती होने वाली संख्या 1.19 लाख बढ़ी, ब्रिटेन पर 40 देशों का ट्रैवल बैन December 23, 2020 at 04:34PM

दुनिया में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 7.90 करोड़ के ज्यादा हो गया। 5 करोड़ 56 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 17 लाख 36 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। ये आंकड़े https://ift.tt/2VnYLis के मुताबिक हैं। अमेरिका में भले ही वैक्सीनेशन शुरू हो गया हो, लेकिन यहां के अस्पतालों में भर्ती होने वालों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। बुधवार को यहां 1 लाख 19 हजार 463 संक्रमितों को भर्ती कराया गया। ब्रिटेन में कोरोना के नए स्ट्रैन के चलते अब तक करीब 40 देशों ने ट्रैवल बैन लगा दिया है।

अमेरिका में परेशानी बढ़ी
अमेरिका में बुधवार को अस्पताल में भर्ती होने वाले संक्रमितों की संख्या फिर तेजी से बढ़ी। एक ही दिन 1 लाख 19 हजार से ज्यादा मरीज एडमिट किए गए। CNN ने यह जानकारी कोविड ट्रैकिंग प्रोजेक्ट (CTP) के अफसरों के हवाले से दी है। यह लगातार 22वां दिन था जब अमेरिकी अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या एक लाख से ज्यादा हुई।
इसके पहले मंगलवार को 1 लाख 17 हजार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कैलिफोर्निया में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं। यहां अस्पतालों में मेकशिफ्ट वार्ड बनाए जा रहे हैं। इनमें मरीजों को रखा जा रहा है।

ह्यूस्टन के एक अस्पताल में निराश मुद्रा में बैठी नर्स। अमेरिका के अस्पतालों में 22 दिन से हर रोज करीब एक लाख संक्रमित भर्ती हो रहे हैं। (फाइल)

जनवरी तक 4 लाख से ज्यादा मौतों की आशंका
CNN की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 16 जनवरी तक 4 लाख 19 हजार से ज्यादा हो जाएगा। CNN ने यह जानकारी सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के हवाले से दी है। इसमें कहा गया है कि अगर मौतों की यही रफ्तार जारी रही तो 16 जनवरी 2021 तक मरने वालों का आंकड़ा 3 लाख 78 हजार से 4 लाख 19 हजार तक पहुंच जाएगा। अब तक 3.34 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।

इटली में बाजार सूने
क्रिसमस पर जन्नत से नजर आने वाले यूरोपीय देशों और खासकर इटली में इस बार सब फीका और बेरंग है। यहां के बाजारों में चहल-पहल नजर नहीं आती। न तो ठीक से दुकानें खुली हैं और न लोगों की आवाजाही नजर आती है। ब्रिटेन में कोविड-19 के नए वेरिएंट के मिलने से लोगों में दहशत का आलम है। सरकार ने भी साफ कर दिया है कि आने वाले वक्त में प्रतिबंधों में कोई राहत नहीं दी जाएगी। वेटिकन सिटी में भी सन्नाटा पसरा है।

इटली के मिलान शहर के बाजारों में पहले की तरह चहल-पहल नजर नहीं आती। न तो ठीक से दुकानें खुली हैं और न लोगों की आवाजाही नजर आती है। मास्क लगाए चंद लोग ही नजर आते हैं। सरकार ने यहां प्रतिबंधों में ढील देने से भी इनकार कर दिया है।

ब्रिटेन की मुश्किलों में इजाफा
ब्रिटेन में कोविड-19 के नए वेरिएंट के मिलने के बाद दिक्कतें बढ़ गई हैं। अब तक करीब 40 देश यहां से आने और जाने वाली फ्लाइट्स को बैन कर चुके हैं। इनमें भारत के अलावा, हॉन्गकॉन्ग, कनाडा, स्विटजरलैंड और जर्मनी भी शामिल हैं। फ्रांस ने जरूर ब्रिटेन को थोड़ी राहत दी और ट्रकों के लिए बॉर्डर खोलने की मंजूरी दी, लेकिन यूरोप के बाकी देशों ने ऐसा नहीं किया। अब ब्रिटिश सरकार कुछ देशों से बातचीत कर रही है ताकि जरूरी सामान की सप्लाई पर असर न पड़े।

कोरोना प्रभावित टॉप-10 देशों में हालात

देश

संक्रमित मौतें ठीक हुए
अमेरिका 18,917,152 334,218 11,101,866
भारत 10,123,544 146,778 9,692,061
ब्राजील 7,366,677 189,264 6,405,356
रूस 2,933,753 52,461 2,343,967
फ्रांस 2,505,875 61,978 187,272
यूके 2,149,551 69,051 N/A
तुर्की 2,062,960 18,602 1,866,815
इटली 1,977,370 69,842 1,301,573
स्पेन 1,838,654 49,520 N/A
अर्जेंटीना 1,555,279 42,254 1,379,726

(आंकड़े https://ift.tt/2VnYLis के मुताबिक हैं)



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Coronavirus Pandemic Country Wise Cases LIVE Update; USA Pakistan China Brazil Russia France Spain Recovery Rate Covid 19 Cases

Trump pardons former advisers Roger Stone, Manafort December 23, 2020 at 04:15PM

In total, Trump issued on Wednesday pardons to 26 individuals and commuted part or all of the sentences of an additional three people. A commutation removes the punishment but leaves the conviction in place.

पहली बार अजन्मे बच्चे के प्लेसेंटा में मिला माइक्रोप्लास्टिक, शरीर में जहरीले पदार्थों को फैला सकता है December 23, 2020 at 03:00PM

पहली बार अजन्मे बच्चे के प्लेसेंटा (गर्भनाल) में माइक्रोप्लास्टिक (PM) का पता चला है। रिसर्चर्स का मानना है कि इसके कण भ्रूण के विकास को प्रभावित कर सकते हैं। वहीं, शिशु के इम्यून सिस्टम पर भी असर डाल सकते हैं। इससे भविष्य में रोगों से लड़ने की क्षमता पर असर पड़ सकता है। माइक्रोप्लास्टिक के ये कण जहरीले पदार्थों के ट्रांसपोर्टर के तौर पर काम कर सकते हैं।

माइक्रोप्लास्टिक के कणों में पैलेडियम, क्रोमियम, कैडमियम जैसी जहरीली भारी धातुएं भी शामिल हैं। हालांकि, अभी पूरी तरह यह स्पष्ट नहीं है कि माइक्रोप्लास्टिक स्वास्थ्य को किस तरह प्रभावित कर सकता है। यह रिसर्च रोम के फेटबेनेफ्राटेली हॉस्पिटल और पोलेटेक्निका डेल मार्श यूनिवर्सिटी ने की है। एनवायर्नमेंट इंटरनेशनल जर्नल में यह रिसर्च पब्लिश भी हुई है। इससे पहले भी मां की सांस के जरिए अजन्मे बच्चे तक ब्लैक कार्बन के कण पहुंचने के सबूत मिले थे।

प्लास्टिक बॉटल, नेलपॉलिश के जरिए पहुंचने की संभावना

रिसर्च में 18 से 40 वर्ष की छह स्वस्थ महिलाओं के प्लेसेंटा का विश्लेषण किया गया था। 4 में 5 से 10 माइक्रोन आकार के 12 माइक्रोप्लास्टिक के टुकड़े पाए गए। यह टुकड़े इतने छोटे थे कि खून के जरिए शरीर में पहुंच सकते थे। अनुमान है कि ये कण मां की सांस और मुंह के जरिए भ्रूण में पहुंचे। इन 12 टुकड़ों में से 3 की पहचान पॉलीप्रोपाइलीन के रूप में की गई है, जो प्लास्टिक की बोतलें बनाने में इस्तेमाल किया जाता है। वहीं, 9 टुकड़ों में सिंथेटिक पेंट सामग्री थी, जिसका इस्तेमाल क्रीम, मेकअप या नेलपॉलिश बनाने में किया जाता है। साथ ही, वैज्ञानिकों का मानना है यह कण गोंद, एयर फ्रेशनर, परफ्यूम और टूथपेस्ट के भी हो सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एनवायर्नमेंट इंटरनेशनल में यह रिसर्च पब्लिश हुई है। इससे पहले भी मां की सांस के जरिए अजन्मे बच्चे तक ब्लैक कार्बन के कण पहुंचने के सबूत मिले थे। (फाइल फोटो)

Keep calm, Taiwan says after first local Covid-19 case in 8 months December 23, 2020 at 12:47AM

Taiwan President Tsai Ing-wen called on people on Wednesday to keep calm after the island confirmed its first locally transmitted case of Covid-19 since April 12, as the government announced negative tests so far for the person's contacts.

Rio de Janeiro mayor arrested in corruption probe December 23, 2020 at 12:41AM

The judge leading the investigation, Rosa Helena Penna Macedo Guita, called him "the head of a criminal organization ... installed within the Rio mayor's office with the aim of obtaining illicit profits in the most varied ways."

Turkey court sentences exiled journalist to 27 yrs jail December 22, 2020 at 10:56PM

The court in Istanbul found Dundar, who served as editor-in-chief of the opposition Cumhuriyet daily before fleeing to Germany in 2016, guilty over a story about an arms shipment intercepted at the Syrian border, which it claimed was destined for Syrian rebels.

Hong Kong media tycoon Jimmy Lai granted bail December 22, 2020 at 11:05PM

Jimmy Lai, a vocal Beijing critic, is one of the highest-profile figures charged under a sweeping security law that China imposed on the financial hub over the summer in a bid to stamp out dissent. Lai, 73, was remanded into custody earlier this month by a dedicated national security judge sitting in a lower court.

इजराइल में 2 साल में चौथा चुनाव होगा, गठबंधन सरकार सिर्फ 7 महीने चली December 22, 2020 at 10:09PM

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार मंगलवार को गिर गई। अब यह साफ हो गया है कि देश में अगले साल फिर चुनाव होंगे। दो साल में यह चौथा मौका है जब इजराइली नई सरकार के लिए वोटिंग करने निकलेंगे। नेतन्याहू की लिकुड और रक्षा मंत्री बेनी गेंत्ज की ब्लू एंड व्हाइट पार्टी ने मई में गठबंधन सरकार बनाई थी, क्योंकि उस चुनाव में किसी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला था।

23 मार्च को हो सकते हैं चुनाव
CNN की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नेतन्याहू की सरकार पर संकट पिछले महीने ही मंडराने लगे थे। गठबंधन नेता गेंत्ज का आरोप था कि नेतन्याहू देश से ज्यादा फोकस अपने खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों से निपटने में कर रहे हैं। एक और दिक्कत यह है कि अब तक केंद्रीय बजट भी पास नहीं हो सका है। रिपोर्ट के अनुसार, अगले साल 23 मार्च को नए चुनाव कराए जा सकते हैं।

एक-दूसरे पर ठीकरा
सरकार गिरने के बाद नेतन्याहू ने गठबंधन सहयोगी गेंत्ज पर निशाना साधा। कहा- ब्लू एंड व्हाइट पार्टी और उसके नेता हमारे बीच हुए समझौते से मुकर गए। कोई इजराइली नहीं चाहता कि बार-बार चुनाव हों। कोरोना की वजह से वैसे ही परेशानियां बहुत ज्यादा हैं। इकोनॉमिक चैलेंज भी हैं। लेकिन, चुनाव तो कराना ही होंगे।

इजराइल में वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है। खुद नेतन्याहू ने शनिवार को कोरोना वैक्सीन लगवाई। उन्होंने कहा- हम नहीं चाहते कि इस वक्त चुनाव हों। लेकिन, हम इससे डरते भी नहीं, क्योंकि मेरी पार्टी की जीत तय है। गठबंधन में सहयोगी ब्लू एंड व्हाइट पार्टी के नेता बेनी गेंत्ज ने कहा- नेतन्याहू ने अपने फायदे के लिए देश को मुश्किल में डाल दिया है। इस वक्त उन्हें लोगों के भले और देश की इकोनॉमी को बेहतर करने के लिए काम करना चाहिए था।

सरकार गिरना तो तय था
सात महीने पहले जब नेतन्याहू और गेंत्ज ने गठबंधन सरकार का फैसला किया था, तभी कयास लगने लगे थे कि यह सरकार कितने दिन चलेगी। खुद गेंत्ज ने इसे ‘इमरजेंसी अलायंस’ बताया था।
मई में दोनों दलों ने एक कॉमन प्रोग्राम के जरिए सरकार बनाने पर सहमित जताई थी। एक डील भी हुई थी। इसके तहत नेतन्याहू पहले 18 महीने प्रधानमंत्री रहेंगे। अगले 18 महीने गेंत्ज पीएम होंगे। सरकार बनने के बाद से ही दोनों पार्टियों के कई बार मतभेद सामने आ चुके थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इजराइल को संसद की नीसेट (Knesset) में मंगलवार को वोटिंग के बाद सांसद निराश दिखे। गठबंधन की शर्तों के मुताबिक, बेंजामिन नेतन्याहू और ब्लू एंड व्हाइट पार्टी के नेता बेनी गेंत्ज को 18-18 महीने तक प्रधानमंत्री रहना था। हालांकि, सरकार सिर्फ 7 महीने ही चली।

No Brexit trade deal yet as serious issues remain, British minister says December 22, 2020 at 09:33PM

'Good riddance,' China says as Germany leaves UN Security Council December 22, 2020 at 09:23PM

Germany's UN envoy, during his last scheduled UN Security Council meeting, appealed to China to free two detained Canadians for Christmas, prompting China's deputy UN envoy to respond: "Out of the bottom of my heart: Good riddance."