Saturday, January 25, 2020

China imposes first partial lockdown in city outside virus epicentre January 25, 2020 at 07:07PM

From midnight, non-emergency vehicles will be prohibited from entering the city of 5.6 million people, which is a 1,100-kilometre (680-mile) drive from Wuhan, the heart of the epidemic. People arriving at Shantou train stations will be screened and "urged to return", said city authorities.

US Consulate to evacuate staff from epidemic-stricken Wuhan January 25, 2020 at 06:50PM

The US Consulate in the epidemic-stricken Chinese city of Wuhan will evacuate its personnel and some private citizens aboard a charter flight Tuesday. A notice Sunday from the embassy in Beijing said there would be limited capacity to transport US citizens on the flight that will proceed directly to San Francisco.

भारत की अपील- चीन वुहान में फंसे 250 छात्रों को लौटने दे, इस शहर में अब तक 46 की मौत January 25, 2020 at 06:04PM

नई दिल्ली/बीजिंग/लंदन. भारत ने चीन सरकार से वुहान में फंसे 250 छात्रों को लौटाने की अपील की है। कोरोनावायरस का केंद्र माने जा रहे वुहान में अब तक 46 लोगों की मौत हो चुकी है। चीन ने कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए वुहान को पूरी तरह लॉकडाउन कर दिया है। इसके अलावा 16 अन्य शहरों में भी सार्वजनिक यातायात सेवाएं बंद कर दी गई हैं। यानी यहां से कोई भी व्यक्ति बाहर नहीं जा सकता। हालांकि, भारत सरकार ने चीनी विदेश मंत्रालय से अपील की है कि वह छात्रों को अपने देश लौटने दे।

वुहान में लगभग 700 भारतीय छात्र पढ़ते हैं। नए साल की छुट्टियों पर ज्यादातर भारत आ गए थे। हालांकि, 250 छात्र वुहान में ही फंसे रह गए। इन बच्चों के माता-पिता ने कोरोनावायरस के तेजी से फैलने की खबरों के बीच उनके हालात पर चिंता जताई थी। वुहान यूनिवर्सिटी की एक मेडिकल स्टूडेंट के पिता कुमारन जे के मुताबिक, छात्रों का खाने-पीने का सामान खत्म हो रहा है। वहां यातायात के साधनों के साथ दुकानें बंद हैं। लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने को कहा गया है। छात्र जब वुहान से निकलने की कोशिश में थे, तभी ट्रांसपोर्ट सेवाएं बंद कर दी गईं।

हम अपने विदेशी साथियों की हर तरह की मदद को तैयार: चीनी विदेश मंत्रालय
भारतीय दूतावास ने कहा, चीनी अफसरों ने भारतीयों को खाने-पीने के सामान समेत हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि हम अपने विदेशी साथियों और अफसरों की हमेशा मदद करते हैं। हम जो भी सहयोग कर सकेंगे, जरूर करेंगे। हम परिस्थितियों के मुताबिक, यहां रहने वाले विदेशी नागरिकों के अधिकारों और उनकी देखरेख का पूरा जिम्मा उठाएंगे।

चीन में कोरोनावायरस से दो दिन में 29 लोगों की मौत
चीन में कोरोनावायरस की रोकथाम के इंतजाम पूरे नहीं पड़ रहे हैं। अफसरों ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि देशभर में अब तक 56 की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 1975 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। शनिवार को ही हुबेई प्रांत में 13 लोगों की मौत हुई। इससे पहले शुक्रवार को चीन में 16 की मौत हुई थी।

जिनपिंग ने कहा- भयानक समस्या से गुजर रहा चीन
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने शनिवार को कोरोनावायरस समस्या पर अफसरों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि देश इस वक्त भयानक समस्याओं से गुजर रहा है। वायरस का फैलना और तेज हुआ है। चीन के कई शहरों में लूनर न्यू ईयर की तैयारियां रद्द कर दी गई हैं। बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने 17 शहरों को लॉकडाउन कर दिया है। चीनी अखबार पीपुल्स डेली के मुताबिक, 15 दिन के अंदर एक और इमरजेंसी अस्पताल तैयार किया जाएगा। इससे पहले 1000 बेड के अस्पताल का निर्माण भी शुक्रवार को शुरू हो चुका है। मिलिट्री से जुड़े स्वास्थ्यकर्मियों को भी वुहान लाया जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चीन में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों को आइसोलेशन रूम में रखा जा रहा है।
वुहान में पीड़ितों के लिए अस्पताल कम पड़ गए, बाहर भी मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर।

French carmaker to evacuate expats from virus-hit Chinese city January 25, 2020 at 06:18PM

French carmaker PSA on Saturday said it would repatriate expat staff from Wuhan as fears grew that more cases of coronavirus would be found in France. Three cases of the virus have been confirmed in France while Chinese authorities have said the death toll there has risen to 41 with around 1,300 infected.

Hong Kong Disneyland says closing over China coronavirus fears January 25, 2020 at 06:16PM

Hong Kong's Disneyland announced it was shutting its doors on Sunday until further notice over the deadly virus outbreak in central China, a day after city authorities classified the crisis as an emergency.

बाढ़ और भूस्खलन से 30 की मौत; 3500 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया January 25, 2020 at 04:53PM

रियो डे जेनेरो. दक्षिणपूर्वी ब्राजील में पिछले दो दिनों से जारी भारी बारिश के बाद आई बाढ़ और भूस्खलन से अब तक 30 की मौत हो गई। वहीं, 17 लोग लापता बताए जा रहे हैं। राहत और बचाव कार्य में जुटे सिविल डिफेंस टीम के मुताबिक, मिनास गैरेस राज्य में भारी बारिश के बाद साढ़े तीन हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

शुरुआत में मरने वालों की संख्या 11 थी। लेकिन शनिवार को यह आंकड़ा बढ़ गया। ज्यादातर मौतें राजधानी बेलो हॉरिजोंटे में हुई। शुक्रवार को शहर में 24 घंटों में अब तक की सबसे ज्यादा बारिश हुई। इसके बाद भूस्खलन से कई मकान गिर गए। इसमें दबने से भी कई लोगों की जान गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सिविल डिफेंस की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी।

Harvard professor who coined term 'disruptive innovation' dies January 25, 2020 at 04:20PM

Davos trip funded by biz friends: Imran January 25, 2020 at 04:25PM

Addressing the 'Breakfast at Davos' on Thursday, Khan said his trip cost 10 times less than those of the previous leaders.

ब्राजील के ट्रम्प कहे जाते हैं बोल्सोनारो, 1999 में कहा था- देश के हालात तभी बदलेंगे, जब गृहयुद्ध में राष्ट्रपति के साथ 30 हजार लोग मर जाएं January 25, 2020 at 04:06PM

नई दिल्ली. ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो रविवार को गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि होंगे। वे गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित तीसरे ब्राजीली राष्ट्रपति हैं, उनसे पहले 1996 मेंम फर्नांडो हेनहिक कारडोसो और 2004 में लूला डीसिल्वा गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि बने थे। बोल्सोनारो के भारत आने से पहले ही उनके दौरे को लेकर विवाद खड़ा हो गया था। सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ कैंपेन चला। खुद बोल्सोनारो कई बार अपने आलोचकों के लिए विवादास्पद बयान देकर इन आरोपों को सही साबित करते हैं। अपनी नीतियों और सोशल मीडिया में ट्रम्प को फॉलो करने की वजह से उन्हें 2018 में अमेरिकी महाद्वीप का ट्रम्प कहा गया था।

बोल्सोनारो सिर्फ नीतियों में ही नहीं, बल्कि विवादास्पद बयानों के मामले में भी ट्रम्प के काफी करीब माने जाते हैं। दोनों को महिलाओं के प्रति नफरत और विवादित नजरिया रखने वाला नेता माना जाता है। नजर डालते हैं बोल्सोनारो के ऐसे कुछ बयानों पर जिन पर विवाद पैदा हुआ है...

  1. 1999 में ब्राजील के तत्कालीन राष्ट्रपति फर्नांडो हेनरिक कार्डोसो की आलोचना करते हुए बोल्सोनारो ने कहा था, “चुनाव में वोटिंग से देश में कुछ नहीं बदलेगा। असल बदलाव तभी आ सकता है अगर ब्राजील में गृहयुद्ध छिड़ जाए और उसमें राष्ट्रपति फर्नांडो के साथ 30,000 लोगों की मौत हो जाए।”

  2. ब्राजील में चली सैन्य तानाशाही की तारीफ करते हुए बोल्सोनारो ने 1999 में कहा था, “1964-85 के बीच पूरे सिस्टम में एक ही कमी रही कि तब लोगों को मारने के बजाय सिर्फ टॉर्चर किया जाता था। लेकिन मैं टॉर्चर के पक्ष में हूं और लोग भी अपराधियों के टॉर्चर के पक्ष में हैं।”

    2004 में एक बार फिर बोल्सोनारो ने टॉर्चर का पक्ष लिया, “ब्राजील की जेलें बेहतरीन जगह हैं। वे इसलिए बनाई गई हैं, ताकि अपराधी अपने पाप का हिसाब दे सकें, न कि एक स्पा की तरह यहां शान से अपनी जिंदगी काटें। जो लोग दुष्कर्म, अपहरण और हत्या जैसे काम करते हैं, उन्हें सजा मिलेगी, वे यहां छुट्टी के कैंप पर नहीं हैं।”

  3. 2014 में महिला सांसद मारिया डो रोजारियो ने बोल्सोनारो को दुष्कर्म को बढ़ावा देने वाला नेता बताया, इस पर उन्होंने संसद में कहा,
    “मैं तुम्हारे साथ कभी दुष्कर्म नहीं करूंगा, क्योंकि तुम इसके लायक नहीं हो। मैं दुष्कर्मी नहीं हूं, लेकिन अगर होताभी तो रोजारियो के साथ दुष्कर्म नहीं करता, क्योंकि वह काफी गंदी दिखती है और मेरे टाइप की नहीं है।”

  4. 2011 में प्लेबॉय मैगजीन को दिए इंटरव्यू में समलैंगिकों पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा,“अगर मेरा बेटा समलैंगिक होता, तो शायद में उसे प्यार न कर पाता। अपने बेटे को एक मूछों वाले आदमी के साथ देखने के बजाय मैं उसका एक्सिडेंट में मर जाना पसंद करता।”

  5. 2017 में एक भाषण के दौरान बोल्सोनारो ने कहा,“ब्राजील में जिन जगहों पर अश्वेत लोग रहते हैं, वेअश्वेत गुलामों के वंश से हैं। वे कुछ नहीं करते। वे अब वंश बढ़ाने के मामले में भी बेकार हैं।”

  6. 2019 में बोल्सोनारो के एक समर्थक ने फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों की 66 साल की पत्नी ब्रिजेट की ब्राजील के राष्ट्रपति की 36 साल की पत्नी मिशेल रेनाल्डो से तुलना की। इस पर बोल्सोनारो ने समर्थक का पक्ष लेते हुए कहा, “उसे (मैक्रों) शर्मिंदा न करें।”

  7. 2017 में एक इंटरव्यू में बोल्सोनारो ने कहा, “अफ्रीकी मूल के ब्राजीली चौपाया जानवरों की तरह हैं। पूरी दुनिया का कचरा अब ब्राजील आने लगा है, जैसे हमारे पास पहले से ही सैकड़ों समस्याएं नहीं थीं।”

  8. 2019 में राष्ट्रपति चुनाव के लिए अभियान के दौरान, “चुनाव नतीजे तब तक नहीं माने जाएंगे, जब तक मैं जीत नहीं जाता। हम लेफ्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं को मार देंगे। उन्हें या तो देश छोड़ना पड़ेगा या जेल में रहना पड़ेगा।”

  9. “मैं पूरी सिविल सोसाइटी के खिलाफ काम करूंगा और आलोचना करने वाली मीडिया को सजा दिलवाउंगा। ब्राजील से सारा एक्टिविज्म खत्म कर दूंगा।” बोल्सानारो देश के भूमि विहीन किसान संघ को आतंकी घोषित करने की धमकी भी दे चुके हैं।



      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Jair Bolsonaro; Facts About Republic Day (71st Gantantra Diwas) 2020 Chief Guest Brazil President Jair Bolsonaro

President Xi warns virus spreading fast, China facing ‘grave situation’ January 25, 2020 at 12:39PM

President Xi Jinping said China was facing a “grave situation” as the death toll from the coronavirus outbreak jumped to 41, overshadowing celebrations of the Lunar New Year. Xi held a politburo meeting on measures to fight the “accelerating” outbreak, state television reported. Hong Kong too declared a virus emergency, and restricted links to mainland China.

China virus toll hits 41; Australia reports first four cases January 25, 2020 at 12:59AM

Australia on Saturday confirmed its first four cases, Malaysia confirmed three and France reported Europe's first cases on Friday, as health authorities around the world scrambled to prevent a pandemic. Meanwhile, in China, where the novel coronavirus originated, the death toll jumped to 41 on Saturday as the Lunar New Year got off to a gloomy start.

Iraqi security forces raid Baghdad's main protest camp, shoot at demonstrators January 25, 2020 at 12:50AM

There were no immediate reports of casualties but at least seven people were wounded in clashes with police earlier in the day, medics and security sources said. The clashes took place after authorities began removing concrete barriers near Tahrir Square and across at least one main bridge over the Tigris River in Baghdad.

Australia confirms first four coronavirus cases January 24, 2020 at 11:57PM

One man was being treated in isolation after arriving in Melbourne a week ago from the Chinese city of Wuhan, the epicentre of the outbreak . He has pneumonia but is in a stable condition, health officials said. Three other men in Sydney who also arrived recently from China had tested positive for the disease and were in isolation in local hospitals. "They are not particularly unwell," New South Wales state chief health officer Kerry Chant told a press conference.

Hong Kong leader declares virus emergency, halts official visits to mainland China January 24, 2020 at 11:34PM

Schools, now on Lunar New Year holidays, would remain shut until Feb. 17, while inbound and outbound flights and high speed rail trips between Hong Kong and Wuhan would be halted. Lam said all official visits to the mainland and official Lunar New Year celebrations would be scrapped immediately.

US Space Force logo draws comparisons to 'Star Trek' January 24, 2020 at 11:27PM

US President Donald Trump unveiled the logo of Space Force on Friday, attracting critics who said America's newest military branch had boldly gone where Star Trek went before.

China virus remains severe, medical supplies very tight January 24, 2020 at 10:47PM

hina's new coronavirus outbreak remains severe and medical supplies are very tight in Wuhan city, where the virus was first identified, an official from Hubei province said on Saturday.

China orders nationwide measures to detect virus on flights, trains, buses January 24, 2020 at 09:34PM

Inspection stations will be set up and passengers with suspected pneumonia must be "immediately transported" to a medical centre, the National Health Commission said in a statement. The isolation of suspected cases must be followed by disinfection of the train, plane or bus.