Monday, September 28, 2020

ट्रम्प बोले- इकोनॉमी-अर्थव्यवस्था खोलने के लिए आने वाले दिनों में 15 करोड़ रैपिड टेस्ट करेंगे, बुजुर्गों को 5 करोड़ टेस्ट किट बांटेंगे; अब तक 3.35 करोड़ केस September 28, 2020 at 08:15PM

कोरोना संक्रमितों के मामले में दुनिया में अमेरिका पहले पायदान पर है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को कहा कि देश में अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए 15 करोड़ रैपिड टेस्ट (एबट रैपिड पॉइंट ऑफ केयर टेस्ट) किए जाएंगे। इसमें से 5 करोड़ टेस्ट किट ज्यादा खतरे वाले समुदाय, बुजुर्गों के लिए बनाए गए नर्सिंग होम्स और केयर एजेंसीज को दी जाएंगी। लैब में टेस्ट कराने के बजाय एबट टेस्ट किट सस्ती पड़ती है और इससे 15 मिनट में नतीजा मिल जाता है। अमेरिका के ज्यादातर नर्सिंग होम्स में इसी से टेस्ट किए जा रहे हैं।

वहीं, दुनिया में अब तक 3 करोड़ 35 लाख 49 हजार 873 लोग संक्रमित हैं। 10 लाख 6 हजार 379 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात ये कि अब तक 2 करोड़ 48 लाख 78 हजार 124 लोग ठीक हो चुके हैं।

इन 10 देशों में कोरोना का असर सबसे ज्यादा

देश

संक्रमित मौतें ठीक हुए
अमेरिका 73,61,611 2,09,808 46,09,636
भारत 61,45,291 96,351 51,01,397
ब्राजील 47,48,327 1,42,161 40,84,182
रूस 11,59,573 20,385 9,45,920
पेरू 8,08,714 32,324 6,70,989
स्पेन 7,48,266 31,411 उपलब्ध नहीं
मैक्सिको 7,33,714 76,603 5,27,278
अर्जेंटीना 7,23,132 16,113 5,76,715
साउथ अफ्रीका 6,71,669 16,586 6,04,478
फ्रांस 5,42,639 31,808 95,426

साउथ कोरिया: सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन हो
साउथ कोरिया में सोमवार को 39 नए केस सामने आए। हालांकि केसों में हल्की गिरावट भी देखी गई है। इसके बावजूद सरकार ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन किया जाए। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, छुट्टियों में लाखों लोग घूमने का प्लान बना चुके हैं। इससे महामारी फैलने का खतरा हो सकता है। देश में 23 हजार 699 केस हैं, 407 मौतें हुई हैं।

राजधानी सियोल में लोग कोरोना नियमों का सख्ती से पालन कर रहे हैं।

कोलंबिया: सिलेक्टिव क्वारैंटाइन की अवधि बढ़ाई
साउथ अमेरिकी देश कोलंबिया ने अक्टूबर के लिए सिलेक्टिव क्वारैंटाइन (कुछ मामलों में दूरी बनाकर रहना) की अवधि को बढ़ा दिया है। राष्ट्रपति इवान ड्यूक ने सोमवार रात देश के नाम संदेश में ये घोषणा की। लोगों से ये भी अपील की कि बड़ी तादाद में एक स्थान पर न जुटें। कोलंबिया ने मार्च में 5 महीने का लॉकडाउन शुरू किया था। सितंबर में सिलेक्टिव क्वारैंटाइन फेज शुरू किया था, जिसमें रेस्टॉरेंट में खाने और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को अनुमति दी गई थी। देश में 8.18 लाख मामले हैं, 25 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।

कोलंबिया के कैली में एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स खुल चुके हैं। स्टूडेंट्स और टीचर्स गाइडलाइन का ध्यान रख रहे हैं।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो सोमवार की है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प यूएस अपील कोर्ट में नई जज की नियुक्ति का ऐलान करने जा रहे हैं। ट्रम्प के साथ जज एमी कोने बैरेट हैं, इन्हीं की नियुक्ति हुई है। सितंबर में जस्टिस रूथ बैडर गिंसबर्ग के निधन से सीट खाली हुई थी।

How the global coronavirus pandemic unfolded September 28, 2020 at 07:25PM

Sikhs in US safe under Trump: Community leaders September 28, 2020 at 07:31PM

Trump's ex-campaign manager had 10 guns, allegedly hit wife: Police September 28, 2020 at 06:18PM

Parscale allegedly hit his wife, loaded a pistol and threatened to commit suicide during an argument on Sunday, a police report about the incident in Fort Lauderdale, 50 kilometers (30 miles) north of Miami. Parscale was fired as campaign manager when Trump was sinking in the polls in July, just four months before the November election.

Death toll rises in Karabakh clash despite calls for calm September 28, 2020 at 05:34PM

Hopes dashed but still dreaming, Nigeria turns 60 September 28, 2020 at 05:24PM

A year of protest in Iraq September 28, 2020 at 05:40PM

Fauci: New adviser giving Trump bad info on Covid September 28, 2020 at 05:02PM

The top US infectious diseases expert, Anthony Fauci said he was concerned that information given by Atlas - a late addition to the White House coronavirus task force - was "really taken either out of context or actually incorrect."

3 dead in California wildfire, thousands flee September 28, 2020 at 04:17PM

Three people died in a northern California wildfire raging in the Shasta County foothills of the Cascade range, officials said on Monday, as a separate blaze devastated the famed wine-producing region of Napa and Sonoma counties.

1948 में पहली बार डिबेट रेडियो पर हुई, इसके 12 साल बाद पहली बार दोनों कैंडिडेट टीवी पर आमने-सामने हुए September 28, 2020 at 04:18PM

अमेरिका में आज पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट होगी। सीएनएन के मुताबिक, ओहायो में होने वाली यह डिबेट 90 मिनट की होगी और इसमें 6 टॉपिक शामिल किए जाएंगे। इन्हें 15-15 मिनट में बांटा जाएगा। इस दौरान कोई ब्रेक नहीं होगा। फॉक्स न्यूज के क्रिस वॉलेस डिबेट के मॉडरेटर होंगे। क्रिस इसी चैनल में एंकर हैं।

द टेलीग्राफ के मुताबिक, वॉलेस रजिस्टर्ड डेमोक्रेट हैं। कुछ दिनों पहले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प उन्हें इंटरव्यू दे चुके हैं। इंटरव्यू में ट्रम्प कई बार झुंझलाते नजर आए थे। दूसरी और तीसरी डिबेट भी 90- 90 मिनट की होंगी। दूसरी डिबेट फ्लोरिडा, तीसरी टेनेसी में होगी।

यहां हम आपको अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में प्रेसिडेंशियल डिबेट से जुड़े 15 फैक्ट्स बता रहे हैं।

162 साल पहले हुई थी पहली डिबेट
अमेरिका में पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट 1858 में अब्राहम लिंकन और स्टीफन डगलस के बीच हुई। कुल सात डिबेट हुईं। इनमें कोई मॉडरेटर नहीं था। (सोर्स)
नए दौर की पहली डिबेट टीवी पर नहीं, रेडियो पर 1948 में हुई। इसमें थॉमस डेवे और हेरल्ड स्टेसेन ने हिस्सा लिया। इस डिबेट को करीब 4 करोड़ लोगों ने सुना। (सोर्स)
अमेरिका में पहला टीवी स्टेशन 2 जुलाई 1928 को शुरू हुआ। लेकिन, टीवी पर पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट 1960 में हई। इसमें जॉन एफ कैनेडी और रिचर्ड निक्सन शामिल हुए।
टीवी पर पहली बहस को करीब 6.64 करोड़ लोगों ने देखा। अमेरिकी इतिहास में दर्शकों की संख्या के लिहाज से यह एक रिकॉर्ड है। उस वक्त अमेरिका की जनसंख्या करीब 18 करोड़ थी।
कहा जाता है कि पहली डिबेट के दौरान निक्सन बीमार थे। मंच पर आने से पहले उन्होंने मेकअप भी नहीं कराया था। (सोर्स)

अगले तीन इलेक्शन में कोई डिबेट नहीं हुई
1964 में तब के राष्ट्रपति लिंडन जॉनसन ने डिबेट में शामिल होने से इनकार कर दिया। 1968 और 1972 में डिबेट नहीं हो सकी। दोनों ही बार रिचर्ड निक्सन ने हिस्सा लेने से मना कर दिया था।
1976 में जिमी कार्टर और गेराल्ड फोर्ड डिबेट में शामिल हुए। इसके बाद से यह सिलसिला बदस्तूर जारी है।
1984 में रोनाल्ड रीगन और वॉल्टर मोन्डेल के बीच डिबेट हुई। रीगन की उम्र उस वक्त 73 साल थी। कुछ लोगों ने इस पर सवाल उठाए थे। इस पर रीगन ने कहा- मैं उम्रदराज होने का फायदा नहीं उठाऊंगा, क्योंकि मोन्डेल युवा और अनुभवहीन हैं। (सोर्स)
1992 में हुई डिबेट में तीन कैंडिडेट शामिल हुए थे। जॉर्ज बुश सीनियर, बिल क्लिंटन और निर्दलीय रॉस पैरट। इस चुनाव में क्लिंटन को जीत हासिल हुई थी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोनाल्ड रीगन और जिमी कार्टर की 1980 में हुई बहस को करीब 80.2 मिलियन लोगों ने देखा। यह प्रेसिडेंशियल डिबेट देखने वालों का अब तक सबसे बड़ा आंकड़ा माना जाता है।

1988 में एक प्रेसिडेंशियल डिबेट कमीशन बना
1988 में कमीशन ऑन प्रेसिडेंशियल डिबेट्स (सीपीडी) बना। इसे कानूनी दर्जा दिया गया। सीपीडी ही मॉडरेटर, डिबेट हॉल्स का टेम्परेचर और बाकी बातें तय करता है। (सोर्स)
2008 की डिबेट के लिए वोटर्स ने सीपीडी को सवाल यूट्यूब के जरिए भेजे। 2016 में डोनाल्ड ट्रम्प और हिलेरी क्लिंटन की डिबेट यूट्यूब और ट्विटर पर लाइव स्ट्रीम की गई थी।
1976 में उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के बीच पहली डिबेट हुई। यह सिलसिला 1984 तक चला। हालांकि, इन्हें कभी ज्यादा अहमियत नहीं दी गई।
1960 में हुई बहस के दौरान कैनेडी न्यूयॉर्क सिटी में और निक्सन हॉलीवुड कैलिफोर्निया में थे। दोनों के बीच 4828 किलोमीटर का फासला था। तीन बिल्कुल एकजैसे स्टूडियो इस्तेमाल हुए। तीसरे स्टूडियो में मॉडरेटर और तीन पैनलिस्ट्स थे। (सोर्स)
गेराल्ड फोर्ड और जिमी कार्टर के बीच डिबेट (1976) के 9 मिनट बचे थे। ऑडियो खराब हो गया। 27 मिनट दोनों बुत बने खड़े रहे। एंकर हैरी रीजनर ने कहा- यह टेक्निकल प्रॉब्लम है। इसे किसी के खिलाफ साजिश न समझा जाए। इंजीनियर हल तलाश रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमेरिका में पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट 1858 में अब्राहम लिंकन और स्टीफन डगलस के बीच हुई थी। ये कार्ड भी तभी छापा गया था।

मैक्सिको में महिलाओं का प्रदर्शन, बोलीं- गर्भवती होने पर महिलाएं तकलीफें सहती हैं, गर्भ गिराने और रखने का अधिकार भी हमारा हो September 28, 2020 at 03:34PM

दुनिया के कई देशों में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय सुरक्षित गर्भपात दिवस मनाया गया। इस मौके पर मैक्सिको में हजारों महिलाएं सड़क पर उतर आईं और जोरदार प्रदर्शन किया। उनकी मांग थी- महिलाओं को गर्भ गिराने या रखने का अधिकार मिले। उनका कहना था- जब कोई महिला गर्भवती होती है तो सारी तकलीफें भी उसे ही उठानी पड़ती है। इसलिए यह फैसला महिला का ही होना चाहिए कि वह गर्भ रखना चाहती है या नहीं।

महिलाओं को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी दागे। साथ ही खुद के बचाव के लिए सुरक्षा कवच भी बनाया।

मैक्सिको पुलिस ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने लोहे की रॉड और हथौड़ियों से हमला किया। मालूम हो, 28 सितंबर अंतरराष्ट्रीय सुरक्षित गर्भपात दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह महिलाओं के शरीर पर उनके अधिकार को लेकर एक कोशिश है।

महिलाओं ने हथौड़ियों से सुरक्षा कवच को तोड़ने की कोशिश की। इस घटना में कुछ महिलाएं और पुलिसकर्मी भी घायल हुए।

पहली बार अमेरिका और कैरेबियाई देशों में 28 सितंबर 1990 को ‘गर्भपात को स्वैच्छिक करने की मांग करते हुए यह दिवस मनाया गया था। लेकिन 2015 में इसका नाम बदलकर अंतरराष्ट्रीय सुरक्षित गर्भपात दिवस कर दिया गया। तब 47 देशों में बड़े कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके बाद 2016 में दुनियाभर में प्रदर्शन किए गए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अंतरराष्ट्रीय सुरक्षित गर्भपात दिवस पर प्रदर्शन करती महिलाएं।

ठंड में कोरोना का खतरा बढ़ेगा, बचाव के लिए खिड़कियां खोलकर रखें, ऑफिस-स्कूलों में एयर फिल्टर और मास्क जरूरी September 28, 2020 at 03:34PM

(अपूर्वा मांडविल्ली) अमेरिका में रिसर्चरों का कहना है कि जैसे-जैसे ठंड बढ़ेगी और लोगों का एक जगह जुटना बढ़ेगा, वैसे-वैसे कोरोना का खतरा और बढ़ता जाएगा। सर्दियों में लोग घरों, ऑफिसों या बंद जगहों पर रहना पसंद करते हैं। इंडोर जगहों में वायरस के फैलने का खतरा ज्यादा है।

अमेरिका के दक्षिणी राज्यों में गर्मियों में लोग एसी ऑफिसों और घरों में ज्यादा इकट्ठा होने लगे थे। अब यही ट्रेंड सर्दियों में भी देखने को मिल सकता है। ऐसे में बचाव के कुछ उपाय किए जा सकते हैं।

1. खराब वेंटिलेशन वाले इंडोर स्थानों में वायरस का असर ज्यादा दूर और देर तक रहता है
कोरोना पर रिसर्च कर रहीं अमेरिकी डॉक्टर मार के मुताबिक, खराब वाली वेंटिलेशन वाली जगहों पर, जैसे ज्यादातर रेस्टोरेंट और बार में खतरा ज्यादा होता है। ऐसी जगहों पर वायरस ज्यादा दूर और देर तक रहता है।

इन गर्मियों में वैज्ञानिकों ने पाया था कि अस्पताल के अंदर संक्रमित मरीज से वायरस छोटे ड्रॉपलेट्स के रुप में (एयरोसोल्स) हवा में 16 फीट तक फैल रहे थे। डॉ. मार कहती हैं कि अभी भी बचाव का सबसे बेहतर रास्ता है अपने चेहरे को ढंकना और हाथों को धोना।

2. तमाम महंगे उपकरणों की बजाय पानी और साबुन का इस्तेमाल सबसे बेहतर उपाय
इंडोर वायरस के फैलाव को रोकने के लिए बाजार में विभिन्न तरह के महंगे उपकरण हैं। ये सतह को साफ करने का वादा करने का साथ हवा को वायरस मुक्त करने का भी दावा करते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे ज्यादातर प्रोडक्ट ओवरकिल और हानिकारक हैं।

कोलोराडो स्टेट यूनिवर्सिटी के एटमॉसफियर केमिस्ट डेलफिन फार्मर कहते हैं कि इन फैंसी दिखने वाली चीजों को नजरंदाज करना चाहिए। पानी और साबुन आज भी सबसे खूबसूरत और बेहतर तरीके से काम करते हैं।

बड़ी बिल्डिंगों में कैसे बचाव करें...
हार्वर्ड में बिल्डिंग सेफ्टी के एक्सपर्ट जोसेफ एलेन कहते हैं कि सिर्फ वेंटिलेशन ठीक कर संक्रमण नहीं रोक सकते हैं। कुछ सामूहिक प्रयासों के दम पर इसके खतरे को कम कर सकते हैं।

  • जितना संभव हो भीड़ से बचें। जैसे कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के लिए प्रोत्साहित करें।
  • सिर्फ परमिट इंट्री दें जिनकी बिल्डिंग में फिजिकली मौजूदगी जरूरी हो।
  • बिल्डिंग में एयर फिल्टर लगाएं और सरफेस को लगातार सैनिटाइज करते रहें।
  • लिफ्ट में कितने लोग जाएंगे यह तय करें।
  • इंडोर में फेस कवरिंग और दूसरे व्यक्तिगत सुरक्षात्मक उपकरण इस्तेमाल करें।
  • बंद जगहों में मास्क का इस्तेमाल करें।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सर्दियों में लोग घरों, ऑफिसों या बंद जगहों पर रहना पसंद करते हैं। इंडोर जगहों में वायरस के फैलने का खतरा ज्यादा।

ट्रम्प और बाइडेन के बीच फर्स्ट प्रेसिडेंशियल डिबेट आज; 90 मिनट की बहस में 6 मुद्दे होंगे, जानें 24 दिन में होने वाली 3 डिबेट्स से जुड़ी अहम बातें September 28, 2020 at 02:31PM

अमेरिका में राष्ट्रपति पद की चुनावी जंग आखिरी दौर में पहुंचने लगी है। प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प और उनको चुनौती दे रहे डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन मंगलवार रात 9 बजे (भारतीय समयानुसार बुधवार सुबह 6.30 बजे) पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट में हिस्सा लेंगे। कुल तीन डिबेट होंगी। दूसरी 15 और तीसरी 22 अक्टूबर को होंगी। यहां हम आपको इन डिबेट्स से जुड़ी जरूरी जानकारियां दे रहे हैं।

पहले ये जानिए
कोरोनावायरस की वजह से इस बार तस्वीर कुछ बदली नजर आएगी। मॉडरेटर एक ही होगा। पैनालिट्स नहीं होंगे। दर्शक होंगे या नहीं, या होंगे तो कितने? इस बारे में डिबेट कमीशन ने फिलहाल जानकारी नहीं दी है। हाथ मिलाने की ऐतिहासिक परंपरा भी इस बार नहीं निभाई जाएगी। सीएनएन के मुताबिक, मॉडरेटर और कैंडिडेट्स मास्क नहीं पहनेंगे। ट्रम्प की पत्नी मेलानिया और बेटी इवांका दर्शकों के स्थान पर मौजूद रहेंगी।

पहली डिबेट : 29 सितंबर 2020
वक्त : रात 9 बजे (भारतीय समय के अनुसार, बुधवार सुबह 6.30 बजे)
कहां : केस वेस्टर्न रिजर्व यूनिवर्सिटी, क्लीवलैंड (ओहायो)
कितनी देर : 90 मिनट (कोई ब्रेक नहीं होगा)
मॉडरेटर : फॉक्स न्यूज के एंकर क्रिस वॉलेस होंगे। 2016 में ट्रम्प और हिलेरी क्लिंटन की पहली डिबेट भी वॉलेस ने कराई थी।
मुद्दे : कुल 6 मुद्दे होंगे। ये इस तरह हैं- दोनों कैंडिडेट्स के रिकॉर्ड्स, सुप्रीम कोर्ट, कोरोनावायरस, इकोनॉमी, नस्लवाद-हिंसा और इलेक्शन इंटीग्रिटी यानी चुनावी अखंडता।

दूसरी डिबेट : 15 अक्टूबर 2020
वक्त : फिलहाल तय नहीं
कहां : एड्रियन एर्स्ट सेन्टर ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स, मायामी
कितनी देर : 90 मिनट
मॉडरेटर : C-SPAN के पॉलिटिकल एडिटर स्टीव सुली। टाउन हॉल स्टाइल डिबेट होगी। दर्शक शामिल होंगे, संख्या तय नहीं।
मुद्दे : कमिशन ऑन प्रेसिडेंशियल डिबेट (सीपीडी) तय करेगा। घोषणा एक हफ्ते पहले होगी।

तीसरी डिबेट : 22 अक्टूबर 2020
वक्त : फिलहाल तय नहीं
कहां : बेलमॉन्ट यूनिवर्सिटी, नेश्विल
कितनी देर : 90 मिनट
मॉडरेटर : एनबीसी की व्हाइट हाउस संवाददाता क्रिस्टीन वेकर। वे प्रेसिडेंशियल डिबेट मॉडरेट (अकेले) करने वाली दूसरी अश्वेत महिला हैं। पहली कैरोल सिम्पसन थीं।
मुद्दे : 6 मुद्दे होंगे। इन्हें सीपीडी तय करेगा। घोषणा एक हफ्ते पहले होगी।

अप्रूवल रेटिंग क्या
चुनाव में सिर्फ पांच हफ्ते बाकी हैं। न्यूज वीक के मुताबिक, नेशनल अप्रूवल रेटिंग में बाइडेन राष्ट्रपति ट्रम्प से 10 पॉइंट आगे हैं। माना जा रहा है कि उन्हें महामारी और हेल्थ केयर जैसे मुद्दों पर उन्हें ज्यादा समर्थन मिल रहा है। एबीसी न्यूज और वॉशिंगटन पोस्ट के पोल के मुताबिक, बाइडेन 54-44 से आगे हैं। हालांकि, कुछ वोटर्स ऐसे भी हैं जो ये मानते हैं कि ट्रम्प जल्द ही कोविड-19 पर काबू पा लेंगे।

वाइस प्रेसिडेंशियल डिबेट
कब : 7 अक्टूबर 2020
कहां : साल्ट लेक सिटी की उटाह यूनिवर्सिटी (किंग्सवरे हॉल)
मॉडरेटर : सुसान पेज। वे यूएसए टुडे की वॉशिंगटन ब्यूरो चीफ हैं।
मुद्दे : एक हफ्ते पहले सीपीडी ऐलान करेगा। 9 मुद्दे होंगे। हर कैंडिडेट को 10 मिनट मिलेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो 19 अक्टूबर 2016 की है। तब डोनाल्ड ट्रम्प और हिलेरी क्लिंटन ने तीसरी और आखिरी प्रेसिडेंशियल डिबेट में हिस्सा लिया था। यह डिबेट लास वेगास की नेवादा यूनिवर्सिटी में हुई थी।

Turkey indicts six more Saudis over Khashoggi murder September 28, 2020 at 12:47AM

With EU help, Taiwan gets rare win in China naming dispute September 27, 2020 at 11:34PM

Taiwan expressed satisfaction on Monday and said the European Union had stepped in to help after a global alliance of mayors stopped referring to Taiwanese cities as part of China, in a rare win for the island amid growing Chinese pressure.

At least 39 killed as Karabakh fighting enters second day September 27, 2020 at 11:51PM

World leaders have urged a halt to the fighting between Azerbaijan and the Armenian rebels after clashes erupted Sunday raising the spectre of an all-out conflict that could draw in regional powers Russia and Turkey.

Navalny says Merkel visited him in Berlin hospital September 27, 2020 at 11:28PM

The 44-year-old Kremlin critic was discharged from Charite hospital in Berlin last week after receiving treatment over several weeks for exposure to Novichok.

Top Afghan negotiator in Taliban talks arrives in Pakistan September 27, 2020 at 11:21PM

Moon apologises over handling of killing by North September 27, 2020 at 11:19PM

While the shooting drew a rare apology from North Korean leader Kim Jong Un, the North has largely passed the blame to the man who was killed, saying that he refused to answer questions and attempted to flee before North Korean troops fired at him.

ट्रम्प ने 2017 में अमेरिका में सिर्फ 55 हजार रु. टैक्स दिया, इसी साल उनकी फर्म ने भारत में 1.07 करोड़ रु. टैक्स चुकाया September 27, 2020 at 10:50PM

'द न्यूयॉर्क टाइम्स' ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की टैक्स चोरी पर खुलासा किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रम्प 2016 में जब व्हाइट हाउस पहुंचे तो उस साल (वित्त वर्ष 2016-17) उन्होंने 750 डॉलर (करीब 55,000 रुपए) टैक्स दिया। इसी दौरान उनकी फर्म ने भारत में 1,45,400 डॉलर (करीब 1.07 करोड़ रुपए) टैक्स चुकाया। अब जब ट्रम्प दूसरी बार चुनावी मैदान में लड़ रहे हैं तो टैक्स भुगतान से जुड़ा मुद्दा उठा है।

रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 15 सालों में से 10 साल उन्होंने कोई टैक्स जमा नहीं किया। इस पर ट्रम्प की ओर से सफाई दी गई कि जितना उन्होंने कमाया, उससे कहीं ज्यादा घाटा हुआ।

ट्रम्प ने रिपोर्ट को फर्जी बताया

न्यूयॉर्क टाइम्स की इस रिपोर्ट को ट्रम्प ने सिरे से खारिज कर दिया। हर बार की तरह उन्होंने कहा कि यह फेक न्यूज है। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए अपना निजी वित्तीय ब्योरा जारी करना जरूरी नहीं है, लेकिन रिचर्ड निक्सन (1969-74) से लेकर बराक ओबामा (2008-16) तक राष्ट्रपतियों ने निजी वित्तीय लेखा-जोखा जारी किया है। ट्रम्प ने इनकम टैक्स रिटर्न जारी करने से इनकार करते हुए इस परंपरा को तोड़ दिया। 2016 के चुनावों में भी ट्रम्प का टैक्स रिटर्न अहम मुद्दा था, उनके पूरे कार्यकाल के दौरान भी यह मुद्दा छाया रहा।

डिबेट से ठीक पहले आई है रिपोर्ट

NYT की यह रिपोर्ट राष्ट्रपति चुनाव के लिए होने वाली परंपरागत प्रेसिडेंशियल डिबेट से ऐन पहले आई है। पहली डिबेट 29 सितंबर को ओहियो में होनी है। दूसरी डिबेट 15 अक्टूबर और तीसरी 22 अक्टूबर को होगी। इस बीच डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन के कैंपेन ने इस रिपोर्ट को लेकर ट्रम्प पर हमला बोला है।

डेमोक्रेट्स ने सोशल मीडिया के जरिए ट्रम्प के इस बर्ताव की आलोचना की है। कहा कि 1970 के दशक के बाद से ट्रम्प पहले अमेरिकी राष्ट्रपति हैं, जिन्होंने अपना टैक्स रिटर्न सार्वजनिक नहीं किया है। वैसे कानूनी तौर पर ऐसा करना जरूरी तो नहीं है, लेकिन ट्रम्प ने अमेरिका की परंपरा को तोड़ दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो 2013 की है, जब वैंकूवर होटल प्रोजेक्ट का ऐलान किया गया था। (दाएं से) डोनाल्ड ट्रम्प, बेटा एरिक, इवांका और डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर।

Dubai to restrict nightlife amid virus increase September 27, 2020 at 09:50PM

Dubai's tourism authorities have ordered all bars and restaurants in the city-state to stop serving and halt “entertainment activities” at 1 a.m. Hotels will be restricted by law to offering only delivery and room service after 3 a.m.

Sydney gives out over 20,000 free masks to disadvantaged residents September 27, 2020 at 09:24PM

EU-UK trade talks resume under Brexit bill cloud September 27, 2020 at 08:51PM

Beijing using militarised outposts in South China Sea as platforms of coercion: US September 27, 2020 at 08:29PM

China is using its militarised outposts in the South China Sea as platforms of coercion to assert control over waters it has no lawful claim over, the United States has said, demanding President Xi Jinping to honour his commitment that these maritime constructions "would not target or impact any country".