Saturday, February 8, 2020

6.2-magnitude earthquake hits Papua New Guinea February 08, 2020 at 09:07PM

रूसी मीडिया संक्रमण के लिए पश्चिमी देशों को जिम्मेदार ठहरा रहा, रात के शो में इससे जुड़ी साजिशों पर चर्चा भी हो रही February 08, 2020 at 08:57PM

मॉस्को. चीन में कोरोनावायरस फैलने को लेकर कई सिद्धांत और गलत जानकारियां इंटरनेट पर मौजूद हैं लेकिन रूस इसके पीछे पश्चिमी देशों को जिम्मेदार ठहरा रहा है। रूस के टीवी चैनल वन अपने प्राइम टाइम शो ‘रेम्या’ (टाइम) में इस विषय पर चर्चा कर रहा है। टीवी चैनल के मुताबिक चीन में इसके फैलने के पीछे पश्चिमी देशों विशेष कर अमेरिका की साजिश है। इसमें एक मजेदार तथ्य बताया गया कि कोरोनावायरस के प्रसार के लिए डोनाल्ड ट्रम्प जिम्मेदार हैंक्योंकि वह विभिन्न सौंदर्य प्रतियोगिताओं की अध्यक्षता करते हैं और इसके विजेता को यह क्राउन सौंपते हैं। ‘कोरोना’ शब्द का लैटिन और रूसी भाषा में अर्थ क्राउन (शासक) होता है।

वैज्ञानिकों ने इस वायरस को कोरोना नाम इसलिए दिया क्योंकि यह दिखने में क्राउन की तरह लगता है। लेकिन ‘रेम्या’ के प्रस्तोता इस आइडिया को पूरी तरह खारिज करते हैं। चैनल पर मौजूद विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोनावायरस को कृत्रिम रूप से तैयार किया गया है और इसके पीछे अमेरिकी खुफिया एजेंसी और अमेरिकी फार्मास्युटिकल कंपनियां है। इससे पहले, रूसी मीडिया और अधिकारियों ने दावा किया था कि अमेरिका ने जॉर्जिया में एक प्रयोगशाला बनाई है जहां पर मानव पर जैविक हथियार का परीक्षण किया गया था।

चीन की अर्थव्यवस्था को कमजोर करने की अमेरिका की साजिश
चैनल के कॉरेस्पोंडेंट का कहना है कि इस परीक्षण के परिणामस्वरूप ही यह वायरस फैला क्योंकि इसका असर सिर्फ एशियाई लोगों पर ही पड़ता दिख रहा है और यह एक प्रकार का जातीय जैविक हथियार हो सकता है। उनका कहना है कि पश्चिमी देशों के साजिशकर्ताओं जैसे- अमेरिका, वहां की दवा कंपनियां और एजेंसियां इस वायरस को फैला रहे हैं। इसके बाद अमेरिका इस वायरस के खिलाफ टीका का ईजाद कर रहा है ताकि वह इससे मुनाफा कमा सके और एक प्रतिस्पर्धी के तौर पर चीन की अर्थव्यवस्था को कमजोर किया जा सके।

मॉस्को स्थित चर्च में वायरस से मुक्ति के लिए प्रार्थना का आयोजन
टीवी चैनल के अतिरिक्त भी कोरोनावायरस को लेकर रूस में भय का माहौल है। रूस ने चीन की तरफ जाने वाली रेल और हवाई सेवा में कटौती की है। चीन में फंसे रूसी नागरिकों को निकाला गया और उन्हें अस्पताल में दो हफ्ते के लिए निरीक्षण में रखा गया है। मॉस्को स्थित एक चर्च ने इस वायरस से मुक्ति के लिए प्रार्थना का आयोजन किया है। रूसी अखबार वेदोमोस्ती के मुताबिक राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के कार्यक्रम में शामिल होने से पहले लोगों के तापमान की जांच की जा रही है। सरकारी प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने इसे एहतियात कदम बताया। इस वायरस के कारण चीन में अब तक 812 लोगों की मौत हो चुकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टीवी चैनल के मुताबिक चीन में इसके फैलने के पीछे पश्चिमी देशों विशेष कर अमेरिका की साजिश है।- फाइल

कई दिनों से घर से दूर नर्स से बेटी ने कहा- आपकी याद आती है, भावुक मां ने हाथ फैलाकर हवा में गले लगाया February 08, 2020 at 08:52PM

वुहान. चीन कोरानावायरस मरीजों का इलाज कर रहे मेडिकल स्टाफ को बेहद मुश्किल परिस्थितियों में काम करना पड़ रहा है। कई डॉक्टर, नर्स और अन्य स्टाफ कई महीनों से अपने घर नहीं गए हैं। परिवार के लोग उन्हें अस्पताल के बाहर ही मिलने, खाना देने या अन्य जरूरी चीजें देते देखे जा सकते हैं। ऐसा ही एक मामला हेनान प्रांत के झोकोयू में सामने आया है। यहां एक नर्स से जब उसकी बेटी मिलने पहुंची तो वो अपनी बच्ची को गले नहीं लगा पाई। दूर से ही 'एयर हग' दिया।

यह मामला 6 फरवरी का है, लेकिन इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। एक नर्स को उसकी बेटी खाना पहुंचाने पहुंची थी। दोनों ने दूर से एक दूसरे का अभिवादन किया और भावुक हो गईं। उसने दोनों हाथ फैलाकर बेटी को गले लगाया। फेस मॉस्क पहने बेटी मां को देखकर रो रही है। मां बच्ची को ढांढस बंधा रही है कि जल्दी ही वायरस खत्म हो जाएगा और वो अपनी बेटी के पास लौटकर आएगी। बेटी भी मां से कहती है कि मैं आपको मिस कर रही हूं।

मां ने बेटी से कहा- हम राक्षस को खत्म कर देंगे
मुलाकात के दौरान मां बेटी से कहती है, "हिम्मत रखो, हम इस राक्षस को खत्म कर देंगे। मैं जल्द घर लौट आउंगी। इस दौरान बेटी लगातार रोती रहती है। मां टिफिन उठाकर चली जाती है। इस वीडियो को 1.30 लाख लोग देख चुके हैं। तीन हजार लोगों ने लाइक किया है।

चीन में अब तक 812 की मौत

  • नोवेल कोरोनावायरस न्यूमोनिया की वजह से अब तक 812 लोगों की मौत हो चुकी है। बीमारी के सबसे बड़े केंद्र चीनी शहर वुहान को पूरी तरह लॉक कर दिया गया है। 1.1 करोड़ की आबादी वाले शहर में बस-ट्रेन, फ्लाइट की आवाजाही रोक दी गई। लोगों के बाहर निकलने पर भी सख्ती है। चीन के 31 में से 19 प्रांतों में आवाजाही पर रोक है।
  • सरकार बीमारी से निपटने के लिएअब तक करीब एक हजार करोड़ रुपए खर्च कर चुकी है। लोगों के बाहर निकलने, पार्टी, शादी या अन्य सार्वजनिक कार्यक्रम करने की मनाही है। लोगों को बिना मॉस्क के बाहर निकलने नहीं दिया जा रहा है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इस वीडियो को 1.30 लाख लोग देख चुके हैं, तीन हजार लोगों ने लाइक किया है।
The daughter said to the nurse who is treating the patients- Miss you, the emotional mother spread her hands and hugged in the air
The daughter said to the nurse who is treating the patients- Miss you, the emotional mother spread her hands and hugged in the air

China: 'All Shandong schools to stay closed till end-Feb' February 08, 2020 at 07:51PM

विदेश मंत्री कुरैशी ने कहा- कश्मीर हमेशा पाकिस्तान की विदेश नीति का आधार बना रहेगा February 08, 2020 at 07:06PM

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने शनिवार को कहा कि कश्मीर मुद्दा हमेशा ही पाकिस्तान की विदेश नीति का आधारशिला बना रहेगा। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के नेताओं से मुलाकात के बाद कुरैशी ने कहा कि दक्षिण एशियाई क्षेत्र में शांति और स्थायित्व बनाए रखने के लिए कश्मीर मुद्दा का स्थायी सामाधान आवश्यक है। इससे पहले, प्रधानमंत्री इमरान खान ने 5 फरवरी को पीओके के विधानसभा को संबोधित किया था।

बैठक के दौरान, पीओके के नेता राजा फारूख हैदर खान भी शामिल थे। उन्होंने कश्मीर घाटी में लंबे समय से जारी मीडिया और संचार सुविधाओं पर लगे प्रतिबंध को खत्म करने का आह्वान किया। इससे पहले, पाकिस्तान में बुधवार को ‘कश्मीर एकजुटता दिवस' मनाया गया। पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान आयोजन कार्यक्रमों में कश्मीरियों पर जारी अत्याचार का विरोध किया गया और उनके प्रति एकजुटता दिखाई गई।

हर साल 5 फरवरी को ‘कश्मीर एकजुटता दिवस' मनाया जाता है

पाकिस्तान में हर साल 5 फरवरी को ‘कश्मीर एकजुटता दिवस' मनाया जाता है। इस दिन देश में सार्वजनिक अवकाश रहता है। भारत ने 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर से विशेष दर्जा वापस ले लिया था। इसको लेकर इस दिन सरकार ने इस पर विशेष जोर दिया था। पाकिस्तान इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उठाया था लेकिन उसे हमेशा हार ही मिली। भारत लगातार अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इसे आंतरिक मुद्दा बताता रहा है और पाकिस्तान को सच्चाई को स्वीकार करने की सलाह दी थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने पीओक के नेताओं के साथ शनिवार को बैठक की।- फाइल

After fleeing war, Syrian families say 'nowhere to go' February 08, 2020 at 07:07PM

China coronavirus deaths rise past 800, overtaking SARS toll February 08, 2020 at 05:17PM

With 89 more people dying — most in Hubei, the province at the centre of the outbreak — the toll is now higher than the 774 killed worldwide by Severe Acute Respiratory Syndrome nearly two decades ago, according to figures from national health authorities. Almost 37,200 people in China have now been infected by the new coronavirus.

Thailand gunman who killed 21 in rampage shot dead in mall February 08, 2020 at 04:40PM

Thai officials said a soldier who went on a shooting rampage and killed at least 21 people and injured 42 others has been shot dead inside a mall in northeastern Thailand. Officials said the soldier angry over a financial dispute first killed two people and then went on a far bloodier rampage, shooting as he drove to a busy mall where shoppers fled in terror.

Rain extinguishes Australian wildfire and causes flooding February 08, 2020 at 05:25PM

15 जनवरी के बाद चीन गए विदेशियों के भारत आने पर रोक; अब तक 812 की मौत, 37 हजार से ज्यादा मामलों की पुष्टि February 08, 2020 at 04:38PM

नई दिल्ली. नोवेल कोरोनोवायरस की वजह से 810 चीन के नागरिकों की मौत हो गई है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने शनिवार को कहा कि जो विदेशी 15 जनवरी को या उसके बाद चीन गए, उन्हें भारत आनेकी अनुमति नहीं दी जाएगी। डीजीसीए ने शनिवार को एयरलाइंस को दिए अपने सर्कुलर में कहा कि पांच फरवरी से पहले चीनी नागरिकों को जारी किए गए सभी वीजा निलंबित कर दिए गए हैं। उधर, चीन में कोरोनावायरस से 810 लोगों की मौत हो गई है। जबकि हॉन्गकॉन्ग और फिलीपींस में 1-1 युवक की जान गई है। चीन में अब तक 37111 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।

हालांकि, डीजीसीए ने स्पष्ट किया कि ये वीजा प्रतिबंध एयरक्रू पर लागू नहीं होंगे। एयरक्रू चीनी नागरिक या चीन से आने वाले अन्य विदेशी नागरिक हो सकते हैं। 15 जनवरी या उसके बाद चीन जाने वाले विदेशियों को भारत-नेपाल, भारत-भूटान, भारत-बांग्लादेश या भारत-म्यांमार भूमि सीमाओं समेत किसी भी हवाई, भूमि या बंदरगाह से भारत में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है।

इंडिगो और एयर इंडिया ने चीन के लिए उड़ानें निलंबित की

भारतीय एयरलाइंस में इंडिगो और एयर इंडिया ने दोनों देशों के बीच अपनी सभी उड़ानें निलंबित कर दी हैं। स्पाइसजेट की दिल्ली से हॉन्गकॉन्ग के लिए उड़ान सेवा अभी जारी है। 1 और 2 फरवरी को एयर इंडिया ने चीनी शहर वुहान से भारतीय नागरिकोंको निकालने के लिए अपने दो विशेष विमान भेजे थे। सात मालदीव के नागरिकों समेत 647 भारतीयों को वहां से नई दिल्ली लाया गया था।

चीन ने कोरोनावायरस का नाम एनसीपी रखा

चीन ने कोरोनावायरस का नाम बदलकर नोवेल कोरोनावायरस निमोनिया (एनसीपी) रखा है। सरकार ने कहा है कि वहां की सरकारी संस्थाओं द्वारा इसे एनसीपी के नाम से जाना जाएगा। वायरस की वजह से चीन में 30 से ज्यादा शहरों को लॉकडाउन कर दिया गया है। सबसे ज्यादा प्रभावित हुबेई प्रांत में 780 लोगों की मौत हो चुकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वुहान से लौटे यात्रियों की नई दिल्ली एयरपोर्ट पर जांच करते स्वास्थ्य अधिकारी।

Malaysian Hindus defy virus fears to mark festival February 08, 2020 at 01:04AM

Khamenei says Iran must become strong to end 'enemy threat' February 08, 2020 at 12:48AM

"We must become strong so that there will not be a war, become strong so that enemy's threats will end," Iran's supreme leader Ayatollah Ali Khamenei said on Saturday addressing a gathering of air force commanders and staff aired on state television. "We do not want to threaten anyone... this is to prevent threats, to maintain the country's security," he added.

संक्रमण रोकने के नाम पर क्रूरता कर रही चीन सरकार, लोगों को घसीटकर घर से निकाला जा रहा February 08, 2020 at 01:10AM

बीजिंग. चीनमें कोरोनावायरस संक्रमण से निपटने के लिए प्रशासन ने आक्रामक रवैया अपना लिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में सरकारी कर्मचारी लोगों के घर में घुसकर उन्हें जबर्दस्तीअस्पताल ले जा रहे हैं। वीडियो में दिखाया गया है कि कई लोगों को घसीटकर उनके घर से बाहर निकाला गया।कोरोनावायरसकी वजह से चीन के 30 से ज्यादा शहरों को लॉकडाउन किया गया है। करीब 6 करोड़ लोगों की आवाजाही पर रोक है।

सरकार ने पुलिस को कोरोनावायरस संक्रमितों को इकट्ठा कर बाकी लोगों से अलग-थलग (क्वारेंटाइन जोन में) रखने के आदेश दिए गए हैं। वीडियो में नकाबपोश अधिकारी घरों में घुसकर संक्रमण की जांच के लिए महिलाओं और पुरुषों को घसीटते हुए अस्पताल ले जा रहे हैं।वीडियो में अधिकारी प्रोटेक्टिव (सुरक्षात्मक) सूट में नजर आ रहे हैं और वे लोगों को पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं।

लोगों को कहां रखा जा रहा, इसकी जानकारी नहीं

चीन की उपप्रधानमंत्री सुन चुनान ने महामारी के खिलाफ लोगों सेलड़ने का आह्वान किया था। इसके बाद यह वीडियो सामने आया। माना जा रहा है कि यह वीडियो चीन के सबसे ज्यादा प्रभावित शहरवुहानका है, जहां करीब 1.4 करोड़ लोग रहते हैं। वीडियो मेंफेस मास्क पहने हुए व्यक्ति कोअधिकारीतेजी से खींचरहेहैं। वहीं, एक महिला कोभी जबरन घर से ले जाया जा रहा है। हालांकि, यह इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि कितने लोगों को जबरन उनके घरों से ले जाया गया और उन्हें कहां रखा गया।

घर-घर जाकर जांच कर रहे अधिकारी

वुहान के अधिकारी संक्रमण की पहचान करने के लिए घर-घर जाकर जांच कर रहे हैं। सुन ने वुहान में चार प्रकार के लोगों को क्वारेंटाइन स्टेशनलाने के लिए कहा है। पहला- जिनके मामले की पुष्टि हो गई है। दूसरा- जो संदिग्ध हैं। तीसरा- जो संक्रमितलोगों के संपर्क में आए हैं और चौथा- जिन्हें बुखार हुआ हो।

27 देशों में कोरोना की चपेट में

चीन में शनिवार को 60 साल के अमेरिकी नागरिक की मौत की पुष्टि की गई। यह चीन में पहले विदेशी नागरिक की मौत है।अब तक 27 देशों में कोरोनावायरस के मामलों की पुष्टि हो चुकी है। हॉन्गकॉन्ग और फिलीपींस में 1-1 युवक की मौत हो चुकी है। चीन में 2002-03 के दौरान सार्स वायरस से लगभग 650 लोगों की मौत हुई थी। कोरोनावायरस से इससे ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लोगों को उनके घरों से जबरन ले जाते हुए चीनी अधिकारी।

मंत्री एजाज शाह ने संसद में कहा- करतारपुर में भारतीय श्रद्धालुओं को पासपोर्ट फ्री इंट्री देने पर विचार कर रहे February 08, 2020 at 12:54AM

इस्लामाबाद. पाकिस्तान करतारपुर साहिब गुरुद्वारा में भारतीय श्रद्धालुओं को पासपोर्ट फ्री इंट्री देने के प्रस्ताव पर विचार कर रहा है। पाकिस्तान के अदंरूनी मामलों के मंत्री एजाज शाह ने प्रश्नकाल के दौरान संसद में इसकी जानकारी दी। शनिवार को आई एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट केमुताबिक, पाकिस्तान पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए इस प्रस्ताव पर विचार कर रहा है। इसके लिए वह अपने विदेश मंत्रालय से ज्यादा जानकारी भी जुटा सकता है।

भारत और पाकिस्तान के बीच करतारपुर कॉरीडोर पिछले साल 9 नवम्बर को खोला गया था। इसके लिए दोनों देशों के बीच हुए समझौते के मुताबिक, फिलहाल भारतीय श्रद्धालुओं को करतारपुर में बिना पासपोर्ट इंट्री नहीं मिलती।

‘भारतीय पर्यटक सुबह से शाम तक घूम सकते हैं कॉरीडोर’

शाहने संसद में कहा कि मौजूदा प्रकिया के तहत भारतीय श्रद्धालु सुबह से लेकर शाम तक कॉरीडोर घूम सकते हैं। इसके लिए उनके पास भारतीय पासपोर्ट होना चाहिए। भारतीय मूल का विदेशी नागरिक होने पर ओवरसीज सिटिजन कार्ड और जिस देश में रह रहे हैं, वहां का पासपोर्ट होना अनिवार्य है। हालांकि कॉरीडोर आने वाले भारतीय नागरिकों के लिए विजा का प्रावधान नहीं है।

पूरी जांच के बाद भी पर्यटकों को इंट्रीदी जाती है : शाह

उन्होंने कहा कि भारतीय नागरिकों को पाकिस्तानी रेंजर्स और अन्य कानूनी एजेंसियों की जांच के बाद ही प्रवेश मिलता है। उनकी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से जांच की जाती है। इस बात का ध्यान रखा जाता है कि भारतीय पर्यटक गुरुद्वारा कॉम्पलेक्स में ही रहें और पाकिस्तान की ओर न जा सकें। इसके लिए गुरुद्वारा कॉम्पलेक्स में घूमने वाला दरवाजा लगाया गया है। कॉरीडोर के आसपास की सभी गतिविधियों परसर्विलांस कैमरे से नजर रखी जाती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारत और पाकिस्तान के बीच करतारपुर कॉरीडोर पिछले साल 9 नवम्बर को खोला गया था। (फाइल)

What's in a name? WHO tiptoes around what to call virus February 07, 2020 at 09:56PM