Tuesday, February 18, 2020

भारतीय वायुसेना चीन में फंसे नागरिकों को निकालेगी, सी-17 ग्लोबमास्टर 20 फरवरी को वुहान जाएगा February 18, 2020 at 05:47PM

नई दिल्ली/बीजिंग/मॉस्को. चीन में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने में अब सरकार वायुसेना की मदद लेगी। एविएशन इंडस्ट्री में इन्फ्रास्ट्रक्चर की कमी को देखते हुए सरकार ने इस मुश्किल काम के लिए वायुसेना से संपर्क किया। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से निर्देश मिलने के बाद वायुसेना अपना सी-17 ग्लोबमास्टर वुहान भेजेगी। यहां से भारतीय नागरिकों को निकाला जाएगा।

चीन में कोरोनावायरस संक्रमितों के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने फरवरी की शुरुआत में ही भारतीयों नागरिकों को निकालना शुरू कर दिया था। एयर इंडिया के विशेष विमान से दो बार में अब तक 647 नागरिकों को निकाला जा चुका है। इनमें से 248 को मानेसर स्थित आर्मी कैंप में रखा गया था। मंगलवार को सभी की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई। इसके बाद उन्हें घर जाने के निर्देश दिए गए।

सेना ही करेगी चीन से वापस लाए गए लोगों को रखने का इंतजाम
पहले दो दौरों पर जब भारतीय नागरिक वापस लाए गए, तो सभी कॉन्ट्रैक्टरों ने क्वारैंटाइन (मरीजों को अलग-थलग रखने की जगह) बेस बनाने में सेवा देने से इनकार कर दिया था। इलेक्ट्रीशियन और प्लंबरों ने भी आखिरी समय में मदद से इनकार कर दिया था। हालांकि, तब सेना ने खुद ही पीड़ितों को अलग रखने के लिए बेस तैयार कर लिया। आगे भी सेना ही चीन से लाए गए नागरिकों के लिए बेस तैयार करेगी।

सैन्य अफसर ने कहा- भारतीय आर्मी कभी पीछे नहीं हटती
सेना में मेजर जनरल आर दत्ता ने न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा, “हम भारतीय सेना के जवान हैं। हम कभी पीछे नहीं हटते। हमने सिर्फ दो दिन में क्वारैंटाइन जोन बना दिया था। सभी छात्रों को यहां रखा गया। वे कोरोनावायरस से पीड़ित नहीं पाए गए, इसलिए उन्हें भेज दिया गया।”

चीन में कोरोनावायरस से एक दिन में 136 की मौत

चीन में कोरोनावायरस से मौतों का आंकड़ा 2 हजार के आंकड़े को पार कर गया है। बुधवार को इससे 136 लोगों की मौत हुई। यह एक दिन में सबसे ज्यादा है। इसके अलावा संक्रमितों की संख्या 74,185 तक पहुंच गई है। चीन के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 136 में से 132 मौतें हुबेई प्रांत में हुईं। यहीं सबसे पहले कोरोनावायरस का मामला सामने आया था।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में 1185 संदिग्ध मामलों की जानकारी सामने आई है। वहीं 11,977 मरीजों की हालत गंभीर है। अब तक 1824 लोगों को रिकवरी के बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। बुधवार को चीन के अलावा हॉन्ग कॉन्ग और ताइवान में एक-एक मौत हुईं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चीन में फंसे भारतीय नागरिकों को सी-17 ग्लोबमास्टर विमान से निकाला जाएगा। (फाइल)

Mike Bloomberg would sell business interests if elected US president February 18, 2020 at 05:17PM

Ex-governor Blagojevich released from prison after Trump pardon February 18, 2020 at 04:47PM

Rod Blagojevich walked out of prison Tuesday after President Donald Trump cut short the 14-year prison sentence handed to the former Illinois governor for political corruption. The President said the punishment imposed on the on one-time contestant on Trump's reality TV show "Celebrity Apprentice" was excessive.

भारत दौरे से पहले ट्रम्प ने कहा- मोदी सरकार के साथ बड़ा व्यापार समझौता बाद के लिए बचा कर रखा है February 18, 2020 at 04:34PM

वॉशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि वह भारत के साथ एक बड़ा व्यापार समझौता करना चाहते हैं और यह डील वे बाद के लिए बचा कर रख रहे हैं। ट्रम्प ने यह भी कहा कि अभी यह तय नहीं है कि ये बड़ा समझौता अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले हो पाएगा या नहीं। ट्रम्प के इस बयान के बाद माना जा रहा है कि उनके अगले हफ्ते होने वाले भारत दौरे पर दोनों देशों के बीच व्यापार से जुड़ा कोई द्विपक्षीय समझौता न हो। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ट्रम्प भारत के साथ एक छोटे ट्रेड पैकेज पर सहमति बना सकते हैं।

एंड्रयूज जॉइंट बेस पर मंगलवार को रिपोर्टर से बातचीत के दौरान ट्रम्प ने कहा, “हम भारत के साथ व्यापार समझौता कर सकते हैं, लेकिन बड़े समझौते को मैं बाद के लिए बचा रहा हूं।” अमेरिकी राष्ट्रपति से जब पूछा गया कि क्या वे भारत दौरे से पहले व्यापार पर कोई समझौता करेंगे, तो उन्होंने कहा कि भारत के साथ बड़ा व्यापार समझौता तो होगा, हम यह जरूर करेंगे। लेकिन पता नहीं चुनाव से पहले यह हो पाएगा या नहीं।

भारत के साथ व्यापार समझौता तय करने में अहम भूमिका निभा रहे अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि रॉबर्ट लाइटहाइजर ट्रम्प के भारत दौरे पर उनके साथ रहेंगे। अफसरों के मुताबिक, ट्रम्प के दौरे परट्रेड डील की संभावनाएं पूरी तरह खत्म नहीं हुई हैं।

व्यापार में भारत का हमारे साथ अच्छा बर्ताव नहीं: ट्रम्प
ट्रम्प ने हाल ही में भारत दौरे से पहले व्यापार समझौते को लेकर कहा था कि हम एक बेहतर डील करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया था कि भारत अमेरिका के साथ व्यापार में अच्छा व्यवहार नहीं करता। हालांकि, ट्रम्प ने प्रधानमंत्री मोदी कोे अच्छा दोस्त बताते हुए उनकी तारीफ की थी।

बतौर राष्ट्रपति ट्रम्प का पहला भारत दौरा
राष्ट्रपति ट्रम्प 24-25 फरवरी को नई दिल्ली और अहमदाबाद की यात्रा पर जाएंगे। अमेरिका के राष्ट्रपति के तौर पर यह उनका पहला भारत दौरा है। इससे पहले बतौर राष्ट्रपति बराक ओबामा 2010 और 2015 में भारत आए थे। ट्रम्प ने पिछले हफ्तेकहा था कि वह बेहतर संबंधों की उम्मीद लेकर भारत जा रहे हैं। ट्रम्प ने पत्रकारों से कहा था, “वे (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) मेरे दोस्त हैं और वे एक अच्छे व्यक्ति भी हैं।”



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डोनाल्ड ट्रम्प 24-25 फरवरी को अपने पहले भारत दौरे पर आ रहे हैं। -फाइल फोटो

China coronavirus death toll surges past 2,000 February 18, 2020 at 04:15PM

The death toll from China's new coronavirus epidemic jumped past 2,000 on Wednesday after 136 more people died, with the number of new cases falling for a second straight day, according to the National Health Commission.

Man soars 6,000-ft above Dubai, ‘Iron Man’ style February 18, 2020 at 03:25PM

Reffet and his collaborators, known as “Jetmen”, have literally scaled new heights with the help of jetpacks and carbon-fire wings, staging a series of aerial displays that send them tearing through the skies at breakneck speed.

Pak court orders action against minor Hindu girl’s Muslim husband for child marriage February 18, 2020 at 01:39PM

Sources said the minor Hindu girl was presented in a Jacobabad court amidst elaborate security arrangements, as several Muslim bodies, including Jamiat Ulama-e-Islam Pakistan, called for a strike and protest against the trial of the Muslim husband.

Diamond Princess quarantine ends, but not for Indian crew February 18, 2020 at 10:52AM

They will not only be the last people to step off the boat, because they will continue to serve the other passengers but their quarantine will start after the last passenger has left the ship. This basically means they will have to be quarantined for an extra 14 days before they can be cleared for travel back to India. Of the 132, six have already tested positive for the virus and have been moved to hospitals.

Afghan election loser contests results, announces own government February 18, 2020 at 07:28AM

Trump pardons ex-49ers owner Edward DeBartolo February 18, 2020 at 06:47AM

Port hit by rocket fire in Libyan capital: Witnesses February 18, 2020 at 06:25AM

UK Budget on March 11 as scheduled: Rishi Sunak February 18, 2020 at 05:00AM

UN chief says new virus poses 'enormous' risks February 18, 2020 at 04:46AM

अशरफ गनी दूसरी बार राष्ट्रपति चुनाव जीते, चुनाव आयोग ने 5 महीने बाद नतीजे की घोषणा की February 18, 2020 at 04:07AM

काबुल. अफगानिस्तान के चुनाव आयोग ने मंगलवार को पांच महीने के बाद राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों की घोषणा की। अशरफ गनी को लगातार दूसरी बार स्वतंत्र प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने के बाद जीत मिली। मंगलवार के चुनाव आयोग के प्रमुख हवा आलम नुरिस्तानी ने नतीजे का एलान किया। उन्होंने कहा कि गनी 50.64% वोट हासिल करने में सफल रहे। गनी के निकटम प्रतिद्वंद्वी और नेशनल कोलीशन ऑफ अफगानिस्तान के प्रत्याशी अब्दुल्ला अब्दुल्ला को सिर्फ 39.5% वोट मिल सके।

चुनाव 28 सितंबर 2019 को हुए थे। चुनाव के दौरान कई स्थानों पर तालिबानी आतंकियों ने हमले किए थे। चुनावी प्रक्रिया को अस्थिर करने की कोशिश हुई थी। अब्दुल्ला के समर्थकों ने वोटिंग मशीन से छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे। इन कारणों से नतीजे घोषित करने में देरी हुई।

विपक्षी पार्टियोंने समनांतर सरकार बनाने की धमकीदी थी

चुनाव नतीजों का विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने विरोध किया है। चुनाव आयोग पर पक्षपात करने और गनी का समर्थन करने का आरोप लगाया है। इससे पहले इन पार्टियों ने कहा था कि अगर आयोग गनी के समर्थन में नतीजों की घोषणा करेगा तो वे देश में समानांतर सरकार बना लेंगे। अब्दुल्ला के समर्थकों का आरोप है कि चुनाव में लगभग 3 लाख वोटों की हेराफेरी हुई। इनमें से 1 लाख वोट मशीन में मतदान से पहले या बाद में फीडकिए गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अशरफ गनी ने स्वतंत्र प्रत्याशी के तौर पर राष्ट्रपति चुनाव लड़ा था। (फाइल फोटो)

कराची में रहस्यमयी गैस लीकेज, 14 लोगों की मौत; प्रशासन ने कहा हमें वजह की जानकारी नहीं February 18, 2020 at 03:30AM

कराची. पाकिस्तान के कराची में रहस्यमयी गैस लीक से 14 लोगों की मौत हो गई। सैकड़ों लोग शहर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं। रविवार रात कुछ लोगों ने सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन की शिकायत की थी। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान 14 लोगों की मौत हो गई। खास बात ये है कि प्रशासन अब तक यह पता नहीं लगा सका कि मौत की वजह गैस लीक है या कुछ और। अगर किसी जहरीली गैस का रिसाव हुआ तो उसका नाम क्या है।
कराची के पुलिस चीफ गुलाम नबी मेमन ने 14 लोगों की मौत की बात तो मानी लेकिन वो यह नहीं बता सके कि घटना किस वजह से हुई और इसके लिए जिम्मेदार कौन है।

48 घंटे बाद भी प्रशासन खाली हाथ
इतने लोगों की मौत के बाद भी पाकिस्तान सरकार और स्थानीय प्रशासन कोई कारण नहीं खोज पाया है। ‘डॉन न्यूज’ से बातचीत में जियाउद्दीन हॉस्पिटल के प्रवक्ता आमिर शहजाद ने कहा- केमारी क्षेत्र में 2 दिन में 14 लोगों की मौत हुई है। दो अन्य लोगों के भी मारे जाने की खबर है। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई। कराची के पुलिस चीफ गुलाम नबी मेमन ने कहा, “इतने लोगों की मौत की क्या वजह है, इस बारे में हमारे पास भी अब तक कोई जानकारी नहीं है।”

गुस्से में लोग
मंगलवार को केमारी क्षेत्र के लोग सड़कों पर उतर आए। उन्होंने सरकार और स्थानीय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। कराची के कमिश्नर इफ्तिखार शालवानी के मुताबिक, एक शिप में लदे सोयाबीन से जहरीली गैस बनी और इसकी वजह से हादसा हुआ। इफ्तिखार के बयान के कुछ देर बाद ही इमरान सरकार में मंत्री अली जैदी ने इसे नकार दिया। उन्होंने कहा- मैं खुद उस जहाज को देखकर आया हूं। उसमें कोई लीकेज नहीं हुआ और वहां मौजूद स्टाफ भी पूरी तरह सुरक्षित है। अगर वहां गैस लीकेज हुआ होता तो सबसे पहले स्टाफ को नुकसान होता।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

कराची में एक अस्पताल के बाहर मास्क लगाए लोग।

Mysterious toxic gas kills 14 people in Pakistan's Karachi February 18, 2020 at 03:59AM

The source of a toxic gas leak remained unclear on Tuesday. Officials said 14 people have been killed so far. Ziauddin hospital spokesperson Amir Shehzad told the newspaper that nine deaths took place at the hospital's Keamari Campus over the course of the past two days. Dozens of others have been hospitalised in various medical facilities across the city.

Ashraf Ghani secures second term as Afghan President: Final results February 18, 2020 at 03:41AM

Pak court transfers 2 terror financing cases against Saeed to Lahore February 18, 2020 at 01:07AM

Jamat-ud-Dawa chief Hafiz Saeed , a UN designated terrorist whom the US has placed a $10 million bounty on, was arrested on July 17 in the terror financing cases. The 70-year-old fiery cleric is lodged at the high-security Kot Lakhpat jail.

चीन ने बढ़ी दाढ़ी और ज्यादा बच्चे होने के कारण उइगर मुस्लिमों को नजरबंद किया February 18, 2020 at 12:07AM

बीजिंग. चीन के अधिकारी प्रतिदिन उइगर मुसलमानों की जनसंख्या की गतिविधियों और व्यवहार की निगरानी कर रहे हैं। साथ ही उनके बढ़ीहुई दाढ़ी और ज्यादा बच्चे होने के कारण नजरबंद शिविरों में भेज रहे हैं। लीक हुए दस्तावेज में यह जानकारी सामने आई है।नजरबंदी के लिए दिए गए कारणों में उपवास, दाढ़ी बढ़ाना, पासपोर्ट के लिए आवेदन करना और बहुत सारे बच्चे होने पर आधिकारिक जन्म नीति का उल्लंघन करना शामिल है।

जर्मन न्यूज चैनल डीडब्ल्यू और बीबीसी को सौंपे गए 137 पन्नों के दस्तावेज में उन 311 लोगों की सूची दी गई है, जिन्हें 2017 और 2018 में काराकाक्स काउंटी में ‘री-एजुकेशन’ के लिए भेजा गया।एक मामले में अधिकारियों ने एक उइगर मुसलमान को ‘री-एजुकेशन कैंप’ में भेजा और बढ़ी हुई दाढ़ी के कारण उसके 15 रिश्तेदारों को भी निगरानी में रखा। दस्तावेज में यह दावा किया गया है कि चीनी अधिकारियों ने यह निष्कर्ष निकाला कि युवक की बढ़ी दाढ़ी और उसकी पत्नी के घूंघट रखने का अर्थ है कि वे धार्मिक और चरमपंथी विचारों से ग्रसित हैं।

चीन के उत्तर-पश्चिमी शिनजियांग के एक शिविर में दंपती के किशोर बेटे को भी हिरासत में लिया गया था। ऐसा तब किया गया जब व्यक्ति के रिश्तेदारों के व्यवहार की निगरानी करने वाले अधिकारी ने सिफारिश की कि आगे भीसभी की निगरानी की जाएगी।

लीक दस्तावेज में तीन हजार से ज्यादा व्यक्तियों के निजी विवरण

इस लिस्ट में शिनजियांग के सुदूर पश्चिमी क्षेत्र के तीन हजार से ज्यादा व्यक्तियों के निजी विवरण है। साथ ही इसमें कराकाक्स शिविर में भेजे गए 311 व्यक्तियों और उनसे जुड़े 1,800 से ज्यादा परिवार के सदस्यों, पड़ोसियों और दोस्तों का पूरा नाम और पहचान संख्या भी शामिल है। लिस्ट में बच्चों का भी नाम है।इस दस्तावेज में डाउनलोड किए गए वीडियो, इंटरनेट चैट मैसेजों, चेहरे की पहचान करने वाली उच्च तकनीक कैमरा, घर जाकर पूछताछ की डिटेल भी है।

जर्मन न्यूज चैनल डीडब्ल्यू से यूनिवर्सिटी ऑफ नॉटिंघम के विशेषज्ञ रियान थुम ने कहा- मुझे लगता है कि यह कल्पना करना दिलचस्प है कि ये चीजें शिनजियांग में मौजूद हैं। जो डेटा बाहर आया है वह चौंका देने वाला है। दस्तावेज के अनुसार, अधिकांश बंदियों को रिहाई के लिए मंजूरी दे दी गई थी। निगरानी के तहत फैक्ट्रियों में कई जबरन काम करने के लिए मजबूर थे।

20 लाख उइगर मुस्लिम नजरबंद

2014 के बाद से आतंकवाद विरोधी अभियान के तहत 20 लाख उइगर मुस्लिम और अन्य अल्पसंख्यकों को कई शिविरों में हिरासत में रखा गया है। चीन लगातार कहता रहा है कि वह इस क्षेत्र में चरमपंथ से निपटने के लिए ‘वोकेशनल ट्रेनिंग कैम्प’ चला रहा है। हालांकि, पूर्व बंदियों ने आरोप लगाया है कि वहां कैदियों को यातनाएं दी जाती हैं। उन पर मेडिकल एक्सपेरिमेंट किए जाते हैं। साथ ही महिलाओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया जाता है।

उइगरों के पूर्वजों की कब्रों को नष्ट कर रहा चीन

अक्टूबर में यह खबर सामने आई थी कि चीन शिनजियांग प्रांत में रहने वाले उइगर मुसलमानों के पूर्वजों की कब्रों को नष्ट करने में जुटा है। आलोचकों का कहना था कि अल्पसंख्यक समुदाय की सांस्कृतिक पहचान मिटाने के लिए वहां कार पार्किंग और खेल का मैदान बनाया जा रहा है। कब्रिस्तान नष्ट किए जाने के कुछ सैटेलाइट तस्वीरें सामने आई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चीन के शिनजियांग प्रांत में करीब 20 लाख उइगर मुसलमान नजरबंद। -फाइल फोटो

'From bad to worse': Dashed hopes may deter many Iranians from polls February 17, 2020 at 09:58PM

Confrontation with the US, economic hardship and an airline tragedy have battered Iranians' confidence in their leaders, posing a potential problem for the authorities in a parliamentary election this week. As the February 21 vote nears, Iranians are in a gloomy mood, exhausted by a succession of crises that have helped to shred the hopes for a better life.