Monday, June 15, 2020

नियम तोड़ने वाले पैसेंजर पर बैन लग सकता है, फ्लाइट के अंदर भी मास्क नहीं हटा सकेंगे June 15, 2020 at 08:19PM

कोरोना संक्रमण को देखते हुए अमेरिका की एयरलाइन कंपनियां मास्क नहीं पहनने वाले पैसेंजर को बोर्डिंग की परमिशन नहीं देंगी। ऐसे पैसेंजर्स के नामनो-फ्लाई लिस्ट में डाले जा सकते हैं। यानी वे कुछ समय के लिए हवाई यात्री नहीं कर सकेंगे।

यात्री फ्लाइट के अंदर भी मास्क नहीं हटा सकेंगे। फ्लाइट अटेंडेंट इस पर नजर रखेंगे। सिर्फ खाने-पीने के वक्त मास्क हटाने की मंजूरी दी जाएगी। अमेरिका की एविएशन इंडस्ट्री 18 जून से इस पॉलिसी को लागू कर रही है।

7 प्रमुख एयरलाइन इस पॉलिसी में शामिल
नई पॉलिसी में फेस मास्क पहनना प्री-फ्लाइट चेकलिस्ट में शामिल होगा। जिन पैसेंजर के पास मास्क नहीं होगा उन्हें एयरलाइन की तरफ से दिया जाएगा। अलास्का एयरलाइन, अमेरिकन एयरलाइन, डेल्टा एयरलाइन, हवाइएन एयरलाइन, जेटब्ल्यू एयरवेज, साउथवेस्ट एयरलाइन और यूनाइटेड एयरलाइन इस पॉलिसी में शामिल हैं।

फ्लाइट टेक-ऑफ होने से पहले पैसेंजर को फेस मास्क की पॉलिसी के बारे में बताया जाएगा। बाद में फ्लाइट के अंदर भी एनाउंसमेंट करना होगा। डेल्टा एयरलाइन का कहना है कि पैसेंजर्स को मास्क पहनने के लिए लगातार अवेयर कर रहे हैं। फ्लाइट में सेफ्टी का ये सबसे इंपोर्टेंट तरीका है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ये फोटो लॉस एंजिल्स इंटरनेशनल एयरपोर्ट की है।

चीन और पाकिस्तान के पास भारत से ज्यादा परमाणु हथियार; एटमी ताकत के लिहाज से रूस सबसे आगे : रिपोर्ट June 15, 2020 at 07:34PM

चीन और पाकिस्तान के पास भारत से ज्यादा परमाणु हथियार हैं। यह दावा एक रिपोर्ट में किया गया है। इसके मुताबिक, मौजूदा वक्त मेंचीन के पास 320 और पाकिस्तान के पास 160 परमाणु हथियार हैं। भारत के पास 150 परमाणु हथियार हैं। यह रिपोर्टस्वीडन केथिंक टैंक स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट ने (सिपरी रिपोर्ट 2020) जारी की है। इसमें उन देशों का जिक्र है, जिनके पास आधिकारिक तौर पर परमाणु हथियार हैं।

सिपरी के मुताबिक- दुनिया के कुल परमाणु हथियारों का 90 फीसदी हिस्सा रूस और अमेरिका के पास है। दोनों देश पुराने हथियारों को खत्म कर रहे हैं। यही वजह है कि पिछले साल एटमी हथियारों की संख्या में कमी देखी गई। हालांकि, फिक्र की बात यह है कि पुराने की जगह यह दोनों देश नए एटमी हथियार बना रहे हैं।

सैन्य खर्च बढ़ा

रिपोर्ट में कहा गया है कि2010से 2019के बीच हथियारों की खरीद-फरोख्त 5.5 फीसदी बढ़ी।2018 में सैन्य सुविधाओं पर करीब 1917 बिलियन डॉलर (145 लाख करोड़ रु.) खर्च हुए थे। यह 10 साल में सबसे ज्यादा खर्च है।उत्तर अफ्रीकी देशों ने 2019 के मुकाबले इस साल अपनी सैन्य सुविधाओं पर 67% फीसदी रकम ज्यादा खर्च की।

एटमी ताकत बढ़ा रहा है चीन
चीन एटमी ताकत बढ़ाने में जुटा है।इसके लिए जमीन, हवा और समंदर से हमला करने वाली नई मिसाइलें तैयार कर रहा है। इतना ही नहीं, वो कुछ ऐसे फाइटर जेट्स भी तैयार कर रहा है जो एटमी हमला कर सकें।चीन पहले एटमी ताकत के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं देता था। लेकिन, कुछ साल से उसने परमाणु हथियारों और भविष्य की योजनाओं की कुछ जानकारी दुनिया को दी है।

दुनिया में 13 हजार 400 परमाणु हथियार
सिपरी के मुताबिक, 9 देशों के पास एटमी हथियार हैं। कुल मिलाकर इस वक्त इन देशों के पास 13 हजार 400 परमाणु हथियार (न्युक्लियर वॉरहेड्स) मौजूद हैं। रूस के पास 6 हजार 375 हथियारों के साथ रूस पहली पायदान पर है। 30 से 40 हथियारों के साथ उत्तर कोरिया सबसे निचले पायदान पर है।

किस देश के पास फिलहाल कितने परमाणु हथियार

  • रूस : 6 हजार 375
  • अमेरिका : 5 हजार 800
  • फ्रांस : 290
  • ब्रिटेन : 215
  • चीन : 320
  • पाकिस्तान :160
  • भारत : 150
  • इजराइल : 90
  • उत्तर कोरिया : 30 से 40


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट(सिपरी) के मुताबिक, मौजूदा वक्त में भारत के पास 150 परमाणु हथियार हैं। (फाइल)

ट्रम्प आज पुलिस रिफॉर्म के एक आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे, अश्वेत व्यक्ति फ्लॉयड और ब्रुक्स की हत्या के बाद कानून बनाने की मांग तेज June 15, 2020 at 07:19PM

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को कहा कि वे मंगलवार को पुलिस रिफॉर्म को लेकर एक आदेश पर हस्ताक्षर करेंगे। 25 मई को अश्वेत व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में हुई मौत के बाद से प्रदर्शनकारी पुलिस कीक्रूरता और नस्लवाद के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

ट्रम्प ने सोमवार को कहा कि हम देश में बेहतर कानून-व्यवस्था चाहते हैं। हम चाहते हैं कि यहां सभी को बराबर न्याय मिले। व्हाइट हाउस ने भी सोमवार को ट्वीट किया- राष्ट्रपति हर तरह से इस कानून के पक्ष में हैं। इस कानून के आने से पुलिस अफसरों के व्यवहारऔर गलत बर्ताव की शिकायतों को सार्वजनिक करना पड़ेगा। पहले इसे गुप्त रखा जाता था।

हमें पुलिस पर बिल्कुल भरोसा नहीं: ब्रुक्स के रिश्तेदार

जॉर्जिया में 12 जून को एक 27 वर्षीय अफ्रीकी-अमेरिकी रेशर्ड ब्रुक्स की एक पुलिस अधिकारी ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद पुलिस रिफॉर्म को लेकर मांग और तेज हो गई। इस घटना के बाद अटलांटा में लोग सड़कों पर उतर आए। ब्रुक्स के रिश्तेदार ने सोमवार को कहा कि पुलिस परहमारा भरोसा बिल्कुल खत्म हो गया है। यह तभी बदल सकता है, जब पुलिस विभाग में कोई बड़ा बदलाव किया जाए।

ट्रम्प ने ब्रुक्स मामले को लेकर सोमवार को कहा कि यह घटना बहुत ही परेशान करने वाला है। यह बेहद भयावह स्थिति है। मैं काफी करीब से इस पर नजर रख रहा हूं।

ब्रुक्स को गोली मारने वालापुलिस अफसर बर्खास्त

फ्युल्टन काउंटी मेडिकल एक्जामिनर के ऑफिस ने रविवार को कहा कि ब्रुक्स को पुलिस ने दो गोली मारी थी। इसके बाद उसका ऑर्गन फेल हो गया था, जिससे उसकी मौत हो गई। जिस पुलिस अफसर ने उसे गोली मारी थी, उसे बर्खास्त कर दिया गया। वहीं, दूसरे पुलिस अफसर को प्रशासनिक ड्यूटी में भेज दिया गया।

घटना के बाद अटलांटा पुलिस चीफ का इस्तीफा

जॉर्जिया ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन के मुताबिक, घटना 12 जून की है। रेशर्ड ब्रूक्स पार्किंग में कार में सो रहा था। पुलिस अफसरों को वह नशे में लगा। पूछताछ के दौरान उसकी पुलिस से झड़प हो गई। ब्रूक्स एक अफसर की टेजर (छोटी गन) छीनकर भागा। दूसरे अफसर ने उसका पीछा किया। इतने में ब्रूक्स पलटा और उसने अफसर पर टेजर तान दी। तभी अफसर ने उस पर गोली चला दी थी।इस घटना के बाद अटलांटा के पुलिस चीफ ने इस्तीफा दे दिया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ट्रम्प ने सोमवार को व्हाइट हाउस में कहा कि हम देश में बेहतर कानून-व्यवस्था चाहते हैं।

New Zealand confirms two new cases of coronavirus June 15, 2020 at 06:25PM

New Zealand lifted all social and economic restrictions except border controls last week, after declaring it had no new or active cases of the coronavirus, one of the first countries in the world to return to pre-pandemic normality.

Beijing enacts more curbs to stop spread of coronavirus out of Chinese capital June 15, 2020 at 05:27PM

Beijing authorities imposed more restrictions to stop the spread of a fresh outbreak of coronavirus in the Chinese capital to other provinces, banning outbound travel of high-risk people and suspending some transportation services out of the city.

पाकिस्तान ने यूएनएचआरसी में कश्मीर का मुद्दा उठाया; भारत का जवाब- किसी को अनचाही सलाह देने से पहले अपने गिरेबां में झांकें June 15, 2020 at 05:25PM

भारत ने पाकिस्तान की ओर संयुक्त मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) में कश्मीर का मुद्दा उठाने पर चिंता जताई है। सोमवार को पाकिस्तान ने जेनेवा में चल रहे यूएनएचआरसी के 43 वें सत्र में कश्मीर का मूद्दा उठाया। भारत के स्थाई प्रतिनिधि सेंथिल कुमार ने इसका जवाब दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को किसी पर आरोप लगाने से पहले अपने गिरेबां में झांकना चाहिए।वह किसी को अनचाही सलाह देने से पहले अपने देश में होने वाले मानवाधिकार हनन पर गौर करे।

भारत ने यूनएचआरसी में कहा कि पाकिस्तान मानवाधिकार के इस वैश्विक फोरम और इसकी प्रणाली का गलत इस्तेमाल कर रहा है। यहदक्षिण एशिया का अकेला ऐसा देश है जहां पर सरकार नरसंहार कराती है। दूसरे देशों पर आरोप लगाना इसकी गुस्ताखी है।

बलूचिस्तान में लोगों के साथ जुल्म हो रहा है: सेंथिल कुमार

भारत ने कहा कि बलूचिस्तान में बड़े पैमाने पर लोगों के साथ जुल्म हो रहा है। यहां पर सरकार की ओर से हिंसा की जारही है। लोगों को एक साथ जगह छोड़ने के लिए मजबूर किएजा रहेहैं। मिलिट्री कैंप्स और डिटेंशन सेंटर काम कर रहे हैं। कोर्ट में लंबित मामलों से जुड़े लोगों की हत्याएं की जा रही है। इन सबके बावजूद इसकी ओर से भारत पर आरोप लगाना चिंता की बात है।

‘कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का कोई बाहरी असर नहीं’

सेंथिल कुमार ने कहा कि पिछले साल अगस्त में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का कोई बाहरी असर नहीं हुअा है। लोगों ने कश्मीर में शांति व्यवस्था बिगाड़ने की पाकिस्तान की कोशिशों के खिलाफ रैलियां की थी। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पाकिस्तान में मानवाधिकार हनन का ट्रैक रिकॉर्ड बरकरार है।

‘पाकिस्तान का इतिहास खूनखराबे से भरा हुआ है’

उन्होंने कहा- एक ऐसे देश के आरोपों पर भरोसा कैसे किया जा सकता है जिसका इतिहास धार्मिक कट्टरता, खूनखराबे और हत्याओं से भरा पड़ा हो। सत्ता पलटने और कठपुतली सरकार चलाने की कई घटनाएं सामने आई है। ऐसा देशजब मानवाधिकार की बात करता है तो उसकी ही साख पर सवालिया निशान लग जाते हैं।

‘47 हजार से ज्यादा बलोच लोग लापता हुए’

भारत ने कहा कि पाकिस्तान से अब तक 47 हजार से ज्यादा बलोच और 35 हजार से ज्यादा पश्तून लापता हैं। बलूचिस्तान में हजारा समुदाय के लोगों के साथ जुल्म हुआ। इस समुदाय के 500 लोगों की जान ले ली गई और 10 हजार से ज्यादा लोग पाकिस्तान छोड़ने को मजबूर हो गए। यहां पर ईशनिंदा कानून का गलत इस्तेमाल हो रहा है। अल्पसंख्यकों की जबरन शादियां करवाई जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारत ने पिछले साल 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया था। इसके बाद से पाकिस्तान लगातार अंतरराष्ट्रीय मंचों पर यह मुद्दा उठा रहा है। पाकिस्तान ने सोमवार को जेनेवा में चल रहे यूनएचआरसी के 43 वें सत्र में सोमवार को एक बार फिर यह मुद्दा उठाया। (फाइल फोटो)

राष्ट्रपति ट्रम्प भारतवंशी गीता पासी को इथियोपिया में अमेरिकी दूत बना सकते हैं June 15, 2020 at 04:53PM

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प भारतवंशी गीता पासी को इथियोपिया में अमेरिकीदूत बना सकते हैं। उन्होंने सोमवार को इसकी घोषणा की।58 साल की पासी फिलहाल अफ्रीकी मामलों में प्रिंसिपल डिप्टी असिस्टेंट सेक्रेटरी हैं। इससे पहले वे चाड और जिबूती में अमेरिकी दूत के रूप में सेवा दे चुकी हैं।

गीता 1988 में विदेश सेवा से जुड़ीं। वे विदेश विभाग में कैरियर डेवलपमेंट और असाइनमेंट की निदेशक रह चुकी हैं।2009 से 2011 तक अफ्रीका मामलों के ब्यूरो में ऑफिस ऑफ ईस्ट अफ्रीकन अफेयर्स की निदेशकभी रही। गीता अमेरिकी दूतावास में डिप्टी चीफ ऑफ मिशन भी रही हैं।

गीता पाकिस्तान और बांग्लादेश में भी काम कर चुकी हैं

इसके अलावा फ्रैंकफर्ट, जर्मनी में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास में डिप्टी प्रिंसिपल अफसर भी रहीं। वे अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और घाना में भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने नई दिल्ली में अमेरिकी दूतावास में भी सेवा दिया है। गीता ने ड्यूक यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन और न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से एमए किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमेरिकी दूत गीता पासी 1988 में अमेरिकी विदेश सेवा से जुड़ी थीं। (फाइल फोटो)

North Korea's military threatens to reenter demilitarized areas June 15, 2020 at 04:42PM

North Korea's military has threatened to move back into zones that were demilitarized under inter-Korean peace agreements as the country continued to pressure South Korea amid stalled nuclear negotiations.

Black Lives Matter banner removed at US Embassy in Seoul June 15, 2020 at 05:09PM

The banner was put up on Saturday with Ambassador Harry Harris tweeting that his embassy "stands in solidarity with fellow Americans grieving and peacefully protesting to demand positive change." But the banner was taken out on Monday.

In landmark ruling, US Supreme Court bars discrimination against LGBT workers June 15, 2020 at 04:28PM

The justices decided that gay and transgender people are protected under Title VII of the Civil Rights Act of 1964, which bars employers from discriminating against employees on the basis of sex as well as race, color, national origin and religion.

Pakistan does not meet minimum requirements of fiscal transparency, says US report June 15, 2020 at 04:39PM

Pakistan does not meet the minimum requirement of fiscal transparency, an official US report has said, alleging the country did not adequately disclose all government-guaranteed debt obligations, including financing to state-owned enterprises for the China-Pakistan Economic Corridor projects.

Earthquake of 6.8 magnitude hits Tajikistan June 15, 2020 at 05:01PM

ताजिकिस्तान में 6.8 तीव्रता का भूकंप, दुशान्बे से 341 किमी दूर था केंद्र June 15, 2020 at 04:39PM

ताजिकिस्तान में मंगलवार सुबह6.8 तीव्रता का भूकंप आया। इसका केंद्र राजधानी दुशान्बे से 341 किमी पूर्व-दक्षिणपूर्व में बताया जा रहा है। राष्ट्रीय भूकंप केंद्र ने सुबह 7 बजे इसकी जानकारी दी।

इससे पहले जनवरी में ताजिकिस्तान में कारकेन्जा के पास 5.5 तीव्रता का भूकंप आया था।

हम इसे लगातार अपडेट कर रहे हैं..



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
6.8 magnitude earthquake in Tajikistan, 341 km away from Dushanbe

बीजिंग में सभी इंडोर स्पोर्ट्स सेंटर और थिएटर बंद, यहां चार दिन में 106 मामले सामने आए; दुनिया में अब तक 81.12 लाख संक्रमित June 15, 2020 at 04:29PM

दुनिया में कोरोनावायरस से अब तक 4 लाख 39 हजार 050 लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमितों का आंकड़ा 81 लाख 12 हजार 577 हो गया है। अब तक 42 लाख 13 हजार 182 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। चीन की राजधानी बीजिंग में संक्रमण की दूसरी लहर सामने आ रही है। यहां तीन दिन में 106 मामले सामने आ चुके हैं। सरकार ने राजधानी के सभी इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स और थिएटर बंद कर दिए हैं।

बीजिंग : कुछ हिस्सों में लॉकडाउन
बीजिंग में संक्रमण की दूसरी लहर सामने आने के बाद स्थानीय प्रशान ने सख्ती शुरू कर दी। शहर के कुछ हिस्सों में लॉकडाउन लगाया गया है। सभी इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स, थिएटर और सिनेमा हॉल अगले आदेश तक बंद रहेंगे। यहां चार दिन में कुल 106 मामले सामने आए। यहां कुल 46 हजार लोगों के टेस्ट कराए जा रहे हैं। रविवार और सोमवार के बीच इनमें से 20 हजार लोगों के टेस्ट करा लिए गए।

मिस्र : एक दिन में 97 लोगों की मौत
मिस्र में एक दिन में 97 लोगों की मौत हुई। मरने वालों का कुल आंकड़ा 1672 हो गया। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- 24 घंटे में यहां 1691 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 46 हजार 289 हो गई। 12 हजार 329 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। मिस्र डब्ल्यूएचओ के संपर्क में है। देश में पहला मामला 14 फरवरी को सामने आया था। पहली मौत आठ मार्च को हुई थी। 25 मार्च से रात में कर्फ्यु का फैसला किया गया था।

मिस्र के काहिरा एयरपोर्ट पर थर्मल स्क्रीनिंग कराती महिला। देश में संक्रमण फिर बढ़ने लगा है। इस बीच सरकार ने कहा है कि वो जल्द ही टूरिज्म इंडस्ट्री को फिर शुरू करेगी। हालांकि, तारीख तय नहीं की गई है। (फाइल)

इजराइल : एक दिन में 182 नए मामले
हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, 24 घंटे में 182 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 19 हजार 237 हो गई। 26 साल के युवक की मौत हो गई। हालांकि, अब तक 15 हजार 415 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं। सरकार ने कहा है कि स्कूल अब 20 जून के बजाए 1 जुलाई तक खोले जाएंगे।

इजराइल के तेल अवीव एयरपोर्ट पर मौजूद यात्री। इजराइल ने इस महीने की शुरुआत में संक्रमण पर लगभग काबू कर लिया था। लेकिन, जैसे ही पाबंदियां हटीं। देश के कुछ हिस्सों में संक्रमण के नए मामले सामने आने लगे। (फाइल)

अमेरिका : मामले 21 लाख के पार
जॉन हॉपकिंस यूनीवर्सिटी के अनुसार अमेरिका में मामले 21 लाख के पार पहुंच गए हैं। न्यूयॉर्क राज्य में सबसे ज्यादा 3 लाख 83 हजार 944 मामले हैं। यहां 30 हजार 825 लोगों की मौत हुई है। न्यूजर्सी, कैलिफोर्निया, इलिनोइस और मैसाचुसेट्स में एक लाख से ज्यादा मामले हैं। यहां अश्वेतों के विरोध प्रदर्शनों के बाद मामले बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। न्यूयॉर्क में तो इन विरोध प्रदर्शनों में हिस्सा लेने वालों से टेस्ट कराने को कहा है।

चीन और अमेरिका का फैसला
चीन और अमेरिका के बीच तनावपूर्ण रिश्तों के बीच एक अच्छी खबर आई। दोनों देशों ने फैसला किया है कि हफ्ते में चार फ्लाइट्स ऑपरेट की जाएंगी। यानी हर हफ्ते अमेरिका से चार फ्लाइट चीन जाएंगी। और इतनी ही फ्लाइट्स चीन से अमेरिका आएंगी। अमेरिका ने कहा है कि सिएटल और डेट्रॉयट से यह फ्लाइट्स वाया सियोल चीन जाएंगी।

अमेरिका और चीन ने फैसला किया है दोनों देश एक-दूसरे के यहां हर हफ्ते चार फ्लाइट्स ऑपरेट करेंगे। अमेरिकी फ्लाइट्स सिएटल और डेट्रॉयट से ऑपरेट होंगी। यह सियोल होते हुए चीन पहुंचेंगी। (फाइल)


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चीन की राजधानी बीजिंग के कुछ हिस्सों में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है। तीन होलसेल मार्केट पहले ही बंद कर दिए गए हैं। यहां चार दिन में 106 मामले सामने आ चुके हैं। फोटो सोमवार को बीजिंग के ही एक सब्जी मार्केट का है।

US making very good headway in respect to vaccines: Trump June 15, 2020 at 04:18PM

The United States is making very good headway in respect to vaccines for the coronavirus pandemic and also therapeutically, President Donald Trump has said.

Beijing reports 27 new confirmed Covid-19 cases June 15, 2020 at 04:13PM

Beijing reported 27 new confirmed domestically transmitted COVID-19 cases and three new asymptomatic cases on Monday, the municipal health commission said on Tuesday.

New Zealand confirms two new cases of coronavirus June 15, 2020 at 04:06PM

New Zealand said on Tuesday that it has two new cases of the coronavirus, both related to recent travel from the UK, ending a 24-day streak of no new infections in the country.

Xi’s fortress against pandemic cracks as Beijing cluster grows June 15, 2020 at 02:08PM

The new outbreak has jolted China, which had appeared to have largely stifled the virus after it emerged late last year from Wuhan. This failure in the capital’s defenses appeared to rile Xi’s subordinates. Two local officials and the general manager of the Xinfadi market were dismissed on Sunday for what the city leadership said was a failure to move quickly enough.

वैज्ञानिकों का दावा- एलियंस हमसे 17 हजार लाइटईयर दूर हैं, इसलिए उनसे संवाद नहीं हो पाता है June 15, 2020 at 02:18PM

आकाशगंगा में 36 बुद्धिमान सभ्यताएं यानी एलियंस हो सकते हैं लेकिन हम उनसे किसी भी तरह का संवाद करने में असमर्थ हैं, क्योंकि इन सभ्यताओं की औसत दूरी 17 हजार लाइटईयरहै।

नाटिंघम यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने एक स्टडी में दावा किया कि हमारे पास जो तकनीक मौजूद है, उसके जरिए ऐसी सभ्यताओं का पता लगाना और उनसे संवाद करना बहुत मुश्किल है।

‘द एस्ट्रोफिजिकल’ जर्नल में प्रकाशित स्टडी के निष्कर्षों का उद्देश्य है कि इस ब्रह्मांड के भीतर अन्य जीवन रूप हैं या नहीं, इस पुराने सवाल पर नए सिरे से प्रकाश डालना चाहिए। स्टडी करने वाली टीम का नेतृत्व कर रहे एस्ट्रोफिजिक्स के प्रोफेसर क्रिस्टोफर कॉन्सोलिस का कहना है कि आकाशगंगा में 36 प्रकार की सक्रिय सभ्यता होनी चाहिए।

दूसरे ग्रहों पर बुद्धिमान जीवन बनाने में 5 अरब साल लगते हैं

पृथ्वी के रूप में अन्य ग्रहों पर बुद्धिमान जीवन बनाने में पांच अरब साल लगते हैं। पृथ्वी पर ही 4.5 अरब वर्षों के बाद एक संचार सभ्यता का गठन हुआ है। इसलिए हमें यह भी नहीं सोचना चाहिए कि आकाशगंगा में अन्य कोई संचार सभ्यता है ही नहीं।

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी भी ऐसी स्टडी कर चुकी

इंसान बरसों से एलियन की तलाश कर रहा है। वैज्ञानिक धरती से रेडियो तरंगें भेजकर एलियंस से संपर्क करने की कोशिश करते रहे हैं। इस नए अध्ययन में कोपरनिकॉन लिमिट के एक गणितीय आधार का विश्लेषण किया गया है, जिसमें ब्रह्मांड के विकास को पैमाने पर रखा गया था। इसके पहले भी इसी तरह की एक स्टडी ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने की थी।

इसमें ड्रेक समीकरण का इस्तेमाल किया गया था। इसमें उन संभावित जगहों की लिस्ट बनाई गई थी, जहां जीवन हो सकता है। प्रोफेसर क्रिस्टोफर का कहना है कि हमारी स्टडी के नतीजे बताते हैं कि आकाशगंगा में और भी कई बुद्धिमान सभ्यताएं हैं।

नासा हबल टेलिस्कोप से दूसरे ग्रहों पर रख रहा है नजर
दुनिया के कई देश आकाशगंगा में जीवन की खोज में कई नए तरीके आजमा रहे हैं। नासा की टीम हबल टेलिस्कोप से हर ग्रह के उस बदलाव पर नजर रख रही है, जो उसके वातावरण में किसी असंतुलन को जन्म देता है।

चीन ने सबसे बड़ा सिंगल अपार्चर टेलिस्कोप बनाया

साथ ही किसी भी रासायनिक बदलाव या तत्व की अनदेखी नहीं कर रहा है। चीनदुनिया का सबसे बड़ा सिंगल अपार्चर टेलिस्कोप बनाकर एलियन लाइफ खोज रहा है। साथ ही वह टेलिस्कोप पल्सर, ब्लैक होल, गैस क्लाउड और गैलेक्सी जैसे दूसरे कॉस्मोलॉजिकल आयामों की भी स्टडी कर रहा है।

बीजिंग यूनिवर्सिटी के ऐस्ट्रोनॉमर झांग तोंगजी का कहना है कि हमें टेलिस्कोप से कई सिग्नल मिले हैं जिनका संकेत दूसरी दुनिया में जीवन की ओर हो सकता है। जांच जारी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वैज्ञानिकों की स्टडी में यह खुलासा हुआ है कि पृथ्वी के रूप में अन्य ग्रहों पर बुद्धिमान जीवन बनाने में पांच अरब साल लगते हैं। -फाइल

चार दिन में पांच एस्टेरॉयड पृथ्वी के पास से गुजरेंगे; पिछले हफ्ते ट्रैक करने में हुई चूक, एक एस्टेरॉयड पृथ्वी और चांद के बीच से निकल गया June 15, 2020 at 02:10PM

पृथ्वी के करीब से इस हप्ते पांच एस्टेरॉयड (क्षुद्र ग्रह) होकर गुजरने वाले हैं। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने इसकी जानकारी दी है। नासा ने इसके साथ यह भी बताया कि पिछले हफ्ते ही एक एस्टेरॉयड पृथ्वी और चंद्रमा के बीच से होकर गुजरा है। वैज्ञानिक उसे ट्रैक करने में चूक गए। नासा ने बताया कि ऐसी गलती बहुत भारी पड़ सकती है।

एयरोप्लेन के आकार के हैं एस्टेरॉयड
इन पांच एस्टेरॉयड में एक का आकार 46 फीट और बाकी का 130 से 180 फीट तक का है, जो किसी एयरोप्लेन के बराबर है। ये एस्टेरॉयड पृथ्वी से आठ लाख 59 हजार से 41 लाख मील की दूरी से होकर निकलेंगे। इस वजह से इसको लेकर ज्यादा चिंता करने की बात नहीं है।

पृथ्वी के करीब से निकला था एस्टेरॉयड '2020 एलडी'
नासा ने बताया कि एक चिंता की बात है कि पांच जून को एक एस्टेरायड पृथ्वी से 1 लाख 90 हजार मील की दूरी से होकर निकला और किसी को इसकी खबर नहीं लगी। वैज्ञानिकों ने बताया कि एस्टेरॉयड '2020 एलडी' पृथ्वी और चंद्रमा के बीच से होकर निकला था। इसका आकार 400 फीट था।

वैज्ञानिकों को सात जून तक इसके बारे में कोई खबर नहीं थी। वैज्ञानिकों ने बताया कि हालांकि, यह एस्टेरॉयड ज्यादा बड़ा नहीं था, लेकिन यह 2013 में साइबेरिया में कहर बरपाने वाले चेल्याबिंस्क सैटेलाइट से बड़ा था।

13 अप्रैल 2029 को बड़ा एस्टेरॉयड पृथ्वी से टकराने की आशंका
खगोलविदों के अनुसार 1640 फीट या उससे ज्यादा बड़े एस्टेरॉयड का एक लाख 30 हजार साल में एक बार पृथ्वी से टकराने का अनुमान होता है। 13 अप्रैल 2029 को एस्टेरॉयड '99942 एपोफिस' पृथ्वी के बिल्कुल करीब से निकलेगा। यह पृथ्वी से टकरा भी सकता है या फिर कुछ उपग्रहों को नुकसान पहुंचा सकता है। इस एस्टेरॉयड का आकार 1100 फीट का है।

अगला एस्टेरॉयड बेन्नू है। इसका आकार 1610 फीट है। यह 2175 ले 2199 के बीच पृथ्वी के करीब से होकर गुजरेगा। नासा का कहना है कि वह काइनेटिक इम्पैक्टर के जरिए इन एस्टेरॉयड को पृथ्वी के करीब आने से पहले ही नष्ट कर देगा। इसमें एस्टेरायड के रास्ते में स्पेसक्राफ्ट भेजा जाएगा, जो एस्टेरॉयड को नष्ट कर देगा या उसकी दिशा को बदल देगा। नासा इस तकनीक का पहली बार इस्तेमाल 2026 में करने जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
NASA Latest News; five Asteriod Pass by the earth

फेक न्यूज का असर उदारवादियों से ज्यादा रूढ़िवादियों पर; ईरान में मिथेनॉल पीने से 700 लोगों की मौत हुई, कई दावे गलत निकले June 15, 2020 at 01:56PM

राजधानी दिल्ली के द्वारका इलाके में कोरोना संक्रमण के डर से आयकर अपर आयुक्त शिवराज सिंह (56) ने एसिड जैसी काेई जहरीली चीज पीकर खुदकुशी कर ली। पुलिस के मुताबिक, रविवार शाम घर के पास ही कार में एसिड पीने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। परिजन अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

उनके पास सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उन्होंने खुद काे काेराेना हाेने का डर जाहिर किया। साथ ही यह भी लिखा कि वेनहीं चाहते कि उनकी वजह से उनके परिवार वाले परेशान हाें। इसके अलावा बताया गया है कि वह पिछले कुछ दिनों से तनाव में थे।

दुनिया में फेक न्यूज या गलत सूचना का पहला प्रकोप नहीं

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने फरवरी में कोविड-19 को लेकर घोषित किए "इन्फोडेमिक" दुनिया में फेक न्यूज या गलत सूचना का पहला प्रकोप नहीं है। ऐसा पहले भी होता रहा है। 14वीं सदी में प्लेग और उसके इलाज को लेकर झूठे दावों की वजह से कई लोगों की जान गई थी। कई डॉक्टर्स और लोगों ने दावा किया था कि सीवर में नहाने या बैठे रहने, पुराना गुड़ या शिरा खाने और आर्सेनिक खाने से प्लेग ठीक हो जाता है। इसे कई लोगों ने सच मान लिया और जान गंवा बैठे। वह भी एक तरह की फेक न्यूज ही थी, जैसा मौजूदा वक्त में होता है।

इंटरनेट बकवास बातों को तेजी से दुनिया भर में फैला देता है

14वीं सदी और वर्ष 2020 के बीच एक बड़ा अंतर इंटरनेट है, जो बकवास बातों को तेजी से दुनिया भर में फैला देता है। चौंकाने वाली बात यह है कि फेक न्यूज उदारवादियों से ज्यादा रूढ़िवादियों को प्रभावित कर रही है। इसका उदाहरण ईरान में देखने को मिला। अल्कोहल पीने से कोरोना ठीक होने की अफवाह पर मिथेनॉल पीने से 700 लोगों की मौत हो गई।

अमेरिका में कई लोग और यहां तक कि 44% रिपब्लिकन ये मान बैठे थे कि माइक्रोसॉफ्ट प्रमुख बिल गेट्स वैक्सीन के बहाने लोगों में चिप लगा देंगे। ब्रिटेन में 5जी से संक्रमण की अफवाह चली, तो 90 से ज्यादा फोन टॉवर नष्ट कर दिए गए। चार महाद्वीपों के 28 देशों में गैलप इंटरनेशनल की स्टडी में पता चला कि दुनिया के 58% लोगों ने यह मान लिया था कि कोरोना जानबूझकर फैलाया गया है।

प्लेडेमिक नाम की फिल्म की क्लिप, जिसमें लोग मरते दिख रहे थे, उसे भी लोगों ने असली मान लिया। इसे एक हफ्ते में 80 लाख व्यू मिले।

ट्रम्प, जकरबर्ग के दावे भी गलत निकले: मार्क जकरबर्ग ने ब्लीच से कोरोना ठीक होने का दावा किया था, वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने किटाणुनाशक के इंजेक्शन से ठीक होने का दावा किया था। दोनों गलत साबित हुए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The impact of fake news on conservatives more than liberals, putting a chip in Bill Gates' people, Trump-Zuckerberg's claims also come true

यूनिलीवर अपने 70 हजार से ज्यादा प्रोडक्ट पर कार्बन उत्सर्जन का लेबल लगाएगी, साल 2039 तक उत्सर्जन को शून्य करने का लक्ष्य June 15, 2020 at 01:56PM

पर्यावरण में आ रहे बदलावों को लेकर अब बिजनेस जगत भी सजग होने लगा है। कई रिसर्च में यह बात सामने आ चुकी है कि वही कंपनियां आगे अच्छा प्रदर्शन करेंगी, जो पर्यावरण संरक्षण के अनुकूल काम करेंगी। यूनिलीवर ने इसी कड़ी में एक अहम फैसला लिया है।

कंपनी ने कहा है कि वह साल 2039 तक अपने सभी प्रोडक्ट के प्रोडक्शन और सप्लाई को मिलाकर जीरो कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य हासिल कर लेगी। इस योजना के तहत कंपनी अब अपने सभी 70 हजार से अधिक उत्पादों पर लेबल के जरिए यह जानकारी देगी कि उसके उत्पादन और सप्लाई में कितनी ग्रीनहाउस गैस का उत्सर्जन हुआ है।

अन्य कंपनियों को भी इस दिशा में ज्यादा काम करना चाहिएः सीपीडी

कंपनी इसके अलावा 110 करोड़ डॉलर की राशि क्लाइमेट फ्रेंडली उपायों पर खर्च करेगी। पर्यावरण पर कंपनियों की गतिविधियों के असर को ट्रैक करने वाली संस्था सीपीडी ने इस तरह की पहल के लिए यूनिलीवर की तारीफ की है। संस्था ने कहा है कि अन्य कंपनियों को भी इस दिशा में ज्यादा काम करना चाहिए।

कार्बन उत्सर्जन कम करने की दिशा में पहले से काम कर रही हैयूनिलीवर

यूनिलीवर काफी पहले से कार्बन उत्सर्जन कम करने की दिशा में काम कर रही है। 2010 में उसने उसने लक्ष्य बनाया था कि साल 2030 तक वह कार्बन उत्सर्जन आधा कर देगी। हालांकि, 2016 तक कंपनी का उत्सर्जन लगातार बढ़ रहा था, लेकिन इसके बाद से इसमें कमी आने लगी।

यूनिलीवर के सीईओ एलन जोप ने एक बयान में कहा- अभी दुनिया कोरोनावायारस महामारी से जूझ रही है। हालांकि,ऐसे माहौल में भी हम यह नहीं भूल सकते हैं कि पर्यावरण संरक्षण बड़ा मुद्दा है। इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।

यूनिलीवर अभी सालाना करीब 10 करोड़ टन कार्बन डाइऑक्साइड गैस का उत्सर्जन करती है। इसमें से करीब 30 लाख टन गैस स्कोप-1 और स्कोर-2 की श्रेणी में आते हैं। यानी यह उत्सर्जन प्लांट में फॉसिल फ्यूल (कोयला, पेट्रोलियम आदि) के इस्तेमाल के कारण होता है।

कंपनी के सभी सप्लायर्स को भी नए तौर-तरीके अपनाने होंगे

कंपनी इसके अलावा रॉ मैटेरियल की प्रोसेसिंग और अपने प्रोडक्ट को सुपर मार्ट तक पहुंचाने में होने वाले 3 करोड़ टन कार्बन उत्सर्जन को भी खत्म करने की योजना पर काम कर रही है। कंपनी के सप्लायर्स को भी नए लक्ष्य के अनुरूप ढलना होगा। इसके लिए उन्हें नौ महीने का समय दिया गया है। यूनिलीवर ने अपने बयान में कहा कि उसके लिए अभी सबसे बड़ी चुनौती सभी प्रोडक्ट पर कार्बन उत्सर्जन की लेबलिंग करना है। यह काम मुश्किल है, लेकिन इसे हर हाल में किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कई रिसर्च में यह बात सामने आ चुकी है कि वही कंपनियां आगे अच्छा प्रदर्शन करेंगी, जो पर्यावरण संरक्षण के अनुकूल काम करेंगी। -प्रतीकात्मक फोटो

स्टडी में दावाः वैक्सीन नहीं बनी तो अमेरिका में 70% लोग कोरोना पॉजिटिव हो जाएंगे June 15, 2020 at 01:56PM

अगर वैक्सीन नहीं बनी तो अमेरिका में कोरोनावायरस से 70% लोग संक्रमित हो जाएंगे। यूनिवर्सिटी ऑफ मिनेसोटा के विशेषज्ञों ने एक स्टडी के आधार पर यह दावा किया है। इस यूनिवर्सिटी के संक्रामक रोग शोध नीति विभाग के निदेशक डॉ. माइकल ओस्टेरहोम ने कहा कि यह वायरस आराम करने वाला नहीं है। वैक्सीन या हर्ड इम्युनिटी बढ़ने से ही कोरोना रोका जा सकता है।

अमेरिका की अनुमानित आबादी 33,10,02,651 है। अभी अमेरिका में 1%से भी कम यानी 21, 62,261 कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि 1,17,858 मौतें कोरोना से हो चुकी हैं। डॉ. ओस्टेरहोम ने कहा कि नए आंकड़ों से पता चलता है कि अमेरिका के 50 राज्यों में से 8 में संक्रमण स्थिर है। 22 में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। जबकि 20 राज्यों में संक्रमण की दर घटी है।

बोस्टन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन की विशेषज्ञ डॉ. नाहिद भदेलिया ने कहा कि दक्षिणी और पश्चिमी राज्यों में हालात ज्यादा खराब होंगे।

चिंता: न्यूयॉर्क, ह्यूस्टन फिर लॉकडाउन की ओर, यहां डिस्टेंसिंग टूट रही

न्यूयॉर्क सिटी और ह्यूस्टन में दोबारा लॉकडाउन किया जा सकता है। अधिकारियों ने कहा कि प्रशासन इस पर विचार कर रहा है। दोनों शहरों में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन हो रहा है। यहां तक कि लोग बार, रेस्तरां के बाहर शराब पीकर बिना मास्क लगाए घूम रहे हैं।

न्यूयॉर्क स्टेट के गवर्नर एंड्रयू क्यूमो ने कहा कि सरकार को सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन की 25 हजार से ज्यादा शिकायतें मिली हैं। ऐसे में अलग-अलग चरणों में अनलॉक की योजना खतरे में पड़ जाएगी। सबसे ज्यादा शिकायतें मैनहटन और हैंपटन्स से मिली हैं। उधर, अधिकारियों ने कहा है कि टेक्सास के ह्यूस्टन शहर में भी ज्यादातर लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं।

रूस: पुतिन ने कहा- अमेरिका में खंडित सिस्टम, इसलिए वह संकट से नहीं उबर रहा

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि अमेरिका में खंडित सरकारी सिस्टम है, इसलिए वह कोरोना संकट से नहीं उबर पा रहा है। पुतिन ने सरकारी टीवी पर एक इंटरव्यू में यह भी कहा कि रूस सरकार बहुत तेजी से काम कर रही है। इसलिए रूस कम से कम नुकसान के साथ आत्मविश्वास के साथ संकट से बाहर आ रहा है।

रूस में केंद्रीय और क्षेत्रीय सरकारें मिल कर काम करती हैं। कभी किसी ने अचानक यह नहीं कहा कि राष्ट्रपति जो कह रहे हैं या सरकार जो कह रही है, हम वह नहीं करेंगे। हम उसे उचित नहीं मानते। जबकि अमेरिका में ऐसी कार्यप्रणाली नहीं है। रूस में अब तक 5,37,210 मामले आए हैं। जबकि 7,091 मौतें हुई हैं।

चीन: 67 नए केस आए, 10 राज्यों के लोगों को बीजिंग की यात्रा न करने के आदेश

चीन में कोरोना के 67 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से राजधानी बीजिंग में 42 मामले हैं। इसलिए प्रशासन ने हार्बिन और डालियान समेत 10 शहरों के लोगों को बीजिंग की यात्रा न करने के निर्देश जारी किए हैं। अधिकारियों को सख्त निगरानी करने को कहा है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार बीजिंग के शिंफदी थोक बाजार गए 29,386 लोगों की जांच की गई है। इस बाजार से कोरोना मरीज मिले थे। अभी तक 12,973 लोगों की रिपोर्ट आई है। हालांकि, ये लोग संक्रमित नहीं हैं। शिंफदी बाजार गए हर व्यक्ति को दो हफ्ते तक क्वारैंटाइन में रहने का आदेश दिया गया है। चीन में अब तक 83,181 मामले आए हैं। जबकि 4,634 मौतें हुई हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो मैनहटन की है। यहां लोग बिना मास्क लगाए बाजारों में घूम रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं कर रहे हैं।

China locks down 10 more Beijing neighbourhoods over virus cluster June 14, 2020 at 05:32PM

The outbreak came after China had largely brought the virus under control following its emergence in a central Chinese city late last year, highlighting the enduring dangers for the rest of the world about a second wave of the pandemic.

कोर्ट ने पूर्व पीएम गिलानी पर शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाने वाली सिंथिया पर मामला दर्ज करने का आदेश दिया June 15, 2020 at 12:52AM

पाकिस्तान की एक अदालत ने देश के सबसे बड़ी जांच एजेंसी को अमेरिकन ब्लॉगर सिंथिया डी रिची के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया है। आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्‌टो की इमेज खराब की। सिंथिया ने एक हफ्ते पहले ही पाकिस्तान के पूर्व गृह मंत्री रहमान मलिक पर रेप का आरोप लगाया था। रिची ने पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी पर भी शारीरिक प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया है।

पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने इनकार किया
जियो न्यूज के मुताबिक, बेनजीर मामले पर पुलिस ने सिंथिया के खिलाफ केस दर्ज करने से मना कर दिया था। पुलिस ने कहा था कि यह साइबर क्राइम का मामला है। इसके बाद इस्लामाबाद की सेशन कोर्ट ने फेडरल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एफआईए) को केस दर्ज करने का आदेश दिया है। सिंथिया ने कहा था कि बेनजीर ने पाकिस्तान में रेप कल्चर पर कोई कार्रवाई नहीं की और एक तरह से इसे मूक सहमति दी।

गिलानी ने सिंथिया को नोटिस भेजकर 10 करोड़ का हर्जाना मांगा
शारीरिक प्रताड़ना के आरोपों के बाद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने 10 जून को सिंथिया को एक कानून नोटिस भेजा। उन्होंने 10 करोड़ रुपए हर्जाने और माफी की मांग की। पूर्व गृह मंत्री रहमान मलिक ने भी कानूनीनोटिस भेजने की बात कही है।

इमरान की सोशल मीडिया टीम में हैं सिंथिया
सिंथिया फिलहाल प्रधानमंत्री इमरान खान की सोशल मीडिया टीम में हैं। सिंथिया ने ट्वीट किया था कि 2011 में उनके साथ पूर्व गृह मंत्री रहमान मलिक ने रेप किया था। उस दौरान वह राष्ट्रपति भवन में रहती थीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सिंथिया डी रिची अब प्रधानमंत्री इमरान खान की सोशल मीडिया टीम में हैं। -फाइल फोटो

इमरान की सांसद ने कहा- पत्नी बुशरा के इशारे पर चलते हैं हमारे प्रधानमंत्री, अब उनके घर जाना भी मुश्किल- फौज के बिना मुल्क में सरकार नहीं चल सकती June 15, 2020 at 12:09AM

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पीटीआई (पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ) की महिला सांसद उज्मा कारदार उनके लिए फजीहत का सबब बन गईं। दो दिन से उज्मा का एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें उज्मा इमरान की तीसरी और वर्तमान पत्नी बुशरापर कई आरोप लगा रही हैं। उज्मा कहती हैं- बुशरा ने इमरान के घर में एक लाइन खींच दी है। उसके आगे कोई नहीं जा सकता। बीवी से पूछे बिना इमरान कोई फैसला नहीं लेते।
उज्मा ने पाकिस्तान में फौज के रसूख पर भी टिप्पणी की। कहा- यह तो सब जानते हैं कि फौज के समर्थन के बिना पाकिस्तान में कोई सरकार नहीं चल सकती।

‘अब कुरैशी भी नहीं जा सकता...’
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि उज्मा अपनी किसी जर्नलिस्ट दोस्त से बात कर रहीं थीं। उसने ये निजी बातचीत रिकॉर्ड की। बाद में लीक कर दी। ऑडियो में उज्मा कहती हैं, “पहले तो हम इमरान खान के घर आराम से चले जाते थे। लेकिन, अब ये बहुत मुश्किल हो गया है। बाकी लोगों को तो छोड़िए। शाह महमूद कुरैशी (विदेश मंत्री) भी अंदर नहीं जा सकता। बुशरा ने घर में एक लाइन खींच दी है। उसके आगे कोई नहीं जा सकता। इमरान को उनके घर में आप आवाज लगाओ, वो पलटकर तक नहीं देखते।”

बुशरा चला रही हैं सरकार
उज्मा आगे कहती हैं, “बुशरा इमरान का चेहरा पढ़ लेती है। ये बात मुझे खान साहब (इमरान) ने ही बताई थी। वो जिन्नाद (टोना-टोटका करने वाली) है। वो जानती है कि पति का दिन कैसे गुजरा। इमरान उससे पूछकर ही फैसले लेते हैं। बुशरा ने हमारे प्रधानमंत्री से कह दिया है कि वो सियासी जिंदगी में लोगों के सामने नहीं जाएगी। लेकिन, इमरान को बुशरा ही चला रही है। आखिर बीवी है वो उनकी।”

सरकार में रहना है तो फौज का साथ चाहिए
इस बातचीत में उज्मा फौज का जिक्र भी करती हैं। पाकिस्तान के नेता सेना के लिए एस्टेबिलिशमेंट शब्द का इस्तेमाल करते हैं। उज्मा ने कहा, “अगर फौज सरकार के काम में दखल दे रही है तो उसमें क्या गलत और क्या नया है। पाकिस्तान में तो हमेशा ये हुआ है। यहां फौज को साथ लिए बिना कोई सरकार कैसे चल सकती है। इसलिए मैं इसे गलत नहीं मानती।”



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह फोटो उज्मा कारदार के फेसबुक अकाउंट से लिया गया है। इसमें वो प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ नजर आ रही हैं।

Vietnam couple detained over killing pet dogs and cats for meat June 15, 2020 at 12:11AM

Australia 'disheartened' by death sentence in China June 14, 2020 at 10:29PM

Pakistan court directs FIA to register case against American blogger Cynthia Ritchie: Report June 14, 2020 at 11:01PM

Britain's Johnson to launch cross-government commission on racism June 14, 2020 at 09:30PM