Monday, February 17, 2020

भारत दुनिया में 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बना, दो पायदान चढ़कर ब्रिटेन और फ्रांस को पीछे छोड़ा February 17, 2020 at 09:15PM

नई दिल्ली. भारत अर्थव्यवस्था के मामले में ब्रिटेन और फ्रांस को पीछे छोड़ दुनिया में 5वें नंबर पर आ गया है। अमेरिकी थिंक टैंक वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू ने 2019 की रिपोर्ट जारी की है। इसके मुताबिक भारत की जीडीपी पिछले साल 2.94 लाख करोड़ डॉलर (209 लाख करोड़ रुपए) के स्तर पर पहुंच गई। ब्रिटेन 2.83 लाख करोड़ डॉलर की इकोनॉमी के साथ छठे और फ्रांस 2.71 लाख करोड़ डॉलर के साथ 7वें नंबर पर रहा। 2018 में भारत 7वें नंबर पर था। ब्रिटेन की 5वीं और फ्रांस की छठी रैंक थी।

अर्थव्यवस्था में दुनिया के टॉप-10 देश

देश 2019 में जीडीपी (लाख करोड़ डॉलर) 2019 में जीडीपी (लाख करोड़ रुपए) रैंक
अमेरिका 21.44 1522 1
चीन 14.14 1004 2
जापान 5.15 365 3
जर्मनी 4 284 4
भारत 2.94 209 5
ब्रिटेन 2.83 201 6
फ्रांस 2.71 192 7
इटली 1.99 141 8
ब्राजील 1.85 131 9
कनाडा 1.73 123 10

(जीडीपी के आंकड़े वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू के मुताबिक)

भारत का सर्विस सेक्टर दुनिया के तेजी से बढ़ते सेक्टर में शामिल
रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत अब पुरानी नीतियों की बजाय ओपन मार्केट इकोनॉमी में खुद को डेवलप कर रहा है। भारत में 1990 के दशक में आर्थिक उदारीकरण शुरू हुआ था। उस वक्त इंडस्ट्री पर नियंत्रण कम किया गया। विदेशी व्यापार और निवेश में भी छूट दी गई और सरकारी कंपनियों का निजीकरण शुरू हुआ था। इन वजहों से भारत की आर्थिक विकास दर में तेजी आई। वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू के मुताबिक भारत का सर्विस सेक्टर दुनिया के तेजी से बढ़ते सेक्टर में से एक है। देश की इकोनॉमी में इसका 60% और रोजगार में 28% योगदान है। मैन्युफैक्चरिंग और एग्रीकल्चर भी भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए अहम सेक्टर हैं।

जीडीपी की सालाना ग्रोथ 5% रहने का अनुमान
वर्ल्ड पॉपुलेशन रिव्यू को भी चालू वित्त वर्ष (2019-20) में भारत की जीडीपी ग्रोथ 5% रहने की उम्मीद है। यह 11 साल में सबसे कम होगी। 31 जनवरी को पेश आर्थिक सर्वेक्षण में भी 5% ग्रोथ का अनुमान ही जारी किया गया था। सर्वे में कहा गया कि ग्लोबल ग्रोथ में कमजोरी की वजह से भारत भी प्रभावित हो रहा है। फाइनेंशियल सेक्टर की दिक्कतों के चलते निवेश में कमी की वजह से भी चालू वित्त वर्ष में ग्रोथ घटी। लेकिन, जितनी गिरावट आनी थी आ चुकी है। अगले वित्त वर्ष से ग्रोथ बढ़ने की उम्मीद है। सरकार ने 2025 तक 5 लाख करोड़ डॉलर (355 लाख करोड़ रुपए) की इकोनॉमी तक पहुंचने का लक्ष्य तय किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
India Economy World Ranking | India Overtakes UK and France as 5th Largest World Economy By World Population Review

China arrests activist who criticised President Jinping over virus February 17, 2020 at 08:10PM

Police in China have arrested a prominent activist who had been a fugitive for weeks and criticised president Xi Jinping's handling of the coronavirus epidemic while in hiding, a rights group said Tuesday. Anti-corruption activist Xu Zhiyong was arrested on Saturday after being on the run since December, according to Amnesty International.

Coronavirus: WHO warns against virus over-reaction February 17, 2020 at 08:44PM

The World Health Organization has warned against a global over-reaction to the new coronavirus epidemic following panic-buying, event cancellations and concerns about cruise ship travel, as China's official death toll neared 1,900 on Tuesday.

एफएटीएफ की पाकिस्तान को नाम लिए बिना चेतावनी- कुछ जगहों पर आतंकी संगठनों को मदद मिल रही, कार्रवाई होगी February 17, 2020 at 06:26PM

नई दिल्ली.टेरर फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग पर नजर रखने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) ने पाकिस्तान को बिना नाम लिए चेतावनी दी है। संस्था ने कहा कि दुनिया के कुछ देश अब भी अवैध तरीकों से जुटाई गई रकम के जरिए आतंकी संगठनों का समर्थन कर रहे हैं। पेरिस में फिलहाल एफएटीएफ की बैठक चल रही है। इसमें पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट से हटाकर ब्लैक लिस्ट में रखे जाने पर फैसला होगा।

एफएटीए ने सोमवार को बयान जारी कर कहा, “आतंकी फंड जुटाने के लिए कई नए तरीके अपना रहे हैं। वे सोशल मीडिया के जरिए नए फॉलोवर्स की पहचान कर रहे हैं और अपनी फंडिंग और अन्य सुविधाएं जुटाने के रास्ते बना रहे हैं। एफएटीएफ ने टेरर फंडिंग पर लगाम लगाने के लिए कड़े मानक लागू किए हैं। ताकि आईएसआईएस और अल-कायदा जैसे संगठनों के पैसे जुटाने पर असर पड़े। हालांकि, अब भी कई आतंकी संगठन अवैध गतिविधियों के जरिए फंड जुटाने में लगे हैं। एफएटीएफ लगातार नए पेमेंट के तरीकों की पहचान कर अवैध लेनदेन रोकने में जुटा है।”

एफएटीएफ के फैसले से पहले पाकिस्तान के झूठे दावे शुरू

पाकिस्तान ने एफएटीएफ के फैसले से पहले ही आतंकियों पर कार्रवाई और उनके भाग जाने के झूठे दावे शुरू कर दिए हैं। पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) का सरगना मसूद अजहर पाकिस्तान आर्मी की कैद से गायब हो गया है। पाकिस्तान की मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) पार्टी के प्रमुख अल्ताफ हुसैन ने एफएटीएफ की बैठक से पहले मसूद अजहर के गायब होने पर चिंता जाहिर की और पाकिस्तान की नीयत पर सवाल खड़े किए।

पिछले हफ्ते ही पाकिस्तान की आतंकरोधी अदालत ने 2008 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को आतंक से जुड़े दो मामलों में 11 साल जेल की सजा सुनाई थी। यह कदम एफएटीएफ की बैठक से ठीक 4 दिन पहले आया था। पाकिस्तान सरकार ने हाल ही में एफएटीएफ को जानकारी दी कि उसके यहां छिपे 16 आतंकियों में से 7 को मारा जा चुका है। जो 9 बचे हैं, उन पर आर्थिक प्रतिबंध लगाए गए हैं। पाकिस्तान खुद को ब्लैक लिस्ट से बचाने के लिए लगातार इस तरह के झूठे दावे करने में जुटा है।

एफएटीएफ ने जून 2018 में पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में डाला था
एफएटीएफ ने जून 2018 में पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में डाल दिया था। साथ ही ब्लैक लिस्ट से खुद को बचाने के लिए 27 सूत्रीय एक्शन प्लान सौंपा था। अगर संस्था को लगता है कि पाकिस्तान ने एक्शन प्लान को सही तरीके से लागू नहीं किया है तो उसे ब्लैक लिस्ट में डाल दिया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आतंकवाद को बढ़ावा देने को लेकर पाकिस्तान पर ब्लैक लिस्ट होने का खतरा। (फाइल)

दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति जेफ बेजोस जलवायु परिवर्तन के लिए 10 बिलियन डॉलर दान करेंगे, यह उनकी कुल संपत्ति का 7.7% February 17, 2020 at 05:34PM

वॉशिंगटन. अमेजन के सीईओ और दुनिया का सबसे अमीर व्यक्ति जेफ बेजोस ने जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए 10 बिलियन डॉलर (करीब 71 हजार 419 करोड़ रुपए) दान करने की घोषणा की। यह रकम उनकी कुल संपत्ति का 7.7% है। बेजोस की कुल संपत्ति 130 बिलियन डॉलर (करीब 9 लाख 28 हजार 444 करोड़ रुपए) है। बेजोस ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट के माध्यम से बताया कि वे बेजोस अर्थ फंड की शुरुआत करेंगे और इसकी शुरुआत इस साल ग्रीष्मकाल से होगी।

बेजोस ने अपनी पोस्ट में कहा, “आज, मुझे बेजोस अर्थ फंड को लॉन्च करते हुए खुशी हो रही है। जलवायु परिवर्तन हमारी पृथ्वी के लिए सबसे बड़ा खतरा है। मैं जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए अभी तक ज्ञात तरीकों और इससे निपटने के लिए नए तरीकों दोनों के लिए काम करना चाहता हूं। यह पहल जलवायु वैज्ञानिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, गैर सरकारी संगठनों को फंड मुहैया करेगी और इससे हमारी इस दुनिया को संरक्षित करने में वास्तविक संभावना प्रदान करेगा। ⁣⁣हम पृथ्वी को बचा सकते हैं। यह पहल बड़ी कंपनियों, छोटी कंपनियों, देशों, वैश्विक संगठनों और व्यक्तिगत स्तर पर सभी को एकजुट करेगा।”

अमेजन के कर्मचारियों ने इस पहल के लिए बेजोस पर दबाव बनाया था

बेजोस की यह घोषणा तब आई है जब जलवायु परिवर्तन से लड़ने के लिए अमेजन के कर्मचारियों ने पहल करने का दबाव बनाया था। कंपनी के 350 से अधिक कर्मचारियों ने जनवरी में एक हस्ताक्षर अभियान चलाया था जिसमें कहा गया था कि 2030 तक कार्बन उत्सर्जन को शून्य के स्तर पर लाया जाना चाहिए। सितंबर में बेजोस ने 2040 तक कंपनी को कार्बन न्यूट्रल, 2030 तक 100% नवीकरणीय ऊर्जा और 2030 तक 1 लाख इलेक्ट्रिक व्हिकल की डिलीवरी करने की घोषणा की थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जेफ बेजोस ने कहा- जलवायु परिवर्तन हमारी पृथ्वी के लिए सबसे बड़ा खतरा है।

इमरान खान ने कहा- संयुक्त राष्ट्र कश्मीर को लेकर अपने वादे को पूरा करने और लोगों को अधिकार दिलाने में मदद करे February 17, 2020 at 05:01PM

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान नेसंयुक्त राष्ट्र (यूएन)महासचिव एंटोनियो गुटेरस के सामने कश्मीर राग अलापा। गुटेरस इन दिनोंपाकिस्तान दौरे पर हैं। सोमवार को उनके साथ बैठक में इमरान ने कहा संयुक्त राष्ट्रकश्मीर के लोगों से किया अपने वादे और उन्हें अधिकार दिलाने में मदद करे। इमरान ने भारत पर आरोप लगाया कि पिछले साल 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से विशेष दर्जा खत्म किए जाने के बाद वहां के लोगों के मानवाधिकारों का हनन हो रहा है।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा, “प्रधानमंत्री ने संयुक्त राष्ट्र को अवगत कराया कि कश्मीरी लोग अपने अधिकार को हासिल करने के लिए लगातार यूएन की तरफ देख रहे हैं क्योंकि यह मुद्दा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के कई प्रस्तावों में से एक है।”

इमरान ने दावा किया था कि भारत की तरफ से नियंत्रण रेखा पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है। साथ ही भारत उकसाने वाली बयानबाजी कर रहा है। उन्होंने कहा कि भारत कश्मीर पर अपनी गतिविधि से दुनिया का ध्यान भटकाने के लिए किसी अन्य कार्रवाई को अंजाम दे सकता है। अफगानिस्तान के मुद्दे पर इमरान ने कहा कि अफगान संघर्ष का कोई सैन्य सामाधान नहीं है और पाकिस्तान यह आश्वस्त कराना चाहता है कि वह देश को युद्ध से निकालकर शांति कायम करने में पूरा समर्थन देगा।

गुटेरेस ने कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता की पेशकश की थी

इससे पहले, गुटेरेस ने रविवार को इस्लामाबाद में कहा था कि वे कश्मीर की स्थिति को लेकर चिंतित हैं और भारत-पाकिस्तान के बीच लंबे समय से चल रहे विवाद को सुलझाने में मध्यस्थता कर सकते हैं। इस पर, भारत ने कश्मीर पर मध्यस्थता का उनका प्रस्ताव ठुकरा दिया था। विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा था कि असली मुद्दा पाकिस्तान की ओर से अवैध तरीके से कब्जा किए गए क्षेत्र (पीओके) को खाली कराने का होना चाहिए।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था- अनुच्छेद 370 से अलगाववाद और आतंकवाद बढ़े

पिछले साल जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था। इस फैसले के बाद पाकिस्तान ने भारत से कूटनीतिक संबंध खत्म कर दिए थे और भारतीय राजनयिकों को बाहर जाने को कहा था। भारत ने इस कदम का बचाव करते हुए कहा था कि विशेष दर्जा से कश्मीर में आतंकवाद को पनाह मिल रही थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल अक्टूबर में कहा था, “देश ने अनुच्छेद 370 को हटाने का फैसला इसलिए लिया क्योंकि इसने राज्य में केवल अलगाववाद और आतंकवाद को बढ़ावा देने का काम किया था।

गुटेरस गुरुद्वारा करतापुर साहिब जाएंगे

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटेरस रविवार को चार दिन के पाकिस्तान दौरे पर पहुंचे हैं। वे इस दौरान गुरुद्वारा करतारपुर साहिब भी जाएंगे। गुटेरस ने कश्मीर में भारत और पाकिस्तान की यूनाइटेड नेशंस मिलिट्री ऑब्जर्वर ग्रुप को क्षेत्र में पूरी पहुंच देने के लिए इमरान खान को धन्यवाद दिया। उन्होंने पाकिस्तान में सुरक्षा स्थिति और पूरे एशियाई क्षेत्र में शांति और स्थिरता के लिए प्रधानमंत्री की सराहना भी की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रधानमंत्री इमरान खान ने यूएन महासचिव एंटोनियो गुटेरस से सोमवार को मुलाकात की।

जापान में शिप पर 2 और भारतीय संक्रमित पाए गए, चीन में एक दिन में 98 लोगों की मौत February 17, 2020 at 04:38PM

टोक्यो. जापान के योकोहामा पोर्ट पर रोके गए ‘डायमंड प्रिंसेज’ शिप पर दो और भारतीयों में कोरोनावायरस का संक्रमण पाया गया है। जापान में स्थित भारतीय दूतावास ने सोमवार को कहा कि इससे पहले चार भारतीयों में संक्रमण पाया गया था। उनकी स्थिति में अब सुधार हो रहा है। जहाज पर कुल 454 लोग कोरोना से संक्रमित हैं। दोनों भारतीय क्रू मेंबर्स के सदस्यों समेत सभी को इलाज के लिए ऑब्जर्वेशन सेंटर भेजा गया है।चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि चीन में एक दिन में 1886 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 98 लोगों की मौत हुई है।

भारतीय दूतावास ने कहा- शिप पर अब 6 भारतीय संक्रमित हैं। जहाज पर कुल 138 भारतीय हैं। इनमें 132 क्रू और 6 यात्री हैं। सभी भारतीयों के इलाज और बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए जापान सरकार से बातचीत किया जा रहा है। टोक्यो में भारतीय दूतावास लगातार शिप पर मौजूद भारतीय नागरिकों के संपर्क में है।

हुबेई में एक दिन में 93 लोगों की मौत

चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, हुबेई में एक दिन में 93 लोगों की मौत हुई। वहीं, हेनान प्रांत में 3 और हेबेई और हुनान में 1-1 युवक की जान गई है। चीन में अब तक 1870 लोगों की मौत हुई है और 72 हजार 436 मामले सामने आ चुके हैं।

महाराष्ट्र में 64 संदिग्ध मामले

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य अधिकारी ने सोमवार को बताया- राज्य में कोरोनावायरस के 64 संदिग्ध मामलों में से 60 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटीव आई है। चार के रिपोर्ट आने अभी बाकि हैं। इनमें 59 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। पांच युवकों को अभी भी मुंबई और सांगली के अस्पतालों में रखा गया है।

18 जनवरी से अब तक हवाईअड्डे पर 38,131 यात्रियों की जांच

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, दिसंबर के अंत से चीन से आने वाले हर यात्रियों की मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर स्क्रीनिंग की जा रही है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने 18 जनवरी से हवाई अड्डे पर एहतियात के तौर पर 38,131 यात्रियों की जांच की है।राज्य में अब तक कोरोनावायरस का मामला सामने नहीं आया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जापान के योकोहामा पोर्ट पर कोरोनावायरस के चलते रोका गया शिप।

अंतरिक्ष में जिंदा रहने के तरीके सीख रहे गगनयान के पायलट, –30 डिग्री में तुरंत फैसला लेने की ट्रेनिंग ले रहे February 17, 2020 at 10:37AM

माॅस्काे.अंतरिक्ष मिशन ‘गगनयान’ के लिए भारतीय वायुसेना के चार पायलटों की रूस में कड़ी ट्रेनिंग जारी है। गागरिन रिसर्च एंड टेस्ट कॉस्मोनॉट ट्रेनिंग सेंटर में अंतरिक्ष यात्रियों को इस गोपनीय ट्रेनिंग के दौरान जान भी जोखिम में डालनी पड़ रही है। सेंटर के प्रमुख पाॅवेल व्लेसोव ने कहा कि एक साल के विशेष ट्रेनिंग प्रोग्राम में इन्हें माइनस 30 डिग्री सेल्सियस में न सिर्फ जिंदा रहने के तरीके सिखाए जा रहे हैं, बल्कि समुद्र और पहाड़ी दर्रों में कृत्रिम सांस लेना और तुरंत फैसला लेना भी सिखाया जा रहा है।

मॉस्को में जंगल और दलदल के बीच समय बिता रहे

अंतरिक्ष यात्री बनने के लिए ये चंद बुनियादी बातें हैं, जिन्हें ‘द राइट स्टफ’ कहा जाता है। उन्हें बताया जा रहा है कि अंतरिक्ष से लौटते वक्त कुछ गड़बड़ी होने पर क्या करें। फिलहाल, ये अंतरिक्ष यात्री माॅस्को में जंगल और दलदल के बीच समय बिता रहे हैं, जहां खूंखार जंगली जानवर ही उनके साथी हैं। क्लास रूम में ट्रेनिंग के बाद उन्हें दो दलों में 3 दिन और 2 रात के लिए मुश्किल हालात मंे जिंदा रहने की ट्रेनिंग दी जाएगी। इस दौरान डॉक्टरों की टीम उनकी निगरानी करेगी। इसी सेंटर में भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा और रवीश मल्होत्रा ने भी ट्रेनिंग ली थी। पाॅवेल व्लेसोव ने बताया कि धरती से दूर अंतरिक्ष में रहने वाले कृत्रिम सांसों के सहारे जीते हैं। उन्हें ब्रह्मांड में मौजूद रेडिएशन झेलना पड़ता है। इसका सीधा असर उनकी सेहत पर पड़ता है। शरीर कमजोर पड़ने लगता है।

रूसी भाषा भी सीख रहे हैं, क्याेंकि यान में निर्देश इसी भाषा में लिखे हैं
भारतीय अंतरिक्षयात्रियों को रूसी भाषा सीखनी पड़ रही है। क्योंकि, सोयूज अंतरिक्ष यान के अंदर सभी दस्तावेज और निर्देश रूसी भाषा में हैं। सभी प्रशिक्षक रूसी के साथ-साथ अंग्रेजी भी अच्छे से बोल लेते हैं। हालांकि, रूस के नियमों के मुताबिक प्रशिक्षण रूसी भाषा में ही दिया जा रहा है। भारतीय पायलटाें काे खाना भी शाकाहारी दिया जा रहा है, क्योंकि उन्होंने बीफ खाने से इनकार कर दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मॉस्को: गागरिन रिसर्च एंड टेस्ट कॉस्मोनॉट ट्रेनिंग सेंटर ।

चारों पायलटों को रूस के उसी सेंटर में प्रशिक्षण, जहां 1984 में देश के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा ने ट्रेनिंग ली थी February 17, 2020 at 04:27AM

मॉस्को. भारत के पहले मानव मिशन गगनयान के लिए चुने गए चारों अंतरिक्ष यात्री की रूस में ट्रेनिंग शुरू हो गई है। गागरिन कॉस्मोनॉट ट्रेनिंग सेंटर में इन्हें इस मिशन के लिए तैयार किया जा रहा है। यह वही सेंटर है जहां भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा और उनके साथी रवीश मल्होत्रा को ट्रेनिंग दी गई थी। हालांकि, रवीश कभी अंतरिक्ष की यात्रा नहीं कर पाए।

गागरिन ट्रेनिंग सेंटर के हेड पावेल वलासोव ने रशिया टुडे को इस ट्रेनिंग से जुड़ी कुछ जानकारी दी है। हालांकि, इस बात का ध्यान रखा गया है कि किसी भी सूरत में भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों की पहचान उजागर न हो। जानकारी के मुताबिक भारतीय वायुसेना के पायलट जिस सेंटर में ट्रेनिंग कर रहे हैं। वह राजधानी मॉस्को से कुछ किलोमीटर की दूरी पर है। इस सेंटर में आज भी अंतरिक्ष यात्री यूरी गागरिन की प्रतिमा लगी है। गागरिन पहले व्यक्ति थे, जिसने आउटर स्पेस में कदम रखा था। यहां ट्रेनिंग कर रहे भारतीय अंतरिक्ष यात्री उसी बिल्डिंग में रहते हैं, जहां एलेक्सी लियोनोव ने कभी स्पेसवॉक करना सीखा था। लियोनोव अंतरिक्ष में चहलकदमी करने वाले दुनिया के पहले इंसान थे।

भारतीय अंतरिक्ष यात्री एक साल ट्रेनिंग करेंगे
आमतौर पर किसी भी स्पेस मिशन में जाने लायक बनने में रूसी अंतरिक्ष यात्रियों को 5 साल की कठिन ट्रेनिंग से गुजरना पड़ता है। लेकिन भारत ने 2022 की शुरुआत में मानव मिशन भेजने का फैसला किया है। इसी वजह से भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों के लिए 12 महीने का ट्रेनिंग प्रोग्राम डिजाइन किया गया है। गागरिन ट्रेनिंग सेंटर के हेड वलासोव के मुताबिक यह ट्रेनिंग प्रोग्राम खासतौर पर भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इसमें एडवांस इंजीनियरिंग कोर्स के साथ ही सामान्य स्पेस ट्रेनिंग और फिजिकिल कंडीशनिंग शामिल हैं।

सोयूज की बारीकी समझने के लिए रूसी भाषा सीख रहे भारतीय
पावेल ने बताया कि भारतीय अंतरिक्ष यात्री साल भर गागरिन ट्रेनिंग सेंटर में बिताएंगे। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि वे इस दौरान रूसी स्पेसशिप सोयूज की सभी बारीकियां समझ लेंगे। ताकि गगनयान को आसानी से उड़ा सकें। इसके लिए भारतीय अंतरिक्ष यात्री रूसी भाषा भी सीख रहे हैं। क्योंकि सोयूज के भीतर सभी मशीनी उपकरण की कोडिंग इसी भाषा में हैं। हालांकि, विशेषज्ञ हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं कि इतने कम वक्त में भारती अंतरिक्ष यात्री यह भाषा सीख लें। इसके लिए जीसीटीसी ने भाषा के ऐसे जानकार रखें हैं, जिन्हें रूसी के साथ अच्छी अंग्रेजी भी आती है। ताकि ट्रेनिंग में भाषा कोई बाधा न बने। हालांकि, मौजूदा नियमों के तहत प्रशिक्षण केवल रूसी भाषा में ही दिया जा सकता है।

रूसी भाषा के साथ खाना भी बड़ी चुनौती
गगनयान मिशन में जाने वाले भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों के लिए भाषा के साथ रूसी खाना भी बड़ी चुनौती है। इससे निपटने के लिए वे रूसी अंतरिक्ष यात्रियों के साथ खाना खा रहे हैं। जीसीटीसी के हेड का कहना है कि यहां का खाना भारत से काफी अलग है। लेकिन भारतीय वायुसेना के अफसर धीरे-धीरे इसे अपना रहे हैं। यहां के कुक को साफ निर्देश दिए गए हैं कि वे भारतीयों के लिए शाकाहारी खाना बनाएं और अगर वे मांसाहारी खाना चाह रहे हैं तो किसी भी सूरत में उन्हें बीफ नहीं परोसा जाएगा।

किसी भी हादसे की सूरत में बचने के गुर सिखा रहे
ट्रेनिंग का सबसे रोमांचक हिस्सा सर्वाइवल कोर्स( बचने के गुर) है। इसमें किसी अनहोनी की सूरत में भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों को बचाव के गुर सिखाए जा रहे हैं। इसमें यह बताया जा रहा कि अगर धरती पर लौटने के दौरान उनका यान कहीं जंगल में लैंड हुआ तो क्या करना है। फिलहाल, भारतीय अंतरिक्ष यात्री मॉस्को से लगे जंगली और दलदली इलाके में ट्रेनिंग कर रहे हैं। इस बारे में गागरिन ट्रेनिंग सेंटर के प्रमुख ने बताया कि पहले इन्हें क्लासरूस ट्रेनिंग दी जाएगी। अभ्यास के बाद दो भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों की टीम रूसी इंस्ट्रक्टर के साथ 3 दिन और 2 रातों के लिए सर्वाइवल कोर्स के लिए जाएगी। इसमें उन्हें जंगल या अनजाने स्थान पर स्पेसशिप की लैंडिंग होने की सूरत में कैसे बचना है, यह सिखाया जाएगा। हालांकि, इस दौरान भी वे अकेले नहीं रहेंगे और डॉक्टरों की टीम उन पर नजर रखेगी। उन्हें सोयूज में मौजूद इमरजेंसी सप्लाय के दम पर जिंदा रहना होगा। वलासोव के मुताबिक भारतीयों के लिए यह आसान नहीं होगा, क्योंकि वे रूस में पड़ने वाली कड़ाके की सर्दी के आदी नहीं है। भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों को स्वस्थ होने के लिए एक हफ्ते का समय मिलेगा।

भारतीय अंतरिक्ष यात्री घास के मैदान और समुद्र में ट्रेनिंग करेंगे
भारतीय अंतरिक्ष यात्रियों के लिए बर्फ से ढंके जंगलों में खुद को बचाए रखना तो पहली चुनौती है। इसके बाद उन्हें समुद्र और नदी किनारे के घास के लंबे मैदान में भी सर्वाइवल कोर्स करना होगा। हालांकि, भारतीयों के लिए राहत की बात है कि उन्हें इस कड़ाके की ठंड में आर्कटिक महासागर की बजाए गर्मी में काला सागर से लगे शोची में ट्रेनिंग के लिए जाना होगा। रूसी ट्रेनिंग सेंटर के प्रमुख का मानना है कि भारतीय अंतरिक्ष यात्री इस कठिन ट्रेनिंग को पूरा कर लेंगे। क्योंकि इन्हें सेना में लंबा अनुभव हो चुका है और इस मिशन के लिए चुने गए सभी भारतीय टेस्ट पायलट हैं और इन्हें हजारों घंटे की फ्लाइंग का अनुभव है। इसके अलावा फ्लाइट इंजीनियरिंग की भी बारीक जानकारी है।

गगनयान के मानव मिशन में 3 क्रू मेंबर होंगे
इसरो 2022 में गगनयान का मानव मिशन लॉन्च करेगा, जिसमें 3 क्रू मेंबर रहेंगे। किसी महिला को अंतरिक्ष में नहीं भेजा जा रहा है, इसलिए मानव मिशन से पहले इसरो महिला की शक्ल वाले ह्यूमनॉइड व्योममित्रा को अंतरिक्ष में भेजेगा। इसरो चीफ सिवन ने कहा था कि गगनयान के अंतिम मिशन से पहले दिसंबर 2020 और जुलाई 2021 में अंतरिक्ष में मानव जैसे रोबोट भेजे जाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मॉस्को के कॉस्मोनॉट ट्रेनिंग सेंटर में अंडर वाटर ट्रेनिंग करते अंतरिक्ष यात्री। -फाइल

China mulls postponing annual Parliament session amid coronavirus spread February 17, 2020 at 04:00AM

भारतीय फिल्म को 18 साल से कोई नॉमिनेशन नहीं मिला, 37 साल पहले ‘गांधी' ने बेस्ट मूवी का खिताब जीता था February 17, 2020 at 03:16AM

हॉलीवुड डेस्क. साल के पहले सिनेमा अवॉर्ड शो ‘गोल्डन ग्लोब’ का आयोजन 5 जनवरी को अमेरिका लॉस एंजिलिस स्थित बेवरली हिल्स में होगा। भारत में इसका लाइव प्रसारण 6 जनवरी सुबह 7:30 बजे से होगा। हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन द्वारा किए जा रहे 77वें गोल्डन ग्लोब का आयोजन इस साल भी लॉस एंजिलिस स्थित बेवरली हिल्स में किया जा रहा है। दर्शक सेरेमनी का प्रसारण कॉमेडी सेंट्रल इंडिया, वीएच1 और कलर्स इनफिनिटी पर देख सकते हैं।

भारत की ओर से इस साल भी गोल्डन ग्लोबएक भी नॉमिनेशन नहीं है। आखिरी बार 2002 में मीरा नायर की फिल्म ‘मॉनसून वेडिंग' बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज मोशन पिक्चर कैटेगरी मेंनॉमिनेट हुई थी। 37 साल पहले फिल्म ‘गांधी'इस खिताब को जीतने वाली आखिरी भारतीय फिल्म थी।

भारतीय फिल्में दो बार खिताब जीत चुकीं हैं

भारतीय फिल्मों ने अब तक गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीतने में दो बार कामयाबी हासिल की है। पहली बार 1959 में वी शांताराम की ‘दो आंखें बारह हाथ' ने सैमुअल गोल्डविन इंटरनेशनल अवॉर्ड अपने नाम किया था। इसके 24 साल बाद 1983 में रिचर्ड एटनबर्ग की फिल्म ‘गांधी' ने फॉरेन लैंग्वेज कैटेगिरी में बेस्ट मोशन पिक्चर का खिताब जीता था।

इसकेअलावा तीन भारतीय फिल्में अवॉर्ड के लिए नॉमिनेशन पा चुकी हैं। 1961 में आई सत्यजीत रे की ‘द वर्ल्ड ऑफ अपु' और 1981 में मीरा नायर की ‘सलाम बॉम्बे' को फॉरेन लैंगवेज कैटेगिरी में बेस्ट मोशन पिक्चर के लिए नॉमिनेट किया गया था।

नेटफ्लिक्स को मिले सबसे ज्यादा 17 फिल्म नॉमिनेशन

इस साल ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने सबसे ज्यादा 17 कैटेगिरी में नॉमिनेशन हासिल किया है। नॉमिनेट की गईं कुल 5 बेस्ट फिल्मों में से तीन फिल्में ‘द आयरिशमैन', ‘मैरिज स्टोरी' और ‘द टू पोप्स' नेटफ्लिक्स स्टूडियो की हैं। इसके बाद एचबीओ स्टूडियो को 15 कैटेगिरी में नामित किया गया है।फिल्म के अलावा नेटफ्लिक्स ने टीवी सीरीज कैटेगिरी में भी 17 नॉमिनेशन्स अपने नाम किए हैं।

रिकॉर्ड पांचवी बार कार्यक्रम को होस्ट करेंगे रिकी गेरवेस

77वें गोल्डन ग्लोब कार्यक्रम को ब्रिटिश कॉमेडियन रिकी गेरवेस पांचवी बार होस्ट करने जा रहे हैं। इस मौके पर रिकी ने कहा कि एक बार फिर उन्होंने मुझे ऐसा ऑफर दिया, जिसे मैं मना नहीं कर पाया। हालांकि उन्होंने साफ किया कि वे आखिरी बार इस कार्यक्रम को होस्ट करेंगे।

पहली बार परोसा जाएगा शाकाहारी भोजन

रविवार को आयोजित होने जा रहे 77वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में पहली बार केवल शाकाहारी खाना परोसा जाएगा। खाने का पूरा मेन्यू केवल सब्जियों पर आधारित होगा। हॉलीवुड फॉरेन प्रेस एसोसिएशन की प्रेसिडेंट लॉरेंजो सोरिया ने बताया कि यह फैसला पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से लिया गया है। इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान प्लास्टिक की जगह कांच की बोतलों का उपयोग किया जाएगा।

कैटेगरी नॉमिनेशन
बेस्ट मोशन पिक्चर - ड्रामा द आयरिशमैन,
जोकर,
मैरिज स्टोरी,
द टू पोप्स,
1917
बेस्ट मोशन पिक्चर- म्यूजिकल और कॉमेडी डॉलमाइट इज माय नेम,
जोजो रैबिट,
नाईव्स आउट,
वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड,
रॉकेटमैन
बेस्ट पर्फोरमेंस इन मोशन पिक्चर - ड्रामा (एक्ट्रेस) सिंथिया इरीवो,
स्कारलेट जॉनसन,
साओर्स रोनेन,
चार्लीज थेरोन,
रिनी जेलवेगर,

बेस्ट पर्फोरमेंस इन मोशन पिक्चर - ड्रामा (एक्टर)
क्रिश्चियन बेल,
एंटोनियो बैंड्रियास,
एडम ड्रायवर,
जोकिन फीनिक्स,
जोनाथन प्राइस
बेस्ट पर्फोरमेंस इन मोशन पिक्चर- म्यूजिकल और कॉमेडी (एक्ट्रेस) एना डे आर्मस,
ऑक्वाफीना,
केट ब्लेंशेट,
बीनी फेल्डस्टीन
बेस्ट पर्फोरमेंस इन मोशन पिक्चर- म्यूजिकल और कॉमेडी (एक्टर) डैनियल क्रैग,
रोमन ग्रिफिन डेविस,
लियोनार्डो डी कैपरियो,
टैरोन ईगर्टन,
एडी मर्फी
बेस्ट पर्फोरमेंस इन सपोर्टिंग रोल इन मोशन पिक्चर (एक्ट्रेस) एनेट बेनिंग,
लॉरा डर्न,
जैनिफर लोपेज,
मार्गोट रॉबी,
कैथी बेट्स
बेस्ट पर्फोरमेंस इन सपोर्टिंग रोल इन मोशन पिक्चर (एक्टर) टॉम हैंक्स,
एंथनी हॉपकिन्स,
अल पचीनो,
जो पेस्की,
ब्रैड पिट
बेस्ट डायरेक्टर- मोशन पिक्चर बॉन्ग जून हू (पैरासाइट),
सैम मैंडस (1917),
टॉड फिलिप्स (जोकर),
मार्टिन स्कोरसेस (द आयरिशमैन),
क्वेंटिन टैरेंटीनो (वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड)
बेस्ट स्क्रीनप्ले- मोशन पिक्चर बॉन्ग जून हू, हा जी वॉन (पैरासाइट),
एंथनी मैकॉर्टन (द टू पोप्स),
क्वेंटिन टैरेंटीनो (वन्स अपॉन ए टाइम इन हॉलीवुड),
स्टीवन जिलियन (द आयरिशमैन),
नोआह बॉमबाश (मैरिज स्टोरी)
बेस्ट मोशन पिक्चर- एनिमेटेड फ्रोजन 2,
हाऊ टू ट्रेन योर ड्रेगन: हिडन वर्ल्ड,
द लॉयन किंग,
मिसिंग लिंक,
टॉय स्टोरी 4
बेस्ट मोशन पिक्चर- फॉरेन लैंग्वेज लेस मिजरेबल्स (फ्रांस),
पेन एंड ग्लोरी (स्पेन),
पैरासाइट (दक्षिण कोरिया),
पोट्रेट ऑफ ए लेटी ऑन फायर (फ्रांस),
द फेयरवेल (यूएसए)
बेस्ट ओरिजिनल स्कोर- मोशन पिक्चर थॉमस न्यूमैन (1917),
डैनियल पैमबर्टन (मदरलैस ब्रूक्लिन),
एल्कजेंड्रे डेस्पले (लिटिल वीमन),
हिल्डर गुडनाडोटिर (जोकर),
रैंडी न्यूमैन (मैरिज स्टोरी)
बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग- मोशन पिक्चर ब्यूटिफुल घोस्ट्स (कैट्स),
आय एम गोना लव मी अगेन (रॉकेटमैन),
इंटू द अन्नोन (फ्रोजन 2),
स्पिरिट (द लॉयन किंग),
स्टैंड अप (हैरियट)
बेस्ट टेलीविजन सीरीज - ड्रामा सक्सेशन,
बिग लिटिल लाइस,
द क्राउन,
किलिंग ईव,
द मॉर्निंग शो
बेस्ट टेलीविजन सीरीज- म्यूजिकल और कॉमेडी बैरी,
फ्लीबैग,
द कॉमिन्सकी मैथड,
द मार्वलस मिसेज मैसल,
द पॉलिटीशियन
बेस्ट टेलीविजन लिमिटेड सीरीज और मोशन पिक्चर द लाउडेस्ट वॉयस,
अनबिलीवेबल,
कैच-22,
चेरनोबिल,
फोस/वर्डन
बेस्ट पर्फोरमेंस इन लिमिटेड सीरीज और मोशन पिक्चर- टेलीविजन (एक्ट्रेस) कैटलिन डेवर (अनबिलीवेबल),
जोई किंग (द एक्ट),
हैलन मिरन (कैथरीन द ग्रेट),
मैरिट वेवर (अनबिलीवेबल),
मिशेल विलियम्स (फोस/वर्डन)
बेस्ट पर्फोरमेंस इन लिमिटेड सीरीज और मोशन पिक्चर- टेलीविजन (एक्टर) सैम रॉकवेल (फोस/वर्डन),
क्रिस्टोफर अबॉट (कैच-22),
साशा बैरॉन कोहेन (द स्पाय),
रसेल क्रो (द लाऊडेस्ट वॉयस),
जेरड हैरिस (चेरनोबिल)
बेस्ट पर्फोरमेंस इन टेलीविजन सीरीज- ड्रामा (एक्ट्रेस) जैनिफर एनिस्टन (द मॉर्निंग शो),
ओलिविया कॉलमैन (द क्राउन),
जोटी कॉमर (किलिंग ईव),
निकोल किडमैन (बिग लिटिल लाइस),
रीस व्हिटरस्पून (द मॉर्निंग शो)
बेस्ट पर्फोरमेंस इन टेलीविजन सीरीज - ड्रामा (एक्टर) ब्रायन कॉक्स (सक्सेशन),
किट हैरिंगटन (गेम ऑफ थ्रोन्स),
रैमी मलिक (मिस्टर रोबोट),
बिली पोर्टर (पोस)
बेस्ट पर्फोरमेंस इन टेलीविजन सीरीज - म्यूजिकल और कॉमेडी (एक्ट्रेस) नताशा ल्योन (रशियन डॉल),
फोब वॉलर ब्रिज (फ्लीबैग),
क्रिस्टीना एपलगेट (डेड टू मी),
रशेल ब्रोसनन (द मार्वलस मिसेज मैसल),
कर्स्टन डंस्ट (ऑन बिकमिंग ए गॉड इन सैंट्रल फ्लोरिडा)
बेस्ट पर्फोरमेंस इन टेलीविजन सीरीज - म्यूजिकल और कॉमेडी (एक्टर) माइकल डगलस (द कॉमिन्सकी मैथड),
बिल हैडर (बैरी),
बैन प्लैट (द पॉलिटीशियन),
पॉल रूड (लिविंग विथ योरसेल्फ),
रैमी यूसफ (रैमी)


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मीरा नायर की मानूसन वेडिंग (2002) गोल्डन ग्लोब के लिए नॉमिनेट होने वाली आखिरी फिल्म थी।

German far right arrests reveal 'shocking' mosque attack plot February 17, 2020 at 03:22AM

Gunmen kill 24 in attack near church in Burkina Faso February 17, 2020 at 01:29AM

Both Christians and Muslims were killed before the church was set on fire, said a government security official in Dori who spoke on condition of anonymity because they weren't authorized to speak to the media. Attacks have targeted religious leaders in the area in the past. Last week, also in Yagha province, a retired pastor was killed and another pastor was abducted by gunmen, according to an internal security report for aid workers seen by The Associated Press.

Pakistan no longer a terrorist safe haven: Imran Khan February 16, 2020 at 11:26PM

Pakistani Prime Minister Imran Khan insisted on Monday that his country is no longer a terrorist safe haven, and said his administration fully supports the Afghan peace process. Imran Khan's comments come as the US and the Taliban appear on the brink of a peace deal that would see US forces begin to pull out of Afghanistan.

99 more coronavirus cases on Japan cruise ship: Report February 16, 2020 at 11:16PM

An additional 99 people have tested positive for coronavirus on a cruise ship off the Japan coast, Japanese media said Monday, citing new figures from the health ministry.

China may postpone annual parliament session as it battles coronavirus February 16, 2020 at 10:57PM

China's ruling council will "deliberate a draft decision" over postponing the ten-day National People's Congress (NPC), said official news agency Xinhua, ahead of the meeting due to start on March 5.

In US politics, height matters and Trump knows it February 16, 2020 at 10:52PM

Americans are so caught up with the height of their leaders that during one of the 2016 Republican presidential debates, Google has said the most frequent online search was not about a policy issue. It was about how tall Jeb Bush was (answer: 6'3")

एफएटीएफ की बैठक से पहले मसूद अजहर के लापता होने की खबर पाकिस्तान पर कई सवाल खड़े करती है: अल्ताफ हुसैन February 16, 2020 at 10:04PM

लंदन. टेरर फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग पर नजर रखने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) की बैठक रविवार से पेरिस में शुरू हुई। इससे पहले पाकिस्तान ने कहाकि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) का सरगना और संयुक्त राष्ट्र (यूएन) द्वारा नामित आतंकी मसूद अजहर सेना की हिरासत से गायब हो गया है। माना जा रहा है कि पेरिस में रविवार से शुरू हुए फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (एफएटीएफ) की बैठक से पहले पाकिस्तान ने कोई नया दाव खेला है। पाकिस्तान की राजनीतिक पार्टी मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) के प्रमुख अल्ताफ हुसैन ने इसे लेकरपाकिस्तान की नियत पर कई सवाल खड़े किए हैं।

कहा जा रहा है कि पाकिस्तान अपनी इस चाल से मसूद को बचाना चाहता है। हुसैन ने ट्वीट किया- अजहर और उसके परिवार के लापता होने की खबर पेरिस में एफएटीएफ के सत्र की शुरुआत से पहले आई। इस हफ्ते पेरिस स्थित दुनियाभर के आंतकी गतिविधियों और फंडिंग पर नजर रखने वाली संस्था इसका मूल्यांकन करेगी कि क्या पाकिस्तान ने टेरर फाइनेशिंग से निपटने के लिए पर्याप्त कदम उठाए हैं।

एंटोनियो गुटेरेस की पाकिस्तान यात्रा पर चिंता जताई

एक अन्य ट्वीट में हुसैन ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस की पाकिस्तान यात्रा पर भी अपनी चिंता जताई। एमक्यूएम नेता ने पूछा- क्या संयुक्त राष्ट्र प्रमुख अपनी चार दिनों की यात्रा के दौरान सिंध, बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा के प्रांतों का दौरा करेंगे और उनकी दमन की कहानियों को सुनेंगे।

हुसैन लंदन में नजरबंद

आईएमएफ, संयुक्त राष्ट्र, विश्व बैंक और अन्य संगठनों समेत दुनिया भर के 205 देशों के 800 से ज्यादा प्रतिनिधि इस बैठक में शामिल होंगे।हुसैन इस समय लंदन में नजरबंद है। हुसैन नियमित रूप से अपने समर्थकों को टेलिफोनिक भाषण देता है, जहां वह मुहाजिरों के सेना द्वारा उत्पीड़न किए जाने के लिए पाकिस्तान सेना और आईएसआई की खूब आलोचना करता है।

एफएटीएफ ने जून 2018 में पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में डाला

एफएटीएफ ने जून 2018 में पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में डाल दिया था। साथ ही ब्लैक लिस्ट से खुद को बचाने के लिए 27 सूत्रीय एक्शन प्लान सौंपा था। अगर संस्था को लगता है कि पाकिस्तान ने एक्शन प्लान को सही तरीके से लागू नहीं किया है तो उसे ब्लैक लिस्ट में डाल दिया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर। -फाइल फोटो