Friday, August 14, 2020

डोनाल्ड ट्रम्प को बाल धोने में दिक्कत होती थी, अब बदला जाएगा कानून; अमेरिका शॉवरहेड्स के लिए हर मिनट 9.5 लीटर पानी मिलता है August 14, 2020 at 08:32PM

अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को नहाने के दौरान बाल धोने में दिक्कत हो रही है। इसलिए सरकार ने अब शॉवर वॉटर प्रेशर नियमों में बदलाव की योजना बनाई है। इसके लिए ऊर्जा विभाग ने प्रस्ताव भी पेश कर दिया है। अमेरिका में नियमों के मुताबिक, बाल धोने के लिए 9.5 लीटर पानी मिलता है। ट्रम्प ने कुछ दिनों पहले कहा था- शॉवरहेड्स की यह सीमा बढ़ाई जानी चाहिए। मैं जब बाल धोने के लिए जाता हूं तो पानी ठीक से आता ही नहीं।

दूसरों की फिक्र नहीं
अमेरिका में 1992 के एक कानून के मुताबिक शॉवरहेड्स से प्रति मिनट 2.5 गैलन (9.5 लीटर) से अधिक पानी नहीं छोड़ा जाना चाहिए। वहीं ट्रम्प कहते हैं, “शॉवरहेड्स की यह सीमा बढ़ाई जानी चाहिए। मैं जब बाल धोने के लिए जाता हूं तो पानी ठीक से आता ही नहीं। हाथ धोने के लिए भी पानी कम पड़ जाता है। ऐसे में मैं क्या करूं? क्या ज्यादा वक्त तक शॉवरहेड के नीचे खड़ा रहूं? मैं दूसरों के बारे में नहीं जानता। हां, मेरे बाल ठीक रहने चाहिए।”

लेकिन, कई लोग नाराज
उपभोक्ता अधिकारों यानी कंज्यूमर राइट्स के लिए काम करने वाले संगठनों का कहना है कि नियमों में बदलाव करने से पानी की ज्यादा बर्बादी होगी। एक ऊर्जा संरक्षण समूह के कार्यकारी निदेशक एंड्रयू डेलास्की ने कहा- सरकार का प्रस्ताव मूर्खतापूर्ण है। अगर, राष्ट्रपति अच्छे से शॉवर लेना चाहते हैं तो हम उन्हें अच्छे शॉवरहेड की जानकारी देने वाली कंज्यूमर वेबसाइट के बारे में बता सकते हैं। एक उपभोक्ता विशेषज्ञ डेविड फ्राइडमैन ने कहा कि अमेरिका में घरों में अच्छी क्वालिटी के शॉवरहेड लगे हैं। इन पर सवाल नहीं उठाए जा सकते।

कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि मामला कोर्ट में भी जा सकता है। पिछले साल ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में व्यवसायियों एक बैठक में यह कहकर चौंका दिया था कि लोग 10-15 बार टॉयलेट को फ्लश करते हैं, जबकि यह एक बार में हो जाना चाहिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डोनाल्ड ट्रम्प के मुताबिक, उन्हें इतना पानी नहीं मिलता कि वे अच्छी तरह बाल धो सकें। उनकी इस शिकायत की आलोचना भी हो रही है। (फाइल)

Japan marks 75th anniversary of war end with no Abe apology August 14, 2020 at 07:05PM

Japan on Saturday marked the 75th anniversary of its surrender in World War II, with Emperor Naruhito expressing “deep remorse” over his country's wartime actions at a somber annual ceremony curtailed by the coronavirus pandemic.

In struggle to land a blow on Biden, Trump toys with nickname change August 14, 2020 at 03:48PM

"What's better, Sleepy Joe or Slow Joe?" Trump asked the crowd outside the clubhouse at his Bedminster, New Jersey, golf club. "I go back and forth." He polled the crowd on which name the audience liked better. Sleepy Joe got louder cheers."That's what I thought," said Trump.

55 साल के बुजुर्ग दंपती ने बनाया है बच्चों का सबसे हिट यू-ट्यूब चैनल कोकोमेलन, हर माह 3 अरब से ज्यादा व्यू, अब नए रिकॉर्ड की ओर August 14, 2020 at 02:42PM

बच्चों का यू-ट्यूब चैनल कोकोमेलन सुर्खियों में है। इसके वीडियो को अब तक 72 अरब से ज्यादा बार देखा गया है। अमेरिका में यह किसी भी कैटेगरी में सबसे ज्यादा देखे जाने वाला यू-ट्यूब चैनल है। पूरी दुनिया में भी यह नंबर-2 पर है। वीडियो व्यूज के हिसाब से केवल भारत का टी-सीरीज इससे आगे है। ‘कोकोमेलन- नर्सरी राइम्स’ को हाल ही में लंदन की मूनबग नाम की कंपनी ने खरीदा है।

ब्लूमबर्ग के अनुसार कोकोमेलन एक अरब डॉलर का यू-ट्यूब बिजनेस (मर्चेंडाइज और दूसरे बिजनेस भी शामिल)बन सकता है। ऐसा करने वाला यह दुनिया का पहला यू-ट्यूब चैनल होगा। सोशल मीडिया डेटा विश्लेषण करने वाली वेबसाइट सोशल ब्लेड के अनुसार पिछले 30 दिनों में ही कोकोमेलन पर 3.31 अरब व्यू आए हैं।

चैनल को 55 वर्षीय जे जियॉन चलाते थे। जियॉन दक्षिण कोरिया के हैं, लेकिन 1990 दशक के मध्य में अमेरिका आए थे। जियॉन और उनकी पत्नी बच्चों की किताबें लिखती थीं। शुरुआत में दोनों ने दो बेटों के लिए वीडियो बनाया। दोस्तों ने देखकर इन्हें यू-ट्यूब पर अपलोड करनेकी सलाह दी।

कोकोमेलन चैनल से जुड़ी 2 खास बातें

  • सिर्फ पत्नी के साथ चलाते रहे चैनल

हर साल करीब 99 लाख डॉलर से लेकर 15.8 करोड़ डॉलर कमाने वाले कोकोमेलन चैनल को जे जियॉन करीब 10 सालों तक सिर्फ अपनी पत्नी के साथ ही चलाते रहे। चैनल का काम बहुत ज्यादा बढ़ जाने के बाद करीब 20 लोगों की टीम रखी।

  • पड़ोसी भी नहीं जानते ये लोग क्या करते हैं

जे जियॉन के पड़ोसी भी नहीं जानते हैं कि वे कौन सा चैनल चलाते हैं या कोकोमेलन इनका यू-ट्यूब चैनल है। वर्षों तक ये इंवेस्टर, स्पॉन्सर्स और दूसरी भाषा में इनके कार्टून को ट्रांसलेट करने की मांग ठुकराते रहे हैं। इस वर्ष इन्होंने अब मर्चेंडाइज को मंजूरी दी है। हाल ही में जीवन का पहला इंटरव्यू दिया। कोकोमेलन सिर्फ भारतीय चैनल टी-सीरीज से व्यू के मामले में पीछे है, लेकिन टी-सीरीज ने जहां अब तक 14.5 हजार से ज्यादा वीडियो पोस्ट किए हैं वहीं कोकोमेलन ने अब तक मात्र 553 वीडियो पोस्ट किए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चैनल को 55 वर्षीय जे जियॉन चलाते थे। जियॉन दक्षिण कोरिया के हैं, लेकिन 1990 दशक के मध्य में अमेरिका आए थे।

Mike Pompeo urges unity on Iran ahead of UN arms embargo vote August 14, 2020 at 07:25AM

Macron hails 'courageous' UAE decision on Israel ties August 14, 2020 at 07:18AM

भारी बारिश के कारण हुए लैंडस्लाइड में 11 लोगों की जान गई, 27 लापता हुए; 13 से ज्यादा घरों को नुकसान August 14, 2020 at 06:39AM

नेपाल के सिंधुपालचौक जिले में भारी बारिश के कारण हुए लैंडस्लाइड में 11 लोगों की मौत हो गई। 27 लापता हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को कहा कि शुक्रवार सुबह काठमांडू से 130 किलोमीटर पूर्व सिंधुपालचौक जिले के जुगल रूरल म्यूनिसपैलिटी में लैंडस्लाइड की घटना हुई।

अधिकारियों ने कहा कि गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को नेपाल आर्मी ने एयर लिफ्ट किया। उन्हें जिला मुख्यालय लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। काठमांडू पोस्ट ने डिप्टी सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस माधव प्रसाद काफ्ले के हवाले से कहा कि घायलों में से चार को चतरा स्थित जिला हॉस्पिटल ले जाया गया है, जबकि एक को काठमांडू के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

25-30 घरों के ध्वस्त होने का खतरा

अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से पांच बच्चे, चार पुरुष और दो महिलाओं के शव बरामद कर लिए गए हैं। पांच परिवारों के 27 लोग लापता हो गए हैं। लैंडस्लाइड में जुगल म्यूनिसपैलिटी में 13 घर ध्वस्त हो गए। जबकि 25-30 घरों के ध्वस्त होने का खतरा है।

लगातार हो रही बारिश से बचाव कार्य में रुकावट हो रही है। नेपाल सेना और पुलिस के जवान बचाव कार्य में लगे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नेपाल के सिंधुपालचौक जिले में हुए लैंडस्लाइड के बाद घटनास्थल पर बचाव कार्य में जुटी सेना। (न्यूयॉर्क टाइम्स)

11 killed, 27 missing in rain-triggered landslides in Nepal August 14, 2020 at 04:38AM

Powerful landslides triggered by torrential rains hit central Nepal's Sindhupalchowk district on Friday, killing at least 11 people and leaving 27 others missing, an official said. The landslides hit Jugal Rural Municipality of Sindhupalchowk district, 130 kilometers east of Kathmandu on Friday morning.

भारत विरोधी बयानों के लिए मशहूर पूर्व हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी को पाकिस्तान ने 'निशान-ए-पाकिस्तान' से नवाजा August 14, 2020 at 02:22AM

पाकिस्तान अपने प्रॉपेगैंडा से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान ने 14 अगस्त को अपने स्वतंत्रता दिवस पर पूर्व हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'निशान-ए-पाकिस्तान' से नवाजा है। गिलानी की ओर से हुर्रियत नेताओं ने इवान-ए-सदर में इस सम्मान को लिया।

अलगाववादी नेता गिलानी को कश्मीर में भारत विरोधी बयानों के लिए जाना जाता है। यही वजह है कि पाकिस्तान ने गिलानी को इस सम्मान से नवाजा है। पाकिस्तान ने अपने स्वतंत्रता दिवस को 'कश्मीर एकजुटता दिवस' के रूप में मनाया है। गिलानी को यह सम्मान देने का प्रस्ताव पाकिस्तानी सीनेटर मुश्ताक अहमद ने दिया था। इसे सदन ने ध्वनि मत से पास किया था। गिलानी पर टेरर फंडिंग के भी आरोप लगे हैं।

क्या है हुर्रियत कांफ्रेंस?
हुर्रियत कॉन्फ्रेंस कश्मीर में सक्रिय सभी छोटे-बड़े अलगाववादी संगठनों का मंच है। दरअसल, जम्मू-कश्मीर में 1987 में फारूक अब्दुल्ला की नेशनल कान्फ्रेंस और कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ा था। नेशनल कॉन्फ्रेंस को 40 और कांग्रेस को 26 सीटें मिलीं। अब्दुल्ला ने सरकार बनाई।

इस चुनाव में विरोधी पार्टियों की मुस्लिम यूनाइटेड फ्रंट को सिर्फ 4 सीटें मिलीं। इसके बाद कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठजोड़ के विरोध में घाटी में 13 जुलाई 1993 को ऑल पार्टीज हुर्रियत कान्फ्रेंस की नींव रखी गई। इसका काम घाटी में अलगाववादी आंदोलन को बढ़ाना था।

2004 में नया गुट बनाया
गिलानी मतभेदों की वजह से 2003 में हुर्रियत से अलग हो गए थे। उन्होंने नया गुट ऑल पार्टीज हुर्रियत कॉन्फ्रेंस (जी) या तहरीक-ए-हुर्रियत बना लिया था। दूसरे गुट ऑल पार्टीज हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के मुखिया मीरवाइज उमर फारूक हैं। गिलानी वाले गुट को कट्टरपंथी और मीरवाइज वाले गुट को उदारवादी माना जाता है। हालांकि, गिलानी ने हुर्रियत कॉन्फ्रेंस (जी) से इस्तीफा दे दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पूर्व हुर्रियत नेता गिलानी मतभेदों की वजह से 2003 में हुर्रियत से अलग हो गए थे।- फाइल फोटो

New Zealand extends Covid-19 restrictions for 12 days August 14, 2020 at 01:09AM

Kabul begins release of final 400 Taliban, talks to follow August 14, 2020 at 12:55AM

Afghanistan has released the first 80 of a final 400 Taliban prisoners, paving the way for negotiations between the warring sides in Afghanistan's protracted conflict, the government said Friday. Prisoner releases on both sides are part of an agreement that calls for the release of 5,000 Taliban held by the govt and 1,000 govt and military personnel held by the insurgent group, as a good will gesture ahead of intra-Afghan negotiations.

नेपाल के गांव पर चीन के कब्जे की खबर देने वाले पत्रकार की संदिग्ध मौत; लापता होने के बाद नदी में मिला शव August 14, 2020 at 12:25AM

नेपाल के गांव पर चीनी के कब्जे का खुलासा करने वाले पत्रकार बलराम बनिया की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। 13 अगस्त को नेपाल के मांडु जिले में बागमती नदी के किनारे हाइड्रोपॉवर प्रोजेक्ट के पास उनका शव मिला। 11 अगस्त को परिवार ने उनके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बानिया के चेहरे पर चोट के निशान पाए गए हैं।

गुरुवार को आखिरी बार बनिया को बाल्खु नदी के किनारे टहलते देखा गया था। उनके मोबाइल फोन की आखिरी लोकेशन भी इसी जगह मिली थी। हालांकि, कुछ देर बाद बानिया का फोन स्विच ऑफ हो गया था। परिवार ने पुलिस स्टेशन में उनके गायब होने की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। पुलिस उनका पता लगाने की कोशिश कर रही थी। इसी दौरान शुक्रवार को उनका शव बरामद हो गया।उनके चेहरे पर चोट के भी निशान मिले हैं।

रुई गांव में कब्जे की खबर दी थी
काठमांडु पोस्ट के मुताबिक, बलराम बनिया एक नेपाली अखबार कांतिपुर डेली में काम करते थे। पहले वह राजनीति और संसद कवर करते थे। बाद में उन्होंने शासन और ब्यूरोक्रेसी पर रिपोर्टिंग की। उन्होंने गोरखा जिले के रुई गांव में चीन के कब्जे की खबर ब्रेक की थी। भारतीय मीडिया में उनकी खबर का काफी जिक्र भी हुआ था।

60 साल से चीन का कब्जा
खबर के मुताबिक, रुई गांव में 60 साल से चीन का राज चल रहा है। नेपाल की सरकार ने कभी इसका विरोध नहीं किया। नेपाल सरकार के आधिकारिक नक्शे में भी यह गांव नेपाल की सीमा के भीतर ही दिखाया गया है। गोरखा जिले के रेवेन्यू दफ्तर में भी रुई गांव के लोगों से टैक्स वसूली के दस्तावेज हैं। हालांकि, यहां नेपाल सरकार ज्यादा एक्टिव नहीं है। शायद यही वजह है कि इस इलाके पर चीन ने कब्जा कर लिया है।

नेपाल प्रेस यूनियन ने की जांच की मांग
पत्रकार बलराम की संदिग्ध मौत पर नेपाल प्रेस यूनियन ने सरकार ने इसकी जांच की मांग की है। यूनियन के महासचिव अजय बाबू शिवकोटि ने कहा कि सच जनता के सामने आना चाहिए। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह एक्सीडेंट है, सुसाइड है या फिर मर्डर।

नेपाल से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते हैं...
1. चीनी कब्जे पर नेपाल में उठी आवाज:नेपाल के तीन सांसदों की मांग- चीन ने हमारे 4 जिलों की 158 एकड़ जमीन पर कब्जा किया, प्रधानमंत्री इसे वापस दिलाएं
2. सुलह की पहल:9 महीने बाद 17 अगस्त को भारत-नेपाल बातचीत करेंगे; नेपाली विदेश मंत्री बोले- सीमा विवाद के गुलाम नहीं बन सकते



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बलराम बनिया ने शासन और ब्यूरोक्रेसी पर लंबे समय तक रिपोर्टिंग की है।- फाइल फोटो

भारतवंशी रिपोर्टर ने पूछा- राष्ट्रपति बनने के साढ़े तीन साल बाद क्या आपको अमेरिकियों से बोले झूठों पर पछतावा है? August 13, 2020 at 11:57PM

भारतवंशी रिपोर्टर एसवी दाते ने अमेरिकी राष्ट्रपति से एक सवाल पूछने के लिए पांच साल तक इंतजार किया है। आखिरकार गुरुवार को उन्हें यह मौका मिल ही गया। व्हाइट हउस में प्रेस ब्रीफिंग में दाते ने ट्रम्प से पूछा- राष्ट्रपति बनने के साढ़े तीन साल गुजरने के बाद क्या आपको अमेरिकी लोगों से बोले गए अपने सभी झूठ पर पछतावा है।

दाते के सवाल पर उन्होंने ऐसी प्रतिक्रिया दी, जैसे की उन्होंने सवाल सुना ही न हो और पूछा- सभी क्या?
इस पर दाते ने कहा- आपके सारे झूठ, सारी बेईमानियां।
ट्रम्प ने कहा- किसने किया है?
दाते ने कहा- आपने किया है।
दाते हफिंगटन पोस्ट में व्हाइट हाउस संवाददाता हैं। इसके बाद वे पेरोल टैक्स को लेकर सवाल कर ही रहे थे कि ट्रम्प अगले सवाल की ओर बढ़ गए।

9 जुलाई को ट्रम्प के 20 हजार झूठ पूरे: दावा

जुलाई में वॉशिंगटन पोस्ट ने बताया कि ट्रम्प ने राष्ट्रपति रहने के दौरान 20 हजार से ज्यादा झूठे या भ्रामक दावे किए हैं। न्यूज पेपर के मुताबिक, 9 जुलाई को झूठे दावों का आंकड़ा 20 हजार पहुंच गया। उसी दिन उन्होंने 62 झूठे दावे किए थे।

पहली बार सवाल पूछने का मौका मिला

‘गार्जियन’ से बात करते हुए दाते ने कहा कि उन्होंने यह सवाल इसलिए पूछा, क्योंकि उन्हें पहली बार इसके लिए मौका मिला था। मुझे नहीं पता कि उन्होंने मुझे क्यों बुलाया, क्योंकि मैंने उनसे मार्च में भी यह सवाल पूछने की कोशिश की थी। उस समय उन्होंने बीच में ही सवाल काट दिया था। इस बार शायद उन्होंने मुझे नहीं पहचाना। उनके पास कुछ लोगों का एक ग्रुप है जो उनसे नॉर्मल सवाल करते हैं।

ट्रम्प की प्रतिक्रिया से दाते को कोई आश्चर्य नहीं हुआ। वे जानते थे कि ट्रम्प ऐसे ही अनदेखा कर देंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
व्हाइट हाउस में गुरुवार को प्रेस ब्रीफिंग के दौरान रिपोर्टर के सवाल का जवाब देते राष्ट्रपति ट्रम्प।

France, Netherlands added to UK's 14-day quarantine list August 13, 2020 at 10:46PM

In an announcement late Thursday, the UK government said France is being removed from the list of nations exempted from quarantine requirements because of rising coronavirus infections, which have surged by 66% in the past week. The Netherlands, Malta, Monaco and the Caribbean islands of Aruba and Turks & Caicos are also being added to the quarantine list.

Iran, Turkey lash out at UAE over agreement with Israel August 13, 2020 at 10:26PM

Iran and Turkey lashed out at their regional rival the UAE over its decision to normalize diplomatic relations with Israel in a US-brokered deal. Iran called the deal a "dagger that was unjustly struck by the UAE in the backs of the Palestinian people and all Muslims." Turkey said the peoples of the region "will never forget and will never forgive this hypocritical behavior".

UN chief welcomes Israel, UAE agreement August 13, 2020 at 09:03PM

UN Secretary General Antonio Guterres has welcomed the agreement between Israel and the United Arab Emirates to establish full diplomatic ties, expressing hope that the accord will lead to Israeli and Palestinian leaders re-engaging in "meaningful negotiations" for a two state-solution.

चीन सरकार का सेना को आदेश- अमेरिका से तनाव कम करो, किसी भी हाल में पहली गोली हमारी तरफ से न चले August 13, 2020 at 09:31PM

दक्षिण चीन सागर में छोटे देशों को धमकाने वाला चीन अमेरिका के तीखे तेवरों से बैकफुट पर आ गया। शी जिनपिंग सरकार ने सेना को एक आदेश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि चीनी नेवी साउथ चाइना सी में ऐसा कोई कदम न उठाए जिससे इस क्षेत्र में तनाव बढ़े। इतना ही नहीं, चीनी सेना को आदेश दिया गया है कि वो किसी भी हाल में पहली गोली अपनी तरफ से न चलाए।

चीन इस क्षेत्र के छोटे देशों जैसे फिलिपींस और ताइवान को धमकाने के साथ ही कुछ नए द्वीपों पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा था। अमेरिका ने इन देशों से मदद का वादा किया। पिछले महीने अपने दो वॉरशिप दक्षिण चीन सागर में तैनात कर दिए। इसके बाद चीन के तेवर ढीले पड़ गए।

टकराव से बचने की हर मुमिकन कोशिश करो
‘द डिप्लोमैट’ वेबसाइट चीन और अमेरिका के बीच तनाव पर एक रिपोर्ट पब्लिश की है। इसमें चीन के एक अफसर के हवाले से कहा गया- दक्षिण चीन सागर में तैनात चीन की नेवी को सरकार ने साफ आदेश दिए हैं कि किसी भी अमेरिकी जहाज या प्लेन पर किसी भी हालत में अपनी तरफ से पहला फायर नहीं किया जाए। जहां तक हो सके हालात को काबू में रखा जाए और तनाव कम करने की कोशिश की जाए।

ट्रम्प का सख्त रुख काम आया
पूरे दक्षिण चीन सागर पर कब्जे की साजिश रचते चीन को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प कुछ महीनों से लगातार वॉर्निंग दे रहे थे। पिछले महीने अमेरिकी नेवी ने अपने दो सबसे ताकतवर और आधुनिक वॉरशिप यूएसएस रोनाल्ड रीगन और यूएसएस निमित्ज को इस क्षेत्र में तैनात किया। इन वॉरशिप्स पर मौजूद फाइटर जेट्स ने शंघाई से 75 किलोमीटर दूर तक उड़ान भरी। चीनी सेना के हर मूवमेंट को रिकॉर्ड किया गया। ट्रम्प ने कहा था- चीन महामारी का फायदा उठा रहा है। हम ऐसा नहीं होने देंगे।

दोनों रक्षा मंत्रियों की बातचीत भी हुई
रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले हफ्ते चीन के डिफेंस मिनिस्टर ने अमेरिकी डिफेंस मिनिस्टर से बातचीत की थी। इस दौरान अमेरिकी रक्षा मंत्री मार्क एस्पर ने चीन के डिफेंस मिनिस्टर से साफ कह दिया था कि तनाव कम करने या रोकने की जिम्मेदारी चीन की है। एस्पर ने कहा था- अमेरिका किसी भी आक्रामक रवैये को सहन नहीं करेगा, इसका जवाब दिया जाएगा।

1998 में हुआ था समझौता
1998 में चीन और अमेरिका ने एक समझौता किया था। इसके तहत सैन्य तनाव बढ़ने पर उसे कम करने के लिए बातचीत का मैकेनिज्म तैयार किया गया था। शीत युद्ध के दौर में अमेरिका और तत्कालीन सोवियत संघ के बीच भी ऐसा ही करार हुआ था। हालांकि, अमेरिका और चीन के बीच गंभीर सैन्य तनाव कभी नहीं हुआ, लिहाजा इस समझौते की भी जरूरत नहीं पड़ी।

चीन और अमेरिका से जुड़ी ये खबरें भी आप पढ़ सकते हैं...

1. ट्रम्प ने कहा- चीन चाहता तो आराम से कोरोनावायरस रोक सकता था, उसने जानबूझकर इसे फैलने दिया

2. विदेश मंत्री पोम्पियो ने कहा- चीन के दावों का कोई आधार नहीं, दुनिया उसे वहां अपना जल साम्राज्य मानने की इजाजत नहीं देगी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो 28 मई 2020 की है। तब अटलांटिक महासागर में तैनात अमेरिकी वॉरशिप यूएसएस वेस्प पर एमवी-22 फाइटर जेट का लैंडिंग टेस्ट किया गया था। अब यह वॉरशिप साउथ चाइना सी में पेट्रोलिंग कर रहा है।