Sunday, March 22, 2020

192 देशों में संक्रमण और 14616 मौतें: अमेरिका में 24 घंटे में 100 से ज्यादा लोगों ने जान गंवाई March 22, 2020 at 03:34PM

वॉशिंगटन. दुनिया के 192 से ज्यादा देश कोरोनावायरस की चपेट में हैं। इससे 14, 616 लोगों की मौत हो चुकी है। उधर न्यूज एजेंसी के मुताबिक, अमेरिका में 24 घंटे में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। यहां अब तक 33,276 लोग संक्रमित हैं, जबकि 419 लोगों की मौत हुई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि वे चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के कारण चिंतिंत हैं, क्योंकि चीन अमेरिका को कोरोनावायरस के बारे में पहले चेतावनी दे सकता था।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि अफ्रीका के चार देशों में कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, दुनियाभर में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 26,069 मामले सामने आए हैं। 1600 लोगों की मौत हुई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Coronavirus USA China Italy; Coronavirus News | Coronavirus Outbreak China Italy USA LIVE Updates; Spain Germany Iran France Plus World Novel Corona (COVID 19) Cases Death Toll Today

No comments:

Post a Comment