Sunday, February 2, 2020

आज की तारीख 02-02-2020 खास, यह उल्टा और सीधा पढ़ने में एक ही जैसी February 02, 2020 at 04:02AM

इंटरनेशनल डेस्क.पिछले 900 सालमें आज की तारीख यानी2 फरवरी, 2020 या 02-02-2020 ऐसी है,जो उल्टा और सीधा पढ़ने में एक ही जैसी है।इसे पैलिनड्रोम डे कहा जाता है। ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी के मुताबिक, इसका मतलब ऐसे वाक्यांश या क्रम से है, जिसे उल्टा या सीधा पढ़ने पर एक जैसा नजर आता है। पिछली बार8 अंकों की ऐसी तारीख11 नवंबर, 1111 (11/11/1111) कोथी। अगला संयोग101 साल बाद 12 दिसंबर, 2121 (12/12/2121) को आएगा। हालांकि, इसके बाद अगला ऐसाविशेष संयोग करीब एक शताब्दी बाद03/03/3030 को आएगा। तारीख के अलावा कई शब्द भी ऐसे होते हैं, जिसे उल्टा और सीधा एक जैसा ही पढ़ा जाता है। इसकेकुछ सामान्य उदाहरण हैं जहाज, सरस और नवजीवन।

अलग-अलग देशों में तारीख के लिए अलग फॉर्मेट का इस्तेमाल होता है।कुछ एशियाई देशों में साल को महीने और दिन से पहले रखा जाता है। लेकिन आज की तारीख यानी 02/02/2020 ऐसी है कि यूरोप, अमेरिका या एशिया हर जगह लागू होगी।

इस सदी में 8 अंकों वाली ऐसी 12 तारीखें आएंगी

अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ पोर्टलैंड में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर अजीज इनान ने वॉशिंगटन पोस्ट को बताया कि इस सदी में ऐसी केवल 12 तारीखें (पैलिनड्रोम डे) आएंगी। उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिकी डेट सिस्टम, जो महीना, दिन, साल के हिसाब से चलता है। उसमें 8 अंकों वाली ऐसी 12 तारीखें आएंगी। हालांकि, इस सदी में केवल आज का ही दिन यानी 02/02/2020 ऐसा है, जब उल्टा या सीधा लिखने के बाद भी इसे एक समान पढ़ा जाएगा।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इस सदी में केवल एक ही बार ऐसा संयोग बनेगा।

No comments:

Post a Comment