Monday, March 16, 2020

180 सीटर प्लेन से प्राइवेट जेट में बदले विमान ने उड़ान भरी, इसमें मीटिंग केबिन, लग्जरी बेडरूम तक की सुविधाएं March 16, 2020 at 04:39PM

लंदन. फ्रांस की विमान बनाने वाली कंपनी एयरबस ने 180 सीटर प्लेन ‘एसीजे-320 नियो’ को कन्वर्ट करके दुनिया का सबसे नया प्राइवेट जेट बनाया है। इसमें लग्जरी मीटिंग केबिन, बेडरूम, पेंटहाउस और बाथरूम बने हैं। इसमें 19 लोगों के बैठने और 17 लोगों के सोने की व्यवस्था है।

एयरबस ने यह विमान जनवरी 2019 में ब्रिटेन की एक्रोपोलिस एविशन को सौंपा था। इसके बाद एक्रोपोलिस ने स्विट्जरलैंड की कंपनी से विमान का लग्जरी इंटीरियर कराया, जिसमें 13 माह लगे।

815 करोड़ रुपए खर्च आया

यह लग्जरी प्राइवेट जेट 110 मिलियन डॉलर (करीब 815 करोड़ रुपए) में तैयार हुआ है। जेट ने 15 मार्च को पहली बार उड़ान भरी। यह एक बार में 6000 नॉटिकल माइल्स (करीब 11 हजार 112 किमी) तक उड़ान भर सकता है। एक्रोपोलिस एविएशन ने इसकी तस्वीरें जारी की हैं।

  • विमान ने इस माह पहली बार उड़ान भरी
  • इसे बनाने में 815 करोड़ रु. खर्च हुए
  • इसमें 36 लोगों के बैठने और सोने की व्यवस्था है
  • विमान के इंटीरियर डिजाइनिंग में 13 महीने लगे
  • एक बार में 11 हजार किमी तक उड़ान भर सकता है

विमान यह सब खास

  • विमान ब्रिटेन के एयरपोर्ट पर खड़ा, इसका इस्तेमाल चार्टर्ड उड़ानों के लिए होगा
  • जेट का मीटिंग हॉल, यहां एक क्यूबिकल में चार लोगों के बैठने की व्यवस्था है
  • प्लेन की लग्जरी चेयर, इन्हें अंतरिक्ष यात्रा को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एयरबस ने विमान जनवरी 2019 में ब्रिटेन की एक्रोपोलिस एविशन को सौंपा था।

No comments:

Post a Comment