साल 2020। शायद आप इस साल को कभी याद नहीं करना चाहेंगे, लेकिन इस साल की कुछ ऐसी तस्वीरें भी हैं, जो कभी भुलाई नहीं जा सकेंगी। हर नए साल की तरह यह साल भी खुशियां लेकर आया, लेकिन यह खुशी कुछ ही दिन टिक सकीं। वुहान से निकलकर कोरोना एक महामारी बन बैठा और पूरी दुनिया इसकी चपेट में आ गई। कोरोना के नाम रहे साल 2020 में करीब 17 लाख लोगों की जान गई, लगभग 8 करोड़ लोग संक्रमित हुए, कई देशों की अर्थव्यवस्था हिल गई और लोगों के जिंदगी जीने का तरीका भी पूरी तरह से बदल गया।
दुनिया भर में यह साल कैसा रहा, कहां क्या अच्छा हुआ और क्या बुरा इन तमाम चीजों को हम चुनिंदा तस्वीरों में आपके साथ शेयर कर रहे हैं...
जनवरी : आतिशबाजी से शुरुआत, कोरोना फैला और ब्रायंट नहीं रहे
फरवरी: महाभियोग से बरी हुए ट्रंप, चीन से बाहर कोरोना से पहली मौत
मार्च : विदेशियों के लिए बंद किया गया मक्का-मदीना, इटली में तेजी से फैला कोरोना
अप्रैल: सामूहिक शव दफनाने का दौर शुरू हुआ, घरों में बंद इंसान और सड़कों पर दिखे जानवर
मई : पाकिस्तान में हुआ प्लेन क्रैश, खेल के मैदान में कटआउट बने दर्शक
जून : ब्राजील में छोटे पड़े कब्रिस्तान, अमेरिका में शुरू हुईं चुनावी रैलियां
जुलाई: थाइलैंड में खुले स्कूल, नासा ने भरी मंगल उड़ान
अगस्त: बेरूत ब्लास्ट ने ली 204 लोगों की जान, वुहान में हुई पूल पार्टी
सितंबर: अमेरिका में जंगलों की आग से नारंगी हुआ शहरों का आसमान, ग्रीस में बेघर हुए हजारों प्रवासी
अक्टूबर: कोरोना पॉजिटिव हुए ट्रंप, लंदन मैराथन में लगा एलिजाबेथ का कटआउट
नवंबर: अमेरिका में बाइडेन ने बाजी मारी, कोरोना के डर से डेनमार्क ने मारे डेढ़ करोड़ मिंक
दिसंबर: कोरोना की पहली वैक्सीन लगी, सैंटा भी हुआ ऑनलाइन
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment