Tuesday, February 4, 2020

वीडियो गेम पार्लर में 4 हमलावरों ने फायरिंग की, 3 बच्चों समेत 9 की मौत February 04, 2020 at 05:57AM

मेक्सिको सिटी. पश्चिमी मेक्सिको के उरुएप्पनशहर स्थितवीडियो पार्लर में चार हमलावरों ने सोमवार को फायरिंग की। इसमें 3 बच्चों समेत 9 लोगों की मौत हो गई, जबकिदो अन्य घायल हो गए। मिशोएकनके प्रोसेक्यूटर ने मंगलवारको बतायाकि हमला सोमवार देर रात हुआ। मरने वाले बच्चों की उम्र 12,13 और 14 साल थी। वहीं, 17 और 18 साल के दो नाबालिगों की भी हमले में मौत हो गई।

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावार खास लोगों की तलाश में थे, लेकिन अचानक वहां मौजूद ग्राहकों पर फायरिंग शुरू कर दी।

ड्रग तस्करों के बीच संघर्ष के कारण अशांति

बीते शुक्रवार को भी उरुएप्पन शहर में एक हमलावर ने पुलिस गश्ती दल पर हमला किया था। इसमें एक अफसर की मौत हो गई थी और दो अन्य घायल हो गए थे। पिछले कुछ साल में ड्रगतस्करों के बीच संघर्ष के कारण इस शहर में अशांति का माहौल है। पिछले साल अगस्त में ड्रग तस्करों ने 19 लोगों की हत्या कर दी थी। इनमें से 9 के शव एक ओवरपास से लटका पाया गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मेक्सिको के उरुएप्पा शहर स्थित वीडियो आर्केड में चार हमलवारों ने फायरिंग की।

No comments:

Post a Comment