Wednesday, January 15, 2020

फूड चैन बर्गर किंग ने प्रिंस हैरी को 'पार्ट टाइम' का ऑफर दिया, यूजर ने कहा- यह बर्बरता है January 15, 2020 at 01:17AM

लंदन.ब्रिटेन के राजपरिवार का वरिष्ठ पद छोड़ने का ऐलान कर चुके प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मर्केल को यूएस बेस्ड मल्टीनेशनल चेन बर्गर किंग ने ट्वीट कर पार्ट टाइम जॉब का ऑफर दिया। एक यूजर ने बर्गर किंग के आइडिया को बर्बर बताया तो दूसरे ने कहा कि फूड चेन ने लोगों का दिल जीत लिया है।

पिछले दिनों हैरी और मेगन ने कहा था कि वे कनाडा और अमेरिका में रहकर राजपरिवार की सेवा करेंगे। दोनों ने यह भी इच्छा जताई है कि वे पब्लिक फंड्स के खर्च पर नया जीवन नहीं गुजारेंगे और वित्तीय रूप से आत्मनिर्भर भी बनेंगे।

बर्गर किंग ने लिखा- शाही परिवार पार्ट टाइम जॉब देता है
फूड चेन ने बर्गर किंग ने मंगलवार को ट्वीट कर लिखा कि हैरी यह शाही परिवार पार्ट टाइम जॉब देता है। यहां शाही परिवार का मतलब बर्गर किंग से है। इस ट्वीट को करीब 6.5 हजार लोगों ने लाइक किया। वहीं, डेढ़ हजार लोगों ने रिट्वीट किया।

##

अर्जेंटीना की बर्गर किंग ब्रांच ने भी एक ट्वीट किया था
बर्गर किंग की अर्जेंटीना ब्रांच ने भी एक ऐसा ही ट्वीट किया था। इसमें लिखा था, "ड्यूक आप अपनी पहली नौकरी बिना अपने क्राउन के खोज सकते हैं।"

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Food Chain Burger King Offers Prince Harry 'Part Time', User Says It's Vandalism

No comments:

Post a Comment