Sunday, August 9, 2020

​​​​​​​ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह सय्यद अली खामेनई ने आठ भाषाओं में ट्विटर अकाउंट खोले, एक अकाउंट हिंदी में भी खोला August 09, 2020 at 04:32AM

देश और दुनिया के बड़े नेता समय-समय पर हिंदी को लेकर उनका प्रेम जाहिर करते रहते हैं। इसी कड़ी में एक नाम ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह सय्यद अली खामेनई का भी जुड़ गया। रविवार को खामेनई ने आठ भाषाओं में ट्विटर पर अकाउंट खोले। इसमें से एक अकाउंट हिंदी भाषा में भी है। सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर खासी चर्चा हो रही है। इसके साथ ही खामेनई ने फारसी, अरबी, उर्दू, फ्रेंच, स्पेनिश, रशियन और अंग्रेजी में भी अकाउंट शुरु किया है।

डोनाल्ड ट्रम्प और नेतन्याहू भी हिंदी में ट्वीट करते रहे हैं

इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू हिंदी में ट्वीट करते रहे हैं। हालांकि, यह पहली बार है कि किसी देश के नेता ने हिंदी में ट्विवटर अकाउंट खोला हो। डोनाल्ड ट्रम्प जब भारत में 'नमस्ते ट्रम्प' कार्यक्रम में शामिल होने आए थे तो उन्होंने हिंदी में कई ट्वीट किए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Supreme Leader of Iran, Ayatollah Sayyid Ali Khamenei has opened a Twitter account in Hindi

No comments:

Post a Comment