Sunday, August 9, 2020

ट्रम्प ने आर्थिक राहत वाले आदेश पर दस्तखत किए; कहा- हम लोगों की नौकरियां बचाने और उनकी आर्थिक मदद के लिए हर कदम उठाएंगे August 08, 2020 at 08:52PM

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शनिवार को देश के लोगों को आर्थिक राहत देने वाले तीन आदेश पर दस्तखत किए। न्यूजर्सी के बेडमिंस्टर स्थित अपने गोल्फ क्लब में उन्होंने इस बारे में मीडिया से कहा- हम अपने देश के लोगों की नौकरियां बचाने और उनकी आर्थिक मदद के लिए हर कदम उठाएंगे। आदेश जारी करने का मतलब यह है कि लोगों तक राहत की रकम जल्द पहुंच सकेगी।

संसद के फैसले को दरकिनार करते हुए ट्रम्प ने इस आर्डर पर साइन किए हैं। ऐसे में आर्डर को कोर्ट में चुनौती मिल सकती है क्योंकि, अमेरिका में खर्च करने से जुड़े फैसले लेने का अधिकार संसद के पास हैं।

अभी भी देश में लोग सरकारी राहत पैकेज पर निर्भर: ट्रम्प

ट्रम्प ने कहा- ‘‘देश में सोशल डिस्टेंसिंग की वजह से बिजनेस की स्थिति खराब हुई हैं, बेरोजगारी दर डबल डिजिट में पहुंच चुकी है। कई लोग अभी भी सरकार की ओर से दिए पैकेज पर निर्भर हैं। लोगों की आर्थिक मदद से जुड़े पैकेज को देश की संसद ने मंजूरी दी थी लेकिन, इनमें से ज्यादातर का समय जुलाई में खत्म हो गया था। ऐसे में मुझे पैकेज से जुड़े आर्डर पर साइन करना पड़ा। मैं टैक्स में कटौती करने की योजना पर भी काम कर रहा हूं।’’
ट्रम्प ने तीन आदेशों पर साइन किए हैं
ट्रम्प ने जिन तीन आदेशों पर साइन किए हैं उनमें से एक के जरिए बेरोजगारी भत्ते के तौर पर हर हफ्ते 400 डॉलर (करीब 30 हजार रु.) दिए जा सकेंगे। वहीं दो दूसरे आदेश एविक्शन वाले नियमों और स्टूडेंट लोन में राहत देने से जुड़े हैं। इस पैकेज पर ट्रम्प की रिपब्लिकन पार्टी और विपक्षी डेमोक्रेट्स के बीच सहमति नहीं बन पाई थी। व्हाइट हाउस ने भी संसद के जरिए इस पैकेज को लाने की कोशिश की लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।

ट्रम्प से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें:

1.टिकटॉक अमेरिका में भी बैन:ट्रम्प ने चाइनीज ऐप पर रोक की मंजूरी दी, 45 दिन बाद आदेश लागू होगा; कहा- राष्ट्रीय सुरक्षा को देखते हुए कार्रवाई जरूरी

2.चीन पर फिर बरसे ट्रम्प:अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा- वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गनाइजेशन में चीन की एंट्री अब तक की सबसे खराब डील, चीन ने नियमों की धज्जियां उड़ाईं

3.अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव:ट्रम्प की लोकप्रियता बढ़ रही; बिडेन 43% लोगों की पसंद तो ट्रम्प को 40% लोगों का साथ, जुलाई में यह अंतर 7% से ज्यादा था



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने देश के लोगों को बेरोजगारी भत्ता देने समेत तीन आदेशों पर साइन किए हैं। इससे बेरोजगार लोगों को हर हफ्ते करीब 30 हजार रु. मिल सकेंगे।

No comments:

Post a Comment