Wednesday, April 1, 2020

भारतीय मूल की वायरोलॉजिस्ट गीता रामजी की साउथ अफ्रीका में मौत, नहीं दिखे थे कोई लक्षण March 31, 2020 at 09:32PM

साउथ अफ्रीका में रहने वाली भारतीय मूल की मशहूर वायरोलॉजिस्ट गीता रामजी की कोरोनावायरस से मौत हो गई है। गीता कुछ दिन पहले लंदन से लौटी थीं। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनमे कोरोना से जुड़े कोई भी लक्षण नहीं दिखे थे। साउथ अफ्रीका में अब तक कोविड 19 के चलते पांच मौतें हो चुकी हैं।

अफ्रीका के क्वाजुलु नताल में रहने वाली64 वर्षीय गीतासाउथ अफ्रीकन मेडिकल रीसर्च काउंसिल (SAMRC) में एचआईवी प्रिवेंशन रिसर्च यूनिट की डायेरक्टर थीं।वैक्सीन साइंटिस्टगीता को 2018 में यूरोपियन डेवलपमेंट क्लीनिकल ट्रायल्स पार्टनरशिप्स की तरफ से आउटस्टैंडिंग फीमेल साइंटिस्ट का अवॉर्ड दिया गया था।

SAMRC की प्रेसिडेंट और सीईओ ग्लेंडा ग्रे ने कहा कि, प्रोफेसर गीता रामजी कीकोरोनावायरस के चलते हॉस्पिटल में मौत हो गई है, उनकेनिधन की जानकारी देते हुए बेहद दुख हो रहा है।साउथ अफ्रीका में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 1350 है। कोरोना को रोकने के लिएसरकार ने मंगलवार को घर-घर जाकर लोगों की जांच कर रही टीमों की संख्या भी बढ़ाकर 10 हजार करने का ऐलान किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Indian-origin virologist Geeta Ramji died in South Africa, did not show any symptoms

No comments:

Post a Comment