Saturday, April 4, 2020

संक्रमण के खिलाफ दुनिया भर में एकजुटता के लिए 'स्टे होम' और 'वी स्ट्रांग' जैसे संदेश दिए जा रहे April 03, 2020 at 11:13PM

कोरोनावायरस से दुनियाभर में अब तक 59 हजार 141 लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रमितों की संख्या 10 लाख 98 हजार पहुंच गई है। करोड़ों लोग घरों में कैद हैं। अमेरिका, इटली, ईरान, स्कॉटलैंड, पेरिस, इंग्लैंड, दुबई से ब्राजील तक लोगों से घर में रहने की अपील की जा रही है। इसके लिए दुनिया की भर की मशहूर इमारतों से 'स्टे होम' और 'वी स्ट्रांग' जैसे संदेश दिए जा रहे हैं। वहीं, कोरोनावायरस से लड़ने में अहम भूमिका निभाने वाले मेडिकल स्टाफ को 'थैंक्यू' कहा गया। यह नजारा पिछले तीन महीनों से हम देख रहे हैं। कोरोनोवायरस के कहर के बीच दुनिया भर में एकजुटता के संदेश देने वाली कुछ फोटोज ....

आअ

आअ

आअ

आअ

आअ

आअ



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Novel Coronavirus (Covid-19) Solidarity Support In Latest Pictures; From China England London Iran To Dubai Burj Khalifa

No comments:

Post a Comment