Sunday, April 26, 2020

हेलमेट से पता लगा रहे कोरोना के संदिग्ध, एक मिनट में 200 का टेम्प्रेचर स्कैन, फीवर अलर्ट भी April 26, 2020 at 02:10AM

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए दुबई पुलिस नई तकनीक का इस्तेमाल कर रही है। वहां लोगों का तापमान मापने के लिए टेम्प्रेचर गन की जगह हेलमेट का इस्तेमाल किया जा रहा है। पुलिसकर्मी हेलमेट पहने सड़कों और दूसरे पब्लिक प्लेस पर तैनात रहते हैं।

यह हेलमेट एक मिनट में 200 लोगों के तापमान को माप सकता है। जैसे ही किसी व्यक्ति का तापमान जरूरत से ज्यादा डिटेक्ट होता है। हेलमेट फीवर अलर्ट जारी करता है। इसके बाद इलाके में उक्त व्यक्ति की पहचान करना आसान हो जाता है।

गुरुवार सेमाॅल, कैफे और रेस्त्रां खुलेंगे

इस सुविधा के चलते संयुक्त अरब अमीरात ने गुरुवार से मल्टीस्टोरी शॉपिंग माॅल, कैफे और रेस्त्रां आदि खोलने का फैसला किया है। रमजान के पवित्र महीने की वजह से लॉकडाउन में यह ढील दी जा रही है। हालांकि, मक्का में कर्फ्यू लगा रहेगा। देश में पिछले एक महीने से लॉकडाउन लागू था। कोरोनावायरस से यूएई में अब तक 136 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 16 हजार 299 लोग संक्रमित हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोरोनावायरस से यूएई में अब तक 136 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 16 हजार 299 लोग संक्रमित हैं।

No comments:

Post a Comment