Thursday, March 5, 2020

डब्ल्यूएचओ ने कहा- ऐसे देशों की लंबी लिस्ट जो बचाव के लिए पर्याप्त उपाय नहीं कर रहे, दुनियाभर में अब तक 3282 लोगों की मौत March 05, 2020 at 04:49PM

जेनेवा/बीजिंग. कोरोनावायरस की चपेट में दुनिया के करीब 80 देश हैं। इससे अब तक 95 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो गए हैं। जबकि 3282 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने गुरुवार को कहा कि ऐसे देशों की लंबी लिस्ट है, जो वायरस से बचाव के लिए कुछ नहीं कर रहे हैं। डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस घेब्रेयोसुस ने इस पर चिंता जताई।

उन्होंने जेनेवा में संवाददाताओं से कहा कि महामारी से निपटने के लिए जितनी राजनीतिक प्रतिबद्धता दिखाने की जरूरत है उतनी नहीं दिख रही। हम सबको मिलकर इससे निपटने की जरूरत है।यह पीछे हटने का समय नहीं है।

चीन के बाहर 267 मौतहुई

कोरोनावायरस से चीन में अब तक 3015 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, संक्रमण के 80552 मामलों की पुष्टि हुई है। चीन के बाहर 267 मौतें हुई हैं।चीन के हुबेई प्रांत में सबसे ज्यादा 2931 लोगों की मौत हुई है। महामारी का केंद्र चीन का वुहान शहर है, जो हुबेई प्रात में ही है।

इटली के 22 राज्य कोरोना की चपेट में

सबसे ज्यादा इटली में 148 लोगों की मौत हुई है।यह चीन के बाहर दूसरी सबसे ज्यादा मौत है। इटली के 22 राज्य इसकी चपेट में हैं।वहीं, संक्रमण के 3858 मामले सामने आए हैं। इसके खतरे को देखते हुए देशभर के स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है।

अमेरिका में 12 लोगों की मौत

न्यूज एजेंसी राइटर्स के मुताबिक, अमेरिका में अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें 11 वॉशिंगटन और 1 व्यक्ति की मौत कैलिफोर्निया में हुई है। वहीं,संक्रमण के 110 मामले सामने आ चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
न्यूयॉर्क इंटरनेशनल एयरपोर्ट।

No comments:

Post a Comment