Tuesday, March 17, 2020

ब्राजीलिया की चार जेलों से कोरोनावायरस संक्रमण के डर से 1500 कैदी फरार March 17, 2020 at 06:30PM

ब्राजीलिया. कोरोनावायरस से निपटने के लिए लैटिन अमेरिकी देश ब्राजील में सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदमों के खिलाफ साओ पाउलो की 4 ओपन जेलों से 1500 कैदी फरार हो गए हैं।

मीडिया चैनलों ने रिपोर्ट में बताया कि मोंगागुआ, ट्रेंमेम्बे, पोर्टो फेलिज और मिरांडा पोलिस की जेलों में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने क्वेरेंटाइन प्रक्रिया के तहत कदम उठाए हैं। इनके कारण कैदी डर गए और फरार हो गए।

ब्राजील में 234 मामलों की पुष्टि
ब्राजील में अब तक कोरोना वायरस के 234 मामलों की पुष्टि हुई है। महामारी घोषित किए जा चुके कोरोना वायरस का प्रकोप दुनिया में लगातार बढ़ता ही जा रहा है और प्रत्येक दिन इसके नये मामले सामने आ रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ब्राजील के जेलों में सिक्युरिटी बढ़ा दी गई है।

No comments:

Post a Comment