तेहरान एयरपोर्ट के पास तकनीकी खामी के कारण बोइंग-737 प्लेन क्रैश, 180 यात्री सवार थे
January 07, 2020 at 05:46PM
तेहरान. ईरान के तेहरान स्थित इमाम खोमेनी एयरपोर्ट पर एक बोइंग-737 विमान क्रैश हो गया। ईरान की फार्स न्यूज एजेंसी के मुताबिक, प्लेन यूक्रेन का था। तकनीकी खामियों की वजह से उड़ान भरने के ठीक बाद विमान गिर गया। इसमें 180 यात्री सवार थे।
No comments:
Post a Comment