Tuesday, January 7, 2020

प्यूर्टो रिको में 5.8 तीव्रता के भूकंप से विंडो बीच गिरी, यह प्राकृतिक रूप से बनी थी January 07, 2020 at 12:06AM

सैन जुआन/गुआनिल्ला. कैरेबियन द्वीप प्यूर्टो रिको में स्थानीय समयानुसार सुबह तड़के 4.18 भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिएक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.8 दर्ज की गई। भूकंप से कई घरों में दरारें आईं जिससे घबराकर लोग बाहर निकल आए। इससे अधिक नुकसान गुआनिल्ला तट पर प्राकृतिक रूप से बनी विंडो बीच को हुआ। यह पर्यटक स्थल लोगों में प्लाया वेंटाना नाम से चर्चित था।

भूकंप के झटकों से समुद्री बीच पर बनी यह नैचुरल बिंडो पूरी तरह गिर गई। सोशल मीडिया पर स्थानीय लोगों ने इसकी विंडो बीच तस्वीरें पोस्ट की हैं। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के मुताबिक, भूकंप द्वीप के दक्षिण में (4.3 मील) 10 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था। हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

गुआनिल्ला तट पर प्राकृतिक रूप से बनी विंडो बीच भूकंप से पहले की स्थिति।

भूकंप से सुनामी का खतरा नहीं
पैसेफिक सुनामी वार्निंग सेंटर के अधिकारियों के मुताबिक, फिलहाल सुनामी का कोई खतरा नहीं है। दक्षिणी तटीय शहर पोंस के आपात सेवा निदेशक एंजेल वेजक्वेज ने बताया, भूकंप के बाद प्यूर्टो रिको के कुछ हिस्सों में पावर सप्लाई बाधित हुई है। यहां 28 दिसंबर से आ रहे भूकंप के झटकों में आज सुबह का भूकंप सबसे भीषण था।

गुआनिल्ला तट पर प्राकृतिक रूप से बनी विंडो बीच भूकंप के बाद की स्थिति।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यह पर्यटक स्थल लोगों में प्लाया वेंटाना नाम से चर्चित था।

No comments:

Post a Comment