Sunday, November 15, 2020

पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने पर ब्रिटिश PM जॉनसन आइसोलेशन में, US में एक हफ्ते में 10 लाख नए केस November 15, 2020 at 07:07PM

दुनिया में कोरोना की स्थिति अभी भी बेकाबू है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (56) ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। रविवार को वे एक पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आए थे। डाउनिंग स्ट्रीट के स्पोक्सपर्सन के मुताबिक, प्रधानमंत्री घर (10, डाउनिंग स्ट्रीट) से काम जारी रखेंगे। इससे पहले जॉनसन संक्रमित होने पर 3 दिन हॉस्पिटल में रहे थे। इस बीच अमेरिका में पिछले हफ्ते 10 लाख नए केस आए। यहां संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 10 लाख के पार हो गई है।

https://ift.tt/39bx8wZ के मुताबिक, दुनिया में 5 करोड़ 48 लाख 17 हजार 231 लोग संक्रमित हैं। 13 लाख 24 हजार 461 लोगों की महामारी से मौत हो चुकी है। अच्छी बात ये है कि 3 करोड़ 81 लाख 38 हजार 525 लोग ठीक भी हो चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डाउनिंग स्ट्रीट से निकलते जॉनसन की यह फोटो 8 नवंबर की है। प्रधानमंत्री के स्पोक्सपर्सन ने कहा है कि उन्होंने टेस्ट करा लिया है।

No comments:

Post a Comment