Saturday, September 5, 2020

इन्हें एक्स्ट्रीम मौसमों में जाने की धुन; ज्वालामुखी में गए, खतरनाक गुफा में चमगादड़ ने भी काटा September 05, 2020 at 03:53PM

दहकते ज्वालामुखी के मुहाने पर खड़े ये शख्स कैनेडा के जॉर्ज कोरोउनिस हैं। इन्हें एक्स्ट्रीम मौसमों, तेज तूफानों, ज्वालामुखियों के पास जाने और उनकी फोटोग्राफी करने का शौक है। हाल ही में इन्होंने अपनी जीवन की सर्वश्रेष्ठ और सबसे खतरनाक तस्वीरें ब्रिटेन की वेबसाइट मेलऑनलाइन के साथ शेयर की।

जॉर्ज ने बताया कि एक बार केन्या में एक गुफा में शूट करते समय उन्हें खतरनाक चमगादड़ ने काट लिया था। उन्हें कुछ समय के लिए लगा था कि वे अब बच नहीं पाएंगे। जॉर्ज का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है। वे नेशनल जियोग्राफिक की उस टीम का भी हिस्सा रहे हैं जो ज्वालामुखी के अंदर मिट्‌टी का सैंपल लेने उतरी थी। यह तस्वीर वनुआतू द्वीपसमूह के वॉल्कैनिक आइलैंड एम्ब्रिम के मैरम ज्वालामुखी की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जॉर्ज का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है। वे नेशनल जियोग्राफिक की उस टीम का भी हिस्सा रहे हैं जो ज्वालामुखी के अंदर मिट्‌टी का सैंपल लेने उतरी थी।

No comments:

Post a Comment