Saturday, September 5, 2020

श्रीलंका के तट पर ऑयल टैंकर में आग लगी, भारत की मदद से खींचकर गहरे समुद्र में ले जाया गया; एक की जान गई September 05, 2020 at 01:45AM

श्रीलंका के तट पर से आग लगे ऑयल टैंकर को खींच कर गहरे समुद्र में ले जाया गया है। आग पर भी काफी हद तक काबू पा लिया गया है। हालांकि, अभी भी कोस्ट गार्ड शिप और डोर्नियर एयरक्राफ्ट तैनात हैं। हादसे में एक की मौत हो चुकी है। कुवैत से भारत आ रहे इस टैंकर में गुरुवार को आग लग गई थी। हादसे की कुछ तस्वीरें...

एमटी न्यू डायमंड' नाम के इस जहाज में 2 लाख 70 हजार मीट्रिक टन क्रूड ऑयल है।
हादसा श्रीलंका के अम्पारा जिले के संगमन कांडा तट पर हुआ। जहाज के बॉयलर में विस्फोट होने के बाद आग लग गई थी।
श्रीलंका की नेवी ने कहा- भारत की मदद से आग पर काफी हद तक काबू पाया गया है। इसके साथ ही टैंकर को खींचकर तट से दूर गहरे समुद्र में पहुंचा दिया गया है।
इस टैंकर में 23 क्रू मेंबर थे, जिसमें 18 फिलीपींस के और पांच ग्रीस के थे। इसमें 22 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
बचाव अभियान के दौरान सुरक्षित निकाला गया एक नाविक। माना जा रहा है बॉयलर विस्फोट के समय एक फिलीपींस के नाविक की मौत हो गई है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
श्रीलंका के तट पर खड़ा क्रूड ऑयल कैरियर 'न्यू डायमंड'। बॉयलर में विस्फोट होने से इसमें आग लग गई थी।

No comments:

Post a Comment