खैबर पख्तूनख्वा राज्य में पाकिस्तान-अफगान सीमा पर बम धमाके में बुधवार को दो पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई और दो घायल हो गए। सेना ने बताया कि सैनिकों की गाड़ियों को निशाना बनाने के लिए बम सड़क किनारे रखे गए थे। उत्तरी वजिरिस्तान जिले में मिरान शाह के पास गश्त पर निकले सैनिकों की गाड़ी चपेट में आ गई। घायल सैनिकों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अभी तक किसी भी संगठन नेहमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि, सेना के अधिकारियों को शक है कि यह स्थानीय गुटों का काम हो सकता है।
उत्तरी वजिरिस्तान में तालीबान का बेस रहा है
उत्तरी वजिरिस्तान में कुछ महीनों पहले तक तालीबानी लड़ाकों का बेस रहा है। सेना ने एक ऑपरेशन चलाकर इस बेस को तबाह किया था। हालांकि, पिछले कुछ समय से यहां पर हिंसा बढ़ गई है। ऐसे में स्थानीय लोगों में इस बात का डर है कि सेना फिर से कोई ऑपरेशन चला सकती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment