Thursday, May 21, 2020

आधा कोलकाता, एयरपोर्ट और सड़कें सब पानी में डूबे, देखते ही देखते सैंकड़ों घर जमींदोज हो गए May 21, 2020 at 05:24AM

कोलकाता के लोगों ने शायद ही कभी ऐसा भयानक मंजर देखा होगा। बुधवार को आए अम्फान तूफान से आधा कोलकाता पानी में डूब गया। जहां पानी नहीं भरा, वहां आसमान से तबाही बरसीऔर सब कुछ बर्बाद होगया।जिस घर को बनाने में पूरी जिंदगी लगा दी, वो पलक झपकते ही आंखों के सामने जमींदोज हो गया।पूरी की पूरी सड़क उखड़ गई।

बड़े-बड़े दरख्तों को तूफान ने जड़ से उखाड़ फेंका।दुकानों और घरों में पानी भर गया।बंगाल की खाड़ी से शुरू हुआतूफान बांग्लादेश, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में मौत का कहर बनकर टूटा। तस्वीरों में देखिए तबाही का कैसा मंजर था...



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
तस्वीर कोलकाता की है। यहां तूफान के चलते बस पर भारी पेड़ गिर पड़ा। इससे बस के परखच्चे उड़ गए।
तूफान ने कोलकाता एयरपोर्ट पर भारी तबाही मचाई। पूरा परिसर पानी में डूब गया है। कई विमान भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
तूफान के चलते कोलकाता में बड़े-बड़े पेड़ों ने एक झटके में घरों को जमींदोज कर दिया। इसमें कई लोगों की जान चली गई।
कोलकाता में सबसे ज्यादा नुकसान पेड़ों के घर पर गिरने की वजह से हुआ।
कोलकाता में सड़कों पर जलभराव हो गया है। इससे लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

No comments:

Post a Comment