Tuesday, May 12, 2020

ट्रम्प की टास्क फोर्स के डॉ. फॉसी बोले- देश को जल्द खोला तो वायरस तेजी से फैलेगा; आधिकारिक आंकड़े से ज्यादा जान गईं May 12, 2020 at 06:16PM

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की कोरोना टास्क फोर्स केसदस्य और संक्रामक रोगों के टॉप डॉक्टर एंथनी फॉसी ने कहा हैकि अगर अमेरिका को जल्द खोला गया तो कोरोनावायरस तेजी
से फैलेगा। फॉसी ने एक तरह से देश खोलने के लिए सरकार कीगाइडलाइन को फॉलो नहीं करने के लिए कहा है। उनकेमुताबिक, ऐसा करने से गंभीर नतीजे भुगतने होंगे। फॉसी ने यह
बात सीनेट (संसद का उच्च सदन) की कमेटी के सामने कही।

डॉ. फॉसी अमेरिका के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इन्फेक्शियस डिसीज के डायरेक्टर हैं।

फॉसी ने यह भी कहा कि कोरोना के चलते अमेरिका में मौतों काआधिकारिक आंकड़ा 80 हजार बताया जा रहा है, लेकिन अबतक इससे कहीं ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। व्हाइट हाउस ने
‘ओपनिंग अप अमेरिका अगेन’ (फिर से अमेरिका खोलेंगे) योजनातैयार की है, जिसमें 14 दिन के फेज बताए गए हैं। इसके तहतराज्यों को स्कूल और बिजनेस खोलने को कहा गया है। कई
अमेरिकी राज्य अपने यहां कोरोना संक्रमण बढ़ने के बावजूदअर्थव्यवस्था को खोल चुके हैं।

अमेरिका में हालात
सिएटल स्थित इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ मेट्रिक्स एंड इवैल्यूएशन ने कहा कि अमेरिका में अगस्त की शुरुआत तक 1 लाख 47 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो सकती है। पहले के अनुमान से यह 10 हजार ज्यादा है। worldometers.info के मुताबिक, अमेरिका में अब तक 14 लाख 08 हजार 636 संक्रमित हैं और 83 हजार 425 लोगों की जान जा चुकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
तस्वीर मैनहटन की है। फ्री फूड के लिए कतार में खड़े लोग कोरोना को लेकर अमेरिका की हालात बयां कर रहे हैं। अमेरिका में अब तक 14 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो गए हैं।

No comments:

Post a Comment