Tuesday, May 12, 2020

नंगरहार राज्य में पुलिस अफसर के जनाजे के दौरान आत्मघाती हमला, 40 की मौत May 11, 2020 at 11:31PM

अफगानिस्तान के काबुल के पासमंगलवार को हुए बम धमाके में 40 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। धमाका पूर्वी नंगरहार राज्य मेंपुलिस अफसर हाजी शेख इकराम के जनाजेके दौरान हुआ। राज्यपाल अत्ताउल्ला खोग्यानी ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमले को किसी आत्मघाती हमलावर ने अंजाम दिया। घायलों के बारे में बाद में जानकारी साझा की जाएगी। हालांकि, अब तक किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
अफसर हाजी शेख खेवा जिला की पुलिस इकाई के कमांडर थे। उनका सोमवार रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। मंगलवार सुबह उनके शव को दफनाने ले जाया जा रहा था। इस बीच आत्मघाती हमलावर जनाजेमें शामिल हो गया और खुद को बम से उड़ा लिया।

सोमवार को काबुल में चार बम धमाके हुए थे
काबुल में एक दिन पहले ही सोमवार को चार बम धमाके हुए थे। इनमें से एक बम कूड़े के डिब्बे में और तीन सड़क किनारे रखे थे। काबुल पुलिस के प्रवक्ता के मुताबिक, बम 10 से 20 मीटर की दूरी पर रखे गए थे। इस धमाके में 12 साल की बच्ची समते चार लोग घायल हो गए थे। इससे पहले गुरुवार को यहां के पावर स्टेशन पर एक रॉकेट भी दागा गया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत में मंगलवार को बम धमाके के बाद भागते लोग। इस आत्मघाती हमले में 40 लोगों की मौत हो गई।

No comments:

Post a Comment