दुनिया में कोरोनावायरस से अब तक 37 लाख 26 हजार 668 लोग संक्रमित हैं। दो लाख 58 हजार 295 की मौत हो चुकी है, जबकि 12 लाख 41 हजार 908 लोग ठीक हो चुके हैं। यूरोप में इटली (29,315) के बाद अब ब्रिटेन महामारी का केंद्र बनता जा रहा है। यहां सबसे ज्यादा 29 हजार 427 लोगों की जान जा चुकी है।
ब्रिटेन: 24 घंटे में 693 मौतें
ब्रिटेन में एक दिन में 693 लोगों की मौत हुई है और 4406 नए केस मिले हैं। यहां संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख 94 हजार 990 हो गया है। यहां ‘प्रोफेसर लॉकडाउन’ के नाम से मशहूर प्रोफेसर नील फर्ग्युसन ने सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर इस्तीफ दे दिया है। वे ब्रिटेन सरकार के मुख्य सलाहकार थे। उनके सलाह पर ही प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने 23 मार्च को देश में लॉकडाउन की घोषणा की थी।
अमेरिका: न्यूयॉर्क में 25 हजार से ज्यादा मौतें
अमेरिका में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य न्यूयॉर्क में अब तक 25 हजार 204 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां तीन लाख 30 हजार 139 संक्रमित हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, सोमवार को देर रात जारी किए गए आंकड़ों में नर्सिंग होम में 1,600 से ज्यादा ऐसी मौतों का पता चला, जिसकी जानकारी नहीं थी। 3 मई के आंकड़ों के अनुसार, नर्सिंग होम में 4813 लोगों की जान गई है। नए डेटा में नर्सिंग होम के उन लोगों को शामिल नहीं किया गया है जिनकी मौत अस्पताल में हुई है।
- अमेरिकी राष्ट्रपति ने मंगलवार को कहा कि व्हाइट हाउस कोरोना टास्क फोर्स अब खत्म कर दिया जाएगा।
- अमेरिका में हर दिन औसतन 20 हजार कोरोना के केस सामने आ रहे, जबकि एक हजार से ज्यादा मौतें हो रही हैं।
- अमेरिका में अभी 12 लाख 37 हजार 633 लोग संक्रमित हैं, जबकि 72 हजार से ज्यादा जान जा चुकी है।
व्हाइट हाउस अर्थव्यवस्था खोलने वाले समूह का गठन करेगा- ट्रम्प
ट्रम्प ने कहा कि व्हाइट हाउस कोरोना टास्क फोर्स के स्थान पर अर्थव्यवस्था खोलने वाले समूह का गठन करेगा। जहां तक टास्क फोर्स का सवाल है उपराष्ट्रपति माइक पेंस और टास्क फोर्स ने बहुत अच्छा काम किया है। सुरक्षित ओपनिंग के लिए हमें अलग से एक समूह का गठन करना होगा। पेंस की अध्यक्षता वाली टास्क फोर्स ने स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर कोरोना की शुरुआत से देश का प्रभावी तरह मार्गदर्शन कर रही है। उन्होंने एबीसी न्यूज को बताया कि संभव है कि अर्थव्यवस्था को फिर से खोलने के बाद कुछ मौतें होगी।
चीन: दो नए मामले मिले
चीन की नेशनल हेल्थ कमीशन ने बुधवार को कहा कि देश में महामारी के दो नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही यहां कुल संक्रमण के कुल आंकड़े 82 हजार 883 हो गए हैं। दोनों नए मामले शांक्सी प्रांत के है। बाहर से आए मामलों में से कुल 1400 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई और 278 लोग अस्पताल में भर्ती हैं। इनमें से पांच की हालत गंभीर है। बाहर से आये मामलों में कोई मौत नहीं हुई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment