अल्बर्ट कोनर पत्नी केनी के कीमोथैरेपी सेशन में शामिल नहीं हो सके, क्योंकि कोरोना संक्रमण से जुड़ी पाबंदियों के कारण उन्हें अस्पताल ने प्रवेश देने से मना कर दिया था। मायूस होने की जगह अल्बर्ट पार्किंग में ही बैठकर पत्नी के ठीक होकर वापस आने का इंतजार करने लगे।
अल्बर्ट फेसबुक पर तस्वीरें शेयर की
पोस्टर पर मैसेज लिखा- ‘मैं तुम्हारे साथ नहीं रह सकता, लेकिन मैं यहीं हूं...लव यू'। वहीं हॉस्पिटल की दूसरी मंजिल पर इलाज करा रही केनी की नजर जब अल्बर्ट पर पड़ी, तो तस्वीरें पोस्ट करते हुए फेसबुक पर लिखा- दूर रहकर भी इस तरह साथ रहने का शुक्रिया अल्बर्ट...। इस पर यूजर्स ने लिखा है- यही तो है सोशल डिस्टेंसिंग के सही मायने..।
- केनी को दूसरे चरण का स्तन कैंसर है। शुगरलैंड, टेक्सास के एंडरसन मेडिकल सेंटर में उसका इलाज चल रहा है।
- अल्बर्ट कहते हैं, ‘मैंने केनी से साथ रहने का वादा किया है, उसे कैसे तोड़ सकता हूं। वो जल्दी ठीक हो जाएगी।'
- अल्बर्ट ने पोस्टर में अस्पताल कर्मचारियों के लिए एक धन्यवाद नोट भी लिखा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment