काबुल. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शुक्रवार को हुए आतंकी हमले में 29 की मौत हो गई, जबकि 61 लोग घायल हो गए। हमला उस वक्त हुआ जब लोग हिज्ब-ए-वहदत के नेता अब्दुल अली माजारी की मौत के एक साल बाद जनसभा का आयोजन चल रहा था, तभी दो बंदूकधारी आतंकवादियों ने गोलीबारी कर दी। बाद में सुरक्षाकर्मियों ने दोनों हमलावरों में को मार गिराया। आतंकी संगठन आईएसआईएस ने हमले की जिम्मेदारी ली है। हाल में तालीबान और अमेरिका के बीच हुए शांति समझोते के बाद यह सबसे बड़ा आतंकी हमला है।
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने हमले की निंदा की है। उन्होंने ट्वीट कहा कि यह हमला अफगानिस्तान की राष्ट्रीय एकता और मानवता पर प्रहार है।
भारत ने हमले की कड़ी निंदा की
भारत ने काबुल में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को आतंकवाद के खिलाफ लड़ने के लिए एकजुट होना चाहिए। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भी हमले की कड़ी निंदा की है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment