श्रीगनर. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के भारत आने से कुछ घंटे पहले सोमवार को पाकिस्तान की ओर से जम्मू के रणबीर सिंह पुरा सेक्टर में एयरस्पेस का उल्लंघन किया गया। आधाकारिक सूत्रों ने यहां कहा कि 11.45 बजे भारतीय क्षेत्र में कुछ ग्रामीणों ने पाकिस्तान के एयरक्राफ्ट को देखा। इसके बाग उन्होंने पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। इस घटना से आसपास रहने वाले लोगों में भय बन गया है।
बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद दोनों देशों ने एयरस्पेस बंद किए थे
जम्मू-कश्मीर में 14 फरवरी को पुलवामा हमले के बाद भारत ने 26 फरवरी को पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक कर आतंकी मसूद अजहर के संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने ध्वस्त किए थे। इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव पैदा हो गया था। भारत और पाकिस्तान नेअपने-अपने हवाई क्षेत्रों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment