Tuesday, February 25, 2020

पूर्व राष्ट्र्रपति होस्नी मुबारक का 91 साल की उम्र में निधन, 9 साल पहले सेना ने राष्ट्रपति के पद से हटाया था February 25, 2020 at 01:14AM

काहिरा. मिस्र के पूर्व राष्ट्रपति होस्नी मुबारक का मंगलवार को 91 साल की उम्र में निधन हो गया। सरकारी टेलीविजन ने बताया कि उनकी पिछले दिनों सर्जरी हुई थी। वे 30 साल तक सत्ता में रहे थे। 9 साल पहले 2011 में सेना ने उन्हें राष्ट्रपति के पद से हटा दिया था। उसी दौरान उन्हें मिस्र में प्रदर्शनकारियों की हत्या के मामले में दोषी ठहराया गया था।

वे 6 साल तक जेल में रहे। कोर्ट से ज्यादातर मामलों में बरी किए जाने के बाद उन्हें 2017 में जमानत मिल गई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Hosni Mubarak Death | Egypt former president Hosni Mubarak passes away at 91

No comments:

Post a Comment