नई दिल्ली/बीजिंग. भारत बुधवार को अपना विमान वुहान भेज सकता है। चीन के सबसे ज्यादा प्रभावित शहर वुहान में करीब 100 भारतीय फंसे हुए हैं। वायुसेना के विमान में यहां से राहत सामग्री और चिकित्सा उपकरण भेजा जाएगा। इससे पहले 20 फरवरी को ही विमान चीन जाने वाला था, लेकिन क्लीयरेंस नहीं मिल पाई थी। सूत्रों के मुताबिक, भारतीय वायुसेना का विमान गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से उड़ान भड़ सकता है।
चीन के हेल्थ कमीशन ने बताया कि देश में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या2715 हो गई है। जबकि 78,000 से ज्यादा संक्रमण का मामला समने आए हैं। वहीं29,700 लोगों को अब तक अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। हुबेई प्रांत में एक दिन में 401 नए मामले सामने आए हैं और 52 लोगों की मौत हुई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment