वुहान. चीन के वुहान में कोरोनावायरस तेजी से फैलता जा रहा है। इसे रोकने के लिए शहर के 50 लाख से ज्यादा लोगघरोंमें बंद हैं। लेकिन इस मुश्किल दौर में भी लोग आपस में हौसला बढ़ा रहे हैं और एकजुटता दिखा रहे हैं। फ्लैट्स और अपार्टमेंट्स की खिड़कियों से एक-दूसरे को चीयरअप करते देखे जा सकते हैं। कुछ लोग घर में या होटल में मेडिकल वर्कर्स और प्रशासन के अन्य लोगों के लिए खाना बनाकर बांट रहे हैं। इस बीच, चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या मंगलवार को 107 हो गई। बीते 24 घंटे में 1300 नए मामले सामने आए थे। अब तक 4409 मामलों की पुष्टि हुई है।
सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर हो रहे हैं, उनमें लोग अपनी खिड़कियों से वुहान जियायू(Wuhan jiayou) चिल्लाते देखे जा सकते हैं। इसका मतलब, 'आगे बढ़ते रहो वुहान', या 'मजबूत रहो वुहान'। जैसे ही यह शब्द गूंजता है। दूसरे लोग चिल्लाकर साथ देतेदेखे जा सकते हैं।उधर, चीन के सोशल मीडिया पर भी वुहान जियायूट्रेंड कर रहा है। लोग एकजुटता दिखा रहे हैं। मैसेज और पोस्ट में कह रहे हैं कि हम इस मुसीबत से बाहर निकलेंगे। मजबूत रहो वुहान... पूरा देश आपके साथ है।
वुहान सबसे ज्यादा प्रभावित, चीन में मरने वालों की तादाद 107 हुई
चीन में कोरोनावायरस से मरने वालों की संख्या मंगलवार को 107 हो गई। बीते 24 घंटे में 1300 नए मामले सामने आए। चीन के हेल्थ कमीशन ने सोमवार को बताया कि हुबेई प्रांत में सबसे ज्यादा 100 लोगों की जान गई है।वुहान शहर सबसे ज्यादा प्रभावित है। दुनियाभर में अब तक कोरोनावायरस से संक्रमण के 4515 मामलों की पुष्टि हुई। इनमें 4409 सिर्फ चीन में हैं।
मेडिकल स्टाफ की मदद के लिए आगे आए लोग
बीजिंग न्यूज साइट के मुताबिक, वुहान में कई अस्पतालों में भोजन की कमी महसूस की जा रही है। वहीं, मेडिकल स्टाफ को24 घंटे काम काम करना पड़ रहा है। लोग इनकी मदद के लिए भी आगे आ रहे हैं।हाल ही में रेस्टारेंट खोलने वाले ली बो ने कहा कि इस आपदा की वजह से मेरा कारोबार ठप हो गया है। मैंने लोन लेकर कारोबार शुरू किया था, लेकिन मुसीबत में यह मायने नहीं रखता है। मैं चाहता हूं कि मेरा प्यारा शहर फिर से दौड़ने लगे। यहां जल्द सबकुछ ठीक हो। उन्होंने 26 और 27 जनवरी कोफूड पैक वितरित किए।
एक व्यक्ति ने 15 हजार फेस मॉस्क दान किए
कोरोनावायरस से बचने के लिए चीन में फेस मॉस्क की मांग बढ़ने से कई इलाकों में इनकी भी कमी महसूस की जा रही है। हुबई प्रांट के चांगडे गांव के एक व्यक्ति ने 15 हजार फेस मॉस्क दान करने का फैसला किया है। हाओ जान ने बताया कि वह जिस फैक्ट्री में काम करता था, उसने सैलरी देने से मना कर दिया और उसकी एवज में 15 हजार मॉस्क देने का प्रस्ताव रखा। मैं उन्हें घर ले आया। मुझे पता चला कि प्रांत में कोरोनावायरस की वजह से मॉस्क की किल्लत हो रही है, तो मैंने इन्हें दानदेना शुरू कर दिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment