शिकागो. अमेरिका के शिकागो स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। वाणिज्य काउंसलर सुधाकर दलेला ने तिरंगा फहराया और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का राष्ट्र के नाम संदेश पढ़कर सुनाया। इस दौरान वहां मौजूद शिकागो शहर की मेयर लोरी लाइटफूट ने देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।
अमेरिका में हिंदी और योग के प्रचार के लिए काम करने वाले प्रवीण राय ने बताया कि कार्यक्रम में काउंसलर रणजीत सिंह समेत भारतीय समुदाय के करीब 250 लोग उपस्थित रहे। इसमें कुछ अमेरिकी अधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया। कुछ संस्थाओं और प्रतिनिधियों के साथ दूतावास के अफसरों के परिवारों ने भी देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुति दी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment