इस्लामाबाद. पाकिस्तान में सिंध प्रांत के मटियारी जिले में एक हिंदू लड़की को उसकी शादी के मंडप से अगवा कर लिया गया और धर्म परिवर्तन कराकर एक मुस्लिम लड़के से शादी करा दी गई। स्थानीय मीडिया के मुताबिक, लड़की का नाम भारती बाई (25) है और वह मटियारी जिले के हाला गांव में एक हिंदू लड़के से शादी कर रही थी कि तभी कई लोग वहां पहुंचकर उसे उठा कर ले गए। सिंध प्रांत हिंदू लड़कियों को अगवा करने, उसका धर्म परिवर्तन कराने और फिर जबरन शादी कराने को लेकर जाना जाता है।
लड़की के पिता किशोर दास ने बताया कि उसकी बेटी की शादी हो रही थी कि तभी शाहरूख गुल नाम का व्यक्ति अपने कई साथियों और पुलिस के साथ जबरन घर में घुस आए और उसे उठा ले गए। बाद में, सोशल मीडिया पर एक फोटो सामने आया जिसमें उसके धर्म परिवर्तन कराए जाने के दस्तावेज और शाहरूख गुल के साथ शादी करते हुए देखा गया। धर्म परिवर्तन कराए जाने के दस्तावेज के मुताबिक, भारती ने पिछले साल 1 दिसंबर को धर्म परिवर्तन कराया था। दस्तावेज के मुताबिक, भारती का नया नाम ‘बुशरा’ है। कराची के जमीयत-उल-उलूम इस्लामिया ने धर्म परिवर्तन का सर्टिफिकेट सौंपा था।भारती के परिवार ने अपनी बेटी की वापसी की मांग की है।
हर साल 1000 लड़कियां अगवा की जाती है: सिंधी फाउंडेशन
पाकिस्तान में अल्पसंख्यक लड़कियों को अगवा करने और जबरन धर्म परिवर्तन का मामला काफी पुराना है। इन घटनाओं से इमरान खान सरकार पर भी सवाल उठ रहे हैं। उन्होंने देश के अल्पसंख्यकों को सुरक्षा देने का वादा किया था। 14 जनवरी को भी सिंध प्रांत के उमर गांव से दो नाबालिग लड़की शांति मेघवाड़ और सर्मी मेघवाड़ को अगवा करने का मामला सामने आया था। इसके बाद भारतीय विदेश मंत्रालय ने दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारियों को तलब कर अपना विरोध जताया था और घटना पर रोक लगाने की मांग की थी। अमेरिका का सिंधी फाउंडेशन का कहना है कि हर साल 12 से 28 साल की करीब 1000 लड़कियों को अगवा कर उन्हें जबरन धर्म परिवर्तन कराया जाता है और फिर मुस्लिम लड़के से शादी कराई जाती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No comments:
Post a Comment