Monday, January 27, 2020

महशहर शहर में सड़क पर उतरा विमान, सभी 135 यात्री सुरक्षित January 27, 2020 at 03:14PM

तेहरान.ईरान के महशहर शहर में सोमवार को अचानक एक यात्री विमान सड़क पर उतर गया। इससे घटना स्थल के आसपास के लोग डर गए। इन लोगों ने तब राहत की सांस ली, जब पता चला कि विमान में सवार सभी 135 यात्री सुरक्षित हैं। विमान तेहरान से महशहर ही आ रहा था।

हादसे में इस डबल इंजन विमान के चक्के टूट गए। कुछ यात्रियों को मुख्य दरवाजे, जबकि अन्य को इमरजेंसी दरवाजे से बाहर लाया गया। आग लगने की आशंका के बीच दमकल कर्मियों ने विमान पर स्प्रे का छिड़काव किया। सड़क का ट्रैफिक दूसरी ओर मोड़ दिया गया।

अधिकारियों के मुताबिक विमान को एयरपोर्ट पर उतरना था। लेकिन गलती से सड़क पर उतर गया। विमान तेहरान की कंपनी कैस्पियन एयरलाइंस का था। इससे पहले 2009 में भी कजविन शहर में इसी कंपनी का विमान क्रैश हुआ था। िवमान में 168 लोग सवार थे। हादसे में इन सभी की मौत हो गई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सड़क पर उतरा विमान।
कैस्पियन एयरलाइंस का था विमान ।

No comments:

Post a Comment