Monday, January 6, 2020

ईरान से बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका हिंद महासागर में 6 बम वर्षक विमान तैनात करेगा January 06, 2020 at 05:43PM

वॉशिंगटन. अमेरिकी सेना ने ईरान के साथ बढ़ते तनाव के बीच हिंद महासागर में छह बी-52 बम वर्षक विमान तैनात करने की योजना बनाई है। हमलावर विमान ब्रिटिश क्षेत्र के डियागो गार्सिया में तैनात किया जाएगा।

सीएनएन ने एक अधिकारी के हवाले से सोमवार को बताया कि बम वर्षक विमान तैनात करने का ये मतलब नहीं है कि ईरान के खिलाफ हमले का आदेश दिया गया है। सेना पारंपरिक रूप से सैन्य बल की मौजूदगी और क्षमता दिखाने के लिए लंबी दूरी के हमलावर विमानों को तैनात करेगा।

ईरान की सांस्कृतिक जगहें भी अमेरिकी निशाने पर

दो दिन पहले ट्रम्प ने ईरान को धमकी देते हुए कहा था कि अगर वे अमेरिका के खिलाफ कोई भी कदम उठाते हैं तो हम इसका जोरदार जवाब देंगे। ईरान के 52 ठिकानें हमारे निशाने पर हैं। इनमें कई सांस्कृतिक जगहें भी हैं।

इराक ने अमेरिकी सैनिकों को देश छोड़ने के लिए कहा

पिछले हफ्ते ट्रम्प ने ड्रोन हमले का आदेश दिया था, जिसमें ईरानी कुद्स फोर्स कमांडर मेजर जनरल कासिम सुलेमानी मारा गया था। इसके बाद इराक ने रविवार को अमेरिकी सैनिकों और अन्य विदेशी सैनिकों को देश छोड़ने के लिए कहा था। वहीं, ईरान ने अमेरिका से बदला लेने की बात कही थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ब्रिटिश क्षेत्र के डियागो गार्सिया में हिंद महासागर में बम वर्षक विमान तैनात किए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment